UP Breaking News Live: भूपेंद्र चौधरी पहुंचे JP नड्डा के आवास, चर्चा के बाद जारी हो सकती है निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की अगली लिस्ट
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास. निकाय चुनाव की बची हुई सीटों को लेकर करेंगे चर्चा. राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा के बाद जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '13 मई को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी जीत रही है. सपा, बसपा का सफाया होगा. 760 नगर निकायों में से सर्वाधिक सीटों पर कमल का फूल खिलने जा रहा है. बीजेपी की लहर है. सपा, बसपा, कांग्रेस पूरी तरह से साफ है. इसीलिए लोग नारा लगा रहे हैं- 13 मई सपा, बसपा, कांग्रेस गई.'
सीएम योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ जैसे जनपद के नाम से लोग घबराते थे. आज आजमगढ़ एक्सप्रेस हाइवे से भी जुड़ा है, आजमगढ़ में एयरपोर्ट भी बन रहा है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय भी बना रहे हैं. आज वहां कोई भय नहीं है, किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं है. आज ईद है, ईद की नमाज पढ़ी जा रही है लेकिन कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हो रही. कोई आवागमन बंद नहीं है क्योंकि सभी को मालूम है कि ये कानून का राज है और ये सब के लिए समान है.
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह दिल्ली दौरे पर पहुंचे. दोनों यूपी भवन में मौजूद. शाम को हो सकती है बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक. बैठक के बाद निकाय चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की होगी घोषणा.
माफिया अतीक अहमद हमेशा से ही अपने चकिया कार्यालय में अवैध हथियार रखता था. पुलिस ने साल 2020 में गिरफ्तार अतीक के गुर्गों की निशानदेही पर एक राइफल, एक विदेशी पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किए थे. ये हथियार दीवार के अंदर बनी गुप्त अलमारी से बरामद किए गए थे.
आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो उपग्रहों के साथ PSLV-C55 लॉन्च किया.
पंजाब में जालंधर-पठानकोट मार्ग पर शनिवार को एक निजी बस के पेड़ से टकरा जाने से कम से कम 13 यात्री घायल हो गए.
BJP की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की द्वारका के बिंदापुर इलाके में हत्या के संबंध में दो नाबालिग समेत छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है.
छत्तीसगढ़: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित अक्ती तिहार और माटी पूजन कार्यक्रम के दौरान ट्रैक्टर चलाया.
गुजरात: अहमदाबाद के नारोल इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "राम राज्य, समाजवाद तभी संभव है जब जातीय जनगणना होगी. जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शाह का दौरा 'संसद प्रवास योजना' कार्यक्रम का हिस्सा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी, जिसे नयी चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.’’
ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज़ अता की. उन्होंने कहा, "हम यहां 2006 से यहां आ रहे हैं. यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है. हम सबको बधाई देते हैं. सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए. हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं."
उत्तराखंड: बद्रीनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. बद्रीपुरी को सजाने के लिए गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट के छात्रों का जत्था बद्रीनाथ धाम पहुंचा है. सहायक सांस्कृतिक अधिकारी क्रांति चारी ने कहा, "हम चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ मंदिर के रास्ते से लगने वाले दिवारों को पेंट करेंगे. मेरे साथ पूरी टीम है. हम गोवा से डिजाइन बनाकर लाए हैं। हम जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे."
बीएसपी चीफ मायावती ने ईद पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, "यूपी व समस्त देशवासियों तथा देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं. रमज़ान के एक महीने के रोज़े के बाद ईद की खु़शी में अपने ग़रीब ज़रूरतमन्द पड़ोसियों का भी ज़रूर ख़्याल रखें, इसी में असली खु़शी है."
पंजाब: पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए सिपाही हरकिशन सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गुरदासपुर लाया गया.
पहले चीन सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला मुल्क था लेकिन अब भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो हमें नौजवानों की दिशा तय करनी होगी कि उन्हें रोजगार मिले, देश में अधिक से अधिक निवेश आए, प्राइवेट सेक्टर में भी संभावना बढ़े. सरकार किसी की भी हो एक सीमा तक ही सरकारी नौकरी दी जा सकती है: राजस्थान CM अशोक गहलोत
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों युवक महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे थे. ओवैसी ने अतीक और अशरफ के हत्यारों को ‘आतंकवादी’ करार दिया, जो एक एक आतंकवादी गुट का हिस्सा थे.
ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के साथी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में हाल ही में राज्य का दौरा किया था. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने कहा कि यूपी एसटीएफ की टीम शार्प-शूटर गुड्डू मुस्लिम के चालक के किसी से मिलने के लिए बारगढ़ पहुंचने और उसके कथित रूप से कुछ दिनों तक वहां रुकने की सूचना मिलने के बाद बारगढ़ आई थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय तृतीया को सनातन संस्कृति में बहुत शुभ दिन माना जाता है. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया एक उगादि तिथि है जिसका अर्थ है यह कई युगों से मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान विष्णु इस संपूर्ण सृष्टि के रचयिता हैं. यही वजह है कि अक्षय तृतीया की तिथि को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है. इस तिथि को भगवान विष्णु के लक्ष्मीनारायण रूप की पूजा की जाती है.’’
अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ इस साल की चारधाम यात्रा के शुरू होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयी धामों में दर्शनार्थियों की अधिकतम दैनिक संख्या तय करने संबंधी अपना निर्णय वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने पहले चारों हिमालयी धामों—बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की अधिकतम दैनिक संख्या निर्धारित करने का फैसला लिया था लेकिन तीर्थ पुरोहित और टूर ऑपरेटर इस निर्णय को वापस लेने का दवाब बना रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -