UP Breaking News Highlights: रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती, कल मिलने जा सकते हैं अखिलेश
UP Breaking News Highlights: रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कल अखिलेश उनसे मिलने जा सकते हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत की उम्मीद जतायी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता चल गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है.
उपमुख्यमंत्री पाठक बृहस्पतिवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा से मुलाकात करने के लिए आए थे. यहां पर वह काफी देर तक रहे तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 39.02 फीसदी मतदान हुआ. वहीं आजमगढ़ में 48.58 फीसदी वोटिंग हुई है. रामपुर सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था.
सपा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
वहीं, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर रामपुर पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. सपा का कहना था कि उपचुनाव में बीजेपी को वोट देने के लिए पुलिस लोगों पर दबाव बना रही है. सपा ने चुनाव आयोग से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती
मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रूटीन चेकअप के बाद यहां भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव भी कल उनसे अस्पताल में मिलने जा सकते हैं. मुलायाम सिंह यादव बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. बीते साल भी पेट दर्द के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को 25 जून को सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र
एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून को स्वामित्व योजना के तहत 1081062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला दस्तावेज (ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण पत्र) सौंपेंगे. योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से काफी राहत मिलेगी.उनके लिए बैंकों से लोन प्राप्त करना आसान हो जाएगा. अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राप्त करने में भी घरौनी के दस्तावेज उनके काम आ सकेंगे. राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जनपदों में घरौनियां तैयार किए जाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है.
'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन में अब तक 81 मुकदमे दर्ज, 1551 लोग गिरफ्तार
'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन में अब तक 30 जिले में कुल 81 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 1551 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
जुमे की नमाज के बाद पथराव के मामले में अब तक 424 आरोपी गिरफ्तार
जुमे की नमाज के बाद पथराव के मामले में 10 जनपदों में 20 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, अब तक 424 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
सीएम योगी बोले- यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में कृषि निभाएगी अहम भूमिका
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि क्षेत्र में विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें आने वाले 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना है. इसमें सबसे अहम भूमिका कृषि निभाएगी.'
लखनऊ में आयोजित 'उत्तर प्रदेश में कृषि व सहवर्ती क्षेत्रों के विकास की कार्ययोजना' विषयक संगोष्ठी में... https://t.co/ZNswQhaHRN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2022