Deepotsav 2022 Highlights: 20 लाख दीये से जगमगा उठा अयोध्या, पीएम मोदी बोले- हमें श्रीराम से सीखने की जरूरत
UP Breaking News Highlights: अयोध्या में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव (Deepotsav 2022) मनाया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
LIVE
![Deepotsav 2022 Highlights: 20 लाख दीये से जगमगा उठा अयोध्या, पीएम मोदी बोले- हमें श्रीराम से सीखने की जरूरत Deepotsav 2022 Highlights: 20 लाख दीये से जगमगा उठा अयोध्या, पीएम मोदी बोले- हमें श्रीराम से सीखने की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/15ca36800ae9794244e32b3b710a343e1666536554634340_original.jpg)
Background
UP Breaking News Highlights: अयोध्या में रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी इसमें शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री रविवार को अध्योधा में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. वहीं पीएम मोदी रामलला विराजमान के दर्शन भी करेंगे. जिसके बाद पीएम भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. इसके बाद भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे. दीपोत्सव के बाद पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थन क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इस साल दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर 17 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी. प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार को गोंडा जिले में जाएगा. जनपद गोंडा की तहसील करनैलगंज के ग्राम सूबेदार पुरवा निवासी तीन बच्चों की स्कूल जाते समय रोड पार करते हुए सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई थी. वहीं इसमें एक बच्ची घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्राम सूबेदार पुरवा जनपद गोंडा जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, आनन्द स्वरूप ‘पप्पू यादव नि. जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोंडा, सूरज सिंह और पूर्व प्रमुख मसूद आलम रहेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले सुपर 12 चरण के मुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है.
अयोध्या में दिखा अद्भूत नजारा, आतिशबाजी से रोशन हुआ आसमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में आतिशबाजी देखी. आज अयोध्या 20 लाख दीये से जगमगा उठा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi and CM Yogi Adityanath watch on as crackers light up the skies of Ayodhya on the eve of #Diwali
— ANI (@ANI) October 23, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/w4htARJrLo
सरयू नदी के किनारे लाखों दीये बने लेजर शो के गवाह
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीये जगमगाते हुए लेजर शो का गवाह बने.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ayodhya witnesses laser show as lakhs of earthen lamps light up the Saryu river. pic.twitter.com/pn4ohYmzpg
— ANI (@ANI) October 23, 2022
पीएम मोदी ने सरयू नदी के नए घाट पर आरती की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर आरती की.
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi offers 'aarti' at New Ghat, Saryu River in Ayodhya, on the eve of #Diwali #Deepotsav pic.twitter.com/WVnE5tWsDs
— ANI (@ANI) October 23, 2022
पीएम मोदी ने सरयू नदी के नए घाट पर 'आरती' की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर 'आरती' की.
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi offers 'aarti' at New Ghat, Saryu River in Ayodhya, on the eve of #Diwali #Deepotsav pic.twitter.com/WVnE5tWsDs
— ANI (@ANI) October 23, 2022
पीएम मोदी ने कहा- भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. हमने हमारी आस्था के स्थानों के गौरव को पुनर्जीवित किया है.उन्होंने कहा कि हमने भारत के तीर्थों के विकास की एक समग्र सोच को सामने रखा है. आज़ादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का आवाहन किया है. पीएम ने कहा कि राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते. राम कर्तव्यभावना से मुख नहीं मोड़ते. उन्होंने कहा कि पंच प्राणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी हुई है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है, जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and UP CM Yogi Adityanath perform the Rajyabhishek of the symbolic Bhagwan Shree Ram in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) October 23, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/EGEAr5nYbg
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)