Lucknow Building Collapse Highlights: लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, 9 लोग घायल, आर्मी ने शुरू किया रेस्क्यू
Lucknow Building Collapse Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने जीवन बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण करने के नाम पर एक वरिष्ठ नागरिक से 2.67 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता प्राथमिकी दर्ज कराने के करीब ढाई साल बाद मिली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शिकायकर्ता एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता था और वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हुआ था; मौजूदा समय में वह दिल्ली के वसंत कुंज में रहता है.
नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की पत्नी ने रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से कथित फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और दावा किया कि पति बतौर दहेज पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. जारचा के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाले उपेंद्र सिंह सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक मंदिर में प्रवेश करने पर सवर्णों द्वारा कथित तौर पर बुरी तरह पीटने और जलती लकड़ियों से दागने का आरोप लगाने वाले दलित युवक के खिलाफ एक स्थानीय अदालत के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मोरी के पुलिस थाना प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि मंदिर समिति के प्रार्थनापत्र पर पुरोला के मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए निर्देश पर आयुष कुमार (22) के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं- 295, 427, 323, 504, 506, 298 में मुकदमा दर्ज किया गया.
गाजियाबाद की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने 11 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के मामले में दो सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने बेटे को जन्म दिया. विशेष न्यायाधीश हर्षवर्धन ने दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दक्षिण कोरियाई छात्राओं से कथित अभद्रता के मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बातचीत में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिन्होंने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मंच के विभिन्न समूहों में साझा किया और यह प्रचारित किया कि वे छात्राएं ईसाई धर्म का प्रचार कर रही हैं.
मौलाना यासूब अब्बास पहुंचे सिविल अस्पताल
लखनऊ हादसे में मलबे में दबने से घायल हुए लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं मौलाना यासूब अब्बास ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मरीजों के ठीक होने के लिए दुआ की.
अब तक 12 लोगों का हुआ रेस्क्यू
लखनऊ हादसे को लेकर यूपी डीजीपी ने कहा कि अब तक 12 लोगों को निकाला गया है, ये लोग घायल हैं लेकिन ठीक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्क्यू रात भर चलेगा.
डॉग स्क्वॉड लाकर दबे लोगों की तलाश शुरू
लखनऊ हादसे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू लगातार जारी है. इसी बीच डॉग स्क्वॉड लाकर दबे लोगों की तलाश शुरू की जा रही है.
लखनऊ हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
लखनऊ हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- लखनऊ में एक भवन गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इस घटना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुझे स्थिति की जानकारी दी है. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
गिरी हुई इमारत का मालिक सपा विधायक का बेटा
लखनऊ हादसे में जिस इमारत के गिरने से कई लोग दबे हैं, उस इमारत का मालिक सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश शाहिद है. इसी का रिश्तेदार मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद आरिफ भी मालिक है, यह दोनों नादिर अली बिल्डिंग दिल्ली रोड मेरठ के रहने वाले हैं. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं शाहिद मंजूर अभी भी मेरठ के किठौर से विधायक हैं.