UP Live Updates: नई हज नीति का महिलाओं ने किया स्वागत, जानें क्या हैं नये नियम

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 25 Feb 2023 07:40 PM
Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओ में काफी उत्साह दिख रहा है. बीते 5 दिनों में अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 300 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हुई थी. केदारनाथ के लिए अब तक 62 हजार 318 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए. वहीं बद्रीनाथ के लिये अब तक कुल 50 हजार 982 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए.

Haj Yatra 2023: सबसे पहले अलीगढ़ की 7 मेहरम महिलाएं हज के लिए होंगी रवाना

इस साल यूपी के अलीगढ़ से सबसे पहले 7 मेरहम (परिवार का कोई ऐसा सदस्य जिससे पर्दा नहीं कर सकती जैसे पति, पिता, बेटा, भाई)  महिलाएं हज के लिए रवाना होंगी. भारत की हज कमेटी की नई नीति का हज महिलाओं ने स्वागत किया है. नई हज नीति में 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना मेहरम के यात्रा करने की अनुमति दी गई है.




बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर: अवैध कब्जा करने वाले 188 लोगों को जारी नोटिस

उत्तराखंड में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी अलग-अलग संपत्तियों के अवैध संपत्ति पट्टे या किराए पर लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि इसी क्रम में मंदिर समिति 188 लोगों को नोटिस जारी कर रहा है. इसके साथ ही मंदिर समिति के अनुसार कार्रवाई के बाद इस साल 22 लाख की वसूली हुई है.

UP Budget 2023: तुलसीदास ने समाज को एकजुट करने का काम किया : सीएम योगी

UP Budget 2023: हमारे ही चलते काका श्री को मिला सम्मान- सीएम योगी

चाचा शिवपाल पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, "आप जैसे अनुभवी लोग हमेशा छले जाते हैं. आपके अनुभव और संघर्षों की जरूरत सपा को नहीं है. हमारे ही चलते कम से कम आपने काका श्री को सम्मान देना शुरू कर दिया."

Watch: आज यूपी वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को पूरा करने की तरफ- सीएम योगी

UP Budget 2023: शुद्र का मतलब किसी जाति विशेष से नहीं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा, "अवधी में ताड़ने का सही अर्थ देखना चाहिए. ढोल एक वाद्ययंत्र है, शुद्र का मतलब किसी जाति विशेष से नहीं है. जिस संत ने रामचरितमानस की रचना की थी, उन्होंने बहुत अच्छा संदेश दिया था, वो राम को ही राजा मानते थे. मध्यकाल में तुलसीदास जी ने भगवान राम के माध्यम से एकजुट करने का प्रयास किया था. उनके रामचरितमानस को कुछ लोगों ने फाड़ने का काम किया."

UP Budget 2023: तुलसीदास ने समाज को जोड़ने का काम किया- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "तुलसीदास ने समाज को जोड़ने का काम किया. आज आपने पूरे समाज को क्यों अपमानित करने का काम किया था. चौपाईयों की सही प्रकार से व्याख्या होनी चाहिए. सपा का कार्यालय आज तुलसीदास जी के खिलाफ अभियान चला रहा है. तुलसीदास दास जी ने अवधी में रचना रची है. अवधी में कहते हैं, एतनी देर से का ताड़त अहा! ताड़त का मतलब किससे है, देखने से."

UP Budget 2023: विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज छठवां दिन हैं. आज फिर से विधानसभा में सपा और बीजेपी के विधायकों में जातीय जनगणना पर टकाव देखने को मिल सकता है.

UP Breaking: बदायूं में मजदूरों को ले जा रही ट्रॉली पलटी, एक की मौत

बदायूं के बिसौली क्षेत्र में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली टायर पंचर होने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते 14 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Bihar Politics: अमित शाह के पटना दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार को पटना दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिहार में BJP के सत्ता गंवाने के बाद पहली बार शाह प्रदेश की राजधानी का दौरा कर रहे हैं. कार्यक्रम के अनुसार शाह आज शाम करीब चार बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.

MP News: इंदौर में पूर्व छात्र के हाथों जलाई गई महिला प्राचार्य जिंदगी की जंग हारी

इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय के परिसर में पूर्व छात्र द्वारा पांच दिन पहले जलाई गई 54 वर्षीय महिला प्राचार्य की शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार तड़के मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव (24) ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा (54) को इस संस्थान के परिसर में 20 फरवरी को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर बुरी तरह जला दिया था.

UP Breaking: मैनपुरी में सरकारी राशन दुकान में चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

21 फरवरी की रात में सरकारी राशन की दुकान में चोरी की घटना हुई थी. मामले में 4 लोगों अमित, अजीत, गोपी और महेश को गिरफ़्तार किया गया है. इनके निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है: विनोद कुमार, एसपी, मैनपुरी

UP Breaking: मेरठ कोल्ड स्टोरेज हादसे में 8 लोगों को चल रहा इलाज

मेरठ के जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत के गिर जाने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत ढह गई.घायल लोगों में से 12 लोंगो को अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं पड़ी जबकि शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैकग्राउंड

UP Budget 2023 Live: प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए.


मेरठ के जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत के गिर जाने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत ढह गई.घायल लोगों में से 12 लोंगो को अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं पड़ी जबकि शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में स्थित अनाज के एक गोदाम में बड़ी दरारें पड़ने से चिंतित अधिकारियों ने यहां के खाद्यान्न भंडार को खत्म करने के लिए समय से पहले ही उसे उपभोक्ताओं में वितरित करा दिया. चमोली के जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जोशीमठ के सर्वाधिक प्रभावित सिंहधार वार्ड में स्थित इस सरकारी गोदाम से अब तक सैकड़ों क्विंटल राशन अग्रिम तौर पर उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है और अब यह गोदाम लगभग खाली हो गया है.


मथुरा जिले में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है. मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.