UP Breaking News Highlights: UKSSSC पेपर लीक मामले में पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: झारखंड में कथित अवैध खनन के मामले में बुधवार को ईडी की छापेमारी में मिली दो एके-47 राइफल और 60 कारतूस के मामले में रांची पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. रांची पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रेम प्रकाश के घर में मिली एके-47 राइफल रांची जिला बल की है. रांची जिला बल के दो आरक्षी, जो प्रेम प्रकाश के पूर्व परिचित हैं, बारिश के चलते हथियार उनके स्टाफ के पास छोड़ आए थे. 23 अगस्त को ड्यूटी के बाद वे इन्हें वहां रख आए थे. इस मामले में दोनों आरोपियों को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवा ने आज सुबह 11 बजे सीएम आवास पर बैठक बुलाई है. इससे पहले बुधवार को आप की पॉलिटिकल एफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. बैठक राष्ट्रीय संयोजक और सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौजूदा घटनाक्रम है जिसमें दिल्ली में सरकार गिरने की कोशिश की है उस पर चर्चा हुई.
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा आज हो सकती है. कई प्रमुख नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. मगर पार्टी 2024 के चुनाव को और जातीय समीकरण को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष का नाम तय करने पर विचार कर रही है. लंबे समय से चल रहे कयासों पर आज विराम लग सकता है. जो प्रमुख नाम है उनमें यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा समेत कई नाम हैं.
लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में अब्बास अंसारी के केस में आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने पुलिस को 25 अगस्त तक फरार चल रहे विधायक को पेश कराने का समय दिया था. हालांकि ये तीसरी बार था जब अदालत ने पुलिस की मांग पर समय को बढ़ा दिया था. अब माना जा रहा है कि पुलिस पर कोर्ट सख्त एक्शन ले सकता है. पुलिस द्वारा कई जगहों पर की गई छापेमारी के बाद भी उन्होंने गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
UKSSSC पेपर लीक मामले में पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अधिकारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उनपर परीक्षा की आउट सोर्स कंपनी के लोगों के साथ मिले होने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उन्होंने हल्द्वानी और आसपास के छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र देकर 80 लाख रुपये लिए थे.
भूपेंद्र चौधरी को मिली यूपी बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी, आज शाम जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
यूपी बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बूंदी जिले के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि राजस्थान के कई जिले अभी बाढ़ की चपेट में हैं.
धौलपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी
राजस्थान: धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ की स्थिति से कई गांव प्रभावित हैं. सेना के द्वारा बचाव अभियान चल रहा है. मेजर मोहित ढांडा ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, अभी तक 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हमारी मेडिकल टीम हमारे साथ है."
मेरे पास कोई आदेश नहीं आया- राज्यपाल रमेश बैस
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रांची पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने की खबर पर बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि मेरे पास अभी हेमंत सोरेन की कोई जानकारी नहीं आई है. इस संबंध में मेरे पास कोई आदेश नहीं आया है.