UP Breaking News Live: भीषण गर्मी के कारण लखनऊ DM का आदेश, 24 अप्रैल से 12:30 बजे तक ही खुलेंगे स्कूल

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 21 Apr 2023 07:15 PM
कल देश में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी

Eid-ul-Fitr: लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि आज चांद नजर आया और कल देश में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है. यादव ने कहा है कि ईद के इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए. जिससे यह दिन खुले मन और पवित्र भाव से गरीबों और वंचितों के लिए ईद की खुशी बन जाये.

समर्पण के साथ लोक सेवा के मार्ग पर लोक सेवक निरंतर गतिमान रहें- योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को 'लोक सेवा दिवस' के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी शुभकामना देते हुए यह कामना की कि पूर्ण समर्पण के साथ वे लोक-सेवा के मार्ग पर निरंतर गतिमान रहें. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''सभी कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रतिबद्ध सिविल कार्मिकों को 'सिविल सेवा दिवस' (लोक सेवा दिवस) पर हार्दिक शुभकामनाएं.'' इसी ट्वीट में योगी ने आगे कहा, '''आत्मनिर्भर नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के संकल्प की सिद्धि में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. पूर्ण समर्पण के साथ लोक-सेवा के मार्ग पर आप सभी निरंतर गतिमान रहें, यही कामना है.'' भारत सरकार प्रत्येक साल 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाती है. यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो लोक कल्याण एवं देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.

गुड्डू मुस्लिम की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ में गुड्डू मुस्लिम की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी मिली है. भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं देवेंद्र तिवारी. रात में उनकी गाड़ी पर लगाया गया जान से मारने की धमकी का लेटर. देवेंद्र तिवारी ने की पुलिस से शिकायत.

अपना दल (एस) के स्टार प्रचारकों की सूची जारी

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए अपना दल (एस) के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को दी गयी है.

Chardham Yatra 2023

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या को प्रत्येक धाम में प्रतिदिन के लिए सीमित रखने के निर्णय को वापस ले लिया गया है. साथ ही अधिकारियों को यात्राकाल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ववत जारी रखने एवं यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

अफशा अंसारी पर बोले गाज़ीपुर के SP ओमवीर सिंह

गाज़ीपुर के SP ओमवीर सिंह ने कहा कि अफशा अंसारी (मुख्तार अंसारी की पत्नी) 2 मामलों में वांछित हैं जिन पर 50,000 रुपए का इनाम है. यह थाना मऊ से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित हैं. पुलिस की पहली कोशिश उनकी गिरफ्तारी की रहेगी उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार गैंग के कई सदस्यों की बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर जब्तीकरण कराया गया है.

कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक समाज को बांटने का ही काम किया- जेपी नड्डा

कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक समाज को बांटने का ही काम किया है. बांटते-बांटते वह खुद भी इतने बट गए कि उनके पास कुछ रहा नहीं. तमिलनाडु में कांग्रेस को हटे 60 वर्ष हो गए. जो पांव उखड़े तो उखड़े ही रह गए. केरल में लगभग साढ़े 8 साल से सरकार से बाहर है. न वो तेलंगाना में रहे और न ही आंध्र प्रदेश में रहे: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

वकील की ड्रेस में कोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घुसा आरोपी

साकेत कोर्ट में जिसने चलाई गोली उसका नाम और फोटो आया सामने

अलविदा नमाज पर यूपी में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या में नमाज़ को लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारियां

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में रमज़ान के आखिरी शुक्रवार की नमाज़ को लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारियां की हैं. IG प्रवीण कुमार ने बताया, "सभी जनपदों में सुरक्षा प्रबंध किए हैं. संबंधित धर्मगुरु आदि से संवाद किया है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहे हैं और अफवाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे."

जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में 6-7 आतंकियों के छुपे होने की आशंका

अभी तक लगभग 16 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन- सीएम धामी

अभी तक लगभग 16 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. हमारी सरकार आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है: ISBT ऋषिकेश से चारधाम यात्रा-2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज पूरे देश में पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज, यूपी में अलर्ट

निकाय चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवार को लेकर सपा की बैठक

देश में ब्यूरोक्रेसी वही है, अधिकारी-कर्मचारी वही हैं लेकिन परिणाम बदल गए हैं- पीएम मोदी

पिछले 9 वर्षों में भारत आज जहां पहुंचा है, उसने हमारे देश को बहुत ऊंची छलांग के लिए तैयार कर दिया है. देश में ब्यूरोक्रेसी वही है, अधिकारी-कर्मचारी वही हैं लेकिन परिणाम बदल गए हैं. पिछले 9 वर्षों में भारत अगर विश्व पटल पर एक विशिष्ट भूमिका में आया है तो इसमें आपका सहयोग भी रहा है: पीएम मोदी

दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में 'गवाह' महिला को मारी गई गोली

अतीक की पत्नी शाइस्ता का नया वीडियो आया सामने

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की पत्नी शाइस्ता आज या कल कर सकती है सरेंडर

मैंने कल शरद पावर साहब से मुलाकात की और हमारे बीच बहुत से विषय पर चर्चा हुई- संजय राउत

हमारी बैठकें होती रहती हैं. मैंने कल शरद पावर साहब से मुलाकात की और हमारे बीच बहुत से विषय एवं राज्य में जो चल रहा है उस पर चर्चा हुई. एनसीपी में जो चल रहा है यह उनका आंतरिक मामला है: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत

पुंछ आतंकी हमले में चीनी बुलेट्स का इस्तेमाल

प्रताप गौरव केंद्र में उदयपुर का पहला वाटर लेजर शो का शुभारंभ

राजस्थान: प्रसिद्ध प्रताप गौरव केंद्र "राष्ट्रीय तीर्थ" में उदयपुर का पहला वाटर लेजर शो का शुभारंभ किया गया. प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया, "केंद्रीय सरकार ने इस लेजर शो में साढ़े 7 करोड़ की लागत लगाई है. ये राजस्थान का पहला वाटर लेजर शो है तो ये उदयपुर का सौभाग्य है. पर्यटकों को आज इसे देखने का मौका मिला है. 5 मई के बाद से ये शो 100 रुपए शुल्क के साथ रोज शाम को 2 बार दिखाया जाएगा. ये करीब ढाई-तीन साल मे बनकर तैयार हुआ है."

वाराणसी में ईद के मद्देनजर बाजारों में तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में ईद के मद्देनजर बाजारों में तैयारियां की गई हैं. एक दुकानदार ने बताया, "रमजान में सभी चीज़ों की मांग है. बाजार में रौनक है और लोग आकर खरीदारी जमकर कर रहे हैं."

BJP की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने दिया इस्तीफा

शिमला नगर निगम चुनाव से पहले BJP की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार, कश्यप ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ का हवाला दिया.

गुरुग्राम में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम के खांडसा गांव में एक मंदिर की सफाई के दौरान 23 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में एक पुजारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को बनी वाला मंदिर में हुई. पुजारी और उसके दो सहयोगियों ने पीड़ित को बरगद के पेड़ से बांधकर लाठियों से उसकी पिटाई की.

आज देश में जो कुछ हो रहा है उससे हमें चिंता रहती है, एजेंसियां दबाव में हैं- अशोक गहलोत

आज देश में जो कुछ हो रहा है उससे हमें चिंता रहती है. एजेंसियां दबाव में हैं. यह शुभ संकेत नहीं है और आपकी भूमिका हर जगह नज़र आती है. अगर देश दबाव में चलेगा तो यह देश हित में नहीं है: नागरिक सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री लोक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान CM अशोक गहलोत

गुजरात के नरोडा दंगा केस में सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

शरद पवार और अजित पवार के बीच तनातनी

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तराखंड के कोटद्वार में अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक अन्य गवाह का बयान बृहस्पतिवार को जिला और सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में दर्ज किया गया. अंकिता भंडारी ऋषिकेश के पास वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. उसे एक वीआईपी अतिथि को कथित तौर पर ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए मजबूर किए जाने के प्रयासों का विरोध करने पर रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य और दो अन्य कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने पिछले साल सितंबर में चिल्ला नहर में धकेल दिया था.


चमोली जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद 'जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति' ने गुरुवार को अपना 107 दिन पुराना आंदोलन स्थगित कर दिया. संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि जोशीमठ की उपजिलाधिकारी के माध्यम से संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को दी गयी ग्यारह सूत्री मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद समिति ने अपना आंदोलन अगले बीस दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.


उत्तराखंड पुलिस ने गुरुवार को कहा कि राज्य के पौड़ी जिले के पंचुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास में रहने वाले उनके परिवार की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गांव में योगी की मां और उनके दो भाइयों का परिवार रहता है. पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि आदित्यनाथ के गांव में रह रहे परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा पहले से ही दी गई है जबकि गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित यमकेश्वर पुलिस थाने पर तैनात पुलिस बल की नजर भी उनके घर पर रहती है.


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गुरुवार को निशाना साधा और गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल में ‘‘सुविधाएं’’ मुहैया कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में वकीलों का 55 लाख रुपये का शुल्क तत्कालीन मंत्रियों से हासिल करने के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं. मोहाली में रंगदारी के एक मामले में अंसारी को जनवरी 2019 से अप्रैल 2021 तक रूपनगर जेल में रखा गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी हिरासत के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.