UP Breaking News Highlights: रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती, कल मिलने जा सकते हैं अखिलेश

UP Breaking News Highlights: रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कल अखिलेश उनसे मिलने जा सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 24 Jun 2022 10:31 PM
रूटीन चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती

मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रूटीन चेकअप के बाद यहां भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव भी कल उनसे अस्पताल में मिलने जा सकते हैं. मुलायाम सिंह यादव बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. बीते साल भी पेट दर्द के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को 25 जून को सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र

एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून को  स्वामित्व योजना के तहत 1081062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला दस्तावेज (ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण पत्र) सौंपेंगे. योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से काफी राहत मिलेगी.उनके लिए बैंकों से लोन प्राप्त करना आसान हो जाएगा. अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राप्त करने में भी घरौनी के दस्तावेज उनके काम आ सकेंगे. राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जनपदों में घरौनियां तैयार किए जाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है.

'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन में अब तक 81 मुकदमे दर्ज, 1551 लोग गिरफ्तार

'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन में अब तक 30 जिले में कुल 81 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 1551 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

जुमे की नमाज के बाद पथराव के मामले में अब तक 424 आरोपी गिरफ्तार

जुमे की नमाज के बाद पथराव के मामले में 10 जनपदों में 20 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, अब तक 424 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

सीएम योगी बोले- यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में कृषि निभाएगी अहम भूमिका

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि क्षेत्र में विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें आने वाले 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना है. इसमें सबसे अहम भूमिका कृषि निभाएगी.'


 





यूपी कैडर के IAS परमेश्वरन अय्यर बने नीति आयोग के नए CEO

यूपी कैडर के IAS परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया CEO बनाया गया.



उत्तराखंड के सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की.





दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच ब्रज 84 कोसी मार्ग के विकास पर बातचीत हुई. इसके अलावा रेलवे, पर्यटन, अंतर्देशीय जलमार्ग से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.



उत्तराखंड: रुड़की नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक हुई आयोजित

रुड़की नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक आयोजित हुई. हालांकि ये बैठक पूरी नहीं हो सकी. बैठक में पार्सदों ने जमकर हंगामा किया. पार्षदों का कहना था कि बोर्ड बैठक में बजट को लेकर चर्चा नही हुई. वहीं, मेयर ने इस बारे में कहा- पार्षदों ने बजट पास नहीं होने दिया. वे विकास कार्यो में रोड़ा बन रहे हैं. 

कानपुर हिंसा में पाकिस्तान-ईरान और ओमान से जुड़े तार

कानपुर में बीती 3 जून को हुई हिंसा को लेकर अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस हिंसा में अब पाकिस्तान, ईरान और ओमान कनेक्शन सामने आया है और इसमें सबसे बड़ा नाम जो निकल आया है वो हिंसा के आरोपी अकील खिचड़ी का है. बताया जा रहा है कि अकील हिंसा के दिन पाकिस्तान में किसी से फोन से संपर्क में था. अकील खिचड़ी और पाकिस्तानी शख्स के बीच चैट के सबूत भी पुलिस को मिल गए हैं. इस चैट के मुताबिक हिंसाग्रस्त इलाके में बम लाने को कहा गया था. 

अग्निपथ के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अग्निपथ के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.





राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी सपा

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई और उनसे फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाकर शीर्ष पद के लिए सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी चेतावनी दी कि वे खासकर महाराष्ट्र के घटनाक्रम को देखते हुए उन प्रयासों से सावधान रहें जो विपक्षी एकता को तोड़ने के लिए किए जा सकते हैं.

होम गार्ड जवानों को वेतन होम गार्ड विभाग देगा

सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पहले आजीवन कारावास की सजा अवधि पूरी होने के बाद भी अगर किसी कैदी की आयु 60 साल नहीं होती थी तो उन्हें जेल में ही रहना पड़ता था. अब ऐसे कैदियों को सजा अवधि पूरी होने के बाद 60 साल आयु होने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 हजार होमगार्ड कर्मियों का बजट जो पहले गृह विभाग के पास रहता था वो अब होम गार्ड विभाग के पास आ गया है. अब होम गार्ड जवानों को वेतन होम गार्ड विभाग ही देगा.

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

जुमे की नमाज पर लखनऊ पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुछ जनपदों में 3 और 10 जून को कुछ घटनाएं हुईं थीं उसको देखते हुए हम धर्म गुरुओं से बात कर रहे हैं. पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती है और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए हम ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नामांकन दाखिल करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे.

पुष्कर सिंह धामी संसद के लिए निकले

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नामांकन भरने से पहले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी संसद के लिए निकले' उन्होंने कहा, ''द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाना साबित करता है कि समाज में अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति को आगे लाना बीजेपी का काम है.''

लखनऊ: अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह

लखनऊ में मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह अग्निपथ योजना के बारे में गलत सूचनाओं को दूर करने के लिए एक साथ आ रहा है. इस योजना ने देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समूह ने मौलवियों से जुमे की नमाज के लिए आने वाले युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का उपयोग करें और सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश की सेवा करें. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) के बैनर तले समूह ने कहा कि जुमे की नमाज से पहले पहल शुरू होगी. एएमपी ने कहा, "हम केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी अन्य लोगों की तरह समर्थन करते हैं. हमारा संदेश विभिन्न शहरों में मस्जिदों के प्रसिद्ध मौलवियों और इमामों द्वारा पात्र मुस्लिम युवाओं तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार की नमाज से पहले उनके द्वारा एक विशेष अपील की जाएगी."

यूपी चुनाव से सीएम योगी को पहले बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी चुनाव से पहले बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आगरा जेल में पिछले एक माह से एक अन्‍य मामले में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्‍यायालय में पेश किया. जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया. धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी (Bhim Army) का नेता है. सोनू 'लेडी डॉन' के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा है. इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए. देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है.





उत्तराखंड: बागेश्वर में सरयू नदी में नहाते वक्त किशोर की डूबने से मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी में नहाते वक्त किशोर की डूबने से मौत हो गई. शव को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.





यूपी में कोरोना के एक्टिव केस तीन हजार के पार

गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के 636 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,423 हो गई है. बता दें कि 113 दिन पहले 2 मार्च को सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक थे.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए IAS अधिकारी रामविलास यादव, भ्रष्टाचार मामले में हैं आरोपी

विजिलेंस दफ्तर में करीब 13 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आईएएस रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यादव ने किसी भी सवाल का वाजिब जवाब नहीं दिया है. इसके लिए विजिलेंस उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) भी मांगेगी. इसके लिए कोर्ट में बाद में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा. वे आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आरोपी हैं.

यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानें- कब बदलेगा मौसम का मिजाज?

यूपी में में बीते दो दिनों में गर्मी का सितम बढ़ा है. गुरुवार को भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया, हालांकि इससे जल्द ही राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में 25 जून से आसमान में बादल दिखेंगे. इससे पहले गुरुवार यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 जून के बीच मानसून यूपी में दस्तक दे सकता है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है.

औरैया पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

यूपी के औरैया में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही तीन ऐसे चोरों को भी गिरफ्तार किया है जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस  पर चल रहे काम के लिए रखे महंगे सामनों की चोरी करते थे. ये चोर पिछले कुछ दिनों से पुलिस के लिए मुसीबत की वजह बने थे, लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी चैन की सांस ली है. अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य अनोखे तरीके से व्यापरियों का भरोसा जीतकर उनसे लाखों का सामान पार कर लेते थे. 

पंजाब: कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए लुधियाना प्रशासन सतर्क, उठाए ये कदम

पंजाब में कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. अतिरिक्त उपायुक्त(विकास)  अमित कुमार पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमने पिछले हफ्ते में सभी अस्पतालों के साथ बैठक कर सभी को अलर्ट और तैयारी रखने के लिए कहा है। हम आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाएंगे और टेस्ट में बढ़ोतरी करेंगे.'





उत्तराखंड की सीमा पर नेपाल की गुस्ताखी, जमीन पर जमाया कब्जा, बनाए मकान और दुकानें

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) में भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर नेपाल (Nepal) ने वन विभाग की पांच हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है. वहीं, राज्य के वन विभाग ने भी नेपाल के अतिक्रमण को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी है. वन विभाग के अनुसार भारतीय वन क्षेत्र की करीब पांच हेक्टेयर भूमि पर इस वक्त नेपाल का अतिक्रमण है और पिछले तीन दशकों में इस भूमि पर किए गए अतिक्रमण के तहत पक्के निर्माण के साथ-साथ अस्थायी झोपड़ियां और दुकानें भी बना ली गई हैं.

गाज़ियाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाज़ियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. 


 





बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत की उम्मीद जतायी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता चल गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है.


उपमुख्यमंत्री पाठक बृहस्पतिवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा से मुलाकात करने के लिए आए थे. यहां पर वह काफी देर तक रहे तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 39.02 फीसदी मतदान हुआ. वहीं आजमगढ़ में 48.58 फीसदी वोटिंग हुई है. रामपुर सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था. 


सपा ने बीजेपी पर लगाया आरोप


वहीं, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर रामपुर पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. सपा का कहना था कि उपचुनाव में बीजेपी को वोट देने के लिए पुलिस लोगों पर दबाव बना रही है. सपा ने चुनाव आयोग से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.