UP Breaking News Highlights: हाथरस कांड में आरोपी संदीप को उम्रकैद, कोर्ट ने तीन आरोपियों को किया बरी
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: आगरा में दिन दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को उसके साथी ने अपने आफिस में बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मनोहर शर्मा के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मनोहर शर्मा अपने जानकार प्रॉपर्टी डीलर अन्नू जाट से मिलने गए थे.
बरेली जिले के दीदार पट्टी गांव के निकट पुलिस ने बुधवार को कथित रूप से गोकशी करने वाले दो युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से रस्सी एवं गोकशी के औजार बरामद किए गये हैं. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के पैर में गोली लगी है और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में समाजवाद को नेताओं को अपने लोगों को शक्तिशाली बनाने का सबसे बड़ा पाखण्ड करार देते हुए कहा कि यह देश समाजवाद से नहीं बल्कि राम राज्य से ही चलेगा. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023—24 के लिये सदन में प्रस्तुत बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए समाजवाद को कठघरे में खड़ा किया.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल आरक्षी राघवेंद्र सिंह की बुधवार को लखनऊ में मृत्यु हो गई. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक आर के धीमान ने राघवेंद्र सिंह की मृत्यु की पुष्टि की. इससे पहले शुक्रवार को उमेश पाल पर जानलेवा हमले में उमेश पाल के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की एसआरएन अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.
गाजियाबाद में बस- ऑटो में भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में ऑटो ड्राइव की मौत
गाजियाबाद में बस और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है, इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई है. इसके साथ ही कई सवारी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद के थाना इंद्रापुरम क्षेत्र में यह हादसा हुआ है, यहां पर मोहन नगर से आनंद विहार जाते हुए बस ने ऑटो में टक्कर मारी है.
चित्रकूट जेलर और जेल अधीक्षक से गहनता से हो रही पूछताछ
मुख्तार अंसारी की बहू की जेल में अपने पति से मुलाकात पर चित्रकूट SP वृंदा शुक्ला ने कहा कि जेलर संतोष कुमार और जेल अधीक्षक अशोक सागर को पुलिस द्वारा बुला कर गहनता से पूछताछ जारी है. उनके खिलाफ सबूत जुटाया जा रहा है, पूछताछ और साक्ष्य संकलन का काम पूरा होने पर उन्हे गिरफ्तार करेंगे.
होली से पहले सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मद्देनजर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की.
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक के बेटे अली के साथ रंगदारी मामले में नामजद तालिब की जमानत मंजूर की है. कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए ट्रायल में सहयोग का भी निर्देश है. दिसंबर 2021 में अतीक के बेटे अली और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. करेली थाने में अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान ने यह मुकदमा दर्ज कराया था. प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने पांच करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था.
सपा नेता आजम खान पर कोर्ट ने लगाया 500 रुपये का जुर्माना
रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने इसके साथ ही अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में अदालत में गैर हाजिर रहने पर भी अर्थदंड लगाया है. आजम खान कोर्ट में लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं.