UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण
UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live Update: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान एक दलित छात्रा ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त ने लड़की के परिजनों के हवाले से बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की शहर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. आरोप है कि गांव का ही रहने वाला संजय नामक युवक पीछा करके उसे परेशान करता था. छात्रा के परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया था लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी. जस्टिस कृष्णा पहल की अदालत ने मामले की सुनवाई करने के बाद पिछली 15 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित कर लिया था जो मंगलवार को सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि तिकोनिया कांड में हाईकोर्ट ने पिछली 10 फरवरी को आशीष को जमानत दे दी थी लेकिन बाद में उच्चतम न्यायालय ने जमानत आदेश को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट को निर्देश दिए थे कि वह पीड़ित पक्ष को पर्याप्त मौका देकर जमानत याचिका पर फैसला सुनाए.
मेरठ के एक कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो सामने आया है. नमाज के विरोध में हिंदू जागरण मंच के तीन लोग शापिंग कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए. तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह ने नमाज पढ़ते हुए वीडियो और फोटो मेरठ पुलिस और जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि लखनऊ के लुलु माल की तरह मेरठ में गढ़ रोड पर स्थित ‘एसटूएस स्क्वायर कॉम्प्लेक्स’ में सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ते हुए.
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों, खासकर युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस काम के लिए एक एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया जाएगा. सचिवालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित चौथी राज्य स्तरीय नाकोर्ड (नार्को कोऑर्डिनेशन) बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने गृह विभाग को ड्रग्स के बारे में जागरूकता लाने के लिए जल्द ही एक राज्य स्तरीय जागरूकता रणनीति तैयार करने का भी निर्देश दिया.
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो चुके हैं मगर अब प्रमुख पदों पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा ने नगरीय निकाय और जिला पंचायत के लिए प्रभारियों की भी तैनाती कर दी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में चिंतन मंथन का दौर जारी है. राज्य में पंचायत के चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए हैं, तो वहीं नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की है.
गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत के बाद अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने सोमवार शाम दावा किया कि गुजरात में 12 लोगों की मौत हो गई है. बोटाद जिले के पुलिस अधीक्षक, करनमराजसिंह वाघेला ने, हालांकि, बोटाद और अहमदाबाद जिलों में मरने वालों की संख्या 10 बताई, हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इसे अधिक होने का दावा किया.
कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण
कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दो जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत, CM योगी ने सहायता राशि का किया एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही सीएम ने मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है.
बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत
बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ये पूरा मामला नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पूर्वी में हुआ है.
योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को योगी सरकार 1200-1200 रुपये देगी. योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में रकम भेजी जायेगी . प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 91 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे. आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है. यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. आशीष मिश्र की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, पीड़ितों की तरफ से कमलजीत राखड़ा, राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही मौजूद रहे.