एक्सप्लोरर

UP Breaking News Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर चाकू से हमला, चलती ट्रेन से कार्बाइन छीन बदमाश फरार

Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. सिपाही की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

LIVE

Key Events
UP Breaking News Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर चाकू से हमला, चलती ट्रेन से कार्बाइन छीन बदमाश फरार

Background

UP Breaking News Live: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभाल सकते हैं. नए ब्रितानी प्रधानमंत्री के सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल होंगे. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति है.

ग्रहण के दौरान जहां देश भर के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं वहीं महाकाल मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. इस वजह से आज ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद नहीं रहेंगे. उज्जैन के महाकाल का मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. महाकाल कालों के काल हैं इसलिये किसी भी गृहण से मंदिर में किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होती, मंदिर में दर्शन बंद नहीं होते है. भगवान के दर्शन भक्तों को होते रहते हैं, ये परंपरा यहाँ सालों से हैं. इसलिए आज दोपहर के ग्रहण में भी पट बंद नहीं होंगे. आज होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में बंद नहीं होंगे जबकि पूजा पाठ के समय में थोड़ा अंतर रहेगा, इसके अलावा आरती का समय भी परिवर्तित रहेगा.

दिल्ली में प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिलती है जबकि पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गयी थी, जिसके आज भी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार शाम को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो सात वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले का सबसे कम एक्यूआई है. दिल्ली में सोमवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 301 दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर आग लगी. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग के कारण का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."

23:11 PM (IST)  •  25 Oct 2022

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर हमला, कार्बाइन छीन बदमाश फरार

सुल्तानपुर में मंगलवार को चलती ट्रेन में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने चलती ट्रेन में  सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही उसकी कार्बाइन भी छीन कर फरार हो गए. बहरहाल घायल सिपाही को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. मामला है राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का है. इसी ट्रेन से राकेश नाम के सिपाही लखनऊ की ओर जा रहे थे. रास्ते में सुल्तानपुर जंक्शन के ठीक पहले दक्षिणी केबिन के पास किसी बात को लेकर बदमाश ने सिपाही राकेश पर चाकुओं से हमला बोल दिया, इसके साथ ही उसकी कार्बाइन लेकर फरार हो गया. जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंची वैसे ही जीआरपी को सूचना दी गई. आनन फानन सिपाही राकेश को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया , जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावर की तलाश में जुट गए हैं.

22:23 PM (IST)  •  25 Oct 2022

जालौन में चलती बाइक बनी आग का गोला

जालौन में चलती बाइक आग का गोला बन  गई. बाइक सवार ने बाइक से कूदकर जान बचाई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस  मौके पर पहुंची. जलती बाइक के सामने लोग मूकदर्शक बने रहे और पुलिस आंखों के सामने में बाइक जलती रही. पूरी बाइक आग में जलकर खाक हो गई. ये घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी स्टैंड की है.

19:33 PM (IST)  •  25 Oct 2022

रेणुका कुमार के VRS आवेदन को सीएम योगी की मंजूरी

आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार के वीआरएस आवेदन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति दी. केंद्र से यूपी लौटने की बजाय रेणुका ने अगस्त महीने में सरकार से वीआरएस मांगा था. रेणुका कुमार यूपी कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

19:00 PM (IST)  •  25 Oct 2022

बरेली में तीन बच्चों की अमृत सरोवर में डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को तीन बच्चों की अमृत सरोवर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. बरेली के अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम मिलक अलीगंज में तीन मजदूर खेतों में मजदूरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दोपहर में खाना लेकर खेत पर गए थे. खेत से वापसी के दौरान तीनों बच्चे आशीष (8), सुमित (7) और लव सागर (7) रास्ते में अमृत सरोवर में नहाने लगे और इस दौरान गहराई में चले गए और एकदूसरे को बचाने में तीनों डूब गए.

18:57 PM (IST)  •  25 Oct 2022

आगरा में दीपावली की रात एक दर्जन स्थानों पर लगी आग

आगरा शहर और देहात में लगभग एक दर्जन जगहों पर दीपावली की रात पटाखों की चिंगारी से आग लग गई. यह जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में दो मंजिला गोदाम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर दमकलकर्मियों की सतर्कता से आग बढऩे से पहले ही बुझा दी गई. मुख्य अग्रिशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि दीपावली के दिन आग की घटनाओं से निपटने के लिए पहले से ही इंतजाम किये गये थे. उन्होंने बताया कि सभी दमकल स्टेशन पर टीमें तैयार थीं.

Load More
New Update
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Asaduddin Owaisi: रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो ओवैसी ने कर दी ये मांग, बोले- 'पुतिन से पूछना...'
रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो ओवैसी ने कर दी ये मांग, बोले- 'पुतिन से पूछना...'
'हिमाचल की सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम', जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना
'हिमाचल की सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम', जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना
IMD Weather Update: अगले पांच दिनों में तर होने वाले हैं दिल्ली, यूपी और बिहार, IMD की चेतावनी- झमाझम बरसेंगे बादल
अगले पांच दिनों में तर होने वाले हैं दिल्ली, यूपी और बिहार, IMD की चेतावनी- झमाझम बरसेंगे बादल
कभी कंगाल हो गया था ये मशहूर एक्टर, आज मुंबई में खरीदा 18 करोड़ का आलीशान घर
कभी कंगाल हो गया था ये मशहूर एक्टर, आज मुंबई में खरीदा 18 करोड़ का आलीशान घर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sandeep Chaudhary: IB के पूर्व डायरेक्टर और पूर्व DGP छात्रा की बात सुनकर हुए प्रभावित | ABP NewsSandeep Chaudhary: जानिए क्यों लाइव बहस में IB के पूर्व डायरेक्टर ने Congress प्रवक्ता की तारीफ की ?Sandeep Chaudhary: Neet मामलें में सरकार की सहयोगी JDU के प्रवक्ता ने जो कहा जरुर सुनना चाहिएSandeep Chaudhary: NEET मुद्दे पर 'सुप्रीम टिप्पणी' पर क्या बोले IB पूर्व डायरेक्टर यशोवर्धन आजाद?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Asaduddin Owaisi: रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो ओवैसी ने कर दी ये मांग, बोले- 'पुतिन से पूछना...'
रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो ओवैसी ने कर दी ये मांग, बोले- 'पुतिन से पूछना...'
'हिमाचल की सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम', जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना
'हिमाचल की सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम', जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना
IMD Weather Update: अगले पांच दिनों में तर होने वाले हैं दिल्ली, यूपी और बिहार, IMD की चेतावनी- झमाझम बरसेंगे बादल
अगले पांच दिनों में तर होने वाले हैं दिल्ली, यूपी और बिहार, IMD की चेतावनी- झमाझम बरसेंगे बादल
कभी कंगाल हो गया था ये मशहूर एक्टर, आज मुंबई में खरीदा 18 करोड़ का आलीशान घर
कभी कंगाल हो गया था ये मशहूर एक्टर, आज मुंबई में खरीदा 18 करोड़ का आलीशान घर
Salman Khan House Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'मकोका' कोर्ट में दायर की चार्जशीट, जानें डिटेल्स
सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'मकोका' कोर्ट में दायर की चार्जशीट
Abhishek Sharma: अभिषेक ने डेब्यू में बनाए जीरो, तो हंसने लगा भारत का यह दिग्गज; ऐसे सुनाई आपबीती
अभिषेक ने डेब्यू में बनाए जीरो, तो हंसने लगा भारत का यह दिग्गज; ऐसे सुनाई आपबीती
Kalki 2898 AD BO Collection Day 12: 'कल्कि 2898 एडी' का नहीं थम रहा तूफान, मंडे कलेक्शन में भी फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
'कल्कि 2898 एडी' का नहीं थम रहा तूफान, मंडे कलेक्शन में भी फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
Rahul Gandhi Manipur Visit: 'जो मणिपुर में हो रहा, वैसा देश में कहीं नहीं देखा', हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन
'जो मणिपुर में हो रहा, वैसा देश में कहीं नहीं देखा', हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन
Embed widget