UP Breaking News Highlights: शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमने अखिलेश से कह दिया, अब चाहे जो हो साथ रहेंगे'

UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 25 Nov 2022 10:30 PM
जौनपुर : चलती हुई कार बनी आग का गोला

जौनपुर :  नगर के शास्त्री ब्रिज पर एक चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में आग लगने से उसमें सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहां से गुजर रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

अखिलेश ने सपा को बनाया समाप्त पार्टी : नंद गोपाल नंदी

समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी बनाने में अखिलेश यादव का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. मुलायम सिंह यादव ने बहुत मेहनत मशक्कत से इस पार्टी को खड़ा किया था और अखिलेश यादव ने न तो मेहनत की, नहीं खून पसीना बहाया नहीं, उन्हें जब सजी सजाई चीज थाली में मिल गई. वह अपने पिता को भी कुर्सी से हटाकर स्वयंभू अध्यक्ष बन गए, चाचा को मंच से धक्का दे दिया : नंद गोपाल नंदी

सपा बदली रणनीति से प्रचार कर रही है - आसिम रजा

रामपुर: सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि हम अभी जनसंपर्क कर रहे हैं कि बड़े रोड शो और सभाओं से कुछ नहीं होता. असली ताकत तो जनता के हाथ में हैं. यह आज़म खान का शहर है. वह यहां से 10 बार विधायक रहे हैं. इस बार भी सपा ही जीतेगी. हम अपनी बदली हुई रणनीति से चुनाव प्रचार कर रहे है. जरूरत पड़ी तो बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

सीतापुर : संपत्ति विवाद में एक शख्स ने दो भाइयों की ले ली जान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिहाट गौड़ गांव में सुनील नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर दो छोटे भाइयों मनीष और मुनेंद्र की हत्या कर दी. उनकी हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वे आरोपियों द्वारा लगाए गए यूकेलिप्टस के पेड़ को काट रहे थे. 

सीतापुर : संपत्ति विवाद में एक शख्स ने दो भाइयों की ले ली जान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिहाट गौड़ गांव में सुनील नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर दो छोटे भाइयों मनीष और मुनेंद्र की हत्या कर दी. उनकी हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वे आरोपियों द्वारा लगाए गए यूकेलिप्टस के पेड़ को काट रहे थे. 

मथुरा में चार गैंगस्टर की 78 लाख की संपत्ति कुर्क

मथुरा में चिह्नित गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क की गई.  थाना कोसीकला क्षेत्र के नगला उटावर निवासी मुब्बा, आरिफ, कंजर और भोली ने अवैध रूप से संपत्ति बनाई थी. इसकी कीमत 78 लाख रुपये बताई जा रही है. चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 

ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पहिये में फंसकर एक शख्स की मौत

बस्ती में तेज रफ्तार बाइक आगे जा रही ट्रेलर से जा टकराई. बाइक सवाल ट्रेलर के पहिये में बुरी तरह फंस गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. हादसा इतना भीषण था कि शव को ट्रेलर का पहिया खोलकर निकालना पड़ा. हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर यह 28वीं घटना है. 

लखनऊ में 16 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार

लखनऊ की सआदतगंज पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान दानिश, दिलशाद और साहिबे आलम के रूप में हुई है. आरोपियों की निशानदेही पर 16 बाइक बरामद की गई है. डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से ये चोरी किया करते थे. इसके बाद गाड़ियों का नंबर बदलकर बेच देते थे.

खतौली उपचुनाव से पहले बीजेपी में हरपाल सैनी की वापसी

खतौली उपचुनाव से पहले पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने बीजेपी में वापसी कर ली है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली. कभी आरएलडी से एमएलसी बने हरपाल सैनी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए थे, लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने सपा को अलविदा कह दिया.

खतौली उपचुनाव से पहले बीजेपी में हरपाल सैनी की वापसी

खतौली उपचुनाव से पहले पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने बीजेपी में वापसी कर ली है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली. कभी आरएलडी से एमएलसी बने हरपाल सैनी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए थे, लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने सपा को अलविदा कह दिया.

चाहे जो हो, साथ रहेंगे- शिवपाल सिंह यादव

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र में शिवपाल सिंह यादव यादव ने कहा कि सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ. अब हम साथ आ चुके हैं. शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से कह दिया है कि अब हम लोग एक साथ ही रहेंगे, चाहे जो हो जाए.

रामपुर में बिना शोर-शराबे और दिखावे के प्रचार करेगी सपा : वीरेंद्र गोयल

रामपुर में सपा ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा की है लेकिन अब तक रामपुर में पार्टी के किसी भी स्टार प्रचारक ने प्रचार नहीं किया है. इस सपा के रामपुर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का कहना है कि उन्होंने इस बार चुनाव प्रचार की रणनीति रामपुर में बदल दी है. बिना किसी शोर-शराबे और दिखावे के खामोशी से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. 

उत्तराखंड मदरसा में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम

हमें राज्य में मदरसों के आधुनिकीकरण पर लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हम वहां एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करेंगे और समय स्कूलों जैसा होगा: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स

गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

11 साल की बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले में फरार 25 वर्षीय शिवम शर्मा को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया. वह बुलंदशहर का निवासी है और जब पुलिस ने उसे रोका और कर्मियों पर फायरिंग की तो उसने भागने की कोशिश की, जहां वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया: सर्किल अधिकारी, क्रॉसिंग रिपब्लिक

कमिश्नरेट सिस्टम से अपराध में आएगी कमी : केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम से जोड़ना, अच्छा निर्णय है. यह इन जिलों की सुरक्षा को मजबूती देगा और अपराध में कमी आएगी.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी : छात्र आंदोलन को समर्थन देने पहुंचीं पल्लवी पटेल

4 गुना फीस बढ़ोतरी के विरोध में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आंदोलन 81वें दिन भी जारी है.  छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने सपा की विधायक पल्लवी पटेल  आज यूनिवर्सिटी पहुंचीं. उन्होंने छात्रों के आंदोलन को और धार देने की बात कही. उन्होंने कहा वह इस लड़ाई में छात्रों के साथ हैं.

काशी और तमिलनाडु का संबंध पुराना है - पुडुचेरी गवर्नर

वाराणसी पहुंची पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने कहा, 'काशी को तमिलनाडु से जोड़ने के विचार के लिए मैं पीएम का आभार जताती हूं. यह बहुत पुराना संबंध है जिसे अब पुनर्जीवित किया गया है. हम स्वाभाविक रूप से एकजुट हैं क्योंकि हमारे पास तेनकासी, शिवकाशी है. एक तमिल होने के नाते मुझे बहुत गर्व है.'

बड़े शहरों में 23 बस अड्डों के निर्माण से इसकी शुरुआत

सिंह ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर बेहतर शौचालय, बैठने के लिए अच्छी सुविधाएं और महिलाओं के लिए अलग सुविधाएं रहती हैं, उसी तरह पेयजल से लेकर आधुनिक सभी सुविधाएं इन बस अड्डों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी, लेकिन प्रथम चरण में बड़े शहरों में 23 बस अड्डों के निर्माण से इसकी शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इसकी निविदा जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

इन बस अड्डों में अच्छे होटल और भोजनालय के होंगे इंतजाम

मंत्री ने बताया कि लखनऊ, आगरा और प्रयागराज के दो-दो बस अड्डे तथा बनारस, कानपुर, गोरखपुर समेत बड़े शहरों के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डे की तर्ज पर पीपीपी मॉडल से बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि इसमें हर तरह की सुविधा मिलेगी और जो यात्री आएंगे उनके ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी. मंत्री ने कहा कि इन बस अड्डों में अच्छे होटल और भोजनालय के इंतजाम के साथ वहां पर उन्हें सामान की खरीददारी के लिए मॉल की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी.

उप्र : ‘पीपीपी मॉडल’ से आधुनिक सुविधाओं वाले 23 बस अड्डों के निर्माण की मंजूरी

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के बड़े शहरों में 23 बस अड्डों को ‘पीपीपी’ (निजी-सार्वजनिक सहभागिता) मॉडल पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. ये हवाई अड्डे की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को लोकभवन में पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी लागू होगी पुलिस आयुक्तालय प्रणाली

उत्तर प्रदेश के आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज जिलों में भी पुलिस आयुक्तालय (कमिश्‍नरेट) प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली. उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लोकभवन में मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज के संपूर्ण जिला क्षेत्र में पुलिस आयुक्तालय प्रणाली लागू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि तीनों जिलों को पहले ‘मेट्रोपोलिटन एरिया’ घोषित किया जाएगा और उसके बाद इन क्षेत्रों में यह प्रणाली लागू की जाएगी.  

उप्र : नाबालिग लड़की दुष्कर्म के बाद गर्भवती, मामला दर्ज

शाहजहांपुर जिले के खुदागंज थाना इलाके के कस्बे में रहने वाली एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शुक्रवार को बताया कि 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी शिवा ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते किशोरी चार माह की गर्भवती हो गई.

नोएडा सोसाइटी में मारपीट व हंगामा, वीडियो आया सामने

 नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में गुरुवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि महिलाओं से अभद्रता करते हुए घरों के बाहर लगे गमलों को भी तोड़ा गया. इसके बाद सोसाइटी के अंदर लोग जमा हो गए और देर रात तक हंगामा चलता रहा. नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क में एओए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया. कोतवाली सेक्टर 113 के थाना अध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात हाइड पार्क सोसाइटी में हंगामे की सूचना मिली थी. शराब के नशे में धुत होकर सोसाइटी के अंदर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी. 

बच्चे को अगवा करने वाला शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद

घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को सीसीटीवी में कैद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शाहगंज थाने के अंतर्गत दौराथा इलाके से बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में चॉकलेट देकर ले जा रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आगरा, प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मथुरा निवासी मौसम उस्मानी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय का 102वां वर्षगांठ आज

लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) शुक्रवार को अपना 102वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर परिसर को बहुत आकर्षक ढंग से सजाया गया है. विश्वविद्यालय ने अपने समृद्ध और ऐतिहासिक संग्रहों का पता लगाने के लिए अपने छात्रों के लिए सभी संग्रहालयों के द्वार खोल दिए हैं. प्रसिद्ध चित्रकार असित कुमार हलदार और खस्तीगिरी के दुर्लभ पांडुलिपियों और चित्रों से लेकर भूविज्ञान विभाग में रत्न और जीवाश्म संग्रह को छात्र देख और क्लिक कर सकते हैं. एलयू के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा, हमने शुक्रवार को छात्रों और जनता के लिए अपने सभी संग्रहालयों के द्वार खोल दिए हैं. स्थापना दिवस पर कोई भी परिसर में आ सकता है और यहां के समृद्ध संग्रह को देख सकता है.

बच्चे की हत्या कर उसका खून पीने वाली महिला को उम्रकैद

बरेली की एक अदालत ने 33 वर्षीय नि:संतान महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिसने तांत्रिक के नाम पर अपने पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर उसका खून पी लिया था. महिला का मानना था कि इससे उसे संतान पैदा करने में मदद मिलेगी. महिला के प्रेमी और अपराध में उसकी मदद करने वाले उसके चचेरे भाई को भी उम्रकैद की सजा दी गई है. वारदात 5 दिसंबर, 2017 को रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव में हुई थी.

बच्चे को अगवा करने वाला शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद

घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को सीसीटीवी में कैद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शाहगंज थाने के अंतर्गत दौराथा इलाके से बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में चॉकलेट देकर ले जा रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आगरा, प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मथुरा निवासी मौसम उस्मानी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

बसपा सांसद एक मामले में बरी, रहेंगे जेल में

 वाराणसी की एमपी/एमपीएलए कोर्ट ने शहर में 2011 में पुलिस पर जानलेवा हमले की साजिश रचने के एक मामले में जेल में बंद मऊ से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय और 15 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. राय फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं. राय को हाल ही में बलात्कार और अन्य मामलों में बरी कर दिया गया था, लेकिन वह अभी भी सलाखों के पीछे रहेंगे, क्योंकि अभी दो मामले अदालतों में लंबित हैं. राय के वकील अनुज यादव ने कहा, अतुल राय और 19 अन्य व्यक्तियों को अगस्त 2011 में वाराणसी के छावनी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील वर्मा द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपी बनाया गया था. राय पर पुलिस टीम पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट सियाराम चौरसिया ने सबूतों के अभाव में राय सहित अन्य को बरी कर दिया. अदालत ने प्रधान सचिव (गृह) को मामले के जांच अधिकारी सेवानिवृत्त गयासुद्दीन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी दिया.


 

लखनऊ चिड़ियाघर को चेन्नई से मिलेगी सफेद बाघिन

पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत लखनऊ चिड़ियाघर चेन्नई के अरिगनार अन्ना जूलॉजिकल पार्क की एक सफेद बाघिन का स्वागत करने के लिए तैयार है. 11 सदस्यीय टीम जिसमें जीवविज्ञानी, डॉक्टर, रखवाले और चालक शामिल हैं, 27 नवंबर को लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचेंगे. लखनऊ चिड़ियाघर के एक पशु चिकित्सक डॉ अशोक कश्यप ने कहा वर्तमान में लखनऊ चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन विशाखा और उसकी संतानें अलग-अलग बाड़ों में रह रहे हैं. नई बाघिन अब जय की भागीदार होगी, जिसकी पूर्व साथी गीता को 2021 में गोरखपुर में शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान में स्थानांतरित कर दिया गया था. चिड़ियाघर के निदेशक वी. के. मिश्रा ने कहा, नई बाघिन को खुले बाड़े में शिफ्ट करने से पहले 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. सफेद बाघिन के बदले लखनऊ चिड़ियाघर शेरनी चिंकी के साथ चार जोड़ी पेलिकन, दो जोड़ी रेड जंगल फाउल और एक-एक जोड़ी सारस और गोल्डन तीतर चेन्नई भेजेगा. इसके बाद चिड़ियाघर में शेर पृथ्वी और वसुंधरा व उनकी संतानें नाज व शीना रह जाएंगे. परिवार ने हाल ही में सबसे छोटे शावक पिंकी को खो दिया, जिसकी लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी.

संदिग्ध हालात में फ्लैट में मृत मिली महिला

प्रयागराज के रामबाग इलाके में एक फ्लैट में 35 वर्षीय एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है. पुलिस ने कहा कि गुरुवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में मिले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. फ्लैट से बदबू आने पर इमारत के अन्य निवासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा और लाश बरामद की. महिला की शिनाख्त संगीता के रूप में हुई. शव फर्श पर पड़ा मिला. प्रथमदृष्टया शव करीब 10 दिन पहले का लग रहा है. उक्त फ्लैट एक निजी चिकित्सक का है. उसने पुलिस को बताया कि महिला फ्लैट में केयरटेकर के तौर पर रहती थी. इस बीच पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. शाहगंज के सीओ सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा, फ्लैट से फोरेंसिक टीम द्वारा नमूने एकत्र किए गए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत के सही कारण का पता चल सकता है.


 

अस्पताल की दवा बाजार में बेचने के मामले में एसटीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों को देने वाली दवाएं खुले बाजार में बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद की गईं. आरोपियों में एक केजीएमयू परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर में काम करता है. एसटीएफ ने केजीएमयू के हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) फामेर्सी स्टोर से 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य की गोलियां, सिरप और इंजेक्शन वाली दवाओं के कई बक्से बरामद किए.

चिंतन शिविर में आए सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा : धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीन दिनों तक मसूरी में चले चिंतन शिविर में आए सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा जिससे प्रदेश 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बन सके . लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए यहां मिले सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा . उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सुझावों को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी लाया जाएगा . इस संबंध में उन्होंने राज्य हित से जुड़े विषयों पर मेहनत करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा भी की . धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधु को इस प्रकार का आयोजन अगले छह माह में फिर से करने के भी निर्देश दिए . मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था की जाए.

'जो रामपुर और आजमगढ़ में सभा करने नहीं गए थे, आज मैनपुरी में गली-गली घूम रहे'- केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. उसका इतना खौफ है कि अखिलेश यादव,समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार डरा हुआ है. उन्होंने कहा जो रामपुर और आजमगढ़ में सभा करने नहीं गए थे, आज मैनपुरी में गली-गली घूम रहे हैं.

इसलिए मैं कन्नौज को कभी नहीं छोड़ सकता... - अखिलेश

उनसे पूछा गया था कि कन्नौज से पहले सांसद रहीं डिम्पल यादव अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे.  यादव ने यह भी कहा कि कन्नौज उनकी कर्मभूमि है और कन्नौज के लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद के रूप में चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां की जनता ने मुझे हमेशा स्नेह और प्यार दिया है इसलिए मैं कन्नौज को कभी नहीं छोड़ सकता.’’

अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिये

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिये हैं. यादव ने  कहा, ‘‘क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना. जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे.’’

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिये हैं. यादव ने सवालों के जवाब में कहा, ‘‘क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना. जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे.’


उनसे पूछा गया था कि कन्नौज से पहले सांसद रहीं डिम्पल यादव अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे. सपा अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र के तिलक समारोह में शिरकत करने आये थे.


यादव ने यह भी कहा कि कन्नौज उनकी कर्मभूमि है और कन्नौज के लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद के रूप में चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां की जनता ने मुझे हमेशा स्नेह और प्यार दिया है इसलिए मैं कन्नौज को कभी नहीं छोड़ सकता.’’ यह पूछे जाने पर कि पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से क्यों उतारा, जबकि वह पहले कन्नौज से चुनाव लड़ी थीं, सपा प्रमुख ने कहा, '2024 में फिर से चुनाव हैं.' 


वहीं अखिलेश के इस संकेत पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. उसका इतना खौफ है कि अखिलेश यादव,समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार डरा हुआ है. उन्होंने कहा जो रामपुर और आजमगढ़ में सभा करने नहीं गए थे, आज मैनपुरी में गली-गली घूम रहे हैं.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि मैनपुरी और रामपुर में कमल खिलना तय है. रामपुर में मोहम्मद आजम खान के कैंडिडेट का हारना तय है. खतौली में राजकुमारी सैनी का जीतना तय है. उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में बीजेपी एक बड़े जीत के लक्ष्य को लेकर चल रही है, जिसके लिए निरंतर जमीनी स्तर पर काम कर रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.