UP Breaking News Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर चाकू से हमला, चलती ट्रेन से कार्बाइन छीन बदमाश फरार

Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. सिपाही की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

ABP Live Last Updated: 25 Oct 2022 11:11 PM
श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर हमला, कार्बाइन छीन बदमाश फरार

सुल्तानपुर में मंगलवार को चलती ट्रेन में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने चलती ट्रेन में  सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही उसकी कार्बाइन भी छीन कर फरार हो गए. बहरहाल घायल सिपाही को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. मामला है राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का है. इसी ट्रेन से राकेश नाम के सिपाही लखनऊ की ओर जा रहे थे. रास्ते में सुल्तानपुर जंक्शन के ठीक पहले दक्षिणी केबिन के पास किसी बात को लेकर बदमाश ने सिपाही राकेश पर चाकुओं से हमला बोल दिया, इसके साथ ही उसकी कार्बाइन लेकर फरार हो गया. जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंची वैसे ही जीआरपी को सूचना दी गई. आनन फानन सिपाही राकेश को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया , जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावर की तलाश में जुट गए हैं.

जालौन में चलती बाइक बनी आग का गोला

जालौन में चलती बाइक आग का गोला बन  गई. बाइक सवार ने बाइक से कूदकर जान बचाई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस  मौके पर पहुंची. जलती बाइक के सामने लोग मूकदर्शक बने रहे और पुलिस आंखों के सामने में बाइक जलती रही. पूरी बाइक आग में जलकर खाक हो गई. ये घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी स्टैंड की है.

रेणुका कुमार के VRS आवेदन को सीएम योगी की मंजूरी

आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार के वीआरएस आवेदन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति दी. केंद्र से यूपी लौटने की बजाय रेणुका ने अगस्त महीने में सरकार से वीआरएस मांगा था. रेणुका कुमार यूपी कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

बरेली में तीन बच्चों की अमृत सरोवर में डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को तीन बच्चों की अमृत सरोवर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. बरेली के अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम मिलक अलीगंज में तीन मजदूर खेतों में मजदूरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दोपहर में खाना लेकर खेत पर गए थे. खेत से वापसी के दौरान तीनों बच्चे आशीष (8), सुमित (7) और लव सागर (7) रास्ते में अमृत सरोवर में नहाने लगे और इस दौरान गहराई में चले गए और एकदूसरे को बचाने में तीनों डूब गए.

आगरा में दीपावली की रात एक दर्जन स्थानों पर लगी आग

आगरा शहर और देहात में लगभग एक दर्जन जगहों पर दीपावली की रात पटाखों की चिंगारी से आग लग गई. यह जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में दो मंजिला गोदाम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर दमकलकर्मियों की सतर्कता से आग बढऩे से पहले ही बुझा दी गई. मुख्य अग्रिशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि दीपावली के दिन आग की घटनाओं से निपटने के लिए पहले से ही इंतजाम किये गये थे. उन्होंने बताया कि सभी दमकल स्टेशन पर टीमें तैयार थीं.

सीएम योगी ने देखा सूर्य ग्रहण

हरिद्वार: सूर्य ग्रहण के दौरान मंत्र जाप कर रहे श्रद्धालु

हरिद्वार में  सूर्य ग्रहण की वजह से दूरदराज और स्थानीय निवासी मां गंगा में खड़े होकर माला जप रहे हैं और साथ ही साधु संत भजन कीर्तन कर रहे हैं. श्रद्धालु का मानना है कि ग्रहण के दौरान पूजा हवन करके पुण्य प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

लखनऊ में दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण

Watch: पूरी दुनिया में WhatsApp का सर्वर डाउन

हरिद्वार के हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

हरिद्वार (उत्तराखंड): आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर के दरवाजे बंद दिखे और हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 

Watch: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उड़ाई पतंग

Watch: प्रयागराज- डेंगू मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला

कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है- मेटा कंपनी के प्रवक्ता

हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं: मेटा कंपनी के प्रवक्ता

व्हाट्सएप सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन

व्हाट्सएप सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन हैं. इस दौरान लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Watch: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. 





Watch: उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम के कपाट हुए बंद

सूर्य ग्रहण के कारण रामलला और हनुमानगढ़ी के कपाट बंद

आज सूर्यग्रहण से पहले अयोध्या स्थित रामलला और हनुमानगढ़ी के कपाट बंद हो गए हैं. इसके अलावा केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद दिखे.

केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट सूर्य ग्रहण के कारण बंद

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद दिखे. 

सूर्य ग्रहण से पहले प्रयागराज में लोगों ने संगम घाट पर किया स्नान

उत्तर प्रदेश: आंशिक सूर्य ग्रहण से पहले प्रयागराज में लोगों ने संगम घाट पर स्नान किया. आंशिक सूर्य ग्रहण की वजह से प्रयागराज के मंदिर भी बंद दिखे.

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. 

मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर गोदाम में लगी आग

मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा है कि मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में लेवल-2 की आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पटना के गांधी नगर इलाके में दुकान पर पाया गया काबू

बिहार: पटना के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में लगी आग. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Watch: दिवाली के बाद पुणे में एयर क्वालिटी खराब

महाराष्ट्र: दिवाली के बाद पुणे में एयर क्वालिटी खराब हुई. 





बरेली के एक शोरूम और बैंक्वेट हॉल में देर रात लगी आग

उत्तर प्रदेश: 24 अक्टूबर की रात बरेली के एक शोरूम और बैंक्वेट हॉल में आग लग गई. 

दिवाली के अवसर पर दिल्ली फायर ब्रिगेड को आए 201 कॉल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा है कि दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुए. 

दिल्ली में 323 हुआ AQI, बहुत खराब की श्रेणी में पहुंचा

दिल्ली: दिवाली के बाद सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 (बहुत खराब) श्रेणी में है. 

Watch: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दिवाली

मध्य प्रदेश: उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिवाली के दिन दीपक जलाकर दिवाली मनाई. 





ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी में लगी आग पर पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर आग लगी. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग के कारण का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभाल सकते हैं. नए ब्रितानी प्रधानमंत्री के सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल होंगे. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति है.


ग्रहण के दौरान जहां देश भर के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं वहीं महाकाल मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. इस वजह से आज ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद नहीं रहेंगे. उज्जैन के महाकाल का मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. महाकाल कालों के काल हैं इसलिये किसी भी गृहण से मंदिर में किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होती, मंदिर में दर्शन बंद नहीं होते है. भगवान के दर्शन भक्तों को होते रहते हैं, ये परंपरा यहाँ सालों से हैं. इसलिए आज दोपहर के ग्रहण में भी पट बंद नहीं होंगे. आज होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में बंद नहीं होंगे जबकि पूजा पाठ के समय में थोड़ा अंतर रहेगा, इसके अलावा आरती का समय भी परिवर्तित रहेगा.


दिल्ली में प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिलती है जबकि पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गयी थी, जिसके आज भी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार शाम को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो सात वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले का सबसे कम एक्यूआई है. दिल्ली में सोमवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 301 दर्ज किया गया.


उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर आग लगी. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग के कारण का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.