UP Breaking News Live: गोंडा में विस्फोट से मकान की छत गिरी, महिला की मौत, युवक घायल

UP Breaking News Live: वनटांगिया गांव के लोगों के बीच खुशियों के दीपक जलाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityananth) सोमवार को गोरखपुर जाएंगे.

ABP Live Last Updated: 24 Oct 2022 02:42 PM
चार साल के बच्चे की हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स को अपने दोस्त के चार साल के बच्चे का अपहरण करने और बाद में उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.   रविवार को बच्चे का सीने पर गोली लगा शव बरामद किया गया.   एरामुद्दौला थाने के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा, ''आरोपी 25 वर्षीय बंटी कुमार ने दो दिन पहले अवैध हथियार खरीदा था.   दरअसल, उसके खुलासे पर ही लड़के का शव बरामद हुआ था.   पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुकन्या शर्मा ने कहा कि लड़के के पिता बबलू दक्ष हलवाई का काम करते हैं और चांदी का कारोबार करते थे.   बबलू पिछले पांच साल से लगातार आरोपी के संपर्क में था.   पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.  

कैदी की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

कौशांबी जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.   मामले की जांच जिलाधिकारी करेंगे.   मृतक अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद था.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, विचाराधीन कैदी कौशांबी के करारी इलाके का रहने वाला था.   वह अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर तनाव में था और उसे डर था कि उसे अपराध के लिए दोषी ठहराया जा सकता है.  

गोंडा में विस्फोट से मकान की छत गिरी

गोंडा जिले में सोमवार की सुबह एक मकान में हुए विस्फोट से घर की छत गिर गई.   इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.   एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.   उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पटाखा बनाने के लिए एकत्रित किए गए बारूद में आग लगने से धमाका हुआ.   पुलिस के अनुसार गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे में सोमवार की सुबह एक मकान में विस्फोट हो गया.   उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे मकान की छत गिरने के साथ-साथ बगल का एक अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.  

Watch: कारगिल में जवानों को पीएम मोदी ने खिलाई मिठाई

दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में सेना के जवानों को मिठाई खिलाई. 





Watch: कारगिल युद्ध के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 





अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने बांटी मिठाइयां

पंजाब: अमृतसर में दीपावली के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. 

आज कारगिल में जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कारगिल में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. 

मैं प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं- CM योगी

अयोध्या में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मैं प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस अवसर पर ये कहूंगा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ तो मनाएंगे ही लेकिन हमें किसी गरीब व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए जिससे हमारी खुशियां और दोगुनी हो सकती हैं.

Watch: करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी

Watch: दिवाली के मौके पर बदरीनाथ मंदिर की फूलों से भव्य सजावट

Watch: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में बना नया रिकॉर्ड

Watch: पुंछ में 10,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ में गश्त कर रहे जवान

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय सेना के जवान LOC पर 10,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ में गश्त कर रहे हैं. 





राजीव गुप्ता की पुस्तक 'हमारे अशोक सिंघल जी' का सीएम योगी ने किया विमोचन

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजीव गुप्ता की पुस्तक 'हमारे अशोक सिंघल जी' का विमोचन किया.

दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे पीएम मोदी- PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल पहुंचे. यहां वे जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे: PMO

दीपावली पर श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में पवित्र स्नान कर जलाया दीप

पंजाब: दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में पवित्र स्नान कर दीप जलाकर पूजा-अर्चना की. एक श्रद्धालु ने बताया, "हम दीवाली की शुरूआत दीप जलाकर कर रहे हैं. मंदिर लाइटों से सजा हुआ है जो बहुत सुंदर लग रहा है. आज रात यहां आतिशबाजी भी होगी जो बहुत अच्छी होती है."

कानपुर में 'खराब' श्रेणी में पहुंचा हवा की गुणवत्ता

उत्तर प्रदेश: कानपुर शहर में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.

दीपावली पर हनुमानगढ़ी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पर्व पर हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

Watch: राम जन्मभूमि मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. 





दिल्ली में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी, 276 हुआ AQI

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी के कारण धुंध दिखाई दी. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 (खराब) श्रेणी में है.

Watch: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की गई विशेष आरती

मध्य प्रदेश: नरक चतुर्दशी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष आरती की गई. 





दीपावली में फूल खरीदने के लिए बाजारों में भारी भीड़

दिल्ली: दीपावली के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग फूलों की खरीदारी करने के लिए गाजीपुर के फूल बाजार पहुंचे. 

आगरा में LPG कंपोजिट सिलेंडर की शुरुआत

उत्तर प्रदेश: आगरा में LPG कंपोजिट सिलेंडर की शुरुआत हुई. इंडियन ऑयल LPG वितरक अभिषेक पुद्धार ने बताया, "इसकी बॉडी कंपोजिट है जिसकी वजह से लोग गैस भी देख सकेंगे. यह लोहे के सिलेंडर से अधिक सुरक्षित है और यह वजन में हल्का भी है. ग्राहकों को यह पसंद आ रहा है."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 265 दर्ज किया गया, जो दिवाली से एक दिन पहले सात साल में सबसे कम है. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े से मिली. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 200 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. पिछले साल तीन नवंबर को (दीवाली से एक दिन पहले) एक्यूआई 314 था. दिवाली के दिन यह 382 और अगले दिन 462 हो गया था.


दीपों का पर्व दीपावली सोमवार को मनाया जाएगा. दीपावली हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन हिन्दू त्यौहार है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार दीवाली या दीपावली कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या को मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार दीवाली हर साल अक्‍टूबर या नवंबर महीने में आती है.


वनटांगिया गांव के लोगों के बीच खुशियों के दीपक जलाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को गोरखपुर जाएंगे. वनटांगियां गांव के लोगों को उनका हर साल दिवाली पर बेसब्री से इंतजार रहता है. यहां आकर वे लोगों के बीच जहां मिठाई, कपड़े और उपहार देते हैं. व‍हीं बच्‍चों के बीच कॉपी-किताब और स्‍कूल बैग के साथ टॉफी और चॉकलेट भी देते हैं. दिवाली के दिन खुशियों के बीच उनके स्‍वागत के लिए महिलाओं, पुरुषों के साथ बच्‍चों को भी सीएम योगी का इंतजार रहता है. 


दिवाली के दिन सभी कॉरिडोर में आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे शुरू होगी. डीएमआरसी के सभी कॉरिडोर पर अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा दीपावली के दिन टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. नियमित दिनों में इसके लिए नियमित समय रात 11 बजे है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवाली त्योहार के कारण, 24 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा सभी मेट्रो लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से 10 (2200) बजे शुरू होगी.’’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.