UP Breaking News Live: सीएम धामी ने की स्वास्थ्य विभाग की बैठक, बूस्टर डोज के लिए अभियान तेज करने पर दिया जोर
UP Breaking News Live: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी. इस मामले में पहले ही एसआईटी जांच कर रही है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है.
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बुधवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और घने कोहरे की चादर छाई रही. घने कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में उल्लेखनीय कमी देखी गयी, जिसके परिणामस्वरूप रेल सेवाएं बाधित हुईं और उत्तर प्रदेश में कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. जबकि कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि 'चिल्लाई कलां' की शुरुआत के साथ कई जल निकाय के किनारे जम गए हैं.
शाहरुख खान अभिनीत बालीवुड फिल्म ‘पठान’ के गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर जारी विवाद के बीच यहां के तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने बुधवार को कहा कि वह अभिनेता शाहरुख और उन ऑनलाइन चैनलों के मालिकों को ‘‘जिंदा जला’’ देंगे, जिन पर वह गाना उपलब्ध है. आचार्य ने कहा, “मैं ‘जिहादी’ शाहरुख खान, फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक को जिंदा जला दूंगा. जिस यूट्यूब चैनल पर यह गाना चलाया जा रहा है, उसके मालिकों को भी यही दंड दिया जाएगा.’’
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति संजय कुमार की एकल न्यायाधीश वाली पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि एक एसआईटी पहले से ही मामले की जांच कर रहा है और इस पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए. उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी वीआईपी का बचाव नहीं किया जा रहा है, जैसा कि याचिका में आरोप लगाया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से मुलाकात कर राज्य में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों एवं बैटरी उत्पाद के साथ ही ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए इंडस्ट्री पार्टनर के साथ ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक धामी ने औद्योगिक विकास के लिये राज्य को केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए उनका आभार जताया.
मोदी सरकार की नीतियों से देश के टूटने की आशंका बढ़ रही : जयराम रमेश
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की मंशा और नीतियों के कारण देश के टूटने की आशंका बढ़ रही है. उन्होंने ‘‘आर्थिक विषमता बढ़ने और धर्म, जाति और भाषा के आधार पर ध्रुवीकरण’’ को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की आलोचना की.
श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात; क्रिसमस के आसपास बर्फबारी के आसार
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड 'चिल्लई-कलां' का दौर शुरू हो गया है. श्रीनगर में बुधवार की रात, इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. ठंड के कारण डल झील की जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से कोहरे की चपेट में
हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी तथा इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, भिवानी और सिरसा समेत कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी.
श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रही बुधवार की रात
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.
हमारा प्रयास जीरो क्राइम का होना चाहिए- सीएम धामी
हमारी पुलिसिंग अच्छी हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए. हमारा राज्य पर्यटन आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से आते हैं. हमारा प्रयास जीरो क्राइम का होना चाहिए: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी