UP Breaking News Highlights: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें- क्या होगा पूरा शेड्यूल

यूपी के 10 लाख से ज्यादा गरीबों को सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने घर का मालिकाना हक सौंपेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे.

ABP Live Last Updated: 25 Jun 2022 10:45 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर शाम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, इससे पहले सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की.

यूपी उपचुनाव के लिए रविवार सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

उत्तर प्रदेश की दो सीटों रामपुर और आजमगढ़ पर हुए लोकसभा उपचुनाव के लिए 8 बजे से मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई हैं और विधानसभा के मतगणना के लिए अलग कक्ष बनाए गए. इन सभी कक्षों में 14-14 टेबलों पर मतगणना होनी है जो एसडीएम और एआरओ के नेतृत्व में होगी. जानकारी के अनुसार उपचुनाव की मतगणना 31 से 35 राउंड तक होगी.

 यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

यूपी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है, प्रदेश में 11 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें कुलदीप मीणा सीडीओ बिजनौर बनाए गए और संजय कुमार मीणा को सीडीओ गोरखपुर की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा वंदना त्रिपाठी को विशेष कार्य अधिकारी नोएडा व राजेंद्र पेंसिया को विशेष सचिव नगर विकास विभाग दिया गया है. इसके अलावा भी कई अधिकारियों का तबादला हुआ है.

वाराणसी में अक्षय पात्र मेगा किचन का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. वाराणसी पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय पात्र मेगा किचन का निरीक्षण किया.

यूपी एसटीएफ ने तीन शातिर तस्करों को वाराणसी से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है, टीम ने 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने 1.250 किलो क्रूड ब्राउन शुगर भी बरामद किया है और इन तीनों को
एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है.

कानपुर हिंसा के आरोपी अजीम को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दंगे के दौरान दिखाया था रुमाल

 कानपुर हिंसा के आरोपी अजीम को बेकन गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हिंसा और दंगे में बवालियों को रुमाल दिखाकर चंदेश्वर हाते की तरफ बुलाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. 

यूपी में रविवार को रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में कल ड्राई-डे घोषित हुआ हैं और इस वजह से प्रदेश में कल रविवार को कई शराब की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 
यूपी में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी विकास परियोजनाओं को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे और विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे. बता दें कि जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में प्रस्तावित दौरा है. सीएम योगी सिकरौल के चाइल्ड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे और बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. सीएम योगी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले तीन आरोपी किए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. SP ग्रामीण इराज राजा ने कहा थाना निवाड़ी और  SOG ग्रामीण द्वारा संयुक्त कार्रवाई में शातिर अपराधियों का गेंग पकड़ा गया है. ये लोग अपने घरों पर तमंचे बनाने के सामान को बनाते थे. फिर जंगल के क्षेत्र में जाकर इसको इकट्ठा कर तमंचे बनाते थे. इनके पास से 30 निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं. तमंचे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद हुआ है.

प्रयागराज पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी प्रयागराज पहुंचे और यहां पर कांग्रेस नेताओं ने प्रमोद तिवारी का स्वागत किया. यहां पर प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोले, कांग्रेस सांसद ने कहा राजस्थान में चुनाव लड़ना हल्दीघाटी का मैदान जैसा था. चुनाव में मुकाबला बड़े पूंजीपति से था, बीजेपी दूसरे दलों में सेंधमारी के लिए विख्यात है. हालांकि बीजेपी राजस्थान में अपना वोट भी नहीं बचा पाई, बीजेपी के भी दो वोट कांग्रेस को मिले.

प्रतापगढ़ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ पहुंचे हैं और यहां हेलीपैड पर BJP कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का स्वागत किया है. इसके अलावा सीएम योगी पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के घर पुहंचे और उन्होंने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. हाल ही में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की माता का निधन हुआ था.

 यूपी की राजधानी लखनऊ में कई थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए

यूपी प्रशासन की तरफ से लखनऊ में कई थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए हैं. अखिलेश कुमार मिश्रा को हजरतगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा श्याम बाबू शुक्ला गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए हैं और कुलदीप दुबे को मोहनलालगंज का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है. इसके अलावा धर्मपाल सिंह गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए हैं.

प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर का शव बाथरूम में मिला

एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि नवाबगंज थाना में तैना सब इंस्पेक्टर अतुल सिंह प्रयागराज में अपने किराए के मकान में मृत मिले हैं. उनका शव बाथरूम में मिला था और उनका परिवार लखनऊ में रहता है और इसकी सूचना दे दी गई है. उसके शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है, जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. 

मुंबई में धारा 144 लागू

मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में CrPC की धारा 144 लागू कर दी है. 

उद्वव की सेना ही असली शिवसेना हैः प्रियंका चतुर्वेदी

अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तरह कोटा में खुलेंगे जनता क्लिनिक

Kota News: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब कोटा में भी जनता क्लीनिक शुरू करने की तैयारी की है. इसके लिए 8 स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं. राज्य सरकार ने तीन साल पहले बजट में जनता क्लीनिक की घोषणा की थी. कोविड के कारण योजना ठंडे बस्ते में चली गई, अब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नए सिरे से इसे लेकर कवायद शुरू की गई है.

शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

नवनीत राणा का बड़ा बयान- महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन

देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

पीएम मोदी की सलाह पर सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी Pragati Maidan Tunnel

Pragati Maidan Tunnel Will Be Closed For Traffic On Every Sunday: 920 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई प्रगति मैदान सुरंग सड़क, जिसका हाल ही में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था, अब हर रविवार को यातायात के लिए बंद रहेगी. इस सुरंग की सुंदरता और सड़क के दोनों और दीवार पर बनीं मनमोहक कलाकृतियों को पैदल यात्री  बेफिक्र होकर निहार सकें, उनकी तस्वीर ले सकें इस उद्देश्य से ऐसा किया गया है. यानी यह सुरंह प्रत्येक रविवार को एक सेल्फी पॉइंट में बदली जाएगी.

Watch: नई पार्टी बनाने की कोशिश में एकनाथ शिंदे

'मातोश्री' से निकले आदित्य ठाकरे, शिवसेना भवन जा रहे

मुंबई पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने जौनपुर में बड़ी मस्जिद का किया दौरा

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने जौनपुर में बड़ी मस्जिद का दौरा किया है. उन्होंने कहा, "भारतीय का इतिहास अद्भुत है. मैं उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर में आकर प्रसन्न हूं. मुझे लगता है कि यह एक सुंदर विरासत की रक्षा करने के लिए है."

बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में हुई तोड़फोड़

पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं.

रांची हिंसा के मामले में जांच करेगी CID

CID 10 जून को झारखंड के रांची में हुई हिंसा के मामले में डेली मार्केट थाने में दर्ज़ मामले की जांच करेगी. मामला पुलिस फायरिंग से जुड़ा है. झारखंड पुलिस के अनुसार NHRC के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मामले को CID को स्थानांतरित कर दिया गया है.

बागी विधायक दीपक केसरकर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने AIFMP भवन का किया शिलान्यास

हरियाणा: राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर में AIFMP भवन के लिए शिलान्यास किया.

गुजरात के केवडिया पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के केवडिया पहुंचे. वह यहां आपदा प्रबंधन और फोरेंसिक विज्ञान क्षमताओं पर गृह मामलों की सलाहकार समिति के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे.

पार्टी को बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना बहाया है- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारी आज की कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. इस बैठक में कई निर्णय होंगे. ये पार्टी राज्य और देश में बहुत बड़ी पार्टी है. इस पार्टी को बनाने में बालासाहेब, उद्धव और सभी कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना बहाया है.

AAP की विचारधारा का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन- मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बचाया जाएगा और न ही खोखले वादे किए जाएंगे. हमने 'एक विधायक-एक पेंशन' कदम से एक मिसाल कायम की है और इसी सत्र में बिल पेश किया जाएगा. AAP की विचारधारा का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन है.

ठाणे में 30 जून तक धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए ठाणे जिला प्रशासन ने 30 जून तक जिले में किसी भी तरह के राजनीतिक जुलूस, सभा और नारेबाजी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. ठाणे पुलिस ने फिलहाल ठाणे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. 

ठाणे में 30 जून तक धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए ठाणे जिला प्रशासन ने 30 जून तक जिले में किसी भी तरह के राजनीतिक जुलूस, सभा और नारेबाजी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. ठाणे पुलिस ने फिलहाल ठाणे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. 

संजय जायसवाल और उपेंद्र कुशवाहा के बीच जुबानी जंग जारी

पटनाः बिहार एनडीए में सोशल वार छिड़ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) आमने-सामने हैं. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट किया तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जवाब दिया है. इस बीच संजय जायसवाल ने कहा है कि मैंने सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस किया है. थोड़ा दिमाग मुझमें भी होगा.

हमारी पार्टी की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं -मायावती

मुख्तार अंसारी और दाऊद की अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अफसरों पर लटकी तलवार

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और पूर्व सांसद दाऊद अहमद (Dawood Ahmed) के लिए अवैध बिल्डिंग बनाने वाले एलडीए के अधिकारियों (Lucknow Development Authority) और इंजीनियरों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. जिन-जिन अधिकारियों और इंजीनियरों ने मुख्तार और दाऊद के लिए अवैध निर्माण कराए, उनको चिन्हित कर लिया गया है. अब ऐसे अधिकारियों और इंजीनियरों पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के अध्यक्ष अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा हैं. शासन ने भी इस बाबत एलडीए से रिपोर्ट मांगी है.

रायपुर में खुलेंगे 12 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

76 नए स्कूलों में सर्वाधिक स्कूल राजधानी रायपुर में 12 स्कूल खोले जाएंगे.इसके लिए इलाके भी निर्धारित कर दिए गए है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हासौद, समोदा, गोबरानावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़यारी, बीरगांव रायपुर में खुलेंगे.

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 76 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

Raipur News:  छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य में इसी शैक्षणिक सत्र में 76 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के निर्देश के साथ ही तैयारी शुरू कर दी गई है. इन स्कूलों में 1 जुलाई से एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इससे बड़ी संख्या में बचे हुए छात्रों को भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा.

उद्धव सरकार के फैसले पर बीजेपी ने उठाए सवाल

दोपहर 2 बजे समर्थकों के साथ एकनाथ शिंदे की बैठक

NCP और कांग्रेस के मंत्रियों ने 4 दिनों में जारी किए 182 आदेश

NCP And Congress Ministers Orders: महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाती देख NCP और कांग्रेस के मंत्रियों ने सिर्फ दिनों में ही हजारों करोड़ रुपये के सरकारी आदेश जारी कर दिए. कुल 182 आदेश जारी हुए.

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखा है. ये पत्र 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लेने के संबंध में लिखा गया है. उन्होंने ट्वीट किया लिखा, "सरकार उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है." 

शिवसेना के बागी विधायकों ने बुलाई बैठक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक बैठक बुलाई. 

गुजरात सरकार ने सेना बुलाने में कोई लेटलतीफी नहीं की-गृह मंत्री अमित शाह

गुजरात दंगों में सेना को नहीं बुलाने के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां तक गुजरात सरकार का सवाल है हमने कोई लेटलतीफी नहीं की. जिस दिन गुजरात बंद का एलान हुआ था, उसी दिन हमने सेना को बुला लिया था।गुजरात सरकार ने एक दिन की भी देरी नहीं की थी और कोर्ट ने भी इसका प्रोत्साहन किया है. लेकिन दिल्ली में सेना का मुख्यालय है, जब इतने सारे सिख भाइयों को मार दिया गया, 3 दिन तक कुछ नहीं हुआ. कितनी SIT बनी? हमारी सरकार आने के बाद SIT बनी. ये लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं? जहां तक गुजरात सरकार का सवाल है हमने सेना को बुलाने में एक दिन की भी देरी नहीं की.

UPA की सरकार ने NGO की बहुत मदद की- गृह मंत्री

गुजरात दंगों को रोकने के लिए पुलिस और अधिकारियों के कथित कुछ न कर पाने के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि BJP विरोधी राजनीतिक पार्टियां, कुछ विचारधारा के लिए राजनीति में आए पत्रकार और NGO ने मिलकर आरोपों का इतना प्रचार किया और इसका इकोसिस्टम इतना मजबूत था कि लोग इनको ही सत्य मानने लगे.

दंगे होने का मुख्य कारण गोधरा की ट्रेन को जला देना था- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दंगे होने का मुख्य कारण गोधरा की ट्रेन को जला देना था. 16 दिन की बच्ची को उसकी मां की गोद में बैठे हुए जिंदा जलते हुए मैंने देखा है और मेरे हाथ से मैंने अंतिम संस्कार किया है.

गुजरात मॉडल जरूर बना है- गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात मॉडल जरूर बना है, हमने देश के हर गांव में सबसे पहले 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है. देश के अंदर 12 साल में शून्य ड्रॉपआउट अनुपात और प्राथमिक शिक्षा में 99% से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया.

उदयपुर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना

उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.

जयपुर, जोधपुर, कोटा और बाड़मेर में साफ रहेगा मौसम

जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 276 दर्ज किया गया है. वहीं जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 222 दर्ज किया गया है. जबकि कोटा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 222 है. इसके अलावा बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 126 है.

राजस्थान में फिर से हाई होने लगा पारा

Rajasthan Weather Report Today 25 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने की वजह से 18 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक शनिवार और रविवार को मौसम इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर दूसरे सभी संभागों में आने वाले 2 दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है.

बीएसपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का किया समर्थन

बीएसपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है. मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला BJP और NDA के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है.

यूपी में 6 और IPS अधिकारी का तबादला

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर अब भी जारी है. एक बार फिर से शनिवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बार यूपी में 21 आईपीएस (IPS) अधिकारियों और 5 जिलों के एसपी (IAS) का तबादला हुआ है. इसमें एसपी से डीआईजी बने अफसरों के साथ ही दो एडीजी और दो आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही कुछ और आईपीएस अफसरों के तबादले भी हुए हैं.

Prayagraj News: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट के बादल

यूपी (Uttar Pradesh) में माफियाओं के कब्जे से खाली हुई जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते दाम पर मकान बनाए जाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. प्रयागराज में इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर फिलहाल ब्रेक लग गया है और पिछले पचीस दिनों से काम ठप्प पड़ा है. यह ब्रेक महंगाई की वजह से लगा है. लखनऊ की जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को 76 फ्लैट बनाए जाने का ठेका दिया गया था, उसने सरिया-स्टील-ईंट-बालू और सीमेंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से अब तय कीमत पर काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं. हालांकि काम बंद होने की वजहें और भी हैं.

प्रयागराज-कुंभ मेले से पहले स्टेशन का होगा कायाकल्प

फरीदकोट जेल से 6 मोबाइल, 3 चार्जर और 4 हेडफोन बरामद

पंजाब: फरीदकोट की सेंट्रल मॉडर्न जेल से 6 मोबाइल, 3 चार्जर और 4 हेडफोन बरामद होने के बाद फरीदकोट पुलिस ने मामले में कल प्राथमिकी दर्ज की. 

वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या में आज हो सकती है बारिश

वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है. वहीं गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है. जबकि अयोध्या में अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 32 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.

कानपुर, मेरठ और आगरा में आज साफ रहेगा मौसम

कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है. वहीं मेरठ में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है. जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 107 दर्ज किया गया है.

10 बजे ANI के साथ कई मुद्दों पर बात करेंगी बसपा प्रमुख मायावती

मायावती आज सवेरे 10 बजे ANI के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी बात रखेंगी. 

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद की बढ़ी पुलिस कस्टडी

10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से जुड़ी खबर सामने आई है. मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुई है. अब जावेद पंप 2 दिनों की पुलिस कस्टडी में रहेगा. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी एसीजेएम ने जावेद पंप की 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूर है. मुख्य आरोपी जावेद पंप देवरिया जेल में बंद है. अदालत का आदेश, किसी प्रकार की थर्ड डिग्री की कार्यवाही नहीं की जाएगी.

27 जून को दिल्ली में दस्तक देगा मानसून

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है. माना जा रहा है कि राज्य में 27 जून के करीब मानसून दस्तक दे सकता है.

यूपी में 15 IPS अफसरों के तबादले, 5 जिलों के SP भी बदले

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर अब भी जारी है. एक बार फिर से शनिवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बार यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों और 5 जिलों के एसपी का तबादला हुआ है.

Uttarakhand High court के नए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी 28 जून को लेंगे शपथ

Uttarakhand Highcourt Cheif Justice: न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी (Vipin Sanghi) आगामी 28 जून को उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand Highcourt) के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर देहरादून (Dehradun) राजभवन में शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.)गुरमीत सिंह (Lt. Gen. Gurmit Singh) शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम 6.15 बजे होगा. न्यायमूर्ति सांघी नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital HIghcourt) के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे.

कानपुर देहात में सामने आया तीन तलाक का मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक बार फिर तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है. दरअसल झांसी के रहने वाले शख्स की शादी कानपुर देहात में हुयी थी. शादी के 4 साल बाद उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. अब तलाकशुदा महिला इंसाफ के लिए अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काट रही है. तकरीबन 1 महीने का वक्त गुजर गया लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला.

UP News: सरकारी अस्पतालों में काम नहीं करना चाहते डॉक्टर, 40% ने नहीं किया ज्वाइन

UP News: सरकारी अस्पतालों में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स से अच्छी डॉक्टरी सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने भर्ती निकाली थी. इस भर्ती से स्वास्थ्य विभाग को 1003 डॉक्टर्स चयनित होकर मिले लेकिन इनमें से करीब 40 फीसदी डॉक्टर्स ने अब तक ज्वाइन ही नहीं किया है. इसके अलावा करीब 10 फीसदी ऐसे भी हैं जिन्होंने ज्वाइन तो किया लेकिन इसके बाद से गायब हैं. कुल मिलाकर इन डॉक्टर्स के अस्पताल न आने से अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिलने में बाधा आ रही है. अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टर्स का ब्यौरा जुटाना शुरू किया है.

गैंगस्टर पलविंदर सिंह उर्फ ​​पिंडा से जुड़े 13 लोगों गिरफ्तार

पंजाब के जालंधा एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया है कि हमने जेल में बंद गैंगस्टर पलविंदर सिंह उर्फ ​​पिंडा से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये गिरोह जबरन वसूली, ठेके पर हत्या, हाईवे डकैती और अन्य अपराधों में शामिल था.

2024 तक पूरा हो जाएगा जेपी गंगा पथ का काम- सीएम नीतीश कुमार

जेपी गंगा पथ के प्रथम चरण के उद्घाटन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का एक हिस्सा अब बनकर तैयार हो गया है. इसे 2024 की शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी.

24 घंटे में बिहार में मिले 152 नए कोरोना मरीज

हर दिन मिलने वाले नए केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में बिहार में 152 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले गुरुवार को 116 केस मिले थे जबकि बुधवार को 126 मामले आए थे. शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में सबसे अधिक पटना जिले से कुल 85 केस मिले हैं.

बिहार तोड़ रहा रिकॉर्ड, कोरोना के एक्टिव केस 500 के पार

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को प्रदेश के 23 जिलों से कोरोना के मरीज मिले हैं. हर दिन मिलने वाले नए केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में बिहार में 152 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले गुरुवार को 116 केस मिले थे जबकि बुधवार को 126 मामले आए थे. शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में सबसे अधिक पटना जिले से कुल 85 केस मिले हैं. एक्टिव केसों की संख्या बिहार में 500 के पार हो गया है.

लखनऊ में आज साफ रहेगा मौसम

लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर तक आसमान साफ रहेगा, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.

वाराणसी में आज छाए रहेंगे बादल, बारिश का भी अनुमान

वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.

बारिश को लेकर पूर्वी यूपी के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी

पूर्वी यूपी के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थ नगर शामिल है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?

गोरखपुर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर के जीआरपी एसपी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ किया जा रहा है. मामले में हर पहलू की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

आज से सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा

यूपी में फिर बदलने लगा मौसम, कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

UP Weather Report Today 25 June 2022: यूपी (UP) में लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी से एक बार फिर राहत की उम्मीद है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बादलों छाने लगे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक फिलहाल पूर्वी यूपी के जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के बादल दिख सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला 30 जून तक जारी रहने वाला है.

अमरनाथ यात्रा शुरु होने से पहले 5000 अतिरिक्त जवान तैनात

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5000 के करीब अतिरिक्त जवान जम्मू में तैनात किए गए हैं.

बाल मजदूरी, बाल हिंसा और बाल श्रम नहीं होना चाहिए- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बाल संरक्षण संकल्प यात्रा समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बाल मजदूरी, बाल हिंसा और बाल श्रम नहीं होना चाहिए. बाल विवाह को भी रोकने में हम काफी कामयाब हुए हैं, अब यहां केवल कुछ प्रतिशत बाल विवाह हो रहे हैं. शिक्षा पर भी हमें ध्यान देना चाहिए. 

पटना: जेपी गंगा पथ के पहले फेज का काम पूरा, हुआ उद्घाटन

अब पटना में आप मरीन ड्राइव का मजा ले सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को 3831 करोड़ की लागत से जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) का उद्घाटन किया. यह रोड दीघा घाट से दीदारगंज घाट तक 20.5 किलोमीटर लंबा है. पहले फेज में पीएमसीएच से दीघा घाट तक दोनों ओर फोरलेन रोड का काम पूरा हो गया है. इससे डेढ़ घंटे का सफर महज 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा सीएम ने मीठापुर के पास एक आरओबी का भी उद्घाटन किया.

सीएम नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का किया उद्घाटन

पटना: अब पटना में आप मरीन ड्राइव का मजा ले सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को 3831 करोड़ की लागत से जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) का उद्घाटन किया. यह रोड दीघा घाट से दीदारगंज घाट तक 20.5 किलोमीटर लंबा है.

दिल्ली-NCR में फिर से बढ़ने लगी गर्मी

Delhi-NCR Weather Report Today 25 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गर्मी का दौर फिर से शुरू हो चुका है और मौसम साफ रहने के साथ-साथ तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 15 जून के बाद पहली बार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 39.3 डिग्री दर्ज हुआ. 


इसके अलावा दिल्ली के रिज में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री, डीयू में 40.7, जाफरपुर में 40.2, मंगेशपुर में 41.4, नजफगढ़ में 41.9, पीतमपुरा में 41.4, पूसा में 40.9 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 41 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहेगा. साथ ही पश्चिमी हवाओं की वजह से मौसम शुष्क और गर्म रहने के आसार हैं, हालांकि इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल भी देखने को मिल सकते हैं. इसके बाद 27 जून से मौसम में बदलाव होगा और 30 जून तक बीच-बीच में बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल

Delhi-NCR Weather Report Today 25 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गर्मी का दौर फिर से शुरू हो चुका है और मौसम साफ रहने के साथ-साथ तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 15 जून के बाद पहली बार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 39.3 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि आज आसमान में आंशिक रूप से बादल भी देखने को मिल सकते हैं.

बिहार के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश

बिहार के पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार और मधेपुरा में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने, वज्रपात गिरने का पूर्वानुमान है.

सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

25 में से उत्तर पूर्व बिहार के तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, जिन तीन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है, उनमें सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं.

नागपुर की सड़कों पर बिना मास्क दिख रहे लोग

महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग नागपुर की सड़कों पर बिना मास्क पहने दिखे. 

द्वारका एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सर्विस रोड को मंजूरी- CM मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की बैठक में द्वारका एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़ी सर्विस रोड के निर्माण के साथ ही एसपीआर के उन्नयन को मंजूरी दी गई. नजफगढ़ नाले की डिसिल्टिंग की जानी है. 

Bihar Weather Today: आज बिहार के 26 जिलों में हो सकती है बारिश

Weather in Bihar 25 June 2022: प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून का असर जारी है. आज शनिवार को 26 जिलों के लोगों पर मौसम मेहरबान रहेगा. वहीं इन 25 में से उत्तर पूर्व बिहार के तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इन तीन जिलों के अलावा बाकी जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, जिन तीन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है उनमें सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इसके अलावा पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार और मधेपुरा में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने, वज्रपात गिरने का पूर्वानुमान है.

Noida: मंदिर में दीपक से लगी आग, फंसे 13 लोग का हुआ रेस्क्यू

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 20 स्थित एक घर में पूजा के दीपक से अचानक आग लग गई. इस आग में घर के 13 लोग फंस गए. सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सुरक्षित निकाल लिया.

Noida Fire: मंदिर में रखे पूजा के दीपक से लगी आग

Noida Fire: नोएडा (Noida) के सेक्टर 20 स्थित एक घर में पूजा के दीपक से अचानक आग (Noida Fire) लग गई. आग लगने की वजह से आपसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया, वही आग में दर्जनभर लोग फंस गए. सूचना मिलते ही फायर विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग को पूरी तरह बुझा दिया.

दो दिनों के वाराणसी दौरे पर जाएंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित दौरे से पहले दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री के अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आने की संभावना है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच शनिवार को फिर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की बैठक हो सकती है. शुक्रवार शाम को भी दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक थी. इस बैठक में इनके अलावा जयंत पाटिल, अजित पवार, संजय राउत, आदित्य ठाकरे और मिलिंद नारवेकर ही शामिल थे. 


वहीं मातोश्री में मीटिंग के दौरान शिवसेना चीफ उद्धव ने कहा कि ठाकरे का नाम लिए बिना ये लोग नहीं रह सकते हैं. उद्धव ठाकरे ने बागियों पर तंज कसते हुये कहा कि मर जाएँगे फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, कहने वाले आज भाग गये. बाग़ी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं. शिवसेना और ठाकरे का नाम न लेके आप रह कर दिखाइए.


शनिवार सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस और रामदास अठावले के बीच महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर बैठक होगी. रामदास अठावले एनडीए का हिस्सा हैं, लिहाजा इस बैठक को बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक के तौर पर भी देखा जा सकता है. 


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचेंगे. दोनों कुल्लू में दोपहर क़रीबन 3 बजे एक रोड शो में शामिल होंगे. 


यूपी में बीजेपी शनिवार को आपातकाल की बरसी पर मीसा बंदियों को सम्मानित करेगी. पार्टी के राज्य मुख्यालय में दोपहर 12 बजे 'लोकतंत्र रक्षक सेनानियों' का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. सम्मान समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे. 


उत्तर प्रदेश के गांव के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. 10 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को सीएम योगी शनिवार को अपने घर का मालिकाना हक सौंपेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उन्हें घर का मालिकाना हक दिलाने वाले घर के कागजात सौंपेंगे. स्वामित्व योजना के तहत सीएम योगी करीब 10,81,062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके घर का मालिकाना हक दिलाने वाला दस्तावेज ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इससे स्वामित्व योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. 


प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित दौरे से पहले दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी काशी दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री के अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आने की संभावना है. प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं. मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पूरी हुई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने जुलाई के पहले हफ्ते में 4 से 6 जुलाई के बीच अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आने की संभावना है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.