UP Breaking News Live: शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशांबी में ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में 4 महिलाओं समेत 9 लोग
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
![UP Breaking News Live: शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशांबी में ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में 4 महिलाओं समेत 9 लोग UP Breaking News Live: शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशांबी में ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में 4 महिलाओं समेत 9 लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/27151bc8b72377fc5087bf92b3bef0921682470644028369_original.jpg)
Background
UP Breaking News Live: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शहर के अहिमामऊ इलाके में नहर से लगी हुई सिंचाई विभाग की जमीन पर एक बिल्डर द्वारा अतिक्रमण किये जाने की प्रारंभिक जांच चार महीने में पूरी करने का सीबीआई को निर्देश दिया है. अदालत ने सीबीआई को प्रांभरिक जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह सौंपने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए पांच मई की तारीख मुकर्रर की. न्यायमूर्ति डीके सिंह की पीठ ने बी के सिन्हा एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया.
नोएडा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में इस साल होने वाली यह तीसरी मौत है. उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय उक्त मरीज कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था. गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृतक संख्या बढ़कर 493 हो गई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. थाना बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि आरोपी की भड़काऊ पोस्ट की सुचना मिलते ही दरोगा अमरीश कुमार के नेतृत्व कई टीमें आरोपी राजिक अली, निवासी राम गंगा कालोनी, बरेली की तलाश में जुट गयीं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बादल के निधन पर दुख जताया है. योगी आदित्यनाथ ने एक शोक सन्देश में कहा, ‘‘श्री प्रकाश सिंह बादल एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे. उन्होंने समाज के गरीब, कमजोर, शोषित और वंचित वर्गों के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष किया. पंजाब के मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार के मंत्री के रूप में श्री बादल की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा.’’
प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया.
बीजेपी की सरकार में आज कर्नाटक भारत के विकास का इंजन बना है- शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी की सरकार में आज कर्नाटक भारत के विकास का इंजन बना है. बीजेपी की सरकार आए तो PFI पर प्रतिबंध लग जाए लेकिन सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनें तो PFI वालों को छोड़ने का पाप करें. ये आतंकवाद और आतंकवादियों का साथ देने का काम करते हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
IAS असोसिएशन की मांग का कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- 'तत्काल कार्रवाई हो'
गोपालपुर के DM की हत्या करने वाले आनंद मोहन (पूर्व सांसद) जेल में है और उम्रकैद की सजा भुगत रहे हैं. उन्हें सजा से पहले छोड़ने के लिए कानून नियमों में संशोधन किया जाता है ताकि वे जल्दी रिहा हो जाए, इससे देश में गलत संदेश जा रहा है. इसपर सेंट्रल IAS असोसिएशन ने जो टिप्पणी है कि इसे वापस लेना चाहिए वह सही मांग है और बिहार सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए: पीएल पुनिया, कांग्रेस
IAS असोसिएशन की मांग का कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- 'तत्काल कार्रवाई हो'
गोपालपुर के DM की हत्या करने वाले आनंद मोहन (पूर्व सांसद) जेल में है और उम्रकैद की सजा भुगत रहे हैं. उन्हें सजा से पहले छोड़ने के लिए कानून नियमों में संशोधन किया जाता है ताकि वे जल्दी रिहा हो जाए, इससे देश में गलत संदेश जा रहा है. इसपर सेंट्रल IAS असोसिएशन ने जो टिप्पणी है कि इसे वापस लेना चाहिए वह सही मांग है और बिहार सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए: पीएल पुनिया, कांग्रेस
अमेठी के कुछ छात्रों का दसवीं का रिजल्ट गलत जारी
अमेठी: 'श्री शिव इंटर कॉलेज' के कुछ छात्रों का दसवीं का रिजल्ट गलत जारी हुआ. प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया, "भावना वर्मा नामक छात्रा के रिजल्ट में जहां 30-30 नंबर चढ़ने चाहिए थे वहां 3 नंबर चढ़े हैं. यह एक मानवीय भूल है. हमने रिकॉर्ड निकालकर देखा हमारी तरफ से 30 नंबर चढ़े हैं. यह दिक्कत कम से कम 10 छात्रों के रिजल्ट में है. हम बोर्ड से इसके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध करेंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)