UP Breaking News Live: अखिलेश यादव के दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, लगाया गंभीर आरोप

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 22 Mar 2023 09:10 PM
रमजान का महीना 24 मार्च 2023 से शुरू होगा

Ramadan 2023: मरकज़ी चांद कमेटी, फरंगी महल लखनऊ के मुताबिक रमजान का महीना 24 मार्च 2023 से शुरू होगा. 22 मार्च को रमजानुल मुबारक का चांद नहीं हुआ है.

योगी आदित्यनाथ अलग-अलग विभागों की बैठक कर रहे हैं

योगी 2.0 के पहले कार्यकाल का 1 साल 25 मार्च को पूरा होगा उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग विभागों की बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में कल शाम को मुख्यमंत्री आवास विभाग की बैठक करेंगे और सरकार का जो 1 साल का एजेंडा विभाग को लेकर था उसकी समीक्षा करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी ने दिए ये निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सचिवालय में राज्य में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के सबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान खेल विश्वविद्यालय के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही खेल एवं आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विशेषज्ञों के सुझाव लेने के निर्देश दिए.

कोई भी अपराधी निरंकुश नहीं हो सकता- भूपेंद्र चौधरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. माफिया सपा का हो या किसी अन्य पार्टी का, किसी को छूट नहीं दी जा सकती. कोई भी अपराधी निरंकुश नहीं हो सकता. हमारी सरकार निर्दोषों को छेड़ती नहीं है और माफियाओं को छोड़ती नहीं है.

भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा

अखिलेश यादव के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश को बदतर प्रदेश बनाने का जिन लोगों ने काम किया है वे लोग बीजेपी सरकार में हो रही अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और उनकी बर्बादी के कारण दुखी हैं. ऐसे लोगों का प्रदेश की जनता ने पिछले चार चुनावों में जो हश्र किया है वो किसी से छिपा नहीं है उसके बाद भी वे झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं.

कानपुर पुलिस का ट्रैफिक सिस्टम हुआ धड़ाम!

कानपुर पुलिस का ट्रैफिक सिस्टम धड़ाम हो गया है. कानपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के बाद भीषण जाम लग गया. वीआईपी मूवमेंट के चलते मेन रोड पर लंबा जाम लगा दिखा. जाम के दौरान काफी देर फंसी रही एक एंबुलेंस, एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर आरोप, मंत्री और नेताओं को निकलवाते रहे. सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों व ट्रैफिक कर्मियों को नहीं दिखी एंबुलेंस.

दिलशाद हुसैन 'पद्म श्री' से सम्मानित

सीएम योगी ने कहा कि पीतल नगरी मुरादाबाद के निवासी दिलशाद हुसैन जी को 'पद्म श्री' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आपने पीतल नक्काशी के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. स्थानीय कला को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने हेतु आपके द्वारा किए गए प्रयास अभिनंदनीय हैं.

मिशन शक्ति अभियान को दूसरे राज्यों ने भी सराहा- योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 'मिशन शक्ति' अभियान न केवल महिला सुरक्षा से संबंधित अपने उद्देश्यों को साकार करने में सफल रहा है बल्कि अन्य राज्यों द्वारा भी इसे एक उदाहरण के तौर पर मान्यता दी गई है. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि की शुरुआत पर बलरामपुर में 'महिला सशक्तिकरण' रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा 'मैं नवरात्रि के शुभ त्योहार की शुरुआत पर देवी को अपनी श्रद्धा अर्पित करता हूं. देवीपाटन शक्तिपीठ का अपना ही महात्म्य है.'

किसानों की मदद की जाएगी- कृषि मंत्री

यूपी में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी किसानों के मामले पर संवेदनशील हैं. बेमौसम बारिश को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए गये हैं. प्रदेश में आकाशीय बिजली से 17, डूबने से 16, एक सर्पदंश से मौत हुई है. आपदा में जो प्रावधान है उसमें किसानों की मदद की जाएगी. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत भी समीक्षा की गई है. प्रभावित जिलों का सर्वे कराकर भरपाई के निर्देश दिए गए हैं.

इरफान सोलंकी को एक और झटका

एसीपी कोतवाली कानपुर रंजीत कुमार ने कहा कि नामित अभियुक्त शौकत अली जो इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य हैं उनकी एक संपत्ति को ज़ब्त किया है. सिविल लाइन ग्वालटोली थाना के अंतर्गत एक इमारत को ज़ब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है.

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में एएनएम कार्यक्रम में शामिल हुए और नवनियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (महिला) को नियुक्ति पत्र वितरित किया. धामी ने कहा कि मैं नियुक्ति पत्र पाने वाली सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज बड़ा शुभ दिन है कि शक्ति उपासना के पावन पर्व पर मुझे आप सभी को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

सांप्रदायिक या जातिगत संघर्ष की घटना नहीं होने दी गई- ADG

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में कहा कि यूपी में पुलिस की जो मुख्य उपलब्धियां रही हैं उसमें सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मार्च 2022 से अबतक कोई भी सांप्रदायिक या कोई भी जातिगत संघर्ष की घटना नहीं होने दी गई है. इसका मुख्य कारण है कि डायल 112 की प्रतिक्रिया के समय को कम किया गया है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या की

उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 24 वर्षीय एक सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मॉडल टाउन के मलिकपुर गांव के निवासी नितेश कुमार के रूप में हुई है.

दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं, और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर एक के बाद एक बने कई पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार से सोमवार के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.

उन्नाव: मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर कुएं में गिरी, दो मजदूरों की मौत

उन्नाव जिले के माखी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो कर कुएं में जा गिरने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य जख्मी हो गया.

परम पावन चैत्र नवरात्रि की सात्त्विक शुभकामनाएं- अखिलेश यादव

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "परम पावन चैत्र नवरात्रि की सात्त्विक शुभकामनाएं. सब पर माँ की अनुकंपा बनी रहे."

दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में कम से कम 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर“मोदी हटाओ, देश बचाओ” लिखा था.

रायपुर के महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा

छत्तीसगढ़: चैत्र नवरात्र के पहले दिन रायपुर के महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की.

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट टैब लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे. आज दिल्ली का बजट पेश करेंगे.

27 मार्च से गुजरात में होगी G-20 की अगली दौर की बैठकें

गुजरात 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच जी20 समूह के अगले दौर की बैठकों की मेजबानी करेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात में विभिन्न मुद्दों पर तीन बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें जी20 समूह के सदस्य देशों के अलावा विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

दिल्ली के आदर्श नगर के होटल में युवक ने की आत्महत्या

दिल्ली के आदर्श नगर के एक होटल में 24 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान नितेश के रूप में हुई है. मौके से सुसाइड नोट मिला है और उस लेटर में उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से परेशान था: दिल्ली पुलिस

राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बिहार के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और इस “गौरवशाली भूमि” की लोकतंत्र की जननी के रूप में सराहना की. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.

करौली सरकार को नोटिस देकर बयान दर्ज करने की तैयारी

सहारनपुर में करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहन के घर आए एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि सरसावा थाना क्षेत्र की राधा स्वामी कॉलोनी निवासी राजेंद्र का 17 वर्षीय बेटा दीपक दो दिन पहले अपनी बहन सोनिया के बेहट के नौगांव रजापुर स्थित घर पहुंचा था.

हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

चैत्र नवरात्रि पर सीएम योगी ने देश वासियों को दी शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "नव संवत्सर, विक्रम संवत-2080 की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष नई चेतना, नई उमंग के साथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता से अभिसिंचित करे."

हाथरस में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, पांच की मौत

हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मंगलवार को एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने बताया कि आगरा अलीगढ़ रोड के चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर एक रोडवेज बस ने ई.रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा के चालक समेत नौ लोग घायल हो गए.

बरेली में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

उत्तर प्रदेश: बरेली में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. एक किसान ने बताया, "बारिश और ओलावृष्टि से हमारा 6 एकड़ गेहूं की फसल खराब हो गई है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो हमारी कुछ मदद करें."

Watch: चैत्र नवरात्रि पर गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में हुई आरती

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में आरती की गई.





BRS नेता कविता से तीसरे दिन करीब 10 घंटे पूछताछ

तेलंगाना में बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता से ईडी ने तीसरे दिन मंगलवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री अपने पिता के तुगलक रोड आधिकारिक आवास से सुबह करीब 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं और रात 9:40 बजे वहां से रवाना हुईं.

कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की दवा कंपनी का लाइसेंस रद्द

भारत में निर्मित कफ सीरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: हाथरस में आगरा अलीगढ़ रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मंगलवार को एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने बताया कि आगरा अलीगढ़ रोड के चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर एक रोडवेज बस ने ई.रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा के चालक समेत नौ लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया.


उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 17 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी है जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था.


भारत में निर्मित कफ सीरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे. अधिकारियों ने बताया 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे. उन्होंने कहा कि कफ सीरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई.


पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह तथा उसके सहयोगियों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस भी मंगलवार को दिन भर ऊधमसिंह नगर जिले के गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र को छानती रही. नगर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने यहां बताया कि जिले भर में पुलिस इन वांछित अपराधियों की पोस्टरों के माध्यम से तथा उनका हुलिया बता कर तलाश करती रही और इनके संभावित ठिकानों पर कड़ी नज़र बनाये हुए है. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से अमृतपाल सिंह के अपने साथियों के साथ विदेश भागने की फिराक में होने की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड में उसकी तलाश की जा रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.