UP Breaking News Highlights: उमेश पाल हत्याकांड में STF को बड़ी सफलता, आगरा से पकड़े 4 बदमाश, असद हुआ फरार
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश में आगरा की एक अदालत ने शहर पुलिस को 20 वर्षीय एक युवक की मां के इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है कि अग्निपथ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए यहां आ रहे उनके बेटे की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई है. उनके वकील ने रविवार को यह जानकारी दी. पीड़ित की मां के वकील भरतेंद्र सिंह ने बताया, “ आगरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आगरा पुलिस को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसने आगरा पुलिस आयुक्त को इस संबंध में एक स्वतंत्र जांच कराने का भी निर्देश दिया है.”
ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ लघु, कुटीर और मध्यम उपक्रम (एमईएसई) मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन मौजूद थे. यह घटना राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग की राज्यव्यापी हड़ताल के बीच हुई. हालांकि हड़ताल को दिन में वापस ले लिया गया.
गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में पति की हत्या करने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपिल चौधरी नामक व्यक्ति की दो मार्च को संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उसकी पत्नी शिवानी और उसके प्रेमी अंकुश प्रजापति को रीत की मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल बरामद की गई है.
नोएडा पुलिस को कथित रूप से फोन करके नोएडा के एक जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने पर मानसिक रूप से कमजोर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सेक्टर-29 पुलिस चौकी के प्रभारी ने बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह आपात हेल्पलाइन पर फोन पर सूचना मिली कि सेक्टर 30 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में बम रखा हुआ है.
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी जिसके तहत प्रदेश में बिकने वाली रेगुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में उत्तर प्रदेश के मुकाबले प्रति बोतल 20 रुपये से ज्यादा का अंतर नहीं होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि पहले कीमतों में यह अंतर प्रति बोतल 150 से 200 रुपये का था. उत्तर प्रदेश से हो रही शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए इस अंतर को कम करने का निर्णय लिया गया है.
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति होगी कुर्क
उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अवैध कामों से अर्जित की गई संपत्तियों के खिलाफ सीएम योगी का बुलडोजर कहर बनकर टूट रहा है. इसी कड़ी में अब शासन ने बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर निशाना साधा है. जल्द ही हाजी याकूब की 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जाएगी.
महोबा में पालतू कुत्ते की मौत पर दबंगों ने मां-बेटो को पीटा
महोबा में पालतू कुत्ते की मौत पर दबंगों ने मां- बेटो को पीटा है. खरेला थाना क्षेत्र के बल्लाय गांव में कुत्ते की मौत को लेकर घर मे घुसकर दलित मां-बेटो को दबंगो ने लहूलुहान किया है. घायल मां-बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर योगी सरकार करेगी मदद
बेमौसम बारिश से फसल के नुकसान के साथ ही जनहानि पशु हानि और मकान की क्षति पर योगी सरकार मदद करेगी. राहत आयुक्त पीएन सिंह ने नुकसान का आकलन कर 2 दिन के अंदर अपने कार्यालय में सूचना भेजने के लिए निर्देश दिए हैं. जिस जिले में बारिश, ओलावृष्टि के कारण जनहानि, पशुहानि या मकान की क्षति हुई है, वहां डीएम पीड़ित परिवार को तत्काल राहत अनुदान राशि उपलब्ध कराएं. वहीं किसानों की फसल का नुकसान भी हुआ है तो तत्काल टीमें बनाकर फसल क्षति का आंकलन कराने को कहा. राहत आयुक्त कार्यालय को 2 दिन के अंदर सूचना दी जाए जिससे किसानों को कृषि निवेश अनुदान दिया जा सके.
उमेश पाल हत्यकांड के 4 शूटर आगरा से पकड़े
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से 4 बदमाश दबोचे हैं. वहीं अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एक बार फिर पुलिस के हाथों से बच निकला है.