UP Breaking News Highlights: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर यूपी की राजनीति में भी हलचल, जानें- बीजेपी और सपा ने क्या कहा

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 26 Feb 2023 10:31 PM
शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट, 5 लोग चपेट में आए

उन्नाव में एक शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट होने पर 5 लोग उसकी चपेट में आए हैं. इस हादसे में एक दंपती भी घायल हुआ है, जिसमें घायल पति की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. यहा हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के घूरामऊ निवासी वीरेंद्र गौतम की पुत्री की शादी समारोह में हुआ है. 

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश का बीजेपी पर निशाना

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा- "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते. सच को भला कब तक गिरफ्तार रखा जा सकता है."

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी पर यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- "भ्रष्टाचार और शिक्षा का सरबत ना बनाये आम आदमीं पार्टी, CBI ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया तो न्यायालय जाओ, मामले में गंदी राजनीति न करो, भ्रष्टाचार के विरोध में जन्मी इस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा भरा ही नहीं आज फूट गया!"

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है. सपा ने ट्वीट करके लिखा- "समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है. सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा. लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार.

'तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोली AAP यूपी

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP यूपी ने प्रतिक्रिया दी है. आप यूपी ने ट्वीट कर के लिखा- " मोदी जी एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा, आज का दिन देश की राजनीति में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. भाजपा की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया. मोदी जी एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा.

सीएम धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का रखा टारगेट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने टिहरी (Tehri) के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली. सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए जिले स्तर पर व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए.

उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद की बढ़ेंगी मुश्किलें 

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि पुलिस अतीक को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है. केस के वर्क आउट या कुछ आरोपियों के बयान के बाद ही अतीक को रिमांड पर लेने की पुलिस कोशिश करेगी. कोर्ट से मंजूरी मिलने पर अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाया जा सकता है. अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति का बढ़ा कार्यकाल

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल  बढ़ा दिया है. प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल 25 फरवरी को समाप्त हो रहा था. 

वोकेशनल एजुकेशन एक नया मानक स्थापित कर सकता है- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 150 राज्य ITI के उन्नयन के लिए व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच MoU हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, "यूपी का वोकेशनल एजुकेशन एक नया मानक स्थापित कर सकता है.

गाजियाबाद होटल में गुंडागर्दी पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने होटल में मचे उत्पात के बाद वीडियो शेयर किया और बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्रैंड आईआरएस होटल में बाउंसरों ने जमकर उत्पात मचाया और जमकर तोड़फोड़ की. हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत

महोबा में हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने पर करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. विवाह कार्यक्रम में टैंट लगाने के दौरान युवक करंट की चपेट में आया, फिर आनन फानन में अचेत अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे. वहीं डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली गोल्फ क्लब में आग लगी, कोई घायल नहीं: अधिकारी

राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड स्थित ‘दिल्ली गोल्फ क्लब’ के कार्यालय में रविवार की सुबह आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर मिली जिसके बाद मौके पर चार दमकल वाहन भेजे गये.

AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली: CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज CBI के समक्ष पेश हुए हैं.

विपक्षी दलों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को बीजेपी की विरोधी सभी पार्टियों से एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद है, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है. 

प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्री समेत चार की मौत

प्रतापगढ़ जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र के भावनपुर गांव के निकट शनिवार-रविवार की रात दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

जावेद अख्तर: पाक में दिया बयान इतना बड़ा बन जाएगा, अंदाजा नहीं था

आसान से शब्दों और छोटे-छोटे जुमलों में बहुत बड़ी बात कह देना जावेद अख्तर का अंदाज रहा है. उनका लेखन किसी परिचय का मोहताज नहीं है. हाल ही में पड़ोसी मुल्क में कही गई उनकी एक जरा सी बात ने तूफान खड़ा कर दिया है और जावेद अख्तर का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता था कि उन्होंने कोई इतनी बड़ी बात कह दी है.

CBI की पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करूंगा: मनीष सिसोदिया

आबकारी नीति मामले में CBI द्वारा पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. सिसोदिया ने कहा कि अगर “झूठे आरोपों” के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है.

झारखंड में छह माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने एक माओवादी कमांडर समेत छह माओवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से गोलाबारूद बरामद किए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सहारनपुर: अस्पताल से कैदी फरार, सिपाही निलंबित

सहारनपुर जिले के कारागार से उपचार के लिये दिल्ली के AIIMS ले जाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर शनिवार को फरार हो गया. इस मामले मे सिपाही को निलम्बित कर दिया गया है जबकि पी ए सी जवान के खिलाफ कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियो को लिखा है.

Delhi News: आज मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी CBI

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात हुए. शराब नीति मामले में आज CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी.

Bypoll Voting: कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कस्बा और चिंचवाड़ सीटों पर उपचुनाव बीजेपी के विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हो रहे हैं.

बुलंदशहर: भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

UP News: मथुरा में पौने दो करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, दंपति गिरफ्तार

मथुरा जनपद में पुलिस ने राया क्षेत्र के एक गांव से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ 75 लाख रुपए मूल्य का साढ़े तीन क्विंटल (350 किलोग्राम) गांजा बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Bypoll Voting: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

महाराष्ट्र: पुणे में कस्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के मतदान शुरू हुए. आज शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

MP News: खंडवा जिले में CISF के जवान ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में CISF के एक जवान ने राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Congress Session: कांग्रेस महाधिवेशन को आज संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा. कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामले संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. पार्टी के इस महाधिवेशन का समापन रायपुर में एक जनसभा के साथ होगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस जनसभा को 'हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा ' नाम दिया गया है.

Congress Session: कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन आज

कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा. कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामले संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. पार्टी के इस महाधिवेशन का समापन रायपुर में एक जनसभा के साथ होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस जनसभा को 'हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा ' नाम दिया गया है.

Maharashtra Bypoll Voting: कस्बा में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

महाराष्ट्र: पुणे के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी जारी है. यहां थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी.

MP News: रायसेन जिले में रतनजोत के बीज खाने से नौ बच्चे बीमार पडे़

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को रतनजोत के बीज खाने से 11-14 साल के आयु वर्ग के नौ बच्चे बीमार पड़ गये. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील बरकड़े ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बेगमगंज कस्बे में हुई.

Bypoll Voting: रामगढ़ में उपचुनावों से ठीक पहले कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना

झारखंड में रामगढ़ जिले में उपचुनाव से महज दो दिन पहले भुरकुंडा थाना क्षेत्र में टिपला बस्ती के निवासी और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की शनिवार रात तीन अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजकिशोर जब अपने घर से मात्र 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप के निकट अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे, उसी समय एक बाइक से तीन बदमाश आये और उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की.

JK News: जम्मू में जाली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार

जम्मू में शनिवार को एक पूर्व आतंकवादी समेत पांच लोगों को 2.15 करोड़ रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बठिंडी इलाके से मिली एक गुप्त सूचना के बाद वाहन रोके जाने पर पांच लोगों के पास से नकली नोटों के साथ तीन चेक बुक और पांच लाख रुपये नकदी भी जब्त की गई.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में धूमनगंज थाने में शनिवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज की है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति उमेश पाल, विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे और वर्ष 2006 में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके साथियों ने उमेश पाल का अपहरण करके अदालत में ले जाकर जबरदस्ती अपने पक्ष में गवाही दिलाई थी.


राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का शनिवार को दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद उमेश का शव भारी सुरक्षा के बीच धूमनगंज थाना अंतर्गत जयंतीपुर स्थित उसके घर पर ले जाया गया जहां से शव को दारागंज घाट ले जाया गया और वहां शव का अंतिम संस्कार किया गया.


उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की शुरुआत हुई और इस दौरान जहां सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसे ऐतिहासिक व विकासपरक बताया, वहीं विपक्ष ने सपने बेचने वाला बजट कहा. विधानसभा में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य लालजी वर्मा ने कहा, ‘‘मैंने इस बजट का अवलोकन किया और यह बजट सपने बेचने वाला बजट है.''


भदोही जिले में शहर कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति के घर में घुस कर एक नाबालिग किशोरी का मुंह दबा कर उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने का मामला शनिवार को सामने आया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार इस सम्बन्ध में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.