UP Breaking News Highlights: उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, आजमगढ़ में 48.58% और रामपुर में कुल 39.02% हुआ मतदान

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर (Rampur By Election) लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. 26 जून को यहां मतगणना होगी.

ABP Live Last Updated: 23 Jun 2022 08:28 PM
रामपुर सीट पर 39.02 फीसदी वोटिंग

रामपुर लोकसभा सीट पर 39.02 फीसदी वोटिंग हुई.

आजमगढ़ में 48.58 फीसदी वोटिंग

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 48.58 है

रामपुर में शाम 5 बजे तक 37.01 फीसदी मतदान

रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 37.01 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं आजमगढ़ में 45.97 फीसदी वोटिंग हुई है. रामपुर सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था.

हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं- छगन भुजबल

NCP नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम शरद पवार के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं. अगर हम सत्ता में नहीं हैं, तो हम विपक्ष में रहते हुए लड़ना जानते हैं. अगर कुछ लोग बाहर जाना चाहते हैं, तो वे किसी तरह ऐसा करने का कारण खोज लेंगे. यहां तक ​​कि एक पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली सरकार में भी आंतरिक कलह हो सकती है, यहां 3 अलग-अलग पार्टियां हैं, मतभेद हो सकते हैं, ऐसा नहीं है कि सरकार को अस्थिर कर देना चाहिए.

सपा का रामपुर पुलिस पर बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर रामपुर पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा का कहना है कि उपचुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए पुलिस लोगों पर दबाव बना रही है. रामपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. पत्र में सपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि रामपुर पुलिस सुआर, टांडा और दरयाल क्षेत्रों में सपा समर्थकों और मतदाताओं को उठा रही है, ताकि इलाके में भय का माहौल पैदा हो सके. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होगा. सपा ने चुनाव आयोग से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

3 बजे तक रामपुर में 32.19% और आजमगढ़ में 37.82% वोटिंग

उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोपहर तीन बजे तक रामपुर में 32.19 फीसदी और आजमगढ़ में 37.82 फीसदी मतदान हुआ है.

पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. 

25 जून को कुल्लू में रोड शो करेंगे सीएम केजरीवाल और सीएम मान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोड शो करेंगे.

गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है- शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ आएंगे.

एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायकों ने की साथ बैठे

गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए. वीडियो में बागी विधायक "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा रहे हैं।.

पार्टी ने हमें अयोध्या जाने से क्यों रोका- शिवसेना विधायकों का पत्र

शिवसेना विधायकों के पत्र में कहा गया है कि जब हिंदुत्व और राम मंदिर पार्टी के लिए अहम मुद्दे हैं तो पार्टी ने हमें अयोध्या जाने से क्यों रोका. आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा के दौरान विधायकों को बुलाया गया और अयोध्या जाने से रोका गया.

एकनाथ शिंदे ने साझा किया बागी शिवसेना विधायकों का पत्र

एकनाथ शिंदे द्वारा साझा किए गए बागी शिवसेना विधायकों के पत्र में कहा गया है कि राज्य में शिवसेना का CM होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) जाने का अवसर नहीं मिला. CM के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं. हमें लगा हमारा अपमान किया गया है. मख्यमंत्री कभी सचिवालय में नहीं होते थे, बल्कि मातोश्री (ठाकरे निवास) में रहते थे. हम मुख्यमंत्री के आस-पास के लोगों को फोन करते थे लेकिन वे कभी हमारे कॉल्स अटेंड नहीं करते थे. हम इन सब बातों से तंग आ चुके थे और एकनाथ शिंदे को यह कदम उठाने के लिए मनाया.

दोपहर 1 बजे तक रामपुर में 26.39% पड़े वोट

यूपी में दो सीटों पर दोपहर 1 बजे तक आजमगढ़ में 29.48% और रामपुर में 26. 39% वोट पड़े हैं.

एकनाथ शिंदे का दावा- 42 विधायक उनकी तरफ

एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 55 विधायकों में से 13 विधायकों को छोड़कर 42 विधायक उनकी तरफ आएंगे.

राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है- CM जयराम ठाकुर

न्यायमूर्ति अमजद ए. सईद के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा कि नए चीफ जस्टिस का यहां आगमन हुआ है, मैं बधाई देता हूं. वे शिमला में आने के बाद अपने काम की शुरूआत करेंगे. हिमाचल प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है. 

दोपहर 1 बजे तक आजमगढ़ 29.48% पड़े वोट

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 29.48% मतदान हुआ है.

दिल्ली पहुंची राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

दिल्ली: NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली पहुंची, वो कल यानी 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

महाराष्ट्र में बाकी निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क करेगी BJP: सूत्र

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि शिवसेना के विधायकों के साथ ही बीजेपी निर्दलीय विधायकों के भी संपर्क में है. 

नई पीढ़ी को देश के लिए जीने की शिक्षा भी देनी है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नई पीढ़ी को देश के लिए जीने की शिक्षा भी देनी है परन्तु साथ ही PM ने हमारे सामने एक और लक्ष्य रखा है. देश की आजादी की जब शताब्दी मनाई जाएगी, तब देश सभी क्षेत्रों में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर हो, ऐसे भारत का निर्माण इन 25 सालों में करना है.

हर स्तर स्कूलों को ठीक करने की व्यवस्था करनी होगी- सीएम योगी

विभागीय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करना है. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद दोनों के स्तर अपने-अपने स्कूलों को ठीक करने की व्यवस्था करनी होगी.

पंजाब: सुबह 11 बजे तक संगरूर में 12.75% वोट पड़े

पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. यहां सुबह 11 बजे तक 12.75% वोटिंग हुई है.

न्यायमूर्ति अमजद अहतेशम सईद बने हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

शिमला: न्यायमूर्ति अमजद अहतेशम सईद ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने नए न्यायाधीश का अभिनंदन किया.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने त्रिदेव सम्मेलन में लिया हिस्सा

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन के पुलिस मैदान में त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लिया. 

सुबह 11 बजे तक रामपुर में 18.81% पड़े वोट

उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 11 बजे तक आजमगढ़ में 19.84% और रामपुर में 18.81% पड़े वोट हैं.

सुबह 11 बजे तक आजमगढ़ में 19.84% पड़े वोट

उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 11 बजे तक आजमगढ़ में 19.84% और रामपुर में 18.81% पड़े वोट हैं.

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद आईएस 191 गैंग के लीडर और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी (Afsa Ansari) कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी की कहीं ना कहीं प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई हो रह है या फिर उनकी संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है- सपा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर में पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है. बता दें कि आज रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

40 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी आज राज्यपाल को भेजेंगे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी आज राज्यपाल को भेजेंगे.

हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं- शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है. किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा. हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं और जब वे मुंबई आएंगे तब इसका खुलासा होगा. जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता.

सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था. उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी.”

सुबह 9 बजे तक दिल्ली के राजेंद्र नगर में 5.20% पड़े वोट

सुबह 9 बजे तक आत्मकुर (आंध्र प्रदेश) में 11.56%, अगरतला (त्रिपुरा) में 15.29%, टाउन बारडोली (त्रिपुरा) में 16.25%, सूरमा (त्रिपुरा) में 13%, जुबराजनगर (त्रिपुरा) में 14%, मांडर (झारखंड) में 13.49% और राजेंद्र नगर (दिल्ली) में 5.20% मतदान हुआ है.

सुबह 9 बजे तक झारखंड के मांडर में 13.49% पड़े वोट

सुबह 9 बजे तक आत्मकुर (आंध्र प्रदेश) में 11.56%, अगरतला (त्रिपुरा) में 15.29%, टाउन बारडोली (त्रिपुरा) में 16.25%, सूरमा (त्रिपुरा) में 13%, जुबराजनगर (त्रिपुरा) में 14%, मांडर (झारखंड) में 13.49% और राजेंद्र नगर (दिल्ली) में 5.20% मतदान हुआ है.

सुबह 9 बजे तक संगरूर में 4.07% पड़े वोट

सुबह 9 बजे तक संगरूर (पंजाब) में 4.07% पड़े वोट डाले गए हैं. ये सीट सीएम भगवंत मान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. 

सुबह 9 बजे तक रामपुर में 7.86% पड़े वोट

सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21% और रामपुर में 7.86% पड़े वोट डाले गए हैं. दोनों ही सीटों पर शांति पूर्ण मतदान हो रहा है. 

सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21% हुई वोटिंग

सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21% और रामपुर में 7.86% पड़े वोट डाले गए हैं. दोनों ही सीटों पर शांति पूर्ण मतदान हो रहा है. 

संगरूर में उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने डाला वोट

पंजाब: संगरूर लोकसभा सीट में मतदान जारी है. राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने मतदान किया. यह सीट AAP नेता भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. उन्होंने कहा,"3 महीने पहले AAP को जनता ने जनादेश दिया और 3 महीने के अंदर हमने काम करना शुरू किया."

उपचुनाव शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए चल रहा है- स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक

दिल्ली के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की भूमिका है कि कानून व्यवस्था बनी रहे और उपचुनाव शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए संपन्न हो. चुनावी प्रकिया बहुत सुचारू रूप से चल रही है और हम पूरी तरह से चाक-चौबंद हैं.

आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 410 पर वोटिंग बाधित

आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा 344, के बूथ संख्या 410 में VVPAT खराब होने से मतदान बाधित हो गया है.

सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं- रामपुर एसपी

रामपुर एसपी अशोक कुमार ने कहा है कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. मैं लगातार कह रहा हूं कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अभी यही सूचना है कि सभी बूथों पर सकुशल वोटिंग प्रारंभ हो गई है. मैं कहना चाहूंगा कि मतदान होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि फर्जी मतदान ना हो.

भारी तादाद में अपने घरों से निकलकर वोट डालें- राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि आज वर्किंग डे है. लेकिन फिर भी मैं राजेंद्र नगर के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि भारी से भारी तादाद में अपने घरों से निकलकर वोट डालें. वोट डालना आपका केवल अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है.

हाजीपुर में दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार को हाजीपुर के महनार में दिनदहाड़े बंधन बैंक में लूट की घटना हुई तो देर रात इधर अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया. हत्या की घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा. नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी को दुकान में घुसकर गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए.

शिवसेना के 17 सांसद भी एकनाथ शिंदे के संपर्क में: सूत्र

महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के 17 सांसद भी एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं.

बिहार की नेहा सिंह राठौर अब बनी यूपी की बहू

पटनाः अपने गाने से सरकार पर तंज कसने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गईं हैं. 'यूपी में का बा…' गाने से चर्चा में आईं और ट्रोल भी हुईं. इसके बाद अब उन्होंने यूपी के अंबेडकर नगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी हुई है. काफी सादगी तरीके से इस शादी को संपन्न कराया गया है. यह शादी 2021 में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण डेट आगे बढ़ता गया. इसके बाद 21 जून की रात नेहा की शादी लखनऊ में हुई.

हर जगह कमल खिल रहा है - घनश्याम लोधी

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1648 नए केस दर्ज

Mumbai Corona News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 1648 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 133 केस कम हैं. पिछले दिन कोरोना से दो की मौत हुई हैं. हालांकि मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में सोमवार को 1781 केस दर्ज किए गए थे. डरने वाली बात यह है कि मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक बढ़ गया है. यानी शहर में 8131 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 1648 नमूने पॉजिटिव पाए गए. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.

BJP सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि

BJP सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी ने दिल्ली में संजय गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वरुण गांधी, संजय गांधी के बेटे और मेनका गांधी, संजय गांधी की पत्नी हैं.

संगरूर में बीजेपी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो ने डाला वोट

पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो हैं. उन्होंने सुबह मतदान शुरू होने के बाद अपना वोट डाला. बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी. आज देशभर की 3 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत की सड़त दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. CM ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार कराने का निर्देश दिया हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने डाला वोट

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना वोट डाला है. उन्होंने बनियापुर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. 

पूरी शांति व्यवस्था के साथ मतदान हो रहा है- आजमगढ़ एसपी

आजमगढ़ में मतदान के दौरान एसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि ऐसे सभी लोग जो शांति भंग कर सकते हैं, उनको अलग-अलग विधिक प्रावधानों के अंतर्गत पाबंद किया गया और उनपर कार्रवाई की गई. मैं जनता को आश्वासन दिलाना चाहूंगा कि पूरी शांति व्यवस्था के साथ मतदान हो रहा है. सभी सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती. डमी कार और डायलिसिस की सरकार चलाकर, जुगाड़, जोड़तोड़ से जनादेश का अपहरण कर अगर कोई समझता है कि यह चलता रहेगा तो ऐसा नहीं है. ऐसी सरकार चलाने वालों को इसका एहसास हुआ है.

IAS Ramvilas Yadav गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ा एक्शन

एकनाथ शिंदे गुट ने 48 विधायकों के साथ होने किया दावा

आजमगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं.

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा

जालंधर, लुधियाना और पटियाला में साफ रहेंगा मौसम

जालंधर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम यहां भी साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. वहीं लुधियाना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 है. इसके अलावा पटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.

अमृतसर में साफ रहेगा मौसम

अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 229 दर्ज किया गया है.

पंजाब में गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में होगी बारिश

Punjab Weather Report Today 23 June 2022: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल दिख रहे थे और रुक-रुककर बारिश भी हुई, जिसकी वजह से गर्मी से राहत तो मिली ही, मौसम भी सुहाना हो गया था. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर 25 जून तक मौसम इसी तरह का रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर बादलों की आते-जाते रहेंगे.

यूपी बोर्ड के 10वीं के टॉपर्स से संवाद करेंगे सीएम योगी

यूपी बोर्ड में 10वीं क्लास की परीक्षा में राज्य में टॉप करने वाले 10 टॉपर्स से सीएम योगी आदित्यनाथ आज संवाद करेंगे.

उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, झारखंड और दिल्‍ली में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, झारखंड और दिल्‍ली में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. AAP ने BJP के राजेश भाटिया और कांग्रेस की प्रेम लता के खिलाफ दुर्गेश पाठक को उतारा है. 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं.

आईएएस राम विलास यादव को देर रात किया गया गिरफ्तार

उत्तराखंड के विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर अमित सिन्हा ने कहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त निर्देश देने पर आईएएस राम विलास यादव को दिन भर की पूछताछ हुई. जिसके बाद उन्हें आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में कल देर रात गिरफ्तार किया गया.

झारखंड के मांडर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

झारखंड के मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. देशभर में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश: रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं.

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है.

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, 4 और विधायक पहुंचे गुवाहाटी

झारखंड के मांडर विधानसभा में वोटिंग शुरू

झारखंड के मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. देश में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

उपचुनाव में आगे बढ़कर करें मतदान- अखिलेश यादव

आज आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान."

गुवाहाटी पहुंचे महाराष्ट्र के चार और विधायक

असम: कल रात चार और विधायकों के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ दिखे.

UP Corona Update: यूपी में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस पांच गुना बढ़े

UP Corona Cases Today: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की रफ्तार ने लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता भी बढ़ा दी है. महामारी की रफ्तार दिन ब दिन तेज होती जा रही है. सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में तो दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में सामने आ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है. प्रदेश में 24 घंटे में 682 नए मामले सामने आये हैं. इनमे 191 नए मामले लखनऊ तो 168 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 3257 हो गई है. बात लखनऊ की करें तो कुल एक्टिव केस 744 पहुंच गए हैं. यानी कुल एक्टिव केस में करीब 23 फीसदी सिर्फ लखनऊ में हैं.

बिहार के छह जिलों में भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. अनेक स्थानों पर वज्रपात की संभावना है. छह जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है तो वहीं आठ जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इन आठ जिलों में दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं.

बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना

Weather Forecast 23 June 2022:  प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज भी बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तर बिहार में मध्यम स्तर दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. पटना में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ वज्रपात को अलर्ट जारी किया गया है. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिले के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पटना में आज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

Weather Forecast 23 June 2022:  प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज भी बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तर बिहार में मध्यम स्तर दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. पटना में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ वज्रपात को अलर्ट जारी किया गया है.

एजेंसी का दुरुपयोग सत्ता द्वारा पहले से किया जाता रहा- चिराग पासवान

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर चिराग पासवान ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं. इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एजेंसी का दुरुपयोग सत्ता द्वारा पहले से किया जाता रहा है. जो संयम राहुल गांधी बरत रहे हैं वो काबिलेतारीफ है. उनकी मां सोनिया गांधी अस्पताल में हैं और वो घंटों ईडी के सामने रहते हैं.

अग्निपथ का भी विरोध कर रहा हूं- चिराग पासवान

जमुई के सासंद चिराग पासवान ने कहा है कि हमने केंद्र की कई नीतियों का समर्थन किया है, पर सरकार में रहते हुए भी डिमॉनेटाइजेशन का विरोध किया था. अग्निपथ का भी विरोध कर रहा हूं. इसे लेकर मैंने राजनाथ सिंह से मिलने का वक्त मांगा है. वहीं, अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों द्वारा किए गए हिंसा का विरोध हमने किया है, पर उनका प्रदर्शन जायज है. छात्रों के भविष्य को लेकर अचानक से ऐसे फैसला नहीं लिया जा सकता है. बिहार में हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. चिराग पासवान ने कहा कि मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता कि एनडीए का हिस्सा हूं या नहीं, लेकिन अच्छा लगा जब राजनाथ सिंह जी ने कहा कि वो अभी भी एनडीए का हिस्सा मानते हैं.

द्रौपदी मुर्मू एक काबिल महिला रही हैं- चिराग पासवान

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर चिराग ने कहा कि उनकी दावेदारी पेश की गई. एलजेपी ने शोषित वंचित को उठाने का काम किया. द्रौपदी मुर्मू एक क़ाबिल महिला रही हैं, संघर्ष किया. हम उनका समर्थन करते हैं. वहीं, इसपर जेडीयू की चुप्पी पर चिराग ने कहा कि मैं चाहूंगा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करे, बाकी फैसला उनकी पार्टी का है. वहीं, द्रौपदी मुर्मू को अगर विपक्ष ने उम्मीदवार बनाया होता तो क्या इसका समर्थन करते? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का समर्थन उस स्थिति में हम ज़रूर करते. द्रौपदी मुर्मू की जगह एनडीए ने किसी और को चेहरा बनाया होता तो आज मैं असमंजस में होता.

Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनों का दिया 'धोखा'

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर चिराग पासवान को अपनो का धोखा याद आ गया. उन्होंने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मेरी सहानुभूति है, लेकिन अब शिवसेना के अपने ही उनके साथ नहीं है.

आजमगढ़ और रामपुर में मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में मतदान शुरू हो गया है. इस बीच आजम खान ने जनता से अपील की है कि वह पूरी मजबूती के साथ वोट करे. उन्होंने आरोप लगाया कि हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं .सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की. अगर वोट प्रतिशत गिरा तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा

प्रयागराज और कानपुर में साफ रहेगा आसमान

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 रिकॉर्ड किया गया है. कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 है.

लखनऊ में साफ रहेगा मौसम

लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 दर्ज किया गया है.

यूपी में फिर परेशान करने लगी गर्मी

UP Weather Report Today 23 June 2022: यूपी (UP) में धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है. ऐसे में तापमान फिर से चढ़ने लगा है और गर्मी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. साथ ही अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है, हालांकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर आसमान में बादल दिख सकते हैं और बारिश का भी अनुमान है.

भारतीय मित्र के साथ कंपनी चला रहा था चीनी नागरीक- नोएडा ADCP विशाल पांडे

नोएडा के ADCP विशाल पांडे ने कहा है कि पूछताछ में पता चला कि चीनी नागरिकों द्वारा अपने भारतीय मित्र के साथ एक कंपनी बनाई गई जिसकी जांच की जा रही है. भारतीय मित्र और उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने के लिए हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है और गिरफ्तारी के बाद अन्य संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली के 2 SDM और CMO के उपसचिव को निलंबित करने का आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार का संकेत देने वाली प्रक्रियात्मक चूक के मामले में 2 एसडीएम और CMO के उपसचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के संबोधन के बाद ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ छोड़िए. एमवीए सरकार का फायदा सिर्फ गठबंधन दलों को हुआ, शिवसैनिकों का नुकसान हुआ है. अब महाराष्ट्र के हित के लिए कॉल लेना होगा.


गुवाहाटी के रेडिसन होटेल में शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 38 हो गई है. दावा है कि 4 और विधायक गुरुवार की सुबह होटल पहुंचेंगे. निर्दलीय और अन्य छोटों दलों के विधायकों को मिलाकर 46 विधायक हो गये है. 


सूत्रों के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की सलाह दी है. उन्होंने उद्धवा के साथ मुलाकात में कहा कि अगर विद्रोह को कम करना है तो एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का निर्णय लेना चाहिए. गौरतलब है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले सीएम ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. उद्धव और पवार की मुलाकात करीब 1 घंटे चली.


राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगी. वह आज भुवनेश्वर से सुबह 9 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए निकलेंगी. गौरतलब है कि मुर्मू 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्री समेत तमाम नेता उनके नामांकन में शामिल होंगे. 


देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है. 


जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं. मतगणना 26 जून को होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.