Deepotsav 2022 Highlights: 20 लाख दीये से जगमगा उठा अयोध्या, पीएम मोदी बोले- हमें श्रीराम से सीखने की जरूरत

UP Breaking News Highlights: अयोध्या में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव (Deepotsav 2022) मनाया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

ABP Live Last Updated: 23 Oct 2022 08:06 PM
अयोध्या में दिखा अद्भूत नजारा, आतिशबाजी से रोशन हुआ आसमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में आतिशबाजी देखी. आज अयोध्या 20 लाख दीये से जगमगा उठा है.


 


 





सरयू नदी के किनारे लाखों दीये बने लेजर शो के गवाह 

अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीये जगमगाते हुए लेजर शो का गवाह बने. 


 





पीएम मोदी ने सरयू नदी के नए घाट पर आरती की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर आरती की.


 


 





पीएम मोदी ने सरयू नदी के नए घाट पर 'आरती' की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर 'आरती' की.


 


 





पीएम मोदी ने कहा- भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है 

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. हमने हमारी आस्था के स्थानों के गौरव को पुनर्जीवित किया है.उन्होंने कहा कि हमने भारत के तीर्थों के विकास की एक समग्र सोच को सामने रखा है. आज़ादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का आवाहन किया है. पीएम ने कहा कि राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते. राम कर्तव्यभावना से मुख नहीं मोड़ते. उन्होंने कहा कि पंच प्राणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी हुई है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है, जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.


 





 पीएम मोदी ने कहा- भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी भगवान राम की 'संकल्प शक्ति' 

पीएम मोदी ने कहा कि श्री रामलला के 'दर्शन' और फिर राजा राम के 'राज्याभिषेक', यह सौभाग्य भगवान राम की कृपा से ही प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि यह दीपावली ऐसे समय पर आई है जब हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम की 'संकल्प शक्ति' भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. 


 


 





पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. अयोध्या के दीपोत्सव में पीएम मोदी पहली बार दिखे. उन्होंने भगवान राम से सीखने को कहा. 


 





पीएम मोदी ने किया 'श्रीराम' का राजतिलक

पीएम मोदी ने सबसे पहले मंच पर उपस्थित 'श्रीराम' का राजतिलक किया.

दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा सरयू नदी का किनारा

अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीयों से जगमगाया जा रहा है.


 


 





रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने पीएम मोदी को लगाया तिलक

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने पीएम मोदी को तिलक लगाया. 

पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का किया निरीक्षण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया. वह बाद में सांकेतिक रूप से भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे. 


 





पीएम मोदी ने की रामलला की पूजा-अर्चना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.


 





पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की

रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. पीएम मोदी ने विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. 

दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

अयोध्या (Ayodhya) में रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं.


 

पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, अयोध्या के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, वहां से वे अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.

सीएम योगी ने रामलीला के कलाकारों का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीपोत्सव समारोह के दौरान रामलीला में हिस्सा लेने वाले कलाकारों का स्वागत किया.


 





2020 में पीएम मोदी ने किया था राम मंदिर का 'भूमि पूजन'

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का यह दूसरा अयोध्या दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का 'भूमि पूजन' किया था.

अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के आगमन से पहले 'दीपोत्सव' समारोह की अंतिम समय की तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे.

स्थानीय लोगों के लिए होंगे 25 मिनट के आठ लेजर शो

अयोध्या प्रशासन ने पीएम मोदी के अयोध्या छोड़ने के बाद स्थानीय लोगों के लिए 25 मिनट के आठ लेजर शो पेश करने का फैसला किया है. ये रात 9 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।. शो 24 अक्टूबर को दिवाली पर भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

4,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा  ड्यूटी पर

दीपोत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया, 'इस आयोजन के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा  ड्यूटी पर होंगे. भीड़ प्रबंधन एक प्रमुख प्राथमिकता है, ताकि भक्तों, पर्यटकों और कलाकारों (विदेशी कलाकारों सहित) को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.'

राम की पैड़ी तक जाने वाली सड़क पर बैरिकेड

हनुमानगढ़ी से राम की पैड़ी तक जाने वाली सड़क पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग दीपोत्‍सव देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अयोध्या में दीपावली समारोह के अंतर्गत आज यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे.

राम की पैड़ी के आसपास के घटनाक्रम पर कड़ी नज

दीपोत्सव हेतु दीये सजाने के लिए स्वयंसेवक सुबह ही राम की पैड़ी के पास पहुंचने लगे और पुलिस जांच से गुजरने के लिए उन्हें कतारबद्ध देखा गया. लता मंगेशकर चौराहे के पास एक टावर से दो पुलिसकर्मी राम की पैड़ी के आसपास के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे थे.

18 लाख दिए जलाए जाने की उम्मीद

भगवान राम की जन्मस्थली, मंदिरों के शहर अयोध्‍या में रामायण और रामचरित मानस के लोकप्रिय भजनों, चौपाइयों और दोहों के गायन के बीच स्थानीय लोग और पर्यटक दीपोत्सव समारोह के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत मिट्टी के लगभग 18 लाख दिए जलाए जाने की उम्मीद है.

सरयू आरती में भी शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू आरती में भी शामिल होंगे. साथ ही रामायण के कई दृश्यों को दर्शाने वाला एक लेजर शो रविवार को राम की पैड़ी घाट पर प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया जाएगा.

अयोध्या में पिछले साल जले थे 9,41,551 दीये

अयोध्या प्रशासन ने पिछले साल दीपोत्सव में 9,41,551 दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उज्जैन में शिप्रा के तट पर महाशिवरात्रि के मौके पर 11,71,78 दीये जलने के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया था.

सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीयों से जगमगाने का इंतजार

दीपोत्सव के अवसर पर सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीयों से जगमगाने का इंतजार


 





राम की पैड़ी और 37 दूसरे घाटों पर जलेंगे लगभग 15 लाख दीये

राम की पैड़ी और 37 अन्य घाटों पर करीब 15 लाख दीये रखे गए हैं. अयोध्या प्रशासन इन घाटों पर दीपोत्सव के छठे संस्करण में 15 लाख दीये जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगा. अन्य तीन लाख दीये महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाए जाएंगे.

राम की पैड़ी घाट पर पहला मिट्टी का दीपक जलाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम कथा पार्क में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां भगवान राम और सीता का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा. इसके बाद पीएम मोदी भव्य राम की पैड़ी घाट पर पहला मिट्टी का दीपक जलाएंगे.

अयोध्या में किए गए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरे अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

अयोध्या पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार है

अयोध्या आज दीपावली की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है


पीएम मोदी भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह दीपोत्सव समारोह में भी हिस्सा लेंगे.



अयोध्या पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार है

अयोध्या आज दीपावली की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है


पीएम मोदी भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह दीपोत्सव समारोह में भी हिस्सा लेंगे.



राम मंदिर में चल रहे कामों को पीएम मोदी को दिखाएंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि पर निमार्णाधीन राम मंदिर में चल रहे कार्यो को दिखाएंगे.

पीएम मोदी के विशेष पूजा के लिए सभी तैयारियां पूरी

प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर राम जन्मभूमि पर विशेष पूजा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

CM बोले- भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022' में हृदय से स्वागत-अभिनंदन

योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार की सुबह ट्वीट किया, ''भारत की अस्मिता एवं सनातन आस्था के मान-बिंदुओं के पुरातन गौरव को सतत पुनर्स्थापित कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का प्रभु श्री राम एवं माता जानकी के पावन धाम श्री अयोध्या जी में आयोजित 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022' में हृदय से स्वागत-अभिनंदन.''

पीएम के लिए अयोध्या में बिछाया गया रेड कार्पेट

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है, जो रविवार शाम 'दीपोत्सव' कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे. राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अयोध्या में लेजर शो भी देखेंगे.

अयोध्या में भव्य-दिव्य दीपोत्सव का होगा आयोजन- सीएम योगी

पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "भारत की अस्मिता व सनातन आस्था के मानबिन्दुओं के पुरातन गौरव को सतत पुनर्स्थापित कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभु राम और माता जानकी के पावन धाम अयोध्या में आयोजित 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022 में हृदय से स्वागत अभिनदन'





अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश: दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या जाएंगे. जिसके मद्देनजर अयोध्या में तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

अयोध्या में शोभा यात्रा का होगा पहला कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री अयोध्या आने वाले हैं. इस अवसर का पहला कार्यक्रम शोभा यात्रा 16 झांकियों के साथ शुरू की गई. पीएम मोदी का कार्यक्रम लगातार दोपहर से शुरू होगा और ये कार्यक्रम रात तक चलेगा

दीपोत्सव से पहले भगवान राम की झांकी रवाना

उत्तर प्रदेश: राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में दीपोत्सव 2022 से पहले भगवान राम की झांकी को झंडी दिखाकर रवाना किया. 

राम लला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी देखेंगे लेजर शो

राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री अयोध्या में लेजर शो भी देखेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अयोध्या में बिछाया जाएगा रेड कार्पेट

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है, जो रविवार शाम 'दीपोत्सव' कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे. 

Watch: आज पीएम मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में भव्य समारोह की तैयारी

उत्तर प्रदेश: दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या जाएंगे. जिसके मद्देनज़र अयोध्या में तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण और रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे और शाम लगभग 6:30 बजे प्रधानमंत्री सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी.





सीतापुर में एक मिठाई की दुकान पर मिल रही पटाखों के आकार की मिठाइयां

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में एक मिठाई की दुकान पर पटाखों के आकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं. दुकानदार प्रदीप शर्मा ने बताया, "दीपावली के उपलक्ष्य में हमने पटाखों के आकार में जो भी मिठाइयां बनाई हैं, वो बिल्कुल अलग है. हमारे पास विभिन्न प्रकार के बम के आकार में मिठाइयां हैं."

मैनपुरी में चाइनीज बल्ब की मांग बढ़ी

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में चाइनीज बल्ब की मांग बढ़ने के कारण पारंपरिक दीपक की बिक्री घटी. एक दीपक बिक्रेता ने बताया, "इस बार बिक्री कम है क्योंकि चाइनीज बल्ब लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा तेल का महंगा होना भी कारण है. पहले दीपक बहुत बिकते थे."

अयोध्या में भगवान राम की पूजा करेंगे पीएम मोदी- PMO

दीपावली की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे. प्रधानमंत्री भगवान राम की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे: PMO

आज अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी

दीपावली की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे. प्रधानमंत्री भगवान राम की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे: PMO

भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी- PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती में शामिल होंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत होगी: PMO

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: अयोध्या में रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी इसमें शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री रविवार को अध्योधा में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. वहीं पीएम मोदी रामलला विराजमान के दर्शन भी करेंगे. जिसके बाद पीएम भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. इसके बाद भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे. दीपोत्सव के बाद पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती में शामिल होंगे. 


प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थन क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इस साल दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर 17 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी. प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.


समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार को गोंडा जिले में जाएगा. जनपद गोंडा की तहसील करनैलगंज के ग्राम सूबेदार पुरवा निवासी तीन बच्चों की स्कूल जाते समय रोड पार करते हुए सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई थी. वहीं इसमें एक बच्ची घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्राम सूबेदार पुरवा जनपद गोंडा जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, आनन्द स्वरूप ‘पप्पू यादव नि. जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोंडा, सूरज सिंह और पूर्व प्रमुख मसूद आलम रहेंगे.


भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले सुपर 12 चरण के मुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.