UP Breaking News Highlights: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, अपर्णा यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 22 Jan 2023 11:00 PM
गाजियाबाद में सोसाइटी के गार्ड को पीटने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार 

गाजियाबाद में एक सोसाइटी के गार्ड को पीटने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में ACP आलोक दुबे ने बताया, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी. हमने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, कार्रवाई जारी है."

प्रयागराज में उपद्रवियों ने घर के बाहर की तोड़फोड़ व बमबाजी

प्रयागराज के कटरा इलाके में उपद्रवियों ने घर के बाहर तोड़फोड़ करते हुए बम फेंके और हवाई फायरिंग भी की. इसके साथ ही उन्होंने कार और बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ की, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक पूर्व छात्र नेता और उसके साथियों पर है इस बम बाजी व तोड़फोड़ का आरोप लगा है. इस हादसे में परिवार के कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है.

फतेहपुर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का माल खाक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में संदिग्ध अवस्था में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है. यह घटना थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव का है. इस आग की घटना में लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है, इसके साथ ही पक्का मकान भी ध्वस्त, हुआ. वहीं हादसे के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

लखनऊ कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

लखनऊ कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया, जिससे अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. यह हादसा उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर मार्ग चौराहे पर हुआ.

मुनाफा कमाने के नाम पर लोगों की जान जोखिम में डाल रही सरकार

हल्द्वानी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोशीमठ मामले में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मुनाफे कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी है. 

रामचरितमानस विवाद पर अपर्णा यादव ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शबरी के झूठे बेर खाकर श्रीराम ने समस्त कास्ट बैरियर को तोड़ा और झूठे बेर खाकर सतयुग में उन्होंने ने एक परम उदाहरण दिया.

लखनऊ के इस मॉल में फ्री में मिलते हैं कपड़े

लखनऊ के रहीमनगर इलाके में एक मॉल (अनोखा मॉल) ऐसा भी है, जहां जरूरतमंद लोग बिना किसी झिझक के जा सकते हैं और अपने लिए ऊनी कपड़े ले सकते हैं, वो भी कोई भुगतान किए बगैर. शुभचिंतकों द्वारा दान किए गए ये कपड़े रिक्शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और समाज के अन्य वंचित वर्गों को सर्दियों के महीनों में ठंड से लड़ने में मदद करते हैं. 

जेल से रिहा हुए कद्दावर नेता रामवृक्ष यादव

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामवृक्ष यादव संतकबीरनगर की जेल से 16 साल बाद रिहा हुए. हजारों की संख्या में सपाइयों और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, जेल से बाहर आये राम वृक्ष यादव के आंसू छलके और भावुक अंदाज में कहा कि मैं बेगुनाह था.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के दोहों पर जताई आपत्ति  

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के दोहे और चौपाई आपत्ति जताई है. सपा नेता ने कहा कि इन दोहों में धर्म की आड़ में दलितों, पिछड़ों महिलाओं का अपमान किया गया है. उन्होंने मांग की है कि इन चौपाइयों को रामचिरतमानस से निकाल देना चाहिए, हम रामचिरत मानस को एक धार्मिक ग्रन्थ नहीं मानते.

कानपुर में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के साथ पड़े ओले

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम ने करवट ली है, शहर में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. मौसम विभाग ने हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया था. अगले कुछ दिनों तक शहर में धूप छांव और बारिश का मौसम जारी रहेगा, कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में 26 जनवरी तक बारिश होगी.

मोदी है तो मुमकिन है केवल भारत का नारा नहीं

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में आज रविवार को कहा कि ‘आज मोदी है तो मुमकिन है’ केवल भारत का नारा नहीं, बल्कि वैश्विक मंत्र बन गया है.

बीजेपी के पास कोई पार्क नहीं- अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई पार्क नहीं है, उन्हें जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो लोहिया पार्क या छोटे लोहिया पार्क जाते हैं.

बीजेपी दिन गिनने लगी है,  केवल 398 दिन बचे हैं- अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरीके से दिन गिनने लगी है, उसे देखते हुए आज मैं यह कहना चाहूंगा कि उसके पास अब केवल 398 दिन बचे हैं.

बीजेपी दिन गिनने लगी है,  केवल 398 दिन बचे हैं- अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरीके से दिन गिनने लगी है, उसे देखते हुए आज मैं यह कहना चाहूंगा कि उसके पास अब केवल 398 दिन बचे हैं.

पंजाब और हरियाणा में ठंड से राहत के आसार नहीं

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पटियाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के समरोली में देवल पुल पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, बहाली का काम किया जा रहा है.

धर्मांतरण के मुद्दों के खिलाफ कानून की मांग को लेकर महाराष्ट्र में निकाली रैली

महाराष्ट्र: सकल हिंदू समाज ने गौ हत्या, लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दों के खिलाफ कानून की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली. 

जोशीमठ: राहत कैंप में सर्दी से बचाव के इंतजामों पर सवाल

Watch: बरेली में प्लाट पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

हम पंजाब में एक बड़ा फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं- CM मान

हम पंजाब में एक बड़ा फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए मैं बड़े प्रोडक्शन हाउस से अनुरोध करूंगा कि आप पंजाब में आकर अपना स्टूडियो बनाइए. मैं पंजाब के फिल्म उद्योगऔर बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आया हूं: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह

राष्ट्रपति सोमवार को 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से करेंगी सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पीएमआरबीपी विजेताओं के साथ संवाद करेंगे.

रायपुर के बाजार में आग लगी, तीन दुकानें और गोदाम जलकर खाक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बाजार में रविवार सुबह आग लग गई, जिसमें तीन दुकानें और एक गोदाम जलकर खाक हो गया. मौदहापुरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि फूल चौक क्षेत्र के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बेंगलुरू: पुलिस ने वाहन चालकों से संयम बरतने की अपील की

बेंगलुरू सहित देश के कई महानगरों में रोडरेज की लगातार बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लोगों से संयम बरतने और कानून हाथ में लेने के बजाय प्राधिकारियों को मदद के लिए बुलाने की अपील की है. इस बीच, बेंगलुरु की एक जानी मानी मनोवैज्ञानिक ने सुझाव दिया है कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते समय मानसिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किया जाना चाहिए.

नरवाल में कल हुए 2 धमाकों की जांच जारी

जम्मू-कश्मीर: पुलिस जम्मू के नरवाल में कल हुए 2 धमाकों की जांच कर रही है. कल हुए धमाके में 9 लोग घायल हुए थे.

Watch: गणतंत्र दिवस भाग लेने वाली झांकी की दिखी झलक

दिल्ली: राष्ट्रीय रंगशाला में गणतंत्र दिवस परेड 2023 में भाग लेने वाली झांकी का पूर्वावलोकन किया गया. 





WFI आम सभा की अयोध्या में होने वाली आपात बैठक रद्द

डब्ल्यूएफआई की आम सभा की रविवार को यहां होने वाली आपात बैठक रद्द कर दी गई है क्योंकि खेल मंत्रालय ने इस खेल संस्था और उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों को देखते हुए उसे सभी गतिविधियों को स्थगित करने का निर्देश दिया था. मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसने डब्ल्यूएफआई को सभी वर्तमान गतिविधियां तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है. इनमें महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ माने जाने वाले गोंडा में होने वाला रैंकिंग टूर्नामेंट भी शामिल है.

लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गौतमबुद्धनगर में G20 के 11 समिट होंगे- सीएम योगी

लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गौतमबुद्धनगर में G20 के 11 समिट होने हैं. ये वो देश हैं जहां दुनिया की 60 फीसदी आबादी निवास करती है, 75 फीसदी ट्रेड पर जिनका अधिकार है, 85 फीसदी GDP पर जिनका अधिकार है, इस बार उन देशों के G20 की अध्यक्षता का अवसर भारत को मिला है: राज्य के CM योगी आदित्यनाथ

हैदराबाद में आग की चपेट में आई इमारत से एक व्यक्ति का मिला कंकाल

हैदराबाद में कुछ दिन पहले भीषण आग की चपेट में आई एक वाणिज्यिक इमारत से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति की हड्डियों को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए यहां स्थित सरकारी गांधी अस्पताल भेजा गया, ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके. विज्ञप्ति में कहा गया कि पोस्टमॉर्टम के बाद नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे.

कमलनाथ की कुंठा बोल रही है, आप बुजुर्ग नेता हैं, कम से कम संयम का परिचय दीजिए- शिवराज सिंह चौहान

ये कमलनाथ कुंठा बोल रही है. कभी वो खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं, कभी भविष्य वक्ता हो जाते हैं. एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है कि देख लूंगा, निपटा दूंगा. कमलनाथ जी आप बुजुर्ग नेता हैं, कम से कम संयम का परिचय दीजिए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी रही. विभाग ने शहर में मध्यम स्तर के कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

एशियाई वाटरबर्ड जनगणना में दिख रही देशी पक्षियों की प्रजातियां

महाराष्ट्र: एशियाई वाटरबर्ड जनगणना के दौरान विदेशी और देशी पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिली. सेंसस करने आए एक व्यक्ति ने कहा, "हर साल सरकार ये जनगणना करवाती है. इसके लिए छात्रों का समुह बनता है. हमें नागपुर के 30 किमी के दायरे में पक्षियों की जानकारी एकत्रित करनी होती है."

जोशीमठ के भू-धसाव क्षेत्र में कम हुआ जल रिसाव

उत्तराखंड स्थित जोशीमठ के भू-धसाव क्षेत्र में जल रिसाव कम होकर 136 लीटर प्रति मिनट हो गया है. मौसम विभाग ने चमौली सहित सात जिलों की अलग-अलग जगहों पर 24 और 25 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

LG मनोज सिन्हा आज जम्मू में करेंगे उपायुक्तों और SSP की बैठक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में उपायुक्तों और SSP की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

LG मनोज सिन्हा आज जम्मू में करेंगे उपायुक्तों और SSP की बैठक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में उपायुक्तों और SSP की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

ITI राजौरी युवाओं को रोजगार के लिए दे रहा प्रशिक्षण

जम्मू-कश्मीर: उम्मीद योजना के तहत ITI राजौरी युवाओं को रोजगार के लिए कुशल प्रशिक्षण दे रहा है. राजौरी DC विकास कुंडल ने कहा, "हमने 6400 बच्चों को चिह्नित किया है जिन्हें हम स्वरोजगार देंगे. उन्हें सिलाई, बुनाई, कढ़ाई आदि कोर्सेज़ का कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है."

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कड़ी सुरक्षा के बीच आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जम्मू में शनिवार को हुए दो विस्फोटों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर से रविवार सुबह फिर से शुरू हुई. यह पदयात्रा एक दिन के विश्राम के बाद जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर से सुबह सात बजे के आसपास शुरू हुई. पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे राजमार्ग को सील कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश 16 अधिकारियों का तबादला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें 4 IAS अधिकारी, 4 IPS अधिकारी और 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं. ये आदेश शनिवार को जारी किए गए थे.

WATCH: भारतीय कुश्ती संघ के सभी कार्यक्रम रद्द

Watch: अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे- पूर्व CM कमलनाथ

8 महीने में चुनाव है. अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे. सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा: कांग्रेस नेता और पूर्व CM कमलनाथ





बस्ती के स्पोर्टस स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद मारपीट

21 जनवरी को बस्ती के स्पोर्टस स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद कुछ लोगों में हार जीत को लेकर मारपीट हो गई. FIR दर्ज की गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: आलोक कुमार, CO, सदर

दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. एक व्यक्ति ने बताया, "प्रदुषण कम नहीं हो रहा है, सरकार कदम उठा रही है लेकिन इससे प्रदुषण में कमी देखने को नहीं मिल रही है. फ़ॉग की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है."

Watch: कठुआ के हिरानगर से आज भारत जोड़ो यात्रा शुरू

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हिरानगर से की.





हमारे संविधान की मूल संरचना ध्रुव तारा की तरह मार्गदर्शन करती है : सीजेआई चंद्रचूड़

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने शनिवार को बुनियादी ढांचे के सिद्धांत को ध्रुवतारा के समान करार दिया, जो आगे का मार्ग जटिल होने पर मार्गदर्शन करता है और संविधान की व्याख्या तथा कार्यान्वयन करने वालों को एक निश्चित दिशा देता है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि जब आगे का रास्ता जटिल होता है तो भारतीय संविधान की मूल संरचना अपने व्याख्याताओं और कार्यान्वयन करने वालों को मार्गदर्शन और निश्चित दिशा दिखाती है.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल पर जेल से किया गया रिहा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल पर हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल से शनिवार को रिहा किया गया. इसके बाद वह कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के साथ बागपत के बरनावा आश्रम पहुंचा. शिरोमणि अकाली दल(शिअद) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने राम रहीम सिंह को पैरोल देने पर कड़ी आपत्ति जताई. वह दो शिष्याओं से बलात्कार के जुर्म में 20 साल जेल की सज़ा काट रहा है.

राहुल गांधी नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहुंचने से पहले जम्मू में दो विस्फोट, नौ घायल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू पहुंचने से दो दिन पहले शहर के बाहरी हिस्से के एक व्यस्त इलाके में शनिवार को दो विस्फोट हुए, जिनमें नौ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में मरम्मत की एक दुकान में खड़ी एसयूवी और पास के कबाड़खाने में एक वाहन में विस्फोट करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था.

सपा विधायक आजमी ने जान से मारने की धमकी मिलने का दावा

समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और विधायक अबू आसिम आजमी ने दावा किया है कि उनके निजी सहायक को एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में अपशब्द कहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गुरुग्राम में रसायन युक्त चारा खाने से 30 से ज्यादा भैंसों की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में एक किसान की 32 भैंसों की कथित तौर पर रसायन युक्त चारा खाने से मौत हो गईं और इस मामले में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. गांव कादरपुर निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी 41 भैंसों को अपने गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था. उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक कंपनी पर हाल में किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और विधायक अबू आसिम आजमी ने दावा किया है कि उनके निजी सहायक को एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में अपशब्द कहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आजमी के निजी सहायक की शिकायत पर आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं 506 (2) और 504 के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोलाबा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार की शाम कॉल आई थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने आजमी के निजी सहायक के साथ-साथ औरंगजेब के बारे अपशब्द कहे और फिर आजमी को जान से मारने की धमकी दी.’’


आगरा के सिकंदरा राजमार्ग पर शुक्रवार की आधी रात को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि कमलानगर के मुगल रोड पर स्थित अनुपम हाईट्स अपार्टमेण्ट में रहने वाले अभिषेक गुप्ता का पुत्र हृदिम और उसका मित्र रिदिम किसी की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि आईएसबीटी के पास हुई दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हृदिम को मृत घोषित कर दिया.


फतेहपुर में कथित धर्मांतरण के मामले में दस नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह ने शनिवार को बताया कि सुलतानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव के रहने वाले सर्वेंद्र विक्रम सिंह की तहरीर के अनुसार, वह 25 जनवरी, 2021 को किसी काम के सिलसिले में फतेहपुर आया था. जहां उसकी मुलाकात खागा कोतवाली के सुजरही गांव के रहने वाले रामचंद्र नामक व्यक्ति से हुई थी.


प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के हंडौर इलाके में स्थित बड़ी नहर में शनिवार को डॉलफिन जैसी बड़ी मछली दिखने के बाद, वन विभाग इसे लेकर सक्रिय हो गया है. यह कथित ‘डॉलफिन’ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नहर में देखी गयी है. डीएफओ जेपी श्रीवास्तव सगरा रजबहा में लोगों ने एक बड़ी मछली देखी थी, जो बहती हुई हंडौर के निकट बड़ी नहर में पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह डॉलफिन मालूम हो रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.