UP Breaking News Live: सीएम योगी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात, करीब एक घंटे हुई बातचीत

UP Breaking News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के अधिवेशन में शामिल होंगे.

ABP Live Last Updated: 20 Oct 2022 01:24 PM
जम्मू में राजस्व विभाग ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

जम्मू-कश्मीर: जम्मू में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. 

मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, 7 घायल

मुरैना में बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं.

यूपी में हिंदी में होगा मेडिकल और इंजीनियरिंग की किताबों का अनुवाद

उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुंछ में बर्फबारी, मुगल रोड पर यातायात ठप

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई.

गुजरात के सूरत में महसूस हुए भूकंप के झटके

गुजरात के सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 7 किमी नीचे थी.

Watch: दिल्ली-NCR बढ़ते प्रदूषण के कारण दिखाई दी घनी धुंध

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण घनी धुंध दिखाई दी. वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है. 





दिल्ली पुलिस ने किया नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली: पुलिस ने कंझावला के मंडनपुर रोड पर घास, गुड़ और पत्थर के पाउडर से नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ट्रक में से 348 बोरी जीरा, गोदाम में 55 बोरी जीरा, 35 घास की बोरी, गुड़ के सिरके की 25 बोरी, 25 बोरी स्टोन पाउडर बरामद किया गया है.

कश्मीर के माछिल सेक्टर में मौसम की पहली बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर: उत्तर कश्मीर के माछिल सेक्टर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. 

कल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी- रुद्रप्रयाग DM

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए केदारनाथ जाएंगे. DM रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा, "PM यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सभी तैयारियां जोरों पर हैं. केदारनाथ के लिए केबल कार परियोजना अहम होगी."

बठिंडा में सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए तैयार किए गए खास वार्ड

पंजाब: बठिंडा में सरकारी अस्पतालों में डेंगू से लड़ने के लिए सरकारी अस्पतालों में खास वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. चिकित्सा अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने कहा,"डेंगू के ज़्यादा मामले नहीं आ रहे हैं. डेंगू के लिए खास वार्ड बनाए हैं. जैसी ज़रूरत होगी वैसे और वार्ड तैयार करेंगे."

Watch: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी

चंडीगढ़ में गाय के गोबर से बन रहा ईको-फ्रेंडली दीपक

चंडीगढ़ में एक एनजीओ गाय के गोबर से ईको-फ्रेंडली दीपक बना रही है. गौशाला उप प्रधान विनोद कुमार ने बताया, "गौशाला सेक्टर 45 में पिछले 5 सालों से गौ माता के गोबर से दीपक बनाए जा रहे हैं. ये दीपक बहुत ही लाभकारी हैं. ये लोगों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे."

चंडीगढ़ में गाय के गोबर से बन रहा ईको-फ्रेंडली दीपक

चंडीगढ़ में एक एनजीओ गाय के गोबर से ईको-फ्रेंडली दीपक बना रही है. गौशाला उप प्रधान विनोद कुमार ने बताया, "गौशाला सेक्टर 45 में पिछले 5 सालों से गौ माता के गोबर से दीपक बनाए जा रहे हैं. ये दीपक बहुत ही लाभकारी हैं. ये लोगों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे."

गोरखपुर में नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया. 

Watch: अमृतसर में मोबाइल की दुकान में काम कर रहा युवक पंजाब पुलिस की फायरिंग में घायल

पंजाब: अमृतसर में मोबाइल की दुकान में काम कर रहा एक युवक पंजाब पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कथित आकस्मिक फायरिंग के कारण घायल हो गया. 





बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद उप तहसील के किसानों ने वर्ष 2020 और 2021 के फसल मुआवजा की मांग को लेकर एक बार फिर से धरना शुरू कर दिया है. हाल ही में किसानों को बीजेपी नेताओं की तरफ से जल्द ही मुआवजा देने का ऐलान किया था. लेकिन लेकिन मुआवजा नहीं मिलने से करीब 19 गांवों के किसान एक बार फिर से बालसमंद तहसील के आगे जम गए हैं. अब गुरुवार को किसानों की महापंचायत है, जिसमें किसान आदमपुर उपचुनाव को लेकर फैसला लेंगे. 


गुजरात गौरव यात्रा का शुभारंभ 12 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. यह गौरव यात्रा गुजरात के ज्यादात्तर विधानसभा सीटों से होकर गुजर रही है. इस यात्रा से जन-जन को जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं गुरुवार को गौरव यात्रा में राव इंद्रजीत सिंह कच्छ में शामिल होंगे. इसके अलावा गौरव यात्रा में केंद्रीय अश्विनी वैष्णव खेड़ा भी शामिल होंगे.


सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के अधिवेशन में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम सरसंघचालक मोहन भागवत से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री करीब दोपहर एक बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. 


कानपुर नगर और आसपास के 13 जिलों के युवकों के ‌लिए अग्निवीरों की भर्ती मेला अर्मापुर में लगेगा. अर्मापुर में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये भर्ती सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी. 


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी और कारोबारी विजय नायर को आबकारी नीति घोटाले मामले में 14 दिन यानी 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब ये हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है. विजय नायर आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन भी इंचार्ज हैं. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में विजय नायर को आरोपी नंबर पांच बताया है. इस मामले में कोर्ट गुरुवार को 11 बजे सुनवाई करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.