UP Breaking News Highlights: उपचुनाव को लेकर रामपुर-आजमगढ़ में प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग
Breaking News Highlights: उपचुनाव को लेकर रामपुर-आजमगढ़ में प्रचार खत्म हो गया है. अब 23 जून को वोटिंग की जाएगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. तीनों सेना प्रमुख अलग-अलग पीएम से मुलाकात करेंगे और उन्हें अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में जानकारी देंगे. दरअसल, अग्निपथ योजना पिछले सप्ताह शुरू की गई थी और विरोध के बाद केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में नई भर्ती योजना के आसपास की आशंकाओं को दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बदलावों और रियायतों की घोषणा की है.
सोमवार को दूनियाभर में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि वेलनेस, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में सुबह 5 बजे से योग दिवस पर योगाभ्यास कराएंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ योग दिवस पर राजभवन में योगा करेंगे. इसके अलावा 40 मंत्री राज्य के विभिन्न जिलों में योगा करेंगे. जबकि हर जिलों के नोडल अधिकारी भी अपने-अपने जिलों में योग करेंगे.
ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राहुल गांधी को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. वहीं पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से फिर पूछताछ की.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रियव्रत उर्फ फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और केशव कुमार है. पुलिस के मुताबिक प्रियव्रत उर्फ फौजी ही सिद्दू मूसे वाला की हत्या का मास्टरमाइंड था.
महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, जबकि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों ने विभिन्न लोगों से भारी मात्रा में पैसे उधार लिए थे. राज्य की राजधानी मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसाल गांव में एक-दूसरे से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो अलग-अलग घरों में शव मिले.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब को मंगलवार को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. परब को आज सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचना होगा. इससे पहले परब को 9 और 15 जून को ईड ने तलब किया था लेकिन वो पेश नही हुए थे.
देश के 6 राज्यों में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज थम जाएगा. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है. जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद और रामपुर के दौरे पर रहेंगे. वह रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और मुरादाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे. मंगलवार को रामपुर में लोक सभा उप चुनाव के प्रचार का आखरी दिन है. 23 जून को रामपुर में मतदान होना है.
सपा नेता आजम खान आज रामपुर में 3 जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा दोपहर 1 बजे सैफनी में, दूसरी जनसभा बिलासपुर में दोपहर 2 बजे और तीसरी जनसभा शहर में पानदरीबा मुहल्ले में शाम 4 बजे करेंगे.
प्रतिबंधित हथियार एके-47, जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की सजा के बिंदु पर आज सुनवाई होगी. 16 अगस्त 2019 को पटना पुलिस की टीम ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में विधायक के घर से पुलिस ने एक AK-47, 2 हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में 21 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताने के साथ ही दोनों शहरों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया. आईएमडी के अनुसार, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए 20-21 जून को भारी बारिश के अनुमान के साथ ही ऑरेंज अलर्ट से संबंधित चेतावनी जारी की गई थी. आईएमडी मौसम संबंधी अलर्ट के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है, जिनमें हरा (कोई चेतावनी नहीं), पीला (नजर रखो), ऑरेंज (सतर्क रहो) और लाल (गंभीर चेतावनी) रंग शामिल है.
रामपुर-आजमगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग
आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इन लोकसभा की खाली सीटों पर आगामी 23 जून को चुनाव होने वाला है. प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के बिलासपुर और मिलक क्षेत्र में सुशासन के पक्ष में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दोनों सीटों पर प्रचार करने नहीं गए.
यूपी बोर्ड 10वीं में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कन्नौज के अनिकेत शर्मा से मिले अखिलेश यादव, दी शुभकामनाएं
यूपी बोर्ड 10वीं में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कन्नौज के अनिकेत शर्मा से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है.
यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद कन्नौज निवासी अनिकेत शर्मा को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/03sMomEMQv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
कल यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, सम्मानित भी करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाकात करेंगे. सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास फाइव केडी पर मेधावी छात्रों से वे बातचीत करेंगे. दस मेधावी छात्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मुख्यमंत्री आवास बुलाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्हें सम्मानित भी करेंगे.
सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को 23 जून को सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र
ग्रामीणों को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने के प्रयास में योगी सरकार तेजी से जुटी है. ऐसे में सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को 23 जून को उनके घरौनी प्रमाणपत्र सौपेंगे. 20 जून तक प्रदेश के कुल 68641 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं 23287 ग्रामों में कुल 3428305 घरौनियां तैयार हो गई हैं. ग्रामीणों को घरौनी के अभिलेख मिलने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति संबंधी विवादों में कमी आएगी. सरकार प्रदेश में 23 दिसम्बर 2021 तक 5 चरणों में कुल 15940 ग्रामों में 2347243 घरौनियों का वितरण कर चुकी है.
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी प्रत्याशी को पक्ष में वोट देने की अपील की
आजमगढ़ उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू जमाली के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
आजमगढ की जनता से मेरी पुरजोर अपील है की बसपा उम्मीदवार श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जी को वोट करें। हाथी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।#जयभीम #जयभारत #BSP #AzamgarhByElection pic.twitter.com/CQM73HwoLM
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) June 21, 2022