UP Breaking News Highlights: मथुरा में हाईटेंशन की चपेट में आने से तीन लोग झुलसे, दो की दर्दनाक मौत

UP Breaking News Highlights: यूपी में उपचुनावों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राज्य से जुड़ी हर खबर की यहां पर सटीक जानकारी दी जाती है. सियासत से लेकर क्राइम तक, पल-पल की अपडेट के लिए यहां आएं.

ABP Live Last Updated: 22 Nov 2022 10:40 PM
मेरठ में स्कूल की प्रार्थना में बजा नज्म, जांच शुरू

मेरठ जिले में एक सरकारी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के समय नज्म जैसा गाना बजने का वीडियो वायरल हुआ है. मेरठ के एसपी दीपक मीणा ने बताया कि संबंधित अधिकारी सुबह में स्कूल गए थे और मामले की पड़ताल की. 

मेरठ में फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

मेरठ में दौराला थाना पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम ने फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया फर्जी ऑफिसर दो युवको से आर्मी में भर्ती के नाम पर 16 लाख की ठगी कर चुका है. खुद को आर्मी का अफसर दिखाने के लिए मोबाइल में आर्मी की ड्रेस में फोटोशूट तक किये हुआ था. आरोपी के फर्ज़ी अफसर होने का भंडाफोड़ तब हुआ जब पीड़ित ने आर्मी में भर्ती के नाम पर 16 लाख रुपये ठगने की शिकायत थाना दौराला पुलिस से की. इसके बाद पुलिस और आर्मी की टीम ने फर्ज़ी अफसर को पकड़ा. आरोपी का नाम राहुल है.

हाईटेंशन की चपेट में आने से दो की मौत

मथुरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए. इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. निर्माधीन मकान का लेंटर डालते समय तीन लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए. मजदूर मकाल का लेंटर डाल रहे थे. इस घटना के बाद से गांव में हाहाकार मच गया. ये थाना फरह इलाके में ओल गांव की घटना है.

एय़र इंडिया ने फ्लाइट रद्द कर यात्रियों को घर जाने को कहा

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की शाम 6 बजे की फ्लाइट अंतिम समय में कैंसिल कर दी गई. गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को घर जाने और दूसरे दिन आने के लिए कहा जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का घेराव किया. गोरखपुर से दिल्ली जाने की व्यवस्था करने की मांग की. एयरलाइन्स की तरफ से इंतजाम न करने के कारण कई यात्रियों को घर लौटना पड़ा. 

सीएम योगी ने गाजियाबाद में किया 755 परिजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में 878 करोड़ की 755 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की नीतियों की जानकारी दी.

लखीमपुरी खीरी में जिम में नाबालिग से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में एक जिम में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. यह 18 नवंबर की घटना है जब रात के वक्त नाबालिग लड़की को जिम में ले जाकर उसका रेप किया गया था. आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताने पर वे वीडियो वायरल कर देंगे. 

रायबरेली में कार सवार दबंगों ने लोडर चालक पर किया हमला

रायबरेली में कार सवार दबंगों ने लोडर चालक और क्लीनर की पिटाई कर दी. ओवरटेक करने के चक्कर में चौराहे पर दबंगई दिखा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार पर बीजेपी का झंडा और स्टिकर लगा हुआ था. हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दबंगों को हिरासत में ले लिया. 


 

गाजियाबाद से अगवा बच्ची का शव बुलंदशहर में बरामद

बुलंदशहर में एक 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है. लड़की का गाजियाबाद से अपहरण किया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर गाजियाबाद पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद किया है. दो दिन पहले फिरौती की रकम के लिए नंदग्राम थाना क्षेत्र से लड़की का अपहरण किया गया था. नाबालिग लड़की के परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी.

2017 से पहले सबसे गंदे शहरों में होती थी गाजियाबाद की गिनती : सीएम योगी

2022 के भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद ने प्रदेश के अंदर पहला स्थान प्राप्त किया है. देश के अंदर गाजियाबाद का 12वां स्थान है. 2017 के पहले गाजियाबाद की गिनती प्रदेश के सबसे गंदे शहरों में की जाती थी : सीएम योगी आदित्यनाथ

ग्रेटर नोएडा में स्कूल वैन पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायल

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार स्कूल वैन इको अनियंत्रण होकर बीच सड़क पर पलट गई. इस घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इको वैन से घायल बच्चों को निकाला. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला है.

जमीन कब्जाने के मामले में मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ चार्जशीट

माफिया घोषित किए गए पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार को फिर बड़ा झटका लगा है. गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे गलत तरीके से राज्य भंडारण निगम को किराए पर देकर लाखों रुपए वसूलने से जुड़ा मामला है. पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.  मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा उर्फ सरजील और अनवर शहजाद के साथ ही विकास कंस्ट्रक्शन के दो अन्य पार्टनर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. 


 

टिहरी के खेल और संस्कृति मेले में पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी जिले में आयोजित खेल और संस्कृति मेले में शिरकत की. इसका आयोजन टिहरी के कैम्पटी इलाके में हुआ था. सीएम धामी ने मेले के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की.

ज्ञानवापी मामले में बुधवार को जारी रहेगी सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. हाईकोर्ट में मंगलवार को मुस्लिम पक्ष की तरफ से करीब डेढ़ घंटे तक बहस की गई. जस्टिस जे जे मुनीर की सिंगल बेंच में दोपहर 2:00 बजे से सुनवाई होगी. मस्जिद कमेटी बुधवार को भी अपना पक्ष रखेगी. मस्जिद कमेटी की बहस खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष को अपनी दलीलें पेश करने का मौका मिलेगा.

सपा नेता आजम खान को मिली नियमित जमानत

हेट स्पीच मामले में आजम खान एमपी एमएलए कोर्ट मे पेश हुए. आजम खान को अब कोर्ट से रेगुलर बेल मिल गई. मामले में अब 2 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. नफरती भाषण देने के मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट से सुनाई गई सजा के खिलाफ आजम खान ने जिला जज की कोर्ट में अपील दाखिल की थी.

ग्रेटर नोएडा में 16वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज सोसायटी में रहने वाली एक महिला (35) ने 16वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. महिला पीएचडी कर रही थी. महिला के गिरने का बाद आसपास के लोग मौक़े पर पहुंचे. फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह बिसराख कोतवाली क्षेत्र की घटना है. 

लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एशिया के यात्रियों का हंगामा

लखनऊ एयरोपर्ट पर एयर एशिया के यात्रियों द्वारा हंगामा किए जाने की खबर है. सुबह 9 बजे की फ्लाइट ने अब तक उड़ान नहीं भरी है. उड़ान में हो रही देरी के कारण यात्री भड़क गए. यात्रियों ने एयर एशिया के स्टाफ को घेर लिया. 

प्रयागराज में ट्रक ने दो युवकों को कुचला

प्रयागराज के शिवराजपुर में  हाइवे पर ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों युवक एक ही परिवार के थे. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

इन्वेस्टमेंट समिट का उद्देश्य विकास का अवसर जुटाना है - सीएम योगी

 फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट समिट की मदद से राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के निवेश को निवेशकों के समूह के बीच आकर्षक बनाना और राज्य के समग्र विकास के अवसर जुटाना है : सीएम योगी आदित्यनाथ 

शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई राम गोपाल यादव के पैर छुए

गोंडा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल के जेल की सजा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 20 वर्षीय एक युवक को दोषी करार देते हुए उसे 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि अदा न करने पर उसे छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. 

2025 तक उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा- सीएम धामी

आज हमारा तीन दिवसीय राज्य का चिंतन शिविर शुरू हुआ है. हमारे सभी विभाग का आगे अच्छा प्रदर्शन रहे, सरलीकरण हो. 2025 तक उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो. हमारी कार्य संस्कृति में सुधार आए. इस सभी विषयों पर हम 3 दिन चर्चा करने वाले हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

मथुरा में जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को सात साल की सजा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जानलेवा हमला करने के साढ़े छह साल पुराने एक मामले में स्‍थानीय अदालत ने एक अभियुक्त को सात वर्ष के कठोर कारावास और दस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माने की राशि न दिए जाने पर दोषी के एक वर्ष का साधारण कारावास और भुगतना होगा. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामला छह जून 2016 का है, जब चौबियापाड़ा निवासी आनंद अपने भाई दिनेश उर्फ डब्लू के साथ कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहा था

GIS में समर्थन के लिए हमने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया- सीएम योगी

समर्थन के लिए हमने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया हैं. इसमें से समिट के भव्य आयोजन में हमारे साथ हिस्सा लेने के लिए 21 देशों से सहभागिता के लिए अनुरोध किया है जिसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस ने हमारे साथ सहभागिता व्यक्त की है: सीएम योगी आदित्यनाथ

Watch: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के कार्यक्रम से सीएम योगी का संबोधन

राजस्थान के फतेहपुर में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

सीकर जिले का फतेहपुर शहर सोमवार रात राजस्थान में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, चूरू में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.1 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, नागौर और भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 9.6 डिग्री, डबोक में 9.8 और अंता (बारां) में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर के अन्य शहरों में रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था.

नेताजी की जयंती पर सीएम योगी और अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने ट्वीट किया, “पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” वहीं, अखिलेश ने ट्विटर पर ‘नेताजी अमर रहें-धरती पुत्र दिवस’ नारे के साथ मुलायम की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.”

हमें 10 से 5 बजे तक काम करने की आदत को बदलना होगा- CM धामी

हमें अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाते हुए 10 से 5 बजे तक काम करने की आदत को बदलना होगा: मसूरी में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 अन्तर्गत 'चिंतन शिविर' कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज सीएम योगी गाजियाबाद को 877 करोड़ की देंगे सौगात

नेहरू ने एक AIIMS खोला, पीएम मोदी ने 15 खोले- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जवाहर लाल नेहरू ने एक AIIMS खोला, अटल जी ने छोटी सी अवधि में 6 AIIMS खोले, मोदी जी ने 15 AIIMS खोले और गुजरात में भी राजकोट की धरती पर एक AIIMS खोला गया है." 

कर्टेन रेजर समारोह में शामिल हुए CM योगी

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' के लिए कर्टेन रेजर समारोह में शामिल हुए. 

सैफई में नेताजी के समाधि स्थल पर शिवपाल यादव ने किया हवन

बहराइच में तेंदुए के हमले में 10 साल की बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रमंडल के मोतीपुर रेंज में एक तेंदुए ने अपने खेत से सब्जियां तोड़ रही 10 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के तहत आने वाले नौसर गुमटिहा गांव में हुई, जो जंगल से सटा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक, सीमा कुमारी सोमवार शाम पांच बजे के करीब अपने खेत से सब्जियां तोड़ रही थी, तभी वहां एक तेंदुआ पहुंचा और बच्ची को अपने जबड़े में जकड़कर घसीटता हुआ जंगल की तरफ ले जाने लगा.

नोएडा में महिला ने अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक ईको विलेज-3 में रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला की सोमवार देर रात उसके अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है. वहीं, महिला के परिजनों ने मामले में दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

लखीमपुर में SUV पलटने से दो शिक्षकों समेत पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से उसमें सवार सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसयूवी शाहजहांपुर से पलिया जा रही थी और इसमें करीब 12 लोग सवार थे. रास्ते में यह पलिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलिया कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर अटरिया गांव के पास दुर्घटना की शिकार हो गई. 

बलरामपुर में युवक की गोली मारकर हत्‍या

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लालपुर बिश्नापुर निवासी बृजेश कुमार मिश्रा (38) सोमवार देर रात घर के किसी काम से लालपुर चौराहे गया था, तभी वहां शराब भट्टी के पास मौजूद बदमाशों ने पुरानी रंजिश में उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस से CBI को जांच सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका खारिज

दिल्ली उच्च न्यायालय ने श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच दिल्ली पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का आग्रह करने वाली एक जनहित याचिका मंगलवार को खारिज करते हुए उसे ‘प्रचार हित याचिका’ बताया. अदालत ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया लेकिन जुर्माना राशि नहीं बतायी. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह प्रचार हित याचिका है तथा याचिका में एक भी सही आधार नहीं है.

लखनऊ के पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार को बदमाशों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारी. DCP (नॉर्थ) लखनऊ कासिम आबदी ने बताया, "अज्ञात लोगों ने शाहिद अली नाम के व्यक्ति को गोली मारी है. इनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है."

मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में डेंगू से छात्र की मौत के बाद हॉस्पिटल सील

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में डेंगू से छात्र की मृत्यु के बाद अस्पताल के खिलाफ परिजनों ने विरोध किया. प्रशासन ने अस्पताल को सील किया.

रोज़गार मेला कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा

दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने 'रोज़गार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.

पंचायत चुनाव : हरियाणा के चार जिलों में मतदान जारी

हरियाणा में पंचायत चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया. फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.

Delhi Metro: ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं एक घंटे तक बंद रहेंगी

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर सेवाएं द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर गति परीक्षणों के कारण मंगलवार को एक घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन द्वारका और ढांसा बस स्टैंड तक पांच किलोमीटर से अधिक लंबी है और उस पर चार स्टेशन हैं.

'भारत जोड़ो यात्रा' में 23 नवंबर से चार दिनों के लिए शामिल होंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बुधवार से मध्य प्रदेश में चार दिनों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी. 

4 दिन के लिए बढ़ाई गई आफताब की पुलिस हिरासत

दिल्ली: साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है. आफताब को विशेष सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर इसमें शामिल होंगे. सर्वदलीय संयुक्त मोर्चा के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह बात कही.

‘औकात’ वाले बयान पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, खुद को बताया सेवक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर पलटवार किया और खुद को जनता का ऐसा ‘सेवक’ बताया, जिसका किसी राज परिवार से नाता नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जनता द्वारा खारिज किए जाने वाले सत्ता हासिल करने के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं.

सत्येंद्र जैन ने धार्मिक आस्था के तहत जेल में भोजन दिए जाने के लिए किया अदालत का रुख

जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दायर कर तिहाड़ के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार खाद्य सामग्री मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया. जैन के वकील ने यह जानकारी दी. विशेष न्यायाधीश विकास ढल के समक्ष मंगलवार को इस अर्जी पर सुनवाई की संभावना है. अर्जी में जेल अधिकारियों को तुरंत मंत्री की चिकित्सा जांच करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. जैन के वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा कि जैन को जेल के अंदर बुनियादी भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं.

ओडिशा: मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गई, जिससे वहां खड़े यात्री उसकी चपेट में आ गए. हादसे में कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई पंडाल में जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

Watch: मंत्री रमेश चंद मीना ने कथित तौर पर बीकानेर कलेक्टर को निकाला बाहर

राजस्थान: झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना द्वारा कथित तौर पर बीकानेर के ज़िला कलेक्टर को बाहर निकाले जाने की घटना सामने आई. 





जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला रेप का आरोपी

जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू है. वह एक बलात्कार के मामले में बंद है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगा है. वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है: तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्र

डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 4 छात्र दिल्ली में गिरफ्तार

डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक गर्भवती कुत्ते को पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि कुत्ते के भौंकने से वे परेशान थे: दिल्ली पुलिस

लखीमपुर एक वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के पलिया-भीरा रोड पर एक वाहन के पलटने से 5 लोगों की मृत्यु हुई और कई लोग घायल हुए. घायलों को स्थानीय CHC में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने 5 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है.

लखीमपुर एक वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के पलिया-भीरा रोड पर एक वाहन के पलटने से 5 लोगों की मृत्यु हुई और कई लोग घायल हुए. घायलों को स्थानीय CHC में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने 5 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है.

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."

उत्तराखंड में घर-घर जाकर क्षय रोगी खोजने का अभियान शुरू

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में सोमवार से घर-घर जाकर क्षय रोग से पीड़ित मरीजों का पता लगाकर उनका इलाज करने का काम शुरू किया गया. उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने यहां बताया कि प्रथम चरण में राज्य के छह जिलों में मरीजों का पता लगाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं.

दिल्ली में सोमवार को अब तक की सबसे ठंडी रही सुबह, 8.9 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. 

लातेहार में मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीन माओवादी

लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (जेजेएमपी) के तीन माओवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर जिले के बेंडी जंगल में करीब 30 मिनट तक मुठभेड़ चली

दमोह में सड़क किनारे एक घर में घुसा ट्रक, दो की मौत

मध्य प्रदेश में दमोह जिले के हिंडोरिया कस्बे में सोमवार को अचानक एक ट्रक के सड़क किनारे एक घर में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हिंडोरिया पुलिस थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने बताया कि हिंडोरिया कस्बे में आज शाम पटेरा की ओर से सीमेंट लेकर दमोह की ओर जा रहा यह ट्रक अचानक ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान में घुस गया, जहां पर एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ट्वीट

नेताजी की जयंती पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन."

जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की हो रही कोशिश- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को युवाओं से कहा कि वे जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करने वाली विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करें. भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि जो लोग राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा करते थे उनके मुंह पर भारत जोड़ो पदयात्रा की प्रतिक्रिया देखने के बाद ताला लग गया है. 

बिहार के कुढनी उपचुनाव के लिए मैदान में 13 उम्मीदवार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढनी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये. इस उपचुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. चुनाव अधिकारियों ने जांच के दौरान आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए. नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. 

ग्वालियर में 1.20 करोड़ रुपये लूट के भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से 1.20 करोड़ रुपये लूट लिए और फरार हो गये. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट के पांच घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से लूटे गये 1.20 करोड़ रुपये भी बरामद कर लिए हैं. 

दिल्ली की सियासत में एक बार फिर सक्रिय हुए अजय माकन

नितिन गडकरी और शरद पवार की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से नहीं करनी चाहिए थी- चंद्रशेखर बावनकुले

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार की तुलना महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज से नहीं करनी चाहिए थी. राज्यपाल कोश्यारी ने शनिवार को औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार को डी.लिट की उपाधि से नवाजते हुए महाराष्ट्र में ‘आदर्श लोगों’ की बात करते हुए बी आर आंबेडकर और गडकरी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी ‘‘पुराने जमाने’’ के आदर्श थे. 

एमसीडी के चुनाव में AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी हो जाने पर आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. आप की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. 

कानपुर में डेंगू के मरीजों के आंकड़ों में मामूली गिरावट

कानपुर में डेंगू के मरीजों के आंकड़ों में मामूली गिरावट देखी गई. उर्सुला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने कहा, "डेंगू के 12 मरीज सामने आए हैं. डेंगू लैब टेस्टिंग सेंटर में रोजाना करीब 35 डेंगू के मरीज आ रहे हैं जिनमें अन्य जनपदों के मरीज भी शामिल हैं."

राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मध्य प्रदेश में प्रवेश करने जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए है. इस यात्रा से मध्य प्रदेश या देश में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता उनके साथ नहीं जुड़ रही है.

कानपुर हिंसा के आरोपी बाबा बिरयानी के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का केस दर्ज

कानपुर में पिछली तीन जून को हुई हिंसा के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश के इल्जाम में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवींद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि मुख्तार के खिलाफ यह मुकदमा रविवार देर रात दर्ज किया गया.

सीएम योगी बोले- कांग्रेस को भंग करने के महात्मा गांधी के सपने को साकार करने का समय आ गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया और दावा किया कि कांग्रेस को भंग करने के महात्मा गांधी के सपने को साकार करने का समय आ गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह नगर पोरबंदर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो कोरोना वायरस महामारी के दौरान इलाज और टीके के लिए आवंटित धन को ही हड़प लेती.

ताजमहल में कथित नमाज अदा करने का वीडियो वायरल

ताजमहल में एक बार फिर कथित रूप से नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है जिसके बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है. पुरातत्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि इस समय ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक आ रही है, ऐसे में उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस वीडियो की जांच कराई जा रही है.

उत्तराखंड सरकार देहरादून शहर के लिए सौंग बांध करेगी निर्माण

उत्तराखंड सरकार देहरादून शहर को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए सौंग बांध का निर्माण करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सौंग बांध के निर्माण के लिए विस्थापन नीति को सोमवार को मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी.

ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया यशपाल तोमर की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित चिटैहरा गांव में करोड़ों रुपये की जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने वाले भूमाफिया यशपाल तोमर की 100 करोड़ की संपत्ति को सोमवार को कुर्क किया गया. कुर्की की यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई, कानपुर ने की. थाना दादरी के प्रभारी ने बताया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के पट्टों से जुड़े दस्तावेज में हेराफेरी करके 100 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया गया था.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित चिटैहरा गांव में करोड़ों रुपये की जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने वाले भूमाफिया यशपाल तोमर की 100 करोड़ की संपत्ति को सोमवार को कुर्क किया गया. कुर्की की यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई, कानपुर ने की. थाना दादरी के प्रभारी ने बताया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के पट्टों से जुड़े दस्तावेज में हेराफेरी करके 100 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया गया था.


उत्तराखंड सरकार देहरादून शहर को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए सौंग बांध का निर्माण करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सौंग बांध के निर्माण के लिए विस्थापन नीति को सोमवार को मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी. सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना से देहरादून और टेहरी जिलों में पांच गांवों के 275 परिवार प्रभावित होंगे जिनका पुनर्वास विस्थापन नीति के अनुसार किया जाएगा.


ताजमहल में एक बार फिर कथित रूप से नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है जिसके बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है. पुरातत्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि इस समय ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक आ रही है, ऐसे में उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया और दावा किया कि कांग्रेस को भंग करने के महात्मा गांधी के सपने को साकार करने का समय आ गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह नगर पोरबंदर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो कोरोना वायरस महामारी के दौरान इलाज और टीके के लिए आवंटित धन को ही हड़प लेती.


कानपुर में पिछली तीन जून को हुई हिंसा के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश के इल्जाम में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवींद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि मुख्तार के खिलाफ यह मुकदमा रविवार देर रात दर्ज किया गया. कानपुर हिंसा के लिए धन जुटाने के आरोपी मुख्तार के खिलाफ यह नया मुकदमा शत्रु संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.