UP Breaking News Live: 5 दिनों के लिए बढ़ाई गई मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी, प्रयागराज अदालत का फैसला
UP Breaking News Live: नोएडा पुलिस ने गुरुवार सुबह तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से विभिन्न वाहनों में भरकर ले जाई जा रही 386 पेटी हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद की है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: नोएडा के सेक्टर 67 स्थित एक आईटी कंपनी में गुरुवार सुबह को भयंकर आग लग गई. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि थाना फेस- तीन क्षेत्र के बी-34 सेक्टर 67 स्थित स्पेस डिजाइन इंटरनेशनल कंपनी के पांचवें तल पर सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.
नोएडा पुलिस ने गुरुवार सुबह तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से विभिन्न वाहनों में भरकर ले जाई जा रही 386 पेटी हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद की है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि बुधवार रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रजनीगंधा चौराहे के पास से एक टैंपो एवं तीन कारों को रोका और उनकी तलाशी लेने पर उनमें से कुल 386 पेटी हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद हुई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लोगों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करने को कहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश हुए। मुख्य सचिव अदालतों और महाधिवक्ता कार्यालय में कर्मचारियों की कमी और विभागों द्वारा समय पर जवाब दाखिल नहीं किए जाने के मामले में अदालत में पेश हुए. मुख्य सचिव ने कहा कि अदालत के आदेशों का समय के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं और अनुपालन में विलंब के मामलों में प्रौद्योगिकी की मदद से जवाबदेही तय करने के लिए एक प्रणाली विकसित की जाएगी.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के उस आदेश पर गुरुवार को रोक लगा दी जिसमें आयकर विभाग के उपायुक्त हरीश गिडवानी को एक मामले में अवमानना का दोषी करार देते हुए सात दिन के कारावास की सजा सुनाई गई थी और उन पर 25,000 रुपये जुर्माना लगाया गया था. न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की इस पीठ ने गिडवानी की याचिका पर यह आदेश पारित करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तिथि 18 जनवरी तय की.
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को दिल्ली में होगी दाखिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को फरीदाबाद में दाखिल हुई और शनिवार को यह दिल्ली में प्रवेश करेगी. यात्रा हरियाणा के पहले चरण के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोहना के खेरली लाला से फिर से शुरू हुई.
नोएडा में गत्ते के गोदाम में आग, दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव में शुक्रवार सुबह गत्ते के एक गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं- प्रभारी RMO सूरत अस्पताल
हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं. 17 किलो लीटर के ऑक्सीजन के टेंकर हैं जो चालू हैं. जो पॉजिटिव केस आएंगे उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अहमदाबाद सिविल में भेजा जाएगा: डॉ राजीव देब बर्मन, प्रभारी RMO न्यू सिविल अस्पताल, सूरत
राहुल गांधी जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है ये पुराना रिकॉर्ड रहा है- प्रह्लाद जोशी
मैं चाहता हूं राहुल गांधी यात्रा जारी रखें. वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है ये पुराना रिकॉर्ड रहा है. जो भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें उसका पालन करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
मुख्तार अंसारी की ईडी की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ी
मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ाई गई है. ईडी ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं किया गया. मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होनी थी.