UP Breaking News Highlights: नोएडा की 'गालीबाज' महिला गिरफ्तार, गार्ड से अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल

UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए.

ABP Live Last Updated: 21 Aug 2022 04:09 PM
 त्यागी समाज की महापंचायत में 15 दिन का अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का एलान

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज की हुई महापंचायत नोएडा सांसद महेश शर्मा के खिलाफ आक्रोश और घेराबंदी से शुरू होकर प्रशासन से नाराजगी जताने पर खत्म हुई. इस महापंचायत में मुद्दे भी वही पुराने थे लेकिन नया कुछ था तो वो त्यागी समाज की एकजुटता के बाद दिखी ताकत. नाराजगी के चक्रव्यूह में कई लोगों को घेरने की रणनीति भी दिखी, लेकिन निशाना 2024 भी नजर आया. अब 15 दिन का अल्टीमेटम ये तय करेगा कि इस आंदोलन का अगला पड़ाव क्या होगा और त्यागी समाज का ये गुस्सा किसकी राह मुश्किल करेगा.

BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, हिरासत में लेने के बाद किया रिहा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को थाना मधुविहार से रिहा करते हुए दिल्ली पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर छोड़ दिया है. राकेश टिकैत की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर में के थानों पर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

त्यागी समाज की बैठक शुरू, डीएम नोएडा सुहास एलवाई को सौंपा जाएगा ज्ञापन

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर त्यागी समाज की नोएडा में बैठक शुरू हो गई है. त्यागी समाज के लोग इस दौरान अपनी मांग रख रहे हैं,  त्यागी समाज डीएम नोएडा सुहास एलवाई को ज्ञापन सौपेंगा. अन्नू त्यागी को मंच पर लाने की मांग कर रहे हैं त्यागी समाज के लोगा, कहा-जब तक नहीं आएगी अन्नू त्यागी, तब तक महापंचायत खत्म नहीं होगी. वहीं अन्नू त्यागी मंच पर पहुंची और उन्होंने कहा कि मेरे पति को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया.

हिरासत में ली गई नोएडा की गालीबाज महिला, गार्ड से बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस महिला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह गार्ड को बुरी तरह अपमानित कर रही थी.

हरियाणा 83 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि मार्केटिंग बोर्ड ने कुल 83 करोड़ रुपए की सड़कों को बनाने की मंजूरी दी है. जिसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.

कल जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली पुलिस ने कल जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान से पहले दिल्ली-हरियाणा टिकरी सीमा पर कड़े बैरिकेड्स लगाए थे. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई. प्रदर्शन के लिए प्रदेश में किसानों का आना शुरू हुआ.

वाराणसी में खतरे के निशान के पास पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. गंगा का जलस्तर यहां खतरे के निशान से करीब आधे मीटर नीचे है. इसके बाद अब जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है.

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से 322 सड़कें बंद और 832 जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि 322 सड़कें अब भी बंद हैं और 832 जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित है. कल बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण 86 स्थानों पर जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं. 

CM योगी ने किया कैंसर संस्थान में ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित इस संस्थान में ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने 9 फीट की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया. यह प्रतिमा कैंसर संस्थान में ही स्थापित किया गया है. उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा कि महापुरुषों को सम्मान देने की जरूरत है. सीएम ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि आजादी के बाद याद आता है कि साल 1991 में यूपी में कल्याण सिंह की अगुवाई नमें पहली ऐसी सरकार बनी, जिसने जो कहा वो किया. इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्य सरकार एक जनपद, एक कॉलोनी की योजना पर काम कर रही है.

ओमेक्स सोसायटी में हंगामा के तीन आरोपियों को दिया जा रहा सम्मान

नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत शुरू हो गई है. वहीं ओमेक्स सोसायटी में हंगामा के छह आरोपी भी वहां मौजूद हैं. इनमें से तीन को मंच पर सम्मान दिया जा रहा है. 

सांसद से मिलने कैलाश अस्पताल पहुंचे रहे ब्राह्मण समाज के लोग

नोएडा के कैलाश अस्पताल पहुंच रहे हैं. ब्राह्मण समाज के लोगों का सांसद महेश शर्मा से मिलने के लिए आना जाना शुरू हो गया है. वहीं सांसद भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और वे लोगों से मुलाकात करेंगे. 

हर सुबह केंद्र सरकार शुरू करती है CBI-ED का खेल- सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई के खिलाफ लड़ रही है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. इसके बजाय हर सुबह वे CBI-ED का यह खेल शुरू करते हैं. ऐसे कैसे देश आगे बढ़ेगा?

महापंचायत से पहले नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश: त्यागी समुदाय के महापंचायत के लिए नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात किए गए. बता दें कि त्यागी समुदाय आज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत करने जा रहा है. 

मंडी में भारी बारिश के बाद अब मौसम साफ, फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी

हिमाचल प्रदेश: पिछले 36 घंटों से भारी बारिश के कारण मंडी में पर्यटक जाम में फंसे रहे. बारिश के बाद मौसम साफ हुआ है. राहत बचाव कार्य जारी है.

प्रयागराज के रिहायशी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यहां गंगा और यमुना नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है.

SDRF ने पौड़ी गढ़वाल में रिजॉर्ट में फंसे एक परिवार को बचाया

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण पानी बढ़ने के बाद SDRF की टीम ने पौड़ी गढ़वाल में एक रिजॉर्ट में फंसे एक परिवार को बचाया है. बता दें कि बीते दिनों से यहां लगातार भारी बारिश हो रही है. 

लुक आउट सर्कुलर जारी होने पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में CBI द्वारा उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ CBI ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया. 

मंडी में भारी बारिश के कारण 13 लोगों की मौत, 6 लापता

मंडी ज़िले में कल भारी बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और 6 लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए NDRF की मदद से आज भी तलाशी अभियान जारी रहेगा. 

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हाफ मैराथन शुरू

मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने आज एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हाफ मैराथन के छठे संस्करण को हरी झंडी दिखाई. 

फिर से शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा

जम्मू और कश्मीर: भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर रोकी गई माता वैष्णो देवी की यात्रा अब फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि शनिवार देर रात भारी बारिश के बाद यात्रा रोक दी गई थी. 

ऋषिकेश में भारी वर्षा के बाद बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर

उत्तराखंड: ऋषिकेश में भारी वर्षा के कारण गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर लागातार बढ़ता जा रहा है.

राजौरी जिले में दारहाली नदी में बाढ़ के हालात

म्मू-कश्मीर: पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण राजौरी जिले में दारहाली नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बीते दिनों में यहां भारी बारिश हुई है.

गाजियाबाद से अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद से लुटेरों के अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी SP निपुण अग्रवाल ने कहा, "कवि नगर और कोतवाली क्षेत्र में गाड़ियों के शीशे तोड़ सामान चुराने के मामले सामने आए थे. एक दिन में ही 6 घटना हुई थी. CCTV के मदद से इन्हें पकड़ा गया है."

ग्वालियर में दबोचा गया एक हथियार तस्कर

ग्वालियर में एक हथियार तस्कर को पकड़ा गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपराधी पहले भी ऐसे मामलों में शामिल था, ये 2 बार जेल जा चुका है. एक महीने पहले ही वह जेल से छूटा था. इसके पास से 5 देशी पिस्टल बरामद किए गए, खरगोन ज़िले से ये पिस्टल लाया था.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में शनिवार को पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किये. CBI सूत्रों के मुताबिक शनिवार को देर रात दिल्ली के आबकारी घोटाले में शामिल आरोपियों से पूछताछ खत्म हुई. मनीष सिसोदिया के कथित करीबियों से पूछ्ताछ खत्म हुई. लिखित में दर्ज किये गये स्टेटमेंट और जल्द अन्य आरोपियों को समन होगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है.


नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित सोसायटी में एक महिला से 5 अगस्त को बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में त्यागी समाज आज नोएडा में महापंचायत करेगा. महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार तथा मध्य प्रदेश से लोगों के आने की संभावना है. ‘गौतम बुद्ध नगर त्यागी सभा’ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी ने कहा कि श्रीकांत मामले में पुलिस ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है. इससे समाज के लोग आहत हैं,


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी की ताजपोशी की अटकलों के बीच शनिवार को सीएम सोरेन के घर पर सत्तापक्ष की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए थे. कयास लगाये जा रहे थे कि बैठक में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी को सीएम की कुर्सी दी जाने वाली बातों पर चर्चाए हुई होगी. मगर बैठक से बाहर आये बिधायक और मंत्रियों ने बैठक को आम और झारखंड की समस्याओं से निपटने को लेकर बताया है. झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा बैठक में राज्य का कैसे सर्वांगीण विकास हो और कैसे जनता की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति हो इन सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार हुआ है.


उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए. वहीं राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण पुल बह गए हैं. टिहरी जिले के ग्वाद गांव में मूसलाधार बारिश ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सात लोग मलबे में दब गए. टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोठार गांव में मलबे में दबने से दम घुटने पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पौड़ी जिले के लगभग 13 गांवों में अत्यधिक बारिश के कारण प्रशासन ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद कर दिया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.