News Highlights: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले, मुंबई में 704 लोग हुए कोरोना संक्रमित
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं मुंबई में 704 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. मुंबई में आज कोरोना से एक की मौत हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं मुंबई में गुरुवार को 704 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. मुंबई में आज कोरोना से एक की मौत हुई है. मुंबई में हालांकि 95% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए. 33 लोगों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं पांच मरीजों को ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी.
मध्य प्रदेश में अज्ञात लोगों ने RTI एक्टविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. SSP विदिशा समीर यादव ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. CCTV कैमरों की जांच हो रही है. मृतक के पास कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच हो रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा.
लखनऊ के लोक भवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा है. यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने राज्य के राजस्व के नुकसान की बात भी कही है. एक के बाद एक ट्वीट के जरिये उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए और 448 मरीज़ ठीक हुए. कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि मैंने जब से शपथ ली है तब से मैं हर चीज़ का रिपोर्ट कार्ड देख रहा हूं. जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो. किसी के खिलाफ शिकायत होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. हमने सचिवालय की फेरबदल की है ज़रूरत पड़ी तो फिर करेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेलो इंडिया का आयोजन 4 जून से प्रारंभ होकर 13 जून तक होगा. इस बार खेलो इंडिया का आयोजन हरियाणा में होगा. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कार्यक्रम में 25 गेम्स होंगे. कार्यक्रम में लगभग 8,500 खिलाड़ी और कोच मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिस कांस्टेबल की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या में किसी अपने का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. कानुपर (Kanpur) में एक कांस्टेबल (Constable) की बुधवार रात गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. यह हत्या बिल्हौर थाने (Bilhaur Police Station) से कुछ दूरी पर उनके घर में हुई. वह बिल्हौर थाने में ही तैनात थे. उनकी करीब एक महीने पहले ही शादी हुई थी. उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट ने लखनऊ में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी. इसके बाद यूपी में फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) नेशनल अवार्ड (National Award) जीतने वाली फिल्म ‘भूलन द मेज’ (Bhulan the Maze) रिलीज हो चुकी है. ये पहली फिल्म है जो छत्तीसगढ़ के अलावा देश कई सिनेमघर में रिलीज किया गया है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस फिल्म की चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ सिनेमा हॉल (Cinema Hall) में फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को राज्य में टैक्स (Tax) फ्री कर दिया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम राज्यों में समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर हरियाणा (Haryana) में मामला फंसा हुआ दिख रहा है. यहां कांग्रेस (Congress) को किसी भी तरह अपने विधायकों को एकजुट रखना पड़ रहा है, क्योंकि अगर एक भी वोट कम पड़ा तो सीट गंवानी पड़ सकती है. जिसके चलते अब विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
पंजाबी सिंगर, अभिनेता और कंग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम हत्या कर दी गई. मंगलवार को मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में उनकी अपनी ज़मीन पर किया गया. मूसेवाला की अंतिम यात्रा में हज़ारों लोगों की भीड़ थी. उनके चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं बुधवार को मूसेवाला की अस्थियों का विसर्जन कर दिया गया.
नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ 'अडिग' का बुधवार को निधन हो गया. पेशे से वो वकील, अडिग आदतन और दृढ़निश्चित उम्मीदवार थे. उन्होंने 1984 से विधायक, एमएलसी, सांसद और उपाध्यक्ष सहित कई चुनाव लड़े थे. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में एक लेटर बॉक्स के चुनाव चिन्ह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह हर बार अपनी जमानत जब्त करते हुए सभी चुनाव हार गए.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को एक गाड़ी में विस्फोट होने से तीन सैनिक घायल हो गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि विस्फोट के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शोपियां के सिडोव में किराए पर लिए गए एक वाहन में विस्फोट हो गया, जिससे तीन सैनिक घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’’
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर से तापमान चढ़ने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी का सामान करना पड़ेगा, हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अभी एक सप्ताह तक 'लू' चलने की कोई संभावना नहीं है. वहीं गुरुवार की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी भी हो सकती है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की खरीद पर हस्तांतरण शुल्क एक प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे राजधानी में संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद पुरुषों के लिए हस्तांतरण शुल्क चार प्रतिशत और महिलाओं के वास्ते तीन प्रतिशत हो जाएगा. इस कदम का मकसद निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारना है, जो पिछले कुछ सालों में, खासकर कोविड-19- महामारी के कारण, बुरी तरह से बिगड़ी है. आलम यह है कि निगम को अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देना भी मुश्किल हो रहा है.
यूपी में नई बिजली दरें तय करने की कवायद तेज हो गई है. अब 21 से 24 जून तक जनसुनवाई होगी. राज्य विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई करेगा. बिजली कंपनियों का घाटा एक लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में पावर कॉरपोरेशन दरें बढ़वाने की जुगत में लगा है.
गुजरात में गुरुवार को हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म 'भूलन द मेज' देखी. उन्होंने कहा, "बहुत दिनों के बाद एक अच्छी फ़िल्म देखने को मिली है. फ़िल्म की कहानी बहुत जानदार है. फ़िल्म में कलाकारों ने शानदार काम किया है. मैं सभी कलाकारों को बधाई देता हूं."
रामपुर उपचुनाव पर ASP संसार सिंह ने बताया, "1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक जिलाधिकारी के पास 319 अभियुक्तों की गुंडा रिपोर्ट भेजी गई. 296 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया गया. चुनाव के मद्देनजर यह बहुत प्रभावी कार्रवाई है. इससे चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में मदद मिलेगी."
यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है, इसके लिए आज से नामांकन शुरु हो रहा है. समाजवादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषित करेगी. 13 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी सपा अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व MLC को फिर से विधानपरिषद भेंज सकती है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: बुधवार को कोलकाता में पोस्टमार्टम होने के बाद केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया विमान के जरिये बुधवार की शाम मुंबई लाया गया था. केके का पार्थिव शरीर सुबह अंतिम दर्शन के लिये पार्क प्लाजा वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट स्थित काम्प्लेक्स के हॉल रखा जायेगा. वहां से वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि ले जाया जायेगा जहां अंतिम संस्कार होगा. गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में मृत्यु हो गई.
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. राज्य में पार्टी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पंजाब के DGP ने मूसेवाला मर्डर केस में SIT का पुनर्गठन किया. ADGP प्रमोद बान के नेतृत्व में जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई गई. DIG जसकरन सिंह, SSP गौरव तूड़ा, AIG गुरमीत चौहान, एक SP, DSP और CIA इचार्ज को SIT में रखा गया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री दो दिवसीय शिक्षा मंत्री सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को गुजरात के गांधीनगर पहुंचे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन गुरुवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा.
राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की गुरुवार को दिल्ली में बैठक होगी. हुड्डा के आवास बैठक होगी, जिसके बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने कैबिनेट के साथियों के साथ फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज देखेंगे. लखनऊ स्थित लोक भवन में हो रही स्पेशल स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री इस फ़िल्म को देखने जाएंगे. इसकी ठीक ठीक जानकारी नहीं है कि पिछली बार योगी आदित्यनाथ ने कब कोई फ़िल्म देखी थी.
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को दूसरा दिन होगा. कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन प्रियंका गांधी कर प्रेस कॉफ्रेंस कर सकती हैं. बुधवार को पहले दिन प्रियंका गाँधी ने शिविर में अपने बयान में कहा कांग्रेस के नव संकल्प शिविर संबोधित किया.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी और सपा अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है. हीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बनाया है.
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले बसपा की प्रदेश इकाई ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को पत्र लिखकर मांग की है. कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को चुनाव में भाग लेने से रोका जाने की मांग रखी गई है.
यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. समाजवादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. इस चुनाव में 13 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. माना जा रहा है कि विधान परिषद में भी समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि राज्यसभा की तरह ही विधानपरिषद में भी सपा किसी भी यादव समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने पर फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -