UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण
UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
LIVE

Background
कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण
कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दो जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत, CM योगी ने सहायता राशि का किया एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही सीएम ने मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है.
बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत
बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ये पूरा मामला नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पूर्वी में हुआ है.
योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को योगी सरकार 1200-1200 रुपये देगी. योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में रकम भेजी जायेगी . प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 91 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे. आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है. यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. आशीष मिश्र की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, पीड़ितों की तरफ से कमलजीत राखड़ा, राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही मौजूद रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

