UP Breaking News Live: सीएम धामी ने की स्वास्थ्य विभाग की बैठक, बूस्टर डोज के लिए अभियान तेज करने पर दिया जोर
UP Breaking News Live: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी. इस मामले में पहले ही एसआईटी जांच कर रही है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की मंशा और नीतियों के कारण देश के टूटने की आशंका बढ़ रही है. उन्होंने ‘‘आर्थिक विषमता बढ़ने और धर्म, जाति और भाषा के आधार पर ध्रुवीकरण’’ को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की आलोचना की.
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड 'चिल्लई-कलां' का दौर शुरू हो गया है. श्रीनगर में बुधवार की रात, इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. ठंड के कारण डल झील की जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.
हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी तथा इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, भिवानी और सिरसा समेत कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी.
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.
हमारी पुलिसिंग अच्छी हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए. हमारा राज्य पर्यटन आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से आते हैं. हमारा प्रयास जीरो क्राइम का होना चाहिए: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
केंद्र में 14 लाख पद खाली हैं, रेलवे में 3 साल से भर्ती नहीं हो रही. ट्रेन को बंद कर रहे हैं. युवाओं को रोज़गार चाहिए. राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पद यात्रा कर रहे हैं: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी. सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं. भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे: कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
बरेली में पांच साल के बच्चे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद भागे आरोपी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौंटिया के रहने वाले फहीम नामक व्यक्ति की 19 दिसंबर को हुई शादी में शिरकत करने आया उसका मित्र नरेश यादव (32) बुधवार को फहीम के भतीजे सुबहान (पांच) और भांजे अमान (चार) को टॉफी दिलाने के बहाने एक खेत में ले गया.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर की अंतरिम रिहाई की मांग संबंधी अर्जी पर बृहस्पतिवार को सीबीआई से अपना रूख बताने को कहा.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में विश्व धरोहर स्थल एलोरा की पांच गुफाओं को एलईडी लाइट से जगमग किया जाएगा और एएसआई शहर में जी 20 संबंधी कार्यक्रम होने से पहले इस काम को पूरा करने का प्रयास करेगा. एक एएसआई अधिकारी ने यह जानकारी दी.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली. पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश हुआ और कहा कि वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है, जो 15 दिसंबर को अदालत में दायर की गई थी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर टीम 9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
गुजरात में पुरानी कारों के प्रदर्शन से जुड़े बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स दी एलिगेंस 2023’ का आयोजन अगले महीने वडोदरा शहर में होगा. इसके आयोजकों ने यह जानकारी दी. 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी मदन मोहन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि एशिया के बहुप्रतीक्षित ऑटोमोबाइल कार्यक्रम में से एक इस शो का आयोजन छह से आठ जनवरी, 2023 तक वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में किया जाएगा.
राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. राज्य में बीते 24 घंटे में बीकानेर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार रात पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, नागौर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 7.5 डिग्री, सिरोही में 7.6 डिग्री, करौली में 7.7 डिग्री, अलवर में 8.8 डिग्री और धौलपुर में 9.1 डिग्री रहा.
अपने मसालों के लिए मशहूर ‘नॉर्थ मालाबार’ के रूप में प्रसिद्ध केरल का उत्तरी तट 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय तटीय महोत्सव ‘बेकल इंटरनेशनल बीच फेस्टिवल’ में सांस्कृतिक विविधता के नजारे देखने को मिलेंगे. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 10 दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिसमें भव्य बेकल बीच पार्क में जिले की संस्कृति और अनूठी कला की महक के साथ देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता एवं रंगों की झलक दिखेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आज यूपी के चीफ सेक्रेटरी की पेशी होगी, उन्हें कोर्ट ने 22 दिसंबर को तलब किया था. पिछली सुनवाई पर इंवेस्टर्स समिट में विदेश गये चीफ सेक्रेटरी की हाजिरी कोर्ट ने माफ नहीं की थी.
कोरोना को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ ही सरकार के अलग अलग विभागों के अधिकारी मौजूद हैं.
दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाने से सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 20 ट्रेन डेढ़ से साढे़ चार घंटे की देरी से चल रही हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार सुबह एक रिहायशी इमारत के पास लगी आग में चार दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि राबोडी के कोलीवाड़ा इलाके में लक्ष्मी निवास भवन के पास तड़के करीब सवा तीन बजे आग लगी. घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है.
दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे का समय निर्धारित किया है. अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दोपहर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले राज्य में कोविड की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
विपक्षी दलों के नेता आज सुबह 10 बजे संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे.
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में तापमान में गिरावट और धुंध देखी गई. ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते हुए दिखे.
यूपी में अगले 2 दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लखनऊ में 7.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की मंशा और नीतियों के कारण देश के टूटने की आशंका बढ़ रही है. उन्होंने ‘‘आर्थिक विषमता बढ़ने और धर्म, जाति और भाषा के आधार पर ध्रुवीकरण’’ को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की आलोचना की,
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘न्यू इंडिया’ का पिता करार देते हुए कहा कि देश में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं. बैंकर और गायिका अमृता ने एक अभिरूप (मॉक) अदालत साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं. नरेन्द्र मोदी ‘न्यू इंडिया’ के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं.’’
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर में प्रस्तावित जी20 तैयारी बैठक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जाएगी क्योंकि आतंकवाद की कमर टूट गई है और बाहरी हस्तक्षेप (पाकिस्तान के संदर्भ में) का दौर समाप्त हो गया है.
हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत नूंह से की. बता दें कि 21 दिसंबर को यात्रा हरियाणा पहुंची थी.
दिल्ली में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़े से मिली. साथ ही संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु भी हुई है. कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सामने आये कुल मामले बढ़कर 2,007,102 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 26,520 पहुंच गयी है. एक दिन पहले कुल 2,642 नमूनों की जांच की गई थी. सत्रह मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 19 घरों में पृथकवास में हैं.
योगेश भट्ट ने बुधवार को यहां उत्तराखंड के सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भट्ट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ईडी के तीन अधिकारियों को विशेष निदेशक के तौर पर पदोन्नत किया गया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.
अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 पर नयी मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने की तैयारी कर रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को यह बात कही.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि सेंसर बोर्ड के पास आगामी हिंदी फिल्म ‘पठान’ से विवादास्पद ‘बेशर्म रंग’ गीत को हटाने का विकल्प अब भी है. उन्होंने कहा कि अभिनेता ‘‘शाहरुख खान उनके खिलाफ इतनी नफरत के लिए खुद जिम्मेदार’’ हैं.
बीएसएफ ने घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए सरहद पार से मादक पदार्थ और हथियार यहां भेजने की बढ़ती कोशिशों के बीच पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास निगरानी बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र में घने कोहरे के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों में हथियारों और हेरोइन भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए सीमापार से ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने गश्त और 'नाका' बढ़ा दिए हैं और बीएसएफ के जवान तस्करों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सतर्क हैं.”
कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है.
PM के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति बनी है. इस नीति में मातृ और क्षेत्रीय भाषा पर विशेष बल दिया गया है. ये नीति देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी: गुरुग्राम में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति से राष्ट्र निर्माण' पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): महिला नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. आरके बर्मन (ASP) ने बताया, "नक्सली संगठन 2014 से जुड़ी हुई कुमारी हेमला ने आज आत्मसमर्पण किया है. महिला 2017 में बीजापुर घटना और 2018 में मृतुल घटना में शामिल थी जिसमें 8 नक्सली मारे गए थे."
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है.
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बुधवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और घने कोहरे की चादर छाई रही. घने कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में उल्लेखनीय कमी देखी गयी, जिसके परिणामस्वरूप रेल सेवाएं बाधित हुईं और उत्तर प्रदेश में कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. जबकि कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि 'चिल्लाई कलां' की शुरुआत के साथ कई जल निकाय के किनारे जम गए हैं.
शाहरुख खान अभिनीत बालीवुड फिल्म ‘पठान’ के गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर जारी विवाद के बीच यहां के तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने बुधवार को कहा कि वह अभिनेता शाहरुख और उन ऑनलाइन चैनलों के मालिकों को ‘‘जिंदा जला’’ देंगे, जिन पर वह गाना उपलब्ध है. आचार्य ने कहा, “मैं ‘जिहादी’ शाहरुख खान, फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक को जिंदा जला दूंगा. जिस यूट्यूब चैनल पर यह गाना चलाया जा रहा है, उसके मालिकों को भी यही दंड दिया जाएगा.’’
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति संजय कुमार की एकल न्यायाधीश वाली पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि एक एसआईटी पहले से ही मामले की जांच कर रहा है और इस पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए. उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी वीआईपी का बचाव नहीं किया जा रहा है, जैसा कि याचिका में आरोप लगाया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से मुलाकात कर राज्य में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों एवं बैटरी उत्पाद के साथ ही ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए इंडस्ट्री पार्टनर के साथ ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक धामी ने औद्योगिक विकास के लिये राज्य को केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए उनका आभार जताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -