UP Breaking News Highlights आगरा में हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

UP Breaking News Highlights: यूपी से जुड़ी हर खबर की ताजा और सटीक जानकारी के लिए यहां आएं. राजनीति से लेकर हर क्षेत्र की छोटी-बड़ी खबरों का यहां जिक्र मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 21 Nov 2022 11:19 PM
आगरा में चलती कार में लगी आग

आगरा के  एत्मादपुर हाईवे पर चलती कार में आग लग गई. कार आग का गोला बन गई. ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई. कार में आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी . मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.

लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता- हाई कोर्ट

लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाई कोर्ट ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दी गई है. दो बालिग जोड़े को अपनी मर्जी से साथ रहने का संवैधानिक अधिकार है. उनके जीवन में किसी प्राधिकारी या व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे याचियों के खिलाफ बलिया के नरही थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया.

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने के बाद एक बदमाश को गिरफ्तर किया है. वहीं पुलिस को  दूसरे बदमाश की तलाश है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सागर है, जिस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

कानपुर: फंदे से लटका मिला इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र का शव

कानपुर में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र का शव फंदे से लटका मिला है. छात्र कुशीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. मामला  रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव इलाके का है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

यूपी में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से जुड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गैरमान्यता प्राप्त दलों के लिए 197 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने 197 चुनाव चिन्ह की अधिसूचना जारी की है. आयोग में जिनकी मान्यता नहीं होगी उन्हें यह चुनाव चिन्ह स्थानीय निकाय चुनाव में आवंटित किए जाएंगे. निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कुल 42 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं.

चाचा-भतीजा के चुनाव प्रचार पर संजय निषाद का निशाना

मैनपुरी में लगातार शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के एक साथ प्रचार करने पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी आगे देखते रहिए... बहुते जोगी मठ उजाड़... समय आने दीजिए सब चीजें सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि 2017-2019, 2022 में ये साथ मिलकर चुनाव लड़े क्या रिजल्ट आया. जिस तरह से रामपुर और आजमगढ़ का चुनाव बीजेपी ने जीता है उसी तरह मैनपुरी का भी चुनाव बीजेपी जीतेगी.

तीन IAS अफसरों का हुआ तबादला

लखनऊ में तीन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. वहीं कल से लेकर अब तक कुल 11 आईएएस अफसरों का तबादला हो चुका है. इसके साथ ही उन्नाव में अब ऋषिराज को नया सीडीओ (CDO) बनाया गया है. वहीं बदायूं के सीडीओ को भी हटाया गया. आईएएस दिव्यांशु पटेल को उन्नाव सीडीओ से विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया.

रायबरेली में चलती इंडिगो कार में लगी आग

रायबरेली में शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास बीच सड़क पर चलती हुई इंडिगो कार धूं-धूं कर जल गई. वहीं इस हादसे में ड्राइवर और अन्य सवारों ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रहा कि हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे को देखकर स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी और मौके पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं कार मालिक ने फायर ब्रिगेड पर देर से आने का आरोप लगाया है.
 

ज्ञानवापी मामला

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को भगवान विश्वेश्वर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के अनुरोध वाली पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की. वाराणसी के जिला न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की गई है. वाराणसी की अदालत ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक ढंग से काल निर्धारण की मांग अस्वीकार कर दी थी. न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने लक्ष्मी देवी और अन्य द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर यह आदेश पारित किया क्योंकि सभी पक्ष सोमवार को अदालत में पेश नहीं हुए.

BJP सांसद सतीश गौतम ने SSP को लिखा पत्र 

अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एसएसपी को पत्र लिखा है. सांसद ने पत्र में कहा कि "एएमयू कैंपस में सैकड़ों खड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की जांच हो. वहीं शहर में होने वाले अपराध में भी इन वाहनों का प्रयोग हो सकता है. आगे सांसद ने कहा एएमयू (AMU) ने लावारिस वाहनों को अबतक पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया. एएमयू छात्रों का अपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है. 15 दिन के अंदर एसएसपी कलानिधि नैथानी मुझे कार्रवाई से अवगत कराएं."

दारोगा को गोली मारने वाले बदमाश ढेर

वाराणसी में दारोगा को गोली मारकर सर्विस पिस्टल लूटने की वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. इस पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन 'पाताल लोक' नाम दिया गया था. डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश में कई टीमें लगाई गई थी. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस का भी सहारा लिया जा रहा था. इसके बाद बदमाशों की लोकेशन पता करके घेराबंदी की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाश मारे गए.

आजम खान के मीडिया प्रभारी बीजेपी में शामिल

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को पार्टी में शामिल किया. रामपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले इसे आजम खान के लिए राजनीतिक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

धर्म परिवर्तन मामले में दो लोग हिरासत में

बरेली में धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए हुए लोगों को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एसएसपी से मिलने पहुंचीं. महिलाओं ने कहा कि हमने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है. हमने 'मन परिवर्तन' किया है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. कल (20 नवंबर) सुभाषनगर थाने में हिंदू संगठनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. 20 सालों से हिंदुओं को ईसाई बनाने का आरोप लगाया गया था. 

सपाई और सैफई परिवार बीजेपी के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि खिलेश यादव और कोई अन्य अपने पिता और चाचा एवं बड़ों का चरण स्पर्श कर सम्मान दे तो यह सही है, परंतु इस केवल चुनाव के लिए नहीं करना चाहिए,बल्कि जीवन पर्यन्त होना चाहिए. मुझे प्रसन्नता है कि सपाई और सैफई परिवार बीजेपी के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं.

सपाई और सैफई परिवार बीजेपी के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि खिलेश यादव और कोई अन्य अपने पिता और चाचा एवं बड़ों का चरण स्पर्श कर सम्मान दे तो यह सही है, परंतु इस केवल चुनाव के लिए नहीं करना चाहिए,बल्कि जीवन पर्यन्त होना चाहिए. मुझे प्रसन्नता है कि सपाई और सैफई परिवार बीजेपी के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और पत्नी रीवाबा रवींद्र जडेजा ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जामनगर हवाई अड्डे पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा रवींद्र जडेजा से मुलाकात की. 

मल्लिकार्जुन खड़गे 26-27 नवंबर को गुजरात में करेंगे प्रचार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26-27 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि गुजरात में पहले चरण के तहत एक दिसंबर और दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोटिंग होगी.

उदयपुर में एक ही परिवार के 6 लोग पाए गए मृत

राजस्थान: उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए. ASP कुंदन कांवरिया ने कहा, "एक घर से ही शव बरामद किए गए हैं, दंपत्ति के 4 बच्चे हैं. प्राथमिक जांच में लग रहा है कि पारिवारिक विवाद का मामला हो सकता है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं."

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जलकर मर गए. 

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो अपराधी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पटना की जेल से भागे बिहार के दो अपराधियों को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सोमवार सुबह वाराणसी अपराध शाखा और बड़ागांव थाने की पुलिस ने शातिर बदमाशों की घेराबंदी की.

आफताब ने पालघर से जून में 37 बक्सों में दिल्ली भेजा था सामान

मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने महाराष्ट्र के पालघर जिले स्थित अपने घर से जून में 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था. इसके लिये 20 हजार रुपये का भुगतान किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले उसके और वालकर के बीच लड़ाई हुई थी कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान भेजने का खर्च कौन उठाएगा. 

मुंबई-बेंगलुरु NH पर हादसे में एक बाइक सवार की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसी सड़क पर एक अन्य दुर्घटना में एक ट्रेलर (बड़ा ट्रक) ने चार वाहनों को टक्कर मार दी. भारती विद्यापीठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ये दुर्घटनाएं रविवार रात करीब साढ़े दस बजे उस मार्ग पर नावले पुल पर एक वाहन की भिड़ंत के कुछ घंटे बाद हुईं, जिसमें 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. 

दिल्ली में नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापामान, बढ़ी ठंड

दिल्ली में सोमवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही. दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जो कि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था. 

श्रद्धा हत्याकांड: एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है- CM अशोक गहलोत

श्रद्धा हत्याकांड एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है. लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है: राजस्थान CM अशोक गहलोत

AAP गायब हो रही है, उन्होंने सभी प्रचार बंद कर दिए- CM अशोक गहलोत

AAP गायब हो रही है, हिमाचल प्रदेश में इन्होंने पंजाब का चुनाव जीतने के बाद ही चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया लेकिन अचानक ही उन्होंने सभी प्रचार बंद कर दिए. यहां सवाल है कि इनके पीछे हटने की वजह क्या थी? क्या ये भाजपा को फायदा तो नहीं पहुंचाना चाहते?: राजस्थान CM अशोक गहलोत

कोरई स्टेशन पर मालगाड़ी हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हज़ार की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है: रेल मंत्रालय

आफताब के परिवार से आज पूछताछ संभव, घरवालों के बयान दर्ज कर सकती है पुलिस

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस मुख्य आरोपी आफताब के परिवार से सोमवार को पूछताछ कर सकती है. पुलिस पूछताछ के दौरान घरवालों का बयान भी दर्ज कर सकती है.

सीएम योगी करेंगे रामायण मेले का उद्घाटन

27 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे. 41वें रामायण मेले का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक होगा.

मुंबई-बेंगलुरु NH पर हादसे में 10 से 15 लोग हुए चोटिल

पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर रविवार शाम को एक पुल के ढलान पर एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के बाद कम से कम 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में 10 से 15 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. 

छावला सामूहिक दुष्कर्म केस में SG तुषार मेहता रखेंगे सरकार का पक्ष

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 2012 के छावला सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले तीन दोषियों को बरी करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सक्सेना ने मामले में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की सेवाएं लेने की भी मंजूरी दे दी है.

अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त का संभाला पद

दिल्ली: अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग में शनिवार (19 नवंबर) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था. वो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ चुनाव आयोग का हिस्सा होंगे. 

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है. मामले में IPC की 498, 377, 376(2), 323, 294,506 धारा लगाई गई है. आगे की जांच कर की जा रही है: आदित्य प्रताप सिंह, SP धार

बठिंडा में बाइक और बस की टक्कर के लगी आग, दो की मौत

पंजाब: बठिंडा में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद बस ने आग पकड़ ली. 2 लोगों की मौत की सूचना है. बठिंडा डीएसपी देहाती नरेंद्र सिंह ने बताया, "दुर्घटना में बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत हुई है."

ईस्ट कोस्ट रेलवे के कोरई स्टेशन पर आज सुबह पटरी से उतरी मालगाड़ी, दो की मौत

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:ईस्ट कोस्ट रेलवे, ओडिशा

महाराष्ट्र के राज्यपाल की छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

छत्रपति शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी के खिलाफ रविवार को ठाणे जिले के कल्याण में खुद को शिवप्रेमी बताने वाले कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कोश्यारी ने औरंगाबाद में शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज ‘‘पुराने जमाने’’ के आदर्श थे. राज्यपाल के इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की है. 

सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली सड़क हादसे पर जताया दुख

वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राजौरी मेगा सड़क परियोजना के तहत कोटरंका से खवास के बीच काम शुरू

जम्मू-कश्मीर: राजौरी मेगा सड़क परियोजना के तहत कोटरंका से खवास के बीच कनेक्टिविटी के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ. PWD (R&B) विभाग के इंजीनियर इरफान चौधरी ने कहा, "ये 30 किलोमीटर लंबी रोड है. फंडिंग आने से हमारा काम अच्छे से चल रहा है. ये रोड काफी गांवों को कनेक्ट कर रही है."

मोरबी पुल हादसे की जांच के मांग वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ अधिवक्ता विशाल तिवारी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में कहा गया है कि यह हादसा अधिकारियों की लापरवाही और घोर विफलता को दर्शाता है. 

पीएम को समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है- सत्यपाल मलिक

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है और वह आती-जाती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों की भर्ती की 'अग्निपथ' योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सेना कमजोर होगी और तीन साल की सेवा के जवान में बलिदान का जज्बा नहीं रहेगा.

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल हादसे में छह लोग घायल

पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल पर हुई एक बड़ी दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: विजय कुमार मगर, DCP (यातायात) पुणे सिटी पुलिस

कुल्लू में फ्रेंडशिप चोटी के पास हिमस्खलन के बाद एक पर्वतारोही लापता

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में फ्रेंडशिप चोटी के पास हिमस्खलन के बाद एक पर्वतारोही लापता हो गया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शिमला जिले के चोपाल के सचिन एवं आशुतोष तथा मनाली के साहिल ने 17 नवंबर को इस चोटी की ओर अपना सफर शुरू किया था. उनके अनुसार ऊंचाई पर परेशानियां होने के कारण सचिन लौट आया, लेकिन बाकी दोनों ने अपना सफर जारी रखा. एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि आशुतोष शनिवार को चोटी से महज 20 मीटर दूर थे, तभी वह हिमस्खलन की चपेट में आ गए और वह धुंडी-अटल सुरंग की ओर गिर पड़े. 

गोरखपुर के उनवल क्षेत्र में फैला डायरिया

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के उनवल क्षेत्र में डायरिया फैला. CMO आशुतोष कुमार दुबे ने कहा, "सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 10-12 मरीज डायरिया से प्रभावित हैं. मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. कैंप लगाकर लोगों की लगातार जांच की जा रही है."

बरेली में धर्मांतरण के मामले में एफआईआर दर्ज

थाना सुभाषनगर क्षेत्र में सूचना मिली कि वंशी नगला मोहल्ला स्थित एक आवास में 60-70 लोग रह रहे हैं और एक व्यक्ति द्वारा ईसाई धर्म के धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई जारी है: राहुल भाटी, SP सिटी, बरेली

वैशाली सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार के वैशाली में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. इस सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के देसरी थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. सभी भोज खाकर घर लौट रहे थे. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है.

कवि कुमार विश्वास को मारने की धमकी देने वाला इंदौर से गिरफ्तार

कवि कुमार विश्वास को कथित रूप से मारने की धमकी देने के आरोपी एक व्यक्ति को गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने लोकेश शुक्ला नामक व्यक्ति को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर से गिरफ्तार किया है. 

छावला सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता के माता—पिता से सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 2012 छावला सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता के माता—पिता से मुलाकात की और बताया कि प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह की मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास रविवार को एक अज्ञात डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में बाइक सवार अभिजीत विश्वकर्मा की मौत हो गयी.

नोएडा के सेक्टर-113 की झुग्गी बस्ती में लगी भंयकर आग, दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास बनी झुग्गी बस्ती में रविवार की शाम को भयंकर आग लग गई, जिससे इस घटना में दो दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है और वह आती-जाती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों की भर्ती की 'अग्निपथ' योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सेना कमजोर होगी और तीन साल की सेवा के जवान में बलिदान का जज्बा नहीं रहेगा. मलिक रविवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ (आरयूएसयू) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास रविवार को एक अज्ञात डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में बाइक सवार अभिजीत विश्वकर्मा की मौत हो गयी. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है.


उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास बनी झुग्गी बस्ती में रविवार की शाम को भयंकर आग लग गई, जिससे इस घटना में दो दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आग की चपेट में आने से मौके पर स्थित कबाड़ियों के कई गोदाम भी जल गए. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 2012 छावला सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता के माता—पिता से मुलाकात की और बताया कि प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में पीड़िता के माता-पिता से कहा कि पीड़िता हमारे उत्तराखंड की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.


कवि कुमार विश्वास को कथित रूप से मारने की धमकी देने के आरोपी एक व्यक्ति को गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने लोकेश शुक्ला नामक व्यक्ति को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर से गिरफ्तार किया और रविवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लायी. सूत्रों ने बताया कि शुक्ला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने पर कवि कुमार विश्वास को ईमेल के जरिए कई बार जान से मारने की धमकी दी थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.