UP Breaking News Highlights: मेरठ के दौरे पर सीएम योगी, मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की कि समीक्षा

UP Breaking News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से एक बार फिर दो दिनों के पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मेरठ, हापुड़, गाज़ियाबाद और बुलंदशहर जाकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.

ABP Live Last Updated: 26 Aug 2022 02:25 PM
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बाढ़ की स्थिति की समीक्षा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बता दें कि राज्य में विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. 

कोटा से पानी छोड़े जाने के बाद औरैया में बाढ़ की स्थिति

यूपी: राजस्थान के कोटा से पानी छोड़े जाने के बाद औरैया में बाढ़ की स्थिति हुई है. NDRF की टीमों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला है. DM प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "15 गांव प्रभावित हुए हैं. हमने नौ बाढ़ चौकियां बनाई हैं. जब पानी उतरेगा तो फसलों का सर्वे होगा और उसका मुआवजा दिया जाएगा."

राजस्थान में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

धौलपुर: राजस्थान में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. सिंचाई विभाग रामावतार मीणा ने कहा, "धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 142.20 मीटर चल रहा है जो खतरे के निशान से करीब 14 मीटर ऊपर है. वर्तमान में बारिश रुकने के कारण पानी करीब दो दिन में खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा."

12 सेकंड में तबाह हो जाएगा ट्विन टॉवर

नोएडा स्थित ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के लिए तैयारी अंतिम चरणों में है. बताया जाता है कि ट्विन टॉवर 12 सेकंड में तबाह हो जाएगा.

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में जलाए जाएंगे 14 लाख दीए

अयोध्या में अभी से ही इस बार के दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जाता है कि इस बार यहां 14 लाख दीए जलाए जाएंगे.

UPA के विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में अपने आवास पर सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की. 

मैं खुद सदमे में हूं, जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला वो दे रहें संदेश- सीएम अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जो टिप्पणियां की गई हैं वो उचित नहीं है. मैं खुद सदमे में हूं कि एक 42 साल का व्यक्ति जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला हो वो आज ऐसे संदेश दे रहें जो मेरे समझ के परे हैं.

हमें अपने विधायकों और मंत्रियों पर पूरा भरोसा- मंत्री अलमगीर आलम

झारखंड सरकार में मंत्री अलमगीर आलम ने बताया है कि हमें अपने विधायकों और मंत्रियों पर पूरा भरोसा है इसलिए वह रांची में ही रहेंगे. हमारे सारे विधायक यहां पर हैं और तीन कोलकाता में हैं. अगर वक्त पड़ा तो उनको भी यहां ले आएंगे. हमारा कोई दूसरा प्लान नहीं है.

प्रयागराज में खतरे के निशान के पास पहुंचा गंगा और यमुना नदी का पानी

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में गंगा यमुना नदी का पानी खतरे के निशान के पास पहुंचा गया है. जिसकी वजह से राजापुर, बघाड़ा और दारागंज के इलाकों में जलभराव हुआ.

मेरठ में सीएम योगी ने 76 गाड़ियों और 5 ट्रकों को किया रवाना

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में नगर निगम की 76 गाड़ियों और 5 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले सीएम योगी ने कानपुर और लखनऊ के बीच 42 बसों को रवाना किया था.

कानपुर में गंगा बैराज से छोड़ा गया करीब 95,000 कुसेक पानी

उत्तर प्रदेश: कानपुर में गंगा बैराज से करीब 95,000 कुसेक पानी छोड़ा गया है. गंगा बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल ने बताया, "आज 94,718 कुसेक पानी छोड़ा गया है. इस पानी का असर प्रयागराज में होगा जहां स्थिति पहले से ही खराब है. उन्नाव और फतेहपुर के निचले इलाकों में स्थिति खराब हो सकती है."

वाराणसी में शहीद उद्यान पार्क का मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में शहीद उद्यान पार्क की सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, "पार्क में स्वच्छता है और पार्क सुंदर भी है. स्वच्छता से शारीरिक लाभ होता है. आमजन ने जो समस्याएं बताई हैं हम उनका समाधान करेंगे."

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के पत्र में उन्होंने लिखा, "बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है."

अहमदाबाद में 'अटल ब्रिज' का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद में 'अटल ब्रिज' का उद्घाटन करेंगे.

सीएम धामी ने देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का किया उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जौली ग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. 

अंबाला में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत

हरियाणा पुलिस ने बताया कि अंबाला के बलाना गांव में एक परिवार के 6 सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए, जांच जारी है. 

सीएम धामी ने ऋषिकेश के एम्स में किया बाल रोग चिकित्सा इकाई का उद्घाटन

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के एम्स में बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया. 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है. वह वेंटिलेटर पर हैं और निगरानी में हैं. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई UPA विधायकों की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज रांची में अपने आवास पर यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई है. 

गोरखपुर में दो हजार के पार हुई वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या

गोरखपुर जिला अस्पताल में वायरल बुखार पर SIC राजेंद्र ठाकुर ने बताया है कि मरीजों में सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत है. पहले मरीजों की संख्या 1500 के करीब थी जो अब 2000 के पार हो गई है. मरीजों की संख्या आगे भी बढ़ सकती है. लेकिन ज्यादा नहीं बढ़ेगी क्योंकि हम नियंत्रित कर रहे हैं.

भारी बारिश के बाद बढ़ा साबरमती नदी का जलस्तर

गुजरात: अहमदाबाद शहर में लगातार बारिश होने के कारण से साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ते जा रहा है. बता दें कि यहां बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

नोएडा के गद्दे फैक्टरी में आग बुझाने में लगी एक दर्जन गाड़ियां

नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि नोएडा के सेक्टर 80 में यह आग लगी है. जिसे 1.30 घंटे से अधिक समय हो गया है. यह आग पूरे विभाग में फैल चुकी है. हम इसे काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं. लगभग 1 दर्जन से अधिक हमारी गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. 

ताजमहल में ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के लिए चल रही टेस्टिंग

ताजमहल पर टिकट की खिड़कियों को बंद करने को लेकर ASI अधीक्षक राजकुमार पटेल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पहले ताजमहल पर 20-22 काउंटर होते थे, लेकिन अब केवल एक पुर्वी गेट पर और एक पश्चिमी गेट पर टिकट काउंटर है. जिस पर भीड़ ज्यादा होती है. इससे गलत तरह के लोग ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. उनको रोकने का एक ही तरीका है कि टिकट काउंटर को बंद कर पूरी तरह से इसे ऑनलाइन कर दिया जाए. इसमें कुछ नई चीजें शामिल करने के लिए अभी टेस्टिंग चल रही है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद पर्यटकों को नई चीजों की सुविधा मिलेगी. 

बरेली में दुष्कर्म का आरोपी इंस्पेक्टर निलंबित, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश स्थित बरेली के सीओ श्वेता यादव ने बताया है कि क्राइम इंस्पेक्टर क्रांतिवीर इज्जतनगर में तैनात थे. एक महिला की तहरीर पर उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला थाना कैंट में पंजीकृत किया गया है. इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया हैं. इसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: दिल्ली विधानसभा का शुक्रवार को होने वाला विशेष सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज आयोजित किया जायेगा. ।विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को ‘‘राजनीतिक अखाड़ा’’ बना दिया है.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपने कार्यकाल में दौरान खुद के नाम से रांची में खनन पट्टा आवंटित कराने के मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर निर्वाचन आयोग की राय झारखंड के राजभवन पहुंच चुकी है. अब हेमंत सरकार के भविष्य पर फैसला किसी भी क्षण आ सकता है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सोरेन के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9ए के तहत कार्रवाई की जा सकती है या नहीं, इस मुद्दे पर आयोग का अभिमत राजभवन पहुंच गया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से एक बार फिर दो दिनों के पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मेरठ, हापुड़, गाज़ियाबाद और बुलंदशहर जाकर, सभी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही चल रहे विकास के कामो का सीएम खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर निरिक्षण करेंगे. इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे. सीएम आज मेरठ और हापुड़ जायेंगे, जबकि कल गाजियाबाद और बुलंदशहर जायेंगे. 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर 26 अगस्त शुक्रवार को सायं 04:30 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे लखनऊ विश्वविद्यालय जाएंगे और स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन के उद्घाटन और समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत हनुमान सेतु मंदिर सायं 6:00 बजे पहुंचेंगे और दर्शन पूजन उपरांत दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे.


पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज में एक और एफआईआर दर्ज हुई है. उनपर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है. 


यूपी के नोएडा में एक गद्दे की फैक्टरी में भीषण आ लग गई है. ये आग कैसे लगी इसकी जनाकारी नहीं मिल पाई. लेकिन तबाही मचाने वाली इस आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.