UP Breaking News Highlights: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का हुआ तबादला

UP Breaking News Highlights: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है.

ABP Live Last Updated: 20 Jun 2022 10:29 PM
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सालाना तबादला लिस्ट में रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है. बता दें कि सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का आज ट्रांसफर हुआ है.

कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मौत की वजह उल्टी-दस्त बताई जा रही है. सूचना पर डीएम-एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये मामले सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव का है.

'अग्निपथ' के खिलाफ 24 जून को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चे ने भारतीय किसान यूनियन ने 30 तारीख की जगह अब 24 तारीख को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले 30 तारीख को प्रदर्शन करने का  फैसला लिया था. ये फैसला हरियाणा में हुई बैठक में लिया गया है.

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक यूपी के 10 जिलों में 20 केस दर्ज, 423 गिरफ्तार

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक यूपी के 10 जिलों में 20 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 423 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वाराणसी में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के आड़ में उपद्रव करने वाले 36 लोग गिरफ्तार

वाराणसी में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के आड़ में उपद्रव करने वालों पर अब तक कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों पर कुल 4 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत हुए. उपद्रव में शामिल 36 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

यूपी में अग्नीपथ योजना को लेकर हुए बवाल में अब तक 525 लोग गिरफ्तार

यूपी में अग्नीपथ योजना को लेकर हुए बवाल में अब तक 46 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 525 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी में बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के हुए तबादले

यूपी में बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 272 एडीजे और डिस्ट्रिक जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 213 सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं, 121 सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायिक अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. सभी न्यायिक अधिकारियों को 4 जुलाई तक अपना चार्ज सौंपने का निर्देश जारी किया गया है. तबादले का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने जारी किया है.

प्रयागराज हिंसा के आरोपी इमाम अली अहमद को भेजा गया कानपुर जेल

प्रयागराज हिंसा के आरोपी इमाम अली अहमद को भेजा गया कानपुर जेल. इमाम अली अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जायेगा. कानपुर हिंसा के मामले में अन्य आरोपियों को भी अलग अलग जेलो में भेजा गया है.

लखनऊ में फ़ूड डिलीवरी बॉय को अपमानित करने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक फ़ूड डिलीवरी बॉय को जातिगत कारणों से अपमानित और उत्पीड़ित करने के मामले पर कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है, हर नागरिक के मान-सम्मान और गरिमा को सुनिश्चित करना सरकारों का दायित्व होता है. ऐसे दबंगों के ख़िलाफ़ बुलडोज़र की चौपहिया कार्रवाई कब होगी?





सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'सुनहरे भविष्य की राह है अग्निपथ योजना'

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में भड़के युवाओं के गुस्से के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ को सुनहरे भविष्य के अनेक अवसरों को देखने का मार्ग करार दिया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के दौरान मुलाकात करने आए कुछ नौजवानों से बातचीत में कहा "अग्निपथ वो रास्ता है, जिस पर आप सुनहरे भविष्य के अनेक अवसरों को देखेंगे." वे नौजवान यह जानना चाहते थे कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वह कैसे एक सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "युवावस्था के शुरुआती चार वर्षों में पूरे समर्पण से देश सेवा करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों, सिविल पुलिस तथा अनेक सरकारी विभागों में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकारी कर्ज का विकल्प भी खुला रहेगा.’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विरोधी राजनीतिक पार्टियां अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर, भारतीय सेना के वर्तमान तथा पूर्व अधिकारी इस योजना की तारीफ कर रहे हैं.

आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा?

आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- चोरए मचाए शोर. युवाओं से की अपील करते हुए कहा कि पहले नई योजना को समझें उस में भाग लें तत्पश्चात निर्णय करें तथा उन्होंने 2 लोकसभा उपचुनाव के जीतने के दावे भी किए.


 

उत्तराखंड में AAP ने किया संगठन का विस्तार, कई लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन का एक बार फिर विस्तार किया है, जिसमें कई लोगों को अहम ज़िम्मेदारी दी गई है. ये विस्तार संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट बिष्ट ने किया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी द्वारा तीसरा संगठन विस्तार किया गया जिसमें प्रदेश संगठन समन्वयक समेत अलग-अलग विंग के 3 अध्यक्ष, एक प्रदेश उपाध्यक्ष, छह प्रदेश संगठन सचिव, और 10 प्रदेश सचिव बनाए गए.

आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में किस पार्टी को समर्थन देंगे शिवपाल यादव? किया ये बड़ा खुलासा

शिवपाल सिंह ने कहा, 'जब मुझे किसी ने निमंत्रण ही नहीं दिया, मुझसे कुछ कहा ही नहीं तो मेरे आंख-कान दोनों बंद हैं इन चुनावों में हम बिल्कुल शांत हैं.' वहीं,  आज़मगढ़ से सपा प्रत्याशी भतीजे धर्मेंद्र यादव को जीत का आशीर्वाद देने वाले सवाल पर कहा, 'हमसे आशीर्वाद मांगेंगे तो जरूर आशीर्वाद देंगे. लेकिन जब कोई आशीर्वाद मांग ही नहीं रहा तो यहीं से बैठे-बैठे कैसे आशीर्वाद दे दूं.' बता दें कि यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होनी है. आजमगढ़ में बीजेपी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Azamgarh By-election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता BJP में शामिल

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे साल 2017 में आजमगढ़ के मेह नगर से विधायक चुने गए थे. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. आज यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- 'अग्निपथ योजना का विरोध नहीं कर रहे युवा, उन्हें बहकाया जा रहा'

सीएम धामी ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि अगर आप इस योजना का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह पीएम मोदी द्वारा लाया जा रहा है, या यह इस सरकार द्वारा किया जा रहा है तो आपको इस मानसिकता को बदलनी होगी. कुछ लोग अपना राजनीतिक स्वार्थ, अपनी ही पार्टी के हित देख रहे हैं. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं. आप सुझाव दे सकते हैं लेकिन सिर्फ इसके लिए इसका विरोध करना सही नहीं है.  सीएम धामी ने आगे कहा,  'युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाया जा रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि सशस्त्र बलों ने हमेशा समाज की ढाल के रूप में काम किया है. उन्होंने देश की ढाल के रूप में काम किया है. देहरादून में पूर्व सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गणेश जोशी (उत्तराखंड के मंत्री) कह रहे थे कि आम युवा इस योजना के विरोध में नहीं आए. जो यहां राजनीतिक रूप से लाए गए थे या जिन्हें गुमराह किया गया था, वे ही इस योजना का विरोध कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है.

अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई, अबतक 475 लोग गिरफ्तार

यूपी एडीजी कानून व्यवस्था ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा करने को लेकर अबतक 39 मामले दर्ज किए गए हैं और 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 330 लोगों को गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.  एडीजी ने कहा कि युवाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले कोचिंग संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 





भारत बंद को लेकर अलीगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

भारत बंद को लेकर अलीगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अलीगढ़ के थाना खैर इलाके में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला, यह फ्लैग मार्च दंगाई करने वाले लोगों को मैसेज देने के लिए निकाला गया है.

गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा के चाक चौबंध बढ़ाए गए
वहीं गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा के चाक चौबंध बढ़ाए गए है , जिले से कोई भी दिल्ली की तरफ कूच न करे इसलिए बॉर्डर पर एक एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है वहीं मैदान में 40 ड्रोन भी उतारे गए है, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, पुलिस लोगों की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है. पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर 40 ड्रोन उतारे गए हैं और इन 4 ड्रोन से पूरे जिले कि निगरानी की जा रही है.इसके अलावा पूरा पुलिस बल जिसमे डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी बाकी सभी पुलिसकर्मी मैदान में है. ऐसे में जिले में जो भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा इसके खिलाफ  सख्त  से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा से दिल्ली जाने वाले 24 लोगों को किया गया नजरबंद, मैदान में उतारे गए 40 ड्रोन

भारत बंद वाले दिन नोएडा से बॉर्डर क्रॉस करके दिल्ली जाने वाले 24 लोगों को नजरबंद किया गया है, दरअसल यह लोग दिल्ली अग्निपथ के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जबकि ऐसा करने पर रोक लगी हुई है, इस मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में अगर कोई भी एक साथ समूह में या कोई भी हिंसक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा,उन्होंने बताया कि जिस जगह दिल्ली और नोएडा का बॉर्डर लगता है वहां पुलिस ने खास नजर बना कर रखी है. इसके अलावा 24 लोगों को दिल्ली जाने से रोका गया है जो अलग अलग कारणों से कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे.

यूपी में नहीं दिखा है बंद का कोई भी असर, पूरी तरह नियंत्रण में स्थिति

यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.  ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापक व्यवस्थाएं कर रखी थी. पुलिस की वृहत तैनाती की गई है. अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बंद का कोई भी असर उत्तर प्रदेश में देखा नहीं गया है.





अग्निवीरों की 5 कैटेगरी में थलसेना में होगी भर्ती

अग्निवीरों की 5 कैटेगरी में थलसेना में भर्ती की जाएगी. इसको लकेर नोटिफिकोशन जारी कर दिया गया है.





दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं इसके अलावा 30-40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चल सकती है.

Agnipath के खिलाफ शिवाजी ब्रिज पर रोकी ट्रेन, हिरासत में Congress कार्यकर्ता

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है राजधानी दिल्ली में भी विरोध तेज हो गया है सोमवार को दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रेन को रोक लिया और सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी की इतना ही नहीं कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

मौलाना तौकीर रजा के धरने के बाद एफआईआर दर्ज

मौलाना तौकीर रजा के धरने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर धारा 144 का उलंघन करने के साथ ही आयोजकों द्वारा परमिशन से अधिक की भीड़ लाने पर एफआईआर दर्ज हुई है. जिला प्रशासन ने 1500 लोगों की परमिशन दी गई थी. नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने शक्ति प्रदर्शन किया था. सिटी मजिस्ट्रेट की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई. 

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ा

अहमदाबाद में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद में रविवार को 117 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आये हैं. जो राज्य के 244 के दैनिक टैली का 48 फीसदी है. आपको बता दें कि अहमदाबाद में लगातार चौथे दिन शहर में 100 से अधिक दैनिक मामले (Covid-19 cases) दर्ज हुए हैं. 78 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या अब 730 हो चुकी है. गुजरात में रविवार शाम को 1,374 सक्रिय मामले (Active Case) थे.

इंदौर में अपराधी के परिवार को टिकट मिला है, तुरंत वापस होगा- CM शिवराज सिंह चौहान

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैसे ही इंदौर का टिकट संज्ञान में आया कि किसी अपराधी के परिवार को टिकट मिला है तुरंत उस टिकट को वापस लिया. यदि आगे भी ऐसी कोई बात संज्ञान में आएगी, तो यह बात पक्की है कि बीजेपी किसी आदतन कुख्यात अपराधी को जनप्रतिनिधि के पद पर प्रतिष्ठित नहीं करेगी.

कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया- CM शिवराज सिंह चौहान

इंदौर में पार्षद उम्मीदवार बदले जाने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया. अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। भाजपा स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है. हमारे नेता PM मोदी और पार्टी का निर्देश है कि राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे. 

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर एमपी में अलर्ट जारी

अग्निपथ योजना के विरोध में उपजी हिंसक घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली: थलसेना ने अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी

दिल्ली: थलसेना ने अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन. अग्निवीरों की 5 अलग-अलग कैटेगरी होंगी थलसेना में.

दुमका के जिला जज धीरेंद्र कुमार मिश्र को बर्खास्त करने की अनुशंसा

झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार मिश्र को बर्खास्त करने की अनुशंसा की है.

विश्व योग दिवस पर नवादा मंडल कारा में कैदियों करेंगे योगा

विश्व योग दिवस को लेकर नवादा मंडल कारा में कैदियों को सोमवार को योगाभ्यास कराया गया. वे 21 जून को विश्व योग दिवस पर योगा करेंगे.

कांग्रेस विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट

असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया है.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने विपिन सांघी

उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश के रूप में विपिन सांघी की नियुक्ति की गई है.

पीलीभीत में पीसीयू चेयरमैन ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी को दी नसीहत

यूपी के पीलीभीत में पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर निशाना साधा और उन्हें नसीहत देते हुए पार्टी के दायरे में रहने की हिदायत दी.

BJP और मोदी हमें दुश्मन मानते हैं- CM अशोक गहलोत

दिल्ली में जंतर मंतर पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारी ये विचारधारा की लड़ाई है. हमारी BJP और मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. वो हमें दुश्मन मानते हैं. कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. आप लोगों के बाप-दादा आ जाएंगे तो भी ये कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला है.

दिल्ली में स्थिति सामान्य है, यहां कोई बंद नहीं है- दिल्ली पुलिस PRO

दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा है कि दिल्ली में स्थिति सामान्य है, यहां किसी भी तरह का कोई बंद नहीं है. सारे रास्ते खुले हैं. अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो हम उनसे निपटने के लिए तैयार है.

आज नौजवानों का भविष्य खतरे में- CM भूपेश बघेल

अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा है कि आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है. वो कहते हैं कि आओ (अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना. ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं.

झारखंड के लोहरदगा बिजली गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत

झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) जिले में किस्को प्रखंड के हिसरी पंचायत के अंतर्गत बरवा टोली गांव में रविवार दोपहर हुए वज्रपात (Lightning) में एक नाबालिग लड़की की मौत (Death) हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत बच्ची की पहचान बरवा टोली निवासी नारायण सिंह की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. गांव वालों ने बताया कि प्रीति अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ साइकिल पर सवार होकर खेत से वापस घर आ रही थी कि इसी दौरान वो वज्रपात की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई को वज्रपात का कोई झटका नहीं लगा. प्रीति के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

गांधीनगर में एक रेस्तरां के बाहर भांग बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

गांधीनगर में एक रेस्तरां के बाहर भांग और अन्य मादक पदार्थ वाली कुकीज बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं.

पटना जंक्‍शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर स्‍टेशन से खुलने वाली ज्‍यादातर ट्रेनें रद्द

पटना जंक्‍शन होकर केवल तीन ट्रेनों का परिचालन होगा, सभी लंबी दूरी की ट्रेनें हैं. वहीं, दूसरी ओर पटना जंक्‍शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर स्‍टेशन समेत अन्‍य स्‍टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन पर बाहर से लेकर प्‍लेटफॉर्म तक पुलिस बल की तैनाती की गई है. रेल एसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि आज पटना जंक्शन पर न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री पहुंचे हैं. यात्र‍ियों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर हमलोग पूरी तरह से अलर्ट हैं. पटना जंक्शन पर आरपीएफ के 118 और जीआरपी के 128 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. स्‍टेशन के आसपास पटना पुलिस के 40 जवान, एसएसबी की एक कंपनी और सीआरपीएफ की एक कंपनी को तैनात की गई है.

बिहार आने-जाने वाली ज्‍यादातर ट्रेनें रद्द

अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन का असर ट्रेनों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से ज्‍यादातर स्‍टेशनों पर सन्‍नाटा पसरा है. आज सोमवार को भी पटना जंक्‍शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर स्‍टेशन से चलने वाली लगभगर सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, आज अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि इस बंद की कहीं कोई पुष्‍ट‍ि नहीं है. 

नोएडा की तीन सड़कों को बनाया जाएगा सिग्नल फ्री

नोएडा में ट्रैफिक कि समस्या काफी आम है, इस बीच सड़कों पर ज्यादा और लंबे सिग्नल भी कई बार ट्रैफिक और देरी के कारण बन जाते हैं. इस बीच अब नोएडा सिग्नल फ्री होने वाला है. इसका मतलब है कि नोएडा की तीन सड़कों को पूरी तरह से सिग्नल फ्री बनाया जाएगा. इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की ट्रैफिक सेल ने पिछले साल अक्टूबर में काम शुरू कर दिया था. लगभग एक साल से जारी काम के बाद अब तीन सड़कों में से एक को 30 जून तक सिग्नल फ्री करने का प्लान है.हालांकि यह कौनसा रोड होगा इसकी स्तिथि अभी साफ नहीं है. 

आजमगढ़ उपचुनाव में BSP को राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने दिया समर्थन

Azamgarh By-Elections: आजमगढ़ (Azamgarh) की बात करें तो आजमगढ़ में मुस्लिमों में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल (Rashtriya Ulama Council) की अच्छी पकड़ है. इस बार उपचुनाव में इस मुस्लिम संगठन ने बसपा (BSP) को समर्थन देने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की बसपा से गठबंधन से शाह आलम (Shah Alam) उर्फ गुड्डू जमाली की राह आसान हो सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर पलटवार करते हुए गुड्डू जमाली ने कहा कि सपा के कोई नेता बाकी नहीं हैं. सारे आ गए हैं, अगर कोई बाकी हो तो उसे भी बुला लें.

उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा योगा

उत्तराखंड सरकार द्वारा जल्द ही उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में योगा को पाठ्यक्रम के तौर पर शामिल किया जाएगा.

चंदौली में अग्निपथ योजना को लेकर जीप में लगाई आग

यूपी के चंदौली में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ये आग शहर से गांव में पहुंच चुकी है. रविवार को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में युवाओं ने जीप में आग लगा दी. जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं ड्रोन कैमरा से गांव की निगरानी की जा रही है. साथ ही वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है.

चंदौली में अग्निपथ योजना को लेकर जीप में लगाई आग

यूपी के चंदौली में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ये आग शहर से गांव में पहुंच चुकी है. रविवार को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में युवाओं ने जीप में आग लगा दी. जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं ड्रोन कैमरा से गांव की निगरानी की जा रही है. साथ ही वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है.

अग्निपथ पर बवाल की वजह से 539 ट्रेनें प्रभावित

पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार चौथे दिन शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है और उन्हें रोक रही है.

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 12 FIR दर्ज़, 190 गिरफ्तार- पटना DM

अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई. मामले में हमने 12 FIR दर्ज़ की हैं और 190 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण- पटना DM चंद्रशेखर सिंह

अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई. मामले में हमने 12 FIR दर्ज़ की हैं और 190 लोगों को गिरफ़्तार किया है. वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई चल रही है. मामले में जांच और गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ में 6 कोचिंग सेंटर की भूमिका सामने आई है. इन लोगों पर भी FIR दर्ज़ कर पूछताछ की जा रही है और आगे कड़ी कार्रवाई करेंगे.

केदारनाथ में हेली सेवा में टिकटों की ब्लैकमेलिंग

केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से तकरीबन 18 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है, जिस कारण यात्री हेली सेवा के जरिये यात्रा का आसान बनाने चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर चूना लगा रहे है तो कुछ झूठा आश्वासन देकर पैसे ले रहे हैं और टिकट भी उपलब्ध नहीं करा रहे. वहीं दूसरी ओर हेली सेवा कंपनी की मनमानी से भी तीर्थयात्री काफी परेशान हैं. जिस डेट की तीर्थयात्रियों को टिकट दी जा रही है, उन्हें उस डेट पर नहीं भेजा जा रहा है.

केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा कंपनियों की मनमानी

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में हेली सेवाओं की ब्लैक टिकटिंग की जा रही है और हेली सेवा कंपनी (Helicopter Service) जमकर अपनी मनमानी कर रही है. तीर्थयात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करना हेली सेवा कंपनियों के लिए आम बात हो गई है, जिसकी वजह से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं. जिस डेट की उन्हें टिकट दी जा रही है, उस डेट पर उन्हें भेजने के बजाय दो से तीन दिन तक इंतजार करवाया जा रहा है और कुछ बोलने पर सीधे टिकट कैंसिल करवाने को कहा जा रहा है.

दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

अग्निपथ योजना वापस हो और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग बंद हो- कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस तरह से हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं मिल रही है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती. हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना वापस हो और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग बंद हो.

अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक की जमानत पर SC में होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें कोर्ट ने उनकी MLC चुनाव में मतदान करने की याचिका को खारिज किया था. सर्वोच्च न्यायालय आज दोपहर 12 बजे सुनवाई कर सकता है.

नोएडा में 30 जून तक धारा 144 लागू

गौतमबुद्धनगर में 30 जून तक धारा 144 लागू है. वहीं नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी कानून व्यवस्था ने भी लोगों से शांति बनाए रखने कि अपील की है.

पटना में मसौढ़ी के 4, मनेर का 1 और दानापुर का 1 कोचिंग पर FIR

कोचिंग सेंटर्स पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मसौढ़ी के चार, मनेर का एक और दानापुर का एक कोचिंग इसमें शामिल है. प्राथमिकी दर्ज होने वाले कोचिंग संस्थानों के नामों की नीचे लिस्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट भी डाला गया था.

भ्रामक पोस्ट डालने के आरोप में पटना के 6 कोचिंग सेंटर्स पर FIR दर्ज

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध-प्रदर्शन में रविवार तक पटना जिले में कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 लोगों की गिरफ्तारी की गई. दानापुर अनुमंडल में तीन प्राथमिकी और 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में दो प्राथमिकी और 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में तीन प्राथमिकी और 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी और 5 गिरफ्तारी हुई है. वहीं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं सबसे बड़ी बात है कि छह कोचिंग सेंटर्स पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गाजियाबाद में कैश कलेक्शन एजेंट से लूटपाट मामले का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र (Indirapuram) नीति खंड में 13 जून को कलेक्शन एजेंट (Collection Agent) के साथ हुई 15 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन को पता था कि कलेक्शन एजेंट वीर बहादुर सिंह कैश कलेक्ट करता है, जिसके बाद उसने अपने दो और साथियों के साथ लूट की योजना बनाई. तीनों आरोपियों ने कलेक्शन एजेंट की बाइक को लकड़ी मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

साइबर सुरक्षा के बिना कर ही नहीं सकते हम विकास- गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा भारत का निर्माण भारत के विकास के लिए जरूरी है. आज के युग में भारत का विकास हम साइबर सुरक्षा के बिना कर ही नहीं सकते. रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है. हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है. यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है.

विरोध प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द- रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं. 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं. कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है.

दिल्ली में रेल सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है- ए.पी. जोशिया

दिल्ली आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया ने कहा है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है. हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है। यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है.

पटियाला में आज छाए रहेंगे बादल, भीषण गर्मी से रहेगी राहत

पटियाला में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना जैसा रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 60 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में इस हफ्ते मौसम इसी तरह का बना रहेगा.

अयोध्या में आज हल्की बारिश होने के आसार

अयोध्या में अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 27 है.

गोरखपुर में आज हो सकती है हल्की बारिश, छाए रहेंगे बादल

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 46 है.

लुधियाना में बारिश होने की संभावना, छाए रहेंगे बादल

लुधियाना में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार से शुक्रवार तक मौसम साफ रहेगा. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 85 है.

जालंधर में आज भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

जालंधर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां पूरे हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 57 है.

अमृतसर में आज बारिश होने के आसार

अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार से बुधवार तक एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 68 है.

पंजाब में तेज हवाओं के साथ कई जिलों में होगी बारिश

पंजाब (Punjab) में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से गर्मी से राहत मिली है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और मोगा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार के साथ हवाएं भी चल सकती हैं.

कानपुर में आज छाए रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार

कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. बुधवार से शनिवार तक मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 71 है.

ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, आज चौथी बार होगी पूछताछ

राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे

दिल्ली: राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा तलब किया गया है. एजेंसी द्वारा मामले में राहुल गांधी से पूछताछ का आज चौथा दिन है.

प्रयागराज में आज आसमान में छाए रहेंगे बादल

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. बुधवार से शनिवार तक मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 58 है.

वाराणसी में आज हो सकती है हल्की बारिश

वाराणसी में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार और बुधवार को भी हल्के बादल दिख सकते हैं. गुरुवार से शनिवार तक मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 57 है.

लखनऊ में आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल

लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को फिर से आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 78 है.

बालाघाट में पुलिस मुठभेड में तीन नक्सली ढेर

एमपी के बालाघाट में पुलिस के साथ मुठभेड में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. आईजी संजय सिंह और एसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है. तीनों पर पंद्रह लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी अभी जंगल में ही हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

कानपुर, कन्नौज, झांसी, कानपुर देहात और बांदा में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, बलरामपुर, गोरखपुर और देवरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कानपुर, कन्नौज, झांसी, कानपुर देहात और बांदा सहित कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 प्रति किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इटावा, औरैया, बलरामपुर, गोरखपुर और देवरिया में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, बलरामपुर, गोरखपुर और देवरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कानपुर, कन्नौज, झांसी, कानपुर देहात और बांदा सहित कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 प्रति किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, बलरामपुर, गोरखपुर और देवरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कानपुर, कन्नौज, झांसी, कानपुर देहात और बांदा सहित कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 प्रति किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

यूपी (UP) में सोमवार को भी पूर्वी-पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 21 मई तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ असर कमजोर पड़ने लगेगा. साथ ही मौसम भी साफ होने की उम्मीद है. 26 जून के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव हो सकता है.

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम

मुंबई शहर में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें

मुंबई शहर में जल्द सड़कों पर इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें दौड़ती नजर आएंगी.

रांची में RPF की पूरी फोर्स हाई अलर्ट पर- ASC पवन कुमार

रांची मंडल में आरपीएफ के ASC पवन कुमार ने कहा है कि हमारी RPF की पूरी फोर्स हाई अलर्ट पर है. राज्य पुलिस से भी हमने समन्वय बनाया है और राज्य पुलिस ने हमारी मदद के लिए कुछ फोर्स स्टेशन पर तैनात किया है. अगर कोई भी उपद्रवी आता है तो उससे निपटने के लिए हमारी पूरी टीम तैयार है.

दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

दिल्ली: अग्निपथ योजना और ED द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस ने 'सत्याग्रह' किया. इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम

गुरुग्राम: अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया.

चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम

नोएडा: अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया.

भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास हैं- नोएडा ADCP रणविजय सिंह

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा है कि भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं. हम सभी बॉर्डर पर तैनात है. हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में कानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए.

भारत बंद के बाद ट्रेनें रद्द होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान

अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हो रहे हैं. यहां यात्री 3-4 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कल रात जब हमने ट्रेन का स्टेट्स चेक किया तो उसमें कैंसिलेशन नहीं लिखा था, लेकिन यहां पहुंचने पर हमें इसके बारे में पता चला, वे कहते हैं.

अग्निपथ योजना को लेकर शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस नेता

दिल्ली कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा है कि हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे. इसके अलावा शाम 5 बजे हम राष्ट्रपति से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए. इस योजना पर संसद में चर्चा होने के साथ युवाओं का भरोसा जितना चाहिए लेकिन उससे पहले इसे वापस लिया जाना चाहिए.

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली सीमा पर पुलिस ने रोका

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अग्निपथ योजना और केंद्रीय एजेंसियों ED के दुरुपयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को दिल्ली बॉर्डर पर बेवजह गिरफ्तार करा जा रहा है. जनता की अभिव्यक्ति पर यह पुलिसिया पहरेदारी और सरकारी अंकुश प्रजातंत्र में अस्वीकार्य है.

भारत बंद को लेकर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था

'भारत बंद' आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है. RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए.

अलीगढ़ में खुले नाले में जा गिरा पुलिसकर्मी

यूपी के अलीगढ़ में एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए जा रहा था और रास्ते में खुले नाले में जा गिरा. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

मौसम खराब होने पर रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा

उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई है. चमोली एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हेमकुंड की ओर जाने वालों को मौसम साफ होने तक घांघरिया और गोविंदघाट पर रोक दिया गया है. 

Watch: उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई है. चमोली एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हेमकुंड की ओर जाने वालों को मौसम साफ होने तक घांघरिया और गोविंदघाट पर रोक दिया गया है. 





कुपवाड़ा और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन पूरा

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा है कि कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का एक लोकल आतंकी और एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया है. कुपवाड़ा और पुलवामा में ऑपरेशन पूरा हो गया है. कुलगाम में अभी सर्च जारी है.

अलीगढ़ में गिरफ्तार कोचिंग संचालकों में BJP नेता भी शामिल

अलीगढ़ में 17 तारीख को हुए बवाल में 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें से एक यंग इंडिया कोचिंग चलाने वाला संचालक सुधीर शर्मा बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष था. सुधीर पर आरोप है कि उसने लड़कों को इकट्ठा कर टप्पल में उपद्रव करने के लिए उकसाया था. इस घटना के बाद बीजेपी ने सुधीर शर्मा को निष्कासित कर दिया है.

मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा है कि कुपवाड़ा में कल मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे. आज सुबह एक और पाकिस्तानी आतंकवादी और एक लोकल आतंकी मारा गया है. पुलवामा जिले में एक लोकल आतंकादी लश्कर-ए-तैयबा का मारा गया है.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को धमकी को लेकर हुआ खुलासा

बीते दिनों जिस नंबर से अपर्णा यादव को धमकी दी गई थी, अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि उसी नंबर से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भी धमकी दी गई थी.

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद

बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

अग्निपथ' योजना - यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली समेत देशभर मे अलर्ट जारी

गोरखपुर में सीएम योगी का लगा जनता दरबार

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं.

झारखंड में स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश

झारखंड: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज देशभर में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस संदर्भ में राज्य में स्कूलों को बंद रखा गया है. रांची में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया, "हमारे स्कूल में आज परीक्षाएं थीं लेकिन." उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल एसआर मैरी ग्रेस ने कहा कि हमें राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन परिक्षाओं का आयोजन अब हम किसी और दिन करेंगे.

BJP ने जनाधार खो दिया है- सपा प्रमुख अखिलेश यादव

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "देश के युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा और भविष्य के प्रति आशंका-असुरक्षा का भाव, देश के विकास के लिए घातक साबित होता है. सरकारों का दायित्व देश के वर्तमान को सुधारना व भविष्य को संवारना होता है. बीजेपी सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि बीजेपी ने जनाधार खो दिया है."

डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- रामपुर में अब्दुल्ला राज होगा खत्म

डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य ने रामपुर में जनसभा के दौरान एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रामपुर में अब्दुल्ला राज खत्म होने वाला है, यहां अब राम राज्य होगा.

भारत बंद को लेकर जहानाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. जहानाबाद में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है. शहर के विभिन्न जगहों पुलिस बल तैनात हैं, जबकि रेलवे स्टेशन पर ड्रोन कैमरे से शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है.

बिहार के नालंदा में बंद को लेकर अलर्ट

बिहार के नालंदा में भारत बंद को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुबह से ही बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पावापुरी रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार शरीफ स्टेशन पर आरपीएफ फोर्स के साथ-साथ जिला पुलिस बल तैनात हैं. थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पावापुरी रेलवे स्टेशन पीआर दीपनगर थानाध्यक्ष मोहमद मुस्ताकअहमद, सीओ धर्मेंद्र पंडित, समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2087 नए केस

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 2087 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. जबकि मुंबई में पिछले दिन 2054 केस दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि लगातार पांचवें दिन शहर में दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.

"क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यह मेरा ड्रीम सिटी" के साथ आप सभी जुड़ें- सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि "देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं. "क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यह मेरा ड्रीम सिटी" के साथ आप सभी जुड़ें एवं अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाएं."

पटना के डाक बंगला चौराहा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बिहार: अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हुए.

भारत बंद के ऐलान पर दिल्ली में भारी सुरक्षा

आज अग्निपथ योजना के विरोध में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. जिसको देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुनी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए. 

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट, 24 घंटे में 7 आतंकी ढ़ेर

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलवामा में एक आतंकी, कुपवाड़ा में दो आतंकी और 4 आतंकी कुलगाम में मार गिराए हैं.

दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट की गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार को उड़ान भरने के बाद एक संदिग्ध पक्षी के टकराने की वजह से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर वापस लौट आई. जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को दिल्ली जाने वाली दूसरी फ्लाइट में बैठाया गया और विमान का निरीक्षण भी किया गया.

Watch: विमान में आग लगने का वीडियो, पटना में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार के वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, जिन तीन जिलों में भारी वर्षा होगी उनमें वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया शामिल हैं. इन जिले के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बीते रविवार को पटना, गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास सहित बिहार के सभी जिलों में वर्षा हुई. पटना में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक जमुई में 59 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि दूसरे स्थान पर खगड़िया है जहां 54.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

बिहार के 3 जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी

राजधानी पटना समेत कई जिलों में रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मानसून की शुरुआत हो चुकी है और मौसम की मेहरबानी दिख रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ बिजली चमकने और कई स्थानों पर वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Agnipath Protest News: बिहार के लगभग स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आज चक्का जाम का AISA और RYA ने भी समर्थन किया है. 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद है.

अब 28 जुलाई को होगी बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा

बीपीएससी बिहार हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2022 (BPSC Bihar Head Teacher Recruitment Exam 2022) के लिए आयोजित होने वाली ये लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) अब 28 जुलाई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.

बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित

बिहार में कुछ समय पहले प्रधान शिक्षक (BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के पदों पर बंपर भर्तियां (BPSC Head Teacher Bharti 2022) निकली थी. इन पदों (Bihar Government Job) पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होना है. इस परीक्षा (BPSC Head Teacher Exam 2022) को लेकर ताजा अपडेट ये है कि परीक्षा आयोजन की तारीख में बदलाव (Bihar Head Teacher Exam 2022 Deferred) किया गया है.

भारत बंद के मद्देनजर पटना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

देशभर में सोशल मीडिया के जरिए बुलाए गए भारत बंद को लेकर बिहार में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं इस दौरान सोमवार की सुबह से ही राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई.

भारत बंद को लेकर यूपी में सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के भारत बंद को लेकर यूपी में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी मुसीबत

अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे बवाल के बीच ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के इंतजार में जहां यात्री भीषण गर्मी में परिवार के साथ स्टेशन पर परेशान हैं, तो वहीं वे अपने गंतव्‍य को कैसे पहुंचेंगे, इसे लेकर उनके मन में चिंता भी है. बिहार समेत अन्‍य राज्‍यों में जाने वाली ट्रेनों के कैंसिल और रीशेड्यूल होने से लोगों की उम्‍मीदें भी टूट रही हैं.

बिहार जाने और आने वाली 700 ट्रेन रद्द

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी कई गाड़ियों की बोगियों में आग लगा दी. इस कारण रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. आज बिहार जानें और आने वाली 700 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुल 28 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं कुल 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दूसरी तरफ दिल्ली में 27 या 28 जून तक मानसून पहुंच सकता है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट्स पर आवाजाही की लगाई रोक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ये फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के मद्देनजर लिया है. ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार लोगों को सलाह दी गई है कि वह सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर आवाजाही से बचें. पुलिस ने कहा है कि विशेष व्यवस्थाओं की वजह से इस रूट पर ट्रैफिक मूवमेंट संभव नहीं है. 

अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध

देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जारी बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकारी सूत्रों से पता चला है कि गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) और अग्निवीर (Agniveers) पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों (WhatsApp Groups) पर आज प्रतिबंध लगाया है. कुछ दिन पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है.

बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद 145 FIR दर्ज

बिहार (Bihar) में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन (Violent Protests) की घटनाओं में कमी आई. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस (Police) की कार्रवाई जारी रही और सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेन (Train) सेवाएं प्रभावित रहीं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


विरोध प्रदर्शनों के संबंध में दर्ज FIR की संख्या 145 है और असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने या संलिप्त होने के संदेह वाले व्यक्तियों का पता लगाने का अभियान जारी रहा. पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के 38 में से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और कुछ स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती जारी है.

बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद 804 गिरफ्तार

सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ बिहार (Bihar) में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन (Violent Protests) की घटनाओं में कमी आई. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस (Police) की कार्रवाई जारी रही और सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेन (Train) सेवाएं प्रभावित रहीं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अग्निपथ योजना पर घमासान जारी, सोशल मीडिया के जरिए 'भारत बंद' की अपील

दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज चौथे दौर की पूछताछ के लिए एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीन दिन तक ED के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस (Congress) पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली (Delhi) में विरोध प्रदर्शन किया था.

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, लगे पाकिस्तान समर्थन में नारे

एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के रविवार को रांची हवाई अड्डे (Airport) पर पहुंचने पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे (Pro-Pakistan Slogans) लगाए जाने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी मंदार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के लिहाज से झारखंड आए थे.

मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई में रविवार को मानसून की पहली भारी बारिश हुई. एक हफ्ते से रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी लेकिन रविवार को शहर में सीजन की पहली जोरदार बारिश दर्ज की गई. फिलहाल मुंबई के किंग सर्कल, चेंबूर, दादर और परेल जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. आईएमडी ने 20-21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में और ज्यादा बारिश होगी.

मुंबई में रविवार को सीजन की पहली भारी बारिश

मुंबई में रविवार को मानसून की पहली भारी बारिश हुई. एक हफ्ते से रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी लेकिन रविवार को शहर में सीजन की पहली जोरदार बारिश दर्ज की गई. फिलहाल मुंबई के किंग सर्कल, चेंबूर, दादर और परेल जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. आईएमडी ने 20-21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में और ज्यादा बारिश होगी.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कई दिनों से मौसम सुहाना बना है और भीषण गर्मी के प्रकोप से काफी राहत मिली है. आसमान में बादल छाने और बीच-बीच में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ कम 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि बीते 9 सालों में सबसे कम है. इससे पहले 2013 में अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

कुपवाड़ा में मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकी

कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में एक गिरफ़्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर सेना के साथ संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया जिसमें 4 आतंकी मारे गए.

हम योग को जीवन पद्धति बनाएंगे- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमको संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले समय में हम योग को जीवन पद्धति बनाएंगे और नियमित रूप से योग करेंगे.ये संकल्प लेने का समय है. हम योग दिवस के अवसर पर संकल्प लेंगे तो ये योग दिवस मनाना सार्थक होगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून

जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी मोदी भी चुनाव हार जाएंगे : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अब निहायत कमजोर हो गयी है और उससे कुछ नहीं होने वाला, साथ ही देश से कांग्रेस का खात्मा होने पर नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाएंगे. रांची में मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये ओवैसी ने यहां मांडर के चान्हो ब्लॉक में अपनी चुनावी सभा में दो टूक कहा, ‘‘अगर कोई भाजपा को, नरेंद्र मोदी को जीत दिला रहा है तो उसका नाम कांग्रेस पार्टी है. ये कमजोर हो चुके हैं, इतने कमजोर हो चुके हैं कि इनके नेता को दिल्ली में ईडी (प्रवर्तन निदेशलय) पूछताछ के लिए बुलाती है तो सौ लोगों को दिल्ली में जमा नहीं कर पाते हैं.’’

चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिये एमबीबीएस की सीटें दोगुनी से ज्यादा की गई हैं : मनसुख मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि देश में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों में दोगुना से ज्यादा ईजाफा करके उन्हें एक लाख तक कर दिया है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने यहां स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अगले साल से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में संकाय सदस्यों के साथ बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मांडविया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वाभाविक है कि देश में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़े, यह बहुत आवश्यक है.

पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हिंसा; उप्र में अब तक 421 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्‍ली भाजपा से निष्कासित पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ हिंसक घटनाओं के मामले में अब तक कुल 20 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 421 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सबसे पहले तीन जून को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की शुरुआत हुई और इसके बाद अगले हफ़्ते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद राज्‍य के नौ जिलों में हिंसक घटनाएं हुई थीं.

Jammu Kashmir News: पुंछ के मंडी क्षेत्र में बादल फटा, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मंडी क्षेत्र में बादल फटने के बाद बचाव अभियान चलाया गया. मंडी के तहसीलदार ने बताया, "मंडी के पास आज बादल फटा जिसकी वजह से एक ट्रक मलबे के नीचे आ गया. ड्राइवर की मौत हो गई है और सभी चीज़ों का मूल्यांकन करने के बाद लोगों को मुआवज़ा दिया जाएगा."

पुलवामा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

पुलवामा के चटपोरा इलाके में आधी रात को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. तलाश जारी है: पुलिस,जम्मू-कश्मीर

उत्तराखंड में पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया

सीएमओ ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है. देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के दिए आदेश दिए हैं.

कानपुर में ट्रेन निरस्त होने से छूटी परीक्षार्थियों की क्लैट परीक्षा छूटी

कानपुर में ट्रेन निरस्त होने से छूटी परीक्षार्थियों की क्लैट परीक्षा छूट गई. रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई. अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेनों का शेड्यूल पटरी से उतर गया है.  600 यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल में रद्द कराए टिकट और कई ट्रेनें 14 घंटे लेट पहुंची.  निरस्त और लेट चल रही ट्रेनों की वजह से स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है.

Bihar Breaking News Live: आंधी और वज्रपात बिहार में 16 लोगों की मौत

बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि आंधी तथा वज्रपात से भागलपुर में 6,वैशाली में 3,खगड़िया में 2,कटिहार में 1,सहरसा में 1,मधेपुरा में 1,बांका में 2 और मुंगेर में 1 लोग की मृत्यु दुःखद है.  प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रु.अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा.

अगर आपको 'अग्निपथ' योजना पसंद नहीं है तो सशस्त्र बलों में शामिल न हों, कोई बाध्यता नहीं है: सिंह

‘अग्निपथ’ योजना को लेकर हुई हिंसा के बीच केंद्रीय मंत्री एवं सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने प्रदर्शनकारियों की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि अगर उन्हें सशस्त्र बलों में भर्ती की नई नीति पसंद नहीं है तो वे सशस्त्र बलों में शामिल न हों और इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक कार्यक्रम के इतर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय सेना जबरदस्ती सैनिकों की भर्ती नहीं करती है और इच्छुक आकांक्षी अपनी मर्जी से इसमें शामिल हो सकते हैं.

विकास चाहिए तो ‘आप’ को दें वोट, BJP नेता केवल झगड़ा करते हैं: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के वास्ते रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर लोगों को शांति और विकास चाहिए तो उन्हें ‘आप’ को वोट देना चाहिए. जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना निरर्थक है क्योंकि भाजपा के नेता कुछ करते नहीं केवल “झगड़ा” करते हैं. केजरीवाल ने कहा, “भाजपा को वोट देना बेकार है क्योंकि वे झगड़े के सिवा कुछ नहीं करते. वे हर समय झगड़ते रहते हैं. अगर आप झगड़ा चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिये. अगर आप काम चाहते हैं तो मुझे वोट दीजिये.” उन्होंने कहा, “मुझे झगड़ा करना नहीं आता. मैं काम करने में विश्वास करता हूं. मैं आपके सारे काम कर दूंगा.”

Jharkhand News: सोमवार को निजी और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

झारखंड के निजी और सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. अग्निपथ योजना का छात्रों के विरोध को देखते हुए सुरक्ष की दृष्टि से निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का अादेश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है. रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, लेकिन मीडिया के मार्फत जानकारी दी गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि जैक की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. अब यह परीक्षाएं जो सोमवार को होने वाली थी, उसकी तारीखों की घोषणा जैक बाद में करेगा.

UP Breaking News Live: भारत बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की हो सकती है कोशिश

नोएडा में ADCP(कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि 'अग्निपथ' को लेकर जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उसमें वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जानकारी मिली है कि  भारत बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है। जो भी व्यक्ति समूह में या अकेले इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त होगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. 

अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

कांग्रेस ने कहा कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा.

UP Breaking News Live: वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट यातायात की तरफ से अग्निपथ योजना को लेकर अलर्ट

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट यातायात की तरफ से अग्निपथ योजना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सुबह 6:00 से शाम 4:00 तक का रूट डायवर्जन  है. वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट यातायात की तरफ से कल 20 जून को सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक के लिए अग्निपथ योजना को लेकर शांति व्यवस्था एवं यातायात की सुगम संचालन के लिए रोडवेज से कैंट स्टेशन क्षेत्र में ऑटो रिक्शा सवारी बसे एवं अन्य सवारी गाड़ियां यातायात से प्रतिबंधित रहेंगे, जिसे लेकर डायवर्जन का रूट जारी किया गया है. वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ योजना के आक्रोशित युवाओं द्वारा इन्हीं क्षेत्रों में उपद्रव और तोड़फोड़ किया गया था.17 जून के उपद्रव के बाद से माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है लेकिन जिला और पुलिस प्रशासन सुरक्षा,शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश में है.

बिहार में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हिंसक घटनाओं में कमी आई, अब तक 804 लोग गिरफ्तार

सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ बिहार में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाओं में कमी आई. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रही और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं.

UP Breaking News Live: ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई. थाना सोजना और तालबेहट कोतवाली अंतर्गत ग्राम टेटा में आकाशीय बिजली गिरने से 2लोगों की मौत हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत पर गहरा दुख  जताया  और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं की व्यक्त

UP Breaking News Live: यूपी में भारत बंद पर सख्ती के निर्देश

भारत बंद को लेकर यूपी में अलर्ट है. युवाओं के भारत बंद को लेकर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.  पुलिस को सतर्क रहकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों, शॉपिंग मॉल के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा  सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. निर्देश दिए गए हैं कि  उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को आहूत भारत बंद को लेकर यूपी में अलर्ट है. मिली जानकारी के अनुसार युवाओं के भारत बंद को लेकर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.  पुलिस को सतर्क रहकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों, शॉपिंग मॉल के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा  सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. निर्देश दिए गए हैं कि  उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.


वहीं अग्निपथ पर हुए हंगामें में यूपी में अब तक 387 लोग गिरफ्तार हुए हैं. प्रशासन ने बलिया, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मथुरा, फिरोजाबाज, अलीगढ़ और फर्रूखाबाद के अलावा वाराणसी, नोएडा से भी उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब तक इस मामले में अलग-अलग जिलों में 34 एफआईआर दर्ज की गई है.


दूसरी ओर यूपी में ही डीआईजी अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. डीआईजी फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी हैं. पुलिस दूरसंचार के डीआईजी अनिल कुमार की पत्नी पुष्पा और उनके साथी चंद्रपाल सिंह के खिलाफ  जालसाजी और ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं.


इसके अलावा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य विधान परिषद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की संभावना से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कोई विभाजन नहीं होगा. ठाकरे ने शिवसेना के 56वें ​​स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने कल होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा है. इसे आज के समय में लोकतंत्र कहा जाता है.’’


जमीयत उलेमा झारखंड एवं अंजुमन इस्लामिया समेत अनेक मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करके 10 जून को रांची में हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ पूरा न्याय करने का अनुरोध किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.