UP Breaking News Live: लखनऊ पहुंचे रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना, आज लेंगे सदस्यता की शपथ
UP Breaking News Live: नोएडा में विदेश से उपहार भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला इंजीनियर से 9.50 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर विदेश से उपहार भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला इंजीनियर से 9.50 लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. महिला ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है. नोएडा के साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-62 में रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा है कि एक वैवाहिक साइट पर उसने अपना बायोडाटा अपलोड किया था.
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना की गयी और खुशियां मनाई गईं. सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में लोगों ने आधी रात को प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाईं. कैथेड्रल परिसर को क्रिसमस की रोशनी और तारों से सजाया गया था. चर्च के बाहर ‘सैंटा टोपी’ बेचने वाले विक्रेता और पृष्ठभूमि में भव्य गिरजाघर के साथ तस्वीरें क्लिक करने वाले लोग सड़कों पर कतारबद्ध थे, जबकि घोड़ों पर सवार पुलिसकर्मियों को इलाके में गश्त करते देखा गया.
पारा के कई डिग्री गिरने के कारण कड़ाके की ठंड ने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों को अपने आगोश में लिया है और इस क्षेत्र के शहरों और कस्बों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य गठन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रेय देते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार इसे देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. धामी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 98वीं जयंती पर चंपावत जिले के उचौलीगोठ में एक 'चौपाल' (सामुदायिक सभा) में बोल रहे थे. वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 51 पत्रकारों के आश्रितों को रविवार को 10-10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए 51 पत्रकारों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये के चेक वितरित किये. आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, ‘‘लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया सीमित साधनों के साथ जान की परवाह किये बिना प्रतिबद्धता के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ा रहा है. कोरोना संक्रमण से हुई जनहानि से पत्रकार भी प्रभावित हुए.’’
राजस्थान के फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे, कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित
कड़ाके की सर्दी से राजस्थान के अनेक इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है जहां बीती रविवार रात सीकर के फतेहपुर में पारा शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. राज्य के अनेक जिले इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. शीतलहर के साथ-साथ घने कुहरे ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि चूरू में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा महाराष्ट्र: फडणवीस
कर्नाटक के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगी. फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों के प्रति न्याय सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी कर सकती है वह करेगी.
MP में इस साल बसाये गये अफ्रीकी चीते, उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारा बना
मध्यप्रदेश 2022 में उस वक्त पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा, जब यहां नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को बसाया गया. इसके अलावा, इस साल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबा भव्य “श्री महाकाल लोक” गलियारा भी बना. इस साल राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटना नामीबिया से आठ अफ्रीकी चीतों को एयरलिफ्ट करना और श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाना रहा.
कश्मीर में भीषण ठंड का दौर, अधिकतर जगह तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, हालांकि अधिकतर जगह तापमान शून्य से नीचे ही रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक घाटी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि, इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन भीषण बारिश होने के कोई आसार नहीं है.
आज 'वीर बाल दिवस' के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी
दिल्ली: PM मोदी आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा, "ये ऐसा कार्यक्रम है जो बहुत पहले होना चाहिए था, अच्छा है कि ये अब हो रहा है. PM मोदी को हम धन्यवाद देते हैं."