UP Breaking News Highlights: आज मिर्जापुर जाएंगे सीएम योगी, विंध्याचल धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

UP Breaking News Highlights: भारतीय मौसम विभाग के ओर से उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में 25 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

ABP Live Last Updated: 24 Sep 2022 01:30 PM
Watch: ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने तोड़ी बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार

उत्तराखंड: ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आंदोलन किया. इस दौरान लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की.





ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में लगाई आग

उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगाई. रिजॉर्ट का मालिकाना हक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है. हत्याकांड में पुलकित समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा में किसानों के साथ सरकार की बातचीत सफल

हरियाणा: शाहबाद प्रशासन और किसानों के बीच आम सहमति बनने के बाद किसानों ने सड़क से हटने के लिए सहमत हुए. राज्य सरकार मंडियों में रखे धान की खरीद उनकी निगरानी में करेगी. 1 अक्टूबर से 'जे फॉर्म' (किसान की कृषि उपज की मंडियों में बिक्री रसीद) जारी की जाएगी.

हरियाणा में किसानों के साथ सरकार की बातचीत सफल

हरियाणा: शाहबाद प्रशासन और किसानों के बीच आम सहमति बनने के बाद किसानों ने सड़क से हटने के लिए सहमत हुए. राज्य सरकार मंडियों में रखे धान की खरीद उनकी निगरानी में करेगी. 1 अक्टूबर से 'जे फॉर्म' (किसान की कृषि उपज की मंडियों में बिक्री रसीद) जारी की जाएगी.

काली माता मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा-अर्चना

बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

Watch: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थित

हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव जैसी स्थिति हुई, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो नरसिंहपुर इलाके की है.





BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी चौथी बार कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज से बीजेपी की लोकसभा सांसद रीता बहुगाणा जोशी एक बार फिर से कोरोट की चपेट में आ गई हैं. बीजेपी सांसद की कोरोना रिपोर्ट चौथी बार पॉजिटिव आई है. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी सांसद ने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. 

Watch: भारी बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी हालत

हरियाणा: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव हुआ, जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई. वीडियो मानेसर की है. 





ऋषिकेश एम्स लाया गया अंकिता भंडारी का शव

उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश एसपी शेखर सुयाल ने कहा है कि सुबह सात बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. हमें यहां एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया. उसके परिजन शिनाख्त के लिए यहां आए थे. परिजनों द्वारा बताया गया है कि वो अंकिता भंडारी का ही शव है. शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया है.

परिजनों ने की अंकिता भंडारी के शव की पहचान

उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश एसपी शेखर सुयाल ने कहा है कि ऋषिकेश में चिल्ला नहर से हैं जहां आज अंकिता भंडारी का शव बरामद किया गया था. 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी. जिसे दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. मृतक के भाई और पिता मेरे साथ थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की है. बैराज में मिला शव अंकिता भंडारी का है. 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं.

मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश

महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. इस साल मुंबई में अब तक औसत से ज्यााद बारिश हुई है.

Watch: तवाघाट-लिपुलेख NH भूस्खलन के कारण बंद, 40 यात्री फंसे

उत्तराखंड: तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया. राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.





उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही पर DSO सस्पेंड

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी में जन सेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड किया. 

उदयपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को जागरूक कर रही पुलिस

राजस्थान: उदयपुर में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट और फूल देकर जागरूक कर रही है. चंद्रशील ठाकुर (SSP सिटी) ने बताया, "वाहन चालक को उनकी सुरक्षा के प्रति हम जागरूक कर रहे हैं. हम ये 5 दिन का अभियान चला रहे हैं इसके बाद हम कार्रवाई करेंगे."

बारिश को लेकर गौतम बुद्ध नगर में अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर गौतम बुद्ध नगर में अलर्ट जारी किया है. जबकि विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Watch: उदयपुर में स्विमिंग पूल में किया गया गरबा का आयोजन

राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया.





मैनपुरी में बिना पंजीकरण के नहीं चलेंगे निजी कोचिंग सेंटर

मैनपुरी: जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया है कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे. मनोज वर्मा(जिला स्कूल निरीक्षक)ने बताया, "जिनका पंजीकरण नहीं है वे एक हफ्ते में पंजीकरण करा लें और जिनके पंजीकरण की तिथि अमान्य हो गई है वो दोबारा से पंजीकरण करा लें."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है. इस दौरे के पहले दिन उन्होंने पूर्णिया में एक रैली को संबोधित किया. अब दूसरे दिन वे किशनगंज जिले में रहेंगे. 


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. वह मंडी में ‘युवा विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. 


उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिजार्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीया अंकिता भंडारी लापता हुई थी. कथित रूप से हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को दुखद करार देते हुये इसे जघन्य बताया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


व्हाट्सएप के ज़रिए अगर आप लोगों से बात करते हैं या उन्हें मैसेज भेजते हैं तो हो सकता है कि ये सेवा अब आपके लिए फ्री ना रहे. मोदी सरकार ने लोगों से राय जानने के लिए दूरसंचार बिल का मसौदा जारी किया है. बिल में प्रवधान है कि व्हाट्सएप और फेसबुक के ज़रिए कॉल और मैसेज भेजने की सुविधा को टेलीकॉम सेवा माना जाएगा और इसके लिए इन कंपनियों को लाइसेंस लेना पड़ेगा.


भारतीय मौसम विभाग के साइंटिस्ट आर. के जिनामनी का कहना है कि रविवार तक दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बारिश जारी रहेगी. वहीं उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में विभाग ने 25 सितंबर तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


जमीयत उलेमा ए हिन्द आज देश के 14 राज्यों में 100 से ज्यादा सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन करेगी. देश में आपसी सदभाव को बढ़ावा देने के लिए आयोजन होगा. दिल्ली में कार्यक्रम का नेतृत्व महमूद मदनी करेंगे और हर मजहब के धर्मगुरु मौजूद रहेंगे.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन जिलों में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे लखनऊ, मिर्जापुर और प्रयागराज जिलों में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे दोपहर करीब 2.30 बजे मिर्जापुर पहुंचेंगे, जहां मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल धाम दर्शन पूजन के साथ ही विंध्याचल धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.