UP Breaking News Live: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, गांधीनगर के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

UP Breaking News Live: प्रमुख सचिव स्तर के एक अधिकारी का कथित रूप से निजी डेटा हैक कर मेल के माध्यम से उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा गिरफ्तार किया गया है.

ABP Live Last Updated: 12 Dec 2022 02:15 PM
ठाणे में अवैध डांस बार पर पुलिस का छापा, हिरासत में 53 लोग

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पुलिस ने एक अवैध डांस बार पर छापा मारा और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 26 महिलाओं समेत 53 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नकली ग्राहक के रूप में दो पुलिसकर्मियों को शनिवार रात को बार में भेजा गया. जब उन्होंने बार में गैरकानूनी गतिविधियों की पुष्टि की तो पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने 30,000 रुपये के संगीत यंत्र भी जब्त किए.

गुजरात में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी, CM पद की ली शपथ

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. गांधीनगर में हुए इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता शामिल हुए.

बरेली में चिकित्सक की सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, केस दर्ज

बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक चिकित्सक की सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि शहर में रहने वाले चिकित्सक की बच्ची दो दिन पहले अपने परिवार के साथ ग्रामीण क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में गई थी. बच्ची के पिता का शहर में ही एक क्लीनिक है.

अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा- BJP नेता विजय रूपाणी

नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है. सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी. अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा. 16-17 लोग शपथ ले रहे हैं: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता विजय रूपाणी

गांधीनगर पहुंचे सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को जमानत

बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी. इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है. हालांकि देशमुख जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे क्योंकि उच्च न्यायालय ने सीबीआई द्वारा उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती देने के लिए समय मांगे जाने के बाद आदेश को दस दिन तक स्थगित रखा है.

तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश के आसार, कुछ जिलों में स्कूल बंद

चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई. IMD ने 13 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण 15 दिसंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की. कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को अवकाश घोषित किया.

माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खान काली जैकेट (टोपी वाली) पहने रविवार देर रात मंदिर पहुंचे. अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहरुख देर रात करीब साढ़े 11 बजे मंदिर में थे और दर्शन करने के बाद वहां से लौटे.’’

अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं- हार्दिक पटेल

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा. मैं कम उम्र का विधायक हूं. विधायक की भूमिका मुझे निभानी है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे. अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं: नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल

2024 में NDA की 400 से ज्यादा सीटें आएगी, नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे- रामदास अठावले

यह रिकॉर्ड जीत है, यहां आम आदमी पार्टी और धूल चला दी है. 2024 में NDA की 400 से ज़्यादा सीटें आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे: गुजरात मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी

गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे.

मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन होगा- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

सातवीं बार गुजरात में भाजपा की सरकार बनी हैं, यह एक ऐतिहासिक जीत है. इससे राज्य के मूड पर प्रभाव पड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन होगा: केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल

हिमाचल: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ग्रहण किया कार्यभार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय पहुंच औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया. 

MP में अभी बादल छाए हुए हैं, हल्की बारिश हो सकती है- मौसम विभाग

मध्य प्रदेश में अभी बादल छाए हुए हैं जिसके वजह से हल्की बारिश हो सकती है. 2-3 दिन बाद तापमान में गिरावट आएगी और फिर ठंड बढ़ेगी: नरेंद्र कुमार मिश्रा, मौसम वैज्ञानिक

मुख्यमंत्री ने अपना कार्यभार संभाला है, आज नई शुरुआत हो रही है- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री जी ने अपना कार्यभार संभाला है, यहां पर आज नई शुरुआत हो रही है. जहां तक हमारे द्वारा घोषित की गई गारंटी की बात है तो वह हम उन्हें पूरा करेंगे. कैबिनेट विस्तार के साथ ही इस पर कार्य होगा: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

ओडिशा में जादू-टोने के शक में दंपति की हत्या

ओडिशा के क्योंझर जिले में अज्ञात बदमाशों ने 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि जादू टोना करने के संदेह में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उनके खून से लथपथ शव रविवार सुबह दैतारी थाना क्षेत्र के रसूल झुमुकीपतिया साही गांव में उनके घर के बाहर मिले.

वाराणसी में टेबल टेनिस खेलते नजर आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

वाराणसी (यूपी): केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित टेबल टेनिस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके साथ टेबल टेनिस खेला.

मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद करता हूं- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

गुजरात की जनता ने भाजपा का जिस तरह से सहयोग किया है उसके लिए मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद करता हूं: शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अहमदाबाद एयरपोर्ट आज भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Watch: बेंगलुरु में चक्रवात 'मैंडूस' के प्रभाव के बाद बारिश

कर्नाटक: बेंगलुरु में चक्रवात 'मैंडूस' के प्रभाव के बाद बारिश हुई.





हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोपी 44 वरिष्ठ छात्रों पर जुर्माना

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक छात्र के साथ रैगिंग करने के आरोप में कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 44 वरिष्ठ छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया है, जबकि एक आरोपी छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है. खबरों में रहने वाला हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज इस बार ​​फिर रैगिंग को लेकर चर्चा में है. इस बार एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों पर कनिष्ठ छात्र के साथ वीडियो कॉल पर गाली-गलौज करने और उसे मुर्गा बनाने का आरोप है. मामला नौ दिसंबर का बताया जा रहा है.

हनुमानगढ़ में व्यवसायी पर गोली चलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान: हनुमानगढ़ में व्यवसायी पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. SP डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया, "जाकिर हुसैन से पूछताछ पर उसने जुर्म कबुल किया. घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. बाकी दो लोग बस से जयपुर गए जिन्हें गिरफ़्तार कर लिया."

Watch: भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के तेजाजी महाराज मंदिर से शुरू

राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के तेजाजी महाराज मंदिर से शुरू की. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.





भारत जोड़ो यात्रा : राजस्थान के बूंदी में राहुल ने की बैलगाड़ी की सवारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के राजस्थान चरण के दौरान यहां लोगों से बातचीत की और बैलगाड़ी की सवारी की. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और उनके पति रॉबर्ट वाद्रा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के 95वें दिन राहुल गांधी ने रविवार सुबह कोटखुर्द गांव से कोटा-लालसोट राजमार्ग पर देईखेड़ा गांव तक बैलगाड़ी की सवारी की.

शाहजहांपुर में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत

शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना इलाके में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार पति, पत्नी और उनके आठ वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि रविवार शाम थाना मदनापुर अंतर्गत बरेली-इटावा मार्ग पर मदनापुर की ओर से जा रहे बाइक सवार पति, पत्‍नी और बच्‍चे को पीछे से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी: कमलनाथ

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने रविवार को कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलने पर वह पुरानी पेंशन योजना वापस लाएगी. पुरानी पेंशन योजना की जगह केंद्र सरकार 2004 में एक नई योजना लाई थी और मध्य प्रदेश ने भी इस विकल्प को चुना था. कमलनाथ ने सुबह में ट्वीट किया, ‘‘शिवराज (सिंह चौहान) सरकार द्वारा बंद की गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से बहाल किया जाएगा.’’

मप्र में पूरी रात चला गश्त अभियान, पकड़े गए नौ हजार से ज्यादा लोगों

मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चलाए गए तलाशी अभियान में नौ हजार से अधिक वारंट प्राप्त लोगों/ अपराधियों को पकड़ा गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि अभियान में 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस अभियान का उद्देश्य था: फरार अपराधियों को पकड़ना, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों को तामील करना और जिला बदर अपराधियों की चैकिंग सुनिश्चित कर प्रदेश की जनता के लिए सुरक्षा और शांति कायम करना तथा कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखना.

मप्र में पूरी रात चला गश्त अभियान, पकड़े गए नौ हजार से ज्यादा लोगों

मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चलाए गए तलाशी अभियान में नौ हजार से अधिक वारंट प्राप्त लोगों/ अपराधियों को पकड़ा गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि अभियान में 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस अभियान का उद्देश्य था: फरार अपराधियों को पकड़ना, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों को तामील करना और जिला बदर अपराधियों की चैकिंग सुनिश्चित कर प्रदेश की जनता के लिए सुरक्षा और शांति कायम करना तथा कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखना.

देश के हर गांव में आरएसएस की शाखा होनी चाहिए: मोहन भागवत

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत के हर गांव में आरएसएस की शाखा होनी चाहिए और उसके हर सदस्य को देश की प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए. यहां संघ की असम इकाई के कार्यकर्ता शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि मतभेदों के बावजूद सभी लोगों के लिए राष्ट्र प्राथमिकता है.

एमवीए नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च को लेकर की चर्चा

विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार के खिलाफ 17 दिसंबर को विपक्ष द्वारा आयोजित एक विरोध मार्च की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने रविवार को यहां बैठक की. कांग्रेस नेता नसीम खान ने बताया कि यह मार्च पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे जिजामाता उद्यान से शुरू होगा और दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी स्टेशन पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर समाप्त होगा.

नोएडा में किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी की एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को 26 जून, 2022 को मोहन (22) नामक युवक ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था.

नोएडा: शीर्ष अधिकारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के एक अधिकारी का कथित रूप से निजी डेटा हैक कर मेल के माध्यम से उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा और लखनऊ की साइबर अपराध पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के एक अधिकारी का कथित रूप से निजी डेटा हैक कर मेल के माध्यम से उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा और लखनऊ की साइबर अपराध पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी की एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को 26 जून, 2022 को मोहन (22) नामक युवक ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था.


उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बहुत शीघ्र 'टेली कंसल्टेंसी' और 'टेलीमेडिसिन' जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. वाराणसी में 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) दिवस 2022' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही. 


कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय (कमिश्‍नरेट) के मूलगंज थानाक्षेत्र में पुलिस ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज रखने और अवैध रूप से यहां रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक, उसकी पत्नी, दो बच्चों और उसके बुजुर्ग ससुर को रविवार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 14 लाख रुपये से अधिक नकद भी बरामद किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


नोएडा में फेस -2 थानाक्षेत्र के गेझा गांव में रविवार की शाम को एक कबाड़ी गोदाम में आग लग गई. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि गेझा गांव में संजय बंगाली उर्फ़ असंतू सरकार के कबाड़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते रविवार शाम को आग लग गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. 


शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना इलाके में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार पति, पत्नी और उनके आठ वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि रविवार शाम थाना मदनापुर अंतर्गत बरेली-इटावा मार्ग पर मदनापुर की ओर से जा रहे बाइक सवार पति, पत्‍नी और बच्‍चे को पीछे से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.