UP Breaking News Highlights: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का हुआ तबादला
UP Breaking News Highlights: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को आहूत भारत बंद को लेकर यूपी में अलर्ट है. मिली जानकारी के अनुसार युवाओं के भारत बंद को लेकर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस को सतर्क रहकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों, शॉपिंग मॉल के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. निर्देश दिए गए हैं कि उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.
वहीं अग्निपथ पर हुए हंगामें में यूपी में अब तक 387 लोग गिरफ्तार हुए हैं. प्रशासन ने बलिया, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मथुरा, फिरोजाबाज, अलीगढ़ और फर्रूखाबाद के अलावा वाराणसी, नोएडा से भी उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब तक इस मामले में अलग-अलग जिलों में 34 एफआईआर दर्ज की गई है.
दूसरी ओर यूपी में ही डीआईजी अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. डीआईजी फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी हैं. पुलिस दूरसंचार के डीआईजी अनिल कुमार की पत्नी पुष्पा और उनके साथी चंद्रपाल सिंह के खिलाफ जालसाजी और ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य विधान परिषद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की संभावना से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कोई विभाजन नहीं होगा. ठाकरे ने शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने कल होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा है. इसे आज के समय में लोकतंत्र कहा जाता है.’’
जमीयत उलेमा झारखंड एवं अंजुमन इस्लामिया समेत अनेक मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करके 10 जून को रांची में हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ पूरा न्याय करने का अनुरोध किया.
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सालाना तबादला लिस्ट में रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है. बता दें कि सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का आज ट्रांसफर हुआ है.
कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मौत की वजह उल्टी-दस्त बताई जा रही है. सूचना पर डीएम-एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये मामले सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव का है.
'अग्निपथ' के खिलाफ 24 जून को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चे ने भारतीय किसान यूनियन ने 30 तारीख की जगह अब 24 तारीख को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले 30 तारीख को प्रदर्शन करने का फैसला लिया था. ये फैसला हरियाणा में हुई बैठक में लिया गया है.
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक यूपी के 10 जिलों में 20 केस दर्ज, 423 गिरफ्तार
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक यूपी के 10 जिलों में 20 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 423 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वाराणसी में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के आड़ में उपद्रव करने वाले 36 लोग गिरफ्तार
वाराणसी में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के आड़ में उपद्रव करने वालों पर अब तक कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों पर कुल 4 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत हुए. उपद्रव में शामिल 36 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.