UP Breaking News Highlights: लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना, पुलिस ने हिरासत में लिया युवक
UP Breaking News Today Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live Highlights: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह 22 जनवरी को महासंघ की वार्षिक आम सभा के बाद अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष जारी करेंगे। महासंघ अध्यक्ष के पुत्र और गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने शुक्रवार सुबह गोंडा स्थित अपने मूल निवास पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था. हालांकि, संवाददाता सम्मेलन को टाले जाने के करीब सात घंटे बाद, उनके बेटे प्रतीक पत्रकारों से मुखातिब हुए.
शाहजहांपुर में थाना रोजा इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शुक्रवार को जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गयी एक प्राथमिकी के हवाले से बताया कि उक्त व्यक्ति की 22 वर्षीय बहू गुरुवार रात एक लड़के के साथ घर से भाग गई और अपनी छह माह की बेटी को घर पर छोड़ गई. उन्होंने बताया कि जब रात को बच्ची रोई तो परिजनों ने विवाहिता को तलाश किया परंतु वह नहीं मिली.
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी में आई अनुसूचित जाति (दलित) की एक नर्तकी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में दो नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना गांव की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि आज विकास का मतलब ‘हीरा’ है. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव तक कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब ‘हीरा’ (यानी एचआईआरए) है. इसमें राजमार्ग के लिए ‘एच’, इंटरनेट के लिए ‘आई’, रेलवे के लिए ‘आर’ और एयरवेज (विमानन) के लिए ‘ए’ है.’’
लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली सूचना
लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की 112 नंबर पर सूचना दी गई. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हुई और सर्विलांस की मदद से सूचना देने वाले को हिरासत में लिया. सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
शॉर्ट सर्किट के चलते दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये का माल राख
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. आग ने 3 दुकानों को लिया चपेट में लिया और दुकानों में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद पुलिस व दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास जारी है.
खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर सस्पेंड
पहलवानों के धरने प्रदर्शन के बाद अब खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. कुश्ती संघ के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है, खिलाड़ियों को सबसे अधिक शिकायते विनोद तोमर से ही थीं.
बिकरू कांड: खुशी दुबे को 30 महीने बाद मिली जेल से रिहाई
कानपुर के बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे की 30 महीने बाद जेल से रिहाई हो चुकी है. खुशी दुबे की रिहाई का परवाना आज शनिवार को देर शाम जेल पहुंचा था. खुशी अपने वकील शिवाकांत के साथ जेल से बाहर निकली.
जोशीमठ में 'असुरक्षित' इमारतों को गिराने का काम शुरू
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के कारण 'असुरक्षित' इमारतों को गिराने का काम शनिवार को मौसम में सुधार के साथ शुरू हो गया. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को हुई बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है, जिससे अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा था, ‘‘जोशीमठ में असुरक्षित होटलों और घरों को खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.’’