UP Breaking News Highlights: यूपी ने पार किया कोविड बूस्टर डोज के 2 करोड़ से अधिक का आंकड़ा, CM योगी ने दी जानकारी

UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 22 Aug 2022 03:46 PM
आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर फिर टली सुनवाई, महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई, महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में औरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टल गई है. ये सुनवाई जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा रिकॉर्ड दाखिल करने और बहस करने के लिए और वक्त मांगे जाने की वजह से टली है. हाईकोर्ट ने बार-बार वक्त मांगे जाने पर सीबीआई को कड़ी फटकार भी लगाई है. वहीं, बहस करने वाले रिकार्ड पेश करने के लिए 25 अगस्त की तारीख तय हुई है.

बिलकीस बानो के समर्थन में मशाल जुलूस निकालने पर तीन सपा नेताओं पर केस दर्ज

बिलकीस बानो के समर्थन में मशाल जुलूस निकालने पर तीन सपा नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. सपा नेता शाने आलम शानू, अथर अंसारी, तालिब अंसारी और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुगलपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

मुझे बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए भेजे थे मैसेज- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मेरे पास मैसेज आए कि आपको मुख्यमंत्री बना देंगे. आप पार्टी तोड़ लीजिए और आपके खिलाफ CBI, ED के मामले भी वापस ले लिए जाएंगे. मैं राजनीति में किसी पद के लिए नहीं हूं, बल्कि दिल्ली और देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिले उसके लिए हूं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने भापाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपी CM योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया. 

सहारनपुर सड़क हादसे में छह की मौत

उत्तर प्रेदश: सहारनपुर के गंदेवड के पास बीती रात गाड़ी और ट्रक की भिडंत में छह लोगों की मृत्यु हुई. सूरज राय, SP (देहात) ने बताया, "गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिसमें से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने सबको अस्पताल भेजा है. मामले में आगे की कार्रवाई और जांच जारी है."

24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे PM मोदी

PMO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार PM नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11 बजे PM हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद PM पंजाब के मोहाली जाएंगे और मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

गुजरात में सरकार बनी तो करेंगे अच्छी शिक्षा और मुफ्त इलाज का इंतजाम- सीएम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोग गुजरात के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे. हम लोग आपके पूरे परिवार के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज का भी इंतजाम करेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के हो रहा विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. 

शाहनवाज हुसैन पर कथित बलात्कार केस में HC के आदेश पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने कथित 2018 बलात्कार मामले में BJP नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज आपराधिक शिकायत के संबंध में मुकदमे की सुनवाई से पहले आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. SC ने मामले में हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिल्ली HC के हाल ही में लिए गए आदेश पर भी रोक लगा दी.

अगस्त के दौरान दिल्ली में सामने आए 20 नए डेंगू के मामले

दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं. अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 189 हुई.

भोपाल बारिश के बाद नदी में डूबता दिखा बड़ा बोट

मध्य प्रदेश: भोपाल में बारिश के बाद नदी में एक बड़ा बोट डूबता हुआ दिखा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है. वहीं सोमवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. 

भोपाल में आज फिर हुई बारिश, रेड अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश: भोपाल में आज बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मिश्रा ने बताया, "प्रदेश में भारी से अति बारिश का दौर शुरू है और ये आने वाले दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद बारिश कम हो जाएगी. आज प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है."

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा बड़ा ट्रैफिक जाम

बेरोज़गारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान पर गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम लगा. बता दें कि विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों का आना लगातार जारी है.

एमपी के 39 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश: भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश होगी.

वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. एक स्थानीय ने बताया, "पूरे घर में पानी भर गया है, अब हम सभी सामान बाहर निकाल रहे हैं. सामान को सड़क पर ले जाकर तंबू डालेंगे, हमारे पास और कोई व्यवस्था नहीं है."

जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली: जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान से पहले सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि रविवार से ही किसानों का यहां आना जारी है. 

सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव में 13 गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ. घटना के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफिले में मौजूद नहीं थे. काफिले पर कल हुए पथराव के मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

नूरपुर के एक गांव में भारी बारिश के बाद सात घर क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश: नूरपुर के बरियारा गांव में भारी बारिश से 7 घर क्षतिग्रस्त हुए. प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

हापुड़ में कचहरी के बाहर हत्या में तीन गिरफ्तार, बनाई गई छह पुलिस टीमें

हापुड़ में 16 अगस्त 2022 को कचहरी के बाहर हुई घटना में पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था. मामले में आज चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. मामले में दर्ज़ FIR में आठ अभियुक्तों को नामजद किया गया था, जिसमें पुलिस ने 3 नामजदों को गिरफ़्तार कर लिया है.

भोपाल में गाय के गोबर से बनाई जा रही भगवान गणेश की मूर्तियां

मध्य प्रदेश: भोपाल में गाय के गोबर से भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही हैं. एक कलाकार ने कहा,"गाय के गोबर से निर्मित होने के कारण इसका उपयोग खाद के रूप में भी हो सकता है. अब लोग प्राकृतिक प्रेमी हो रहे हैं जिस कारण अन्य राज्यों में भी इनकी मांग बढ़ रही है."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दावा किया कि सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. हालांकि अधिकारियों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी ने किसी आरोपी के खिलाफ ‘फिलहाल’ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है. इस बीच, आप ने मोदी सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह हर सुबह ‘‘सीबीआई-ईडी’’ का खेल खेलती है.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जहां कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल के बंटवारे और साझा हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. मध्य क्षेत्रीय परिषद में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्रियों, मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सदस्य राज्यों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.


संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया है. अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे है. यह एक दिन का कार्यक्रम होगा.  यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा.


उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत मामले में सीएम योगी ने 24 घण्टे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. इटावा पहुंचे परिजनों ने साथी छात्रों और वार्डन के साथ ही सुरक्षा कर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे है. गोरखपुर का रहने वाला हिमांशु गुप्ता शाक्य मुनि हास्टल के रूम में रहता था. देर रात साथी छात्रों की सूचना पर शव को कमरे से बाहर निकाला गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.