UP News Highlights: सपा से कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का भी नाम फाइनल

समाजवादी पार्टी से बुधवार को कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इसके अलावा पार्टी ने जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी राज्यसभा के लिए फाइनल कर दिया है.

ABP Live Last Updated: 25 May 2022 10:09 PM
JK Breaking News Live: बडगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में अमरीन भट की मौत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा में अमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उसके 10 वर्षीय भतीजे को भी हाथ में गोली लगी.


 





Delhi Breaking News Live: दिल्ली के अलीपुर इलाके में प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में लगी आग 

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में आग लग गई. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही है.


 





UP Breaking News Live: संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 जून को होंगे उपचुनाव

पंजाब, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और झारखंड में संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 23 जून 2022 को होंगे.


 





Delhi Breaking News Live: दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई

टेरर फंडिंग केस में दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. यासीन मलिक द्वारा आतंकी हमले के शिकार भारतीय वायुसेना अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना ने कहा कि जजों ने अपने विवेक से जो भी सज़ा सुनाई है मैं उसका स्वागत करती हूं. वे लोग मुझसे ज़्यादा अच्छे से जानते हैं कि इस मामले में कौन सी सज़ा देनी चाहिए.

UP Breaking News Live: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 30 मई को

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 30 मई को लखनऊ में होगी.


 





UP Breaking News Live: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह ने गाज़ियाबाद में बांटे लैपटॉप 

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने गाज़ियाबाद में स्वास्थ्य अधिकारियों को लैपटॉप बांटे. उन्होंने कहा, “इससे डॉक्टर टेली मेडिसिन आसानी से दे पाएंगे और मरीज को उसके गांव से ही सही सलाह मिल पाएगी. उसको अस्पताल आकर लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं होगी.”


 

Uttarakhand Breaking News Live: उत्तरकाशी में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

टिहरी गढ़वाल से उत्तरकाशी की ओर जा रही सड़क पर हुई कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. सभी शव जल गए हैं, मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. ज़िला प्रशासन ने यह जानकारी दी.

UP Breaking News Live: सदन में अखिलेश यादव के बयान पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने विधानसभा में अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिपण्णी की वह शोभा नहीं देता और जितनी निंदा की जाए वह कम है. कहीं न कहीं उनको पिछड़े वर्गों से उनको प्रेम नहीं है.


 





Uttarakhand Breaking News Live: पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. 


 





Uttarakhand Breaking News Live: पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. 


 





JK Breaking News Live: ड्रोन और CCTV कैमरों से रखी जाएगी अमरनाथ यात्रा पर नजर  

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर हमने सुरक्षा को लेकर अब तक कई बार मीटिंग की है. हम तीन स्तरीय सुरक्षा प्रदान करेंगे. ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए गतिविधियों पर नज़र रखेंगे. लोगों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराएंगे.


 





Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस

UP Breaking News Live: वाराणसी की जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी मामले में सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया.

UP Breaking News Live: एक सीट पर हुआ निर्णय, दो और राज्यसभा सीट पर फैसला जल्द होगा फैसला- अखिलेश यादव

UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेंजे जाने पर कहा है कि कपिल सिब्बल बड़े नेता रहे हैं. अभी एक सीट पर निर्णय हो गया है. दो और सीटों पर जल्द फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बचे हुए दो नाम की घोषणा हो जाएगी.

UP Breaking News Live: 30 मई को होगी लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी सुनवाई

UP Breaking News Live: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 30 मई को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो रही थी. जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच में बुधवार को सुनवाई में किसानों की तरफ से काउंटर एफिडेविट फाइल किया गया. आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 30 मई को होगी.

UP Breaking News Live: सपा से राज्यसभा जाएंगे जावेद अली खान, डिंपल यादव और कपिल सिब्बल, कुछ देर में होगा नामांकन

समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. सपा से जावेद अली खान, डिंपल यादव और कपिल सिब्बल का नाम राज्यसभा के लिए फाइन किया है. वहीं कपिल सिब्बल और जावेद अली खान भी लखनऊ पार्टी ऑफिस में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि डिंपल यादव समेत तीनों नेता कुछ देर में नामांकन करेंगे. 

MP Breaking News Live: राज्य में मिले 50 नए कोरोना के मामले, 98.7% हुई रिकवरी रेट, अब 296 हैं एक्टिव केस

Haryana Breaking News Live: गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में बनेगा सफारी केंद्र- CM मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "गुरुग्राम जिले में हमने लगभग 10 हजार एकड़ के क्षेत्र में सफारी का केंद्र बनाने का तय किया है. इस मामले में हम एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. उसकी सीमा हमने चिह्नित कर ली है." केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, "हमने कुछ कंपनियों को भी नियुक्त किया है जो अच्छे डिजाइन बनाकर एक वर्ल्ड वाइड और प्रसिद्ध सफारी का केंद्र बनें. हरियाणा को पर्यटन का केंद्र बनाने का प्रयास है."


 





JK Breaking News Live: बारामूला के नजीभात क्रॉसिंग में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़

बारामूला के क्रेरीक इलाके के नजीभात क्रॉसिंग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मौके पर सेना और पुलिस के जवान मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. 

JK Breaking News Live: राजौरी जिले में CRPF ने गिरधन बल्ला पंचायत में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

UP Breaking News Live: कानपुर DM ने बुजुर्ग दंपत्ति से दुर्व्यवहार का आरोप पर दी सफाई, Watch

Bihar Breaking News Live: जहरीली शराब से मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, 70 गिरफ्तार

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. अब इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है. इसकी जानकारी DM सौरव जोरवाल दी. उन्होंने बताया कि जिले में दो लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है. इस क्रम में 70 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, छापेमारी लगातार जारी है. मामले में 10 टीम काम कर रही हैं. हमें सूचना मिली है कि झारखंड से कुछ लोग ये जहरीली शराब लेकर आए थे. आगे की कार्रवाई जारी है.

UP Budget 2022 LIVE: 17 सपा विधायकों की बदली गई सीट, अखिलेश यादव से जताई थी आपत्ति

यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 17 विधायकों की सीट बदल दी गई है. इन विधायकों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अपनी सीट को लेकर आपत्ति जताई थी. वहीं शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी अपनी सीट को लेकर आपत्ति जताई है. वे सपा विधायकों के बीच नहीं बैठना चाहते हैं. 

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा में कल पेश होगा बजट

UP में बुधवार को बजट पेश होगा. बताया जा रहा है कि ये बजट करीब 6 हजार करोड़ का हो सकता है. ये योगी 2.0 सरकार का पहला बजट होगा. 


 





Bihar Breaking News Live: संघर्ष की डगर पर हौसला अडिग! Watch, 10 साल की सीमा का ये वीडियो

Bihar Breaking News Live: CM नीतीश कुमार अपने कॉलेज के दिनों को याद कर कही ये बात, Watch

Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट

UP Breaking News Live: यूपी में आज भी इन जगहों पर हो सकती है बारिश

UP Breaking News Live: यूपी (UP) में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला-बदला रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को भी राजधानी लखनऊ सहित अलग-अलग जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. जबकि इस बीच 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

UP Breaking News Live: ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के बारे में क्या-क्या कहा, Watch

UP Breaking News Live: सांड के सर में घूसा कूडे़दान के डिब्बा, वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार से की ये अपील, Watch

Delhi Breaking News Live: पुलिस एनकाउंटर में शार्पशूटर संदीप गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Delhi Breaking News Live: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला में एनकाउंटर के बाद जितेंद्र गोगी दीपक बॉक्सर गैंग के शार्पशूटर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पैर में गोली लगी है. आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई है.


 



UP Breaking News Live: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक राजेश्वर सिंह की मां के निधन पर जताया दुख

Rajasthan Breaking News Live: राज्य में अब केवल 5-6 दिन का बचा कोयला- CMD आर.के. शर्मा

Rajasthan Breaking News Live: राजस्थान के विद्युत विभाग के CMD आर के शर्मा ने कहा है कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोयले का संकट है. नियमानुसार हर बिजली संयंत्र में लगभग 25 से 26 दिनों का कोयला भंडार होना चाहिए. लेकिन अब हमारे पास हर संयंत्र में केवल 5-6 दिन का कोयला बचा है.


 



Jharkhand Breaking News Live: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में 70.54 हुई वोटिंग, देवघर में सबसे ज्यादा पड़े वोट

Jharkhand Breaking News Live: झारखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को कुल 70.54 फीसदी मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि सबसे ज्यादा मतदान देवघर में 79.18 फीसदी और सबसे कम मतदान गुमला में 61.30 फीसदी हुआ है.

UP Breaking News Live: फतेहपुर में ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, 22 गिरफ्तार

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश स्थित फतेहपुर में पुलिस टीम एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमले के आरोप में पुलिस ने 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

UP Breaking News Live: कानपुर के काकादेव में सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, 4 गिरफ्तार

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के काकादेव थाने के अंतर्गत एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी पश्चिम कानपुर के डीसीपी ने दी. उन्होंने बताया कि जिसकी तफ्तीश शुरू हो गई है. चार आरोपी को हमने गिरफ्तार किया है. आगे की जांच की जा रही है.


 



बैकग्राउंड

UP News Highlights: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुधवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन प्रश्न काल होगा. जबकि मंगलवार को दूसरे दिन विधानसभा में सरकारी ड्रेस और राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल करते रहा, तो दूसरी सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने जवाब दिया. 


ज्ञानवापी केस में सुनवाई
इसके साथ ही बुधवार को वाराणसी के जिला अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े हुए दूसरे वाद पर सुनवाई होगी. इसे भगवान विश्वेश्वर विराजमान की वाद मित्र के तौर पर किरण सिंह बिसेन की तरफ से दाखिल किया गया था. इस वाद में पूरे ज्ञानवापी परिसर का कब्जा हिंदुओं को दिये जाने, बाबा विश्वेश्वर की नियमित पूजा की अनुमति दिये जाने, ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किये जाने और मस्जिद के गुंबद के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए जाने की मांग की गई है. राखी सिंह समेत पांच महिलाओं के वाद के बाद यह ज्ञानवापी से जुड़ा हुआ दूसरा मुकदमा है.


मध्य प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालक बुधवार को हड़ताल करेंगे. इसके कारण शाम 7 से रात 9 बजे तक पंप दो घंटे के लिए बंद रखेंगे. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग है कि पेट्रोल कंपनियां जो एक्साइज के नाम पर टैक्स एडवांस में वसूलती है, वह वसूला गया टैक्स दाम कम होने पर नए दर के बिक्री के अनुसार उनको रिफंड कर दें. 


ऑल इंडिया बैकवर्ड और माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन ने बुधवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से किया जा रहा है. 


दिल्ली की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिये गये कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा की अवधि पर बुधवार को फैसला सुनाये जाने की संभावना है. मलिक ने आतंकवाद के वित्त पोषण के एक मामले में सभी आरोप स्वीकार कर लिये थे, जिनमें गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत आरोप भी शामिल हैं. मलिक को अधिकतम सजा के तौर पर मृत्युदंड, जबकि न्यूनतम सजा के तौर पर उम्र कैद सुनाई जा सकती है. 


इन दो केसों पर हाईकोर्ट में सुनवाई
इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट में आजम खान के करीबियों के मामले में बुधवार को सुनवाई होगी. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े विवाद में उनके बेटे अदीब आजम और कई अन्य करीबियों के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन मुकदमों से जुड़े मामलों में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं हाईकोर्ट में ही कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मुकदमे को वाराणसी के बजाय इलाहाबाद की सेशन कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग वाली अजय राय की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.