UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण

UP Breaking News Highlights: कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABP Live Last Updated: 26 Jul 2022 11:15 PM
कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, सात सुअरों में संक्रमण

कानपुर के बाद ऊधमसिंहनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिला है. मिली जानकारी के अनुसार सात सुअरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

दो जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत, CM योगी ने सहायता राशि का किया एलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही सीएम ने मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है.

बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत

बरेली में महिला कावड़िया की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ये पूरा मामला नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पूर्वी में हुआ है.

योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को योगी सरकार 1200-1200 रुपये देगी. योगी कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.  डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में रकम भेजी जायेगी . प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 91 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे. आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है. यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. आशीष मिश्र की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, पीड़ितों की तरफ से कमलजीत राखड़ा, राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही मौजूद रहे.

हमारी बसपा से कोई बातचीत नहीं हुई : सुभासपा अध्यक्ष

हुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठजोड़ की इच्छा जताने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद द्वारा परोक्ष रूप से हमला किए जाने के बाद, सुभासपा नेता अरुण राजभर ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने ना तो बसपा से कोई संपर्क किया है और ना ही गठबंधन के बारे में कोई बातचीत हुई है. आनंद ने सोमवार को एक ट्वीट में राजभर का नाम लिए बगैर उन पर हमला करते हुए कहा था कि कुछ लोग बसपा मुखिया मायावती के नाम पर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं और ऐसे 'स्वार्थी लोगों' से सावधान रहना चाहिए.

उप्र : दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दो की मौत

बरेली जिले के बशारतगंज क्षेत्र में एक महिला अपनी दो बेटियों को साथ लेकर चलती मालगाड़ी के आगे कूद गई जिससे उसकी और उसकी एक बेटी की मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि बशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली गंगा देवी (26) का सोमवार को शराब के आदी अपने पति बृजेश से मदिरापान को लेकर झगड़ा हो गया. इससे क्षुब्ध होकर गंगा देवी सोमवार की शाम अपनी दोनों बेटियों को लेकर गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर गई और एक मालगाड़ी के आगे कूद गई.

सीएम योगी की बैठक से कई मंत्री नदारद!

कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रियों साथ बैठक कर रहे हैं. हालाँकि इसमें कई मंत्री नहीं भी हैं.

यूपी के सुल्तानपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक ने 2 ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों को कुचला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार तड़के चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के दो कर्मचारियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में ड्राइवर अब्दुल मोमिन और कांस्टेबल अरुण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सुल्तानपुर के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने कहा कि परिवहन कर्मियों ने नियमित जांच के लिए ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने उन्हें कुचल दिया, वह अंधेरे की आड़ में मौके से फरार हो गया.

मंकी पॉक्स को लेकर योगी सरकार अलर्ट, कोविड अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित

मंकी पॉक्स को लेकर योगी सरकार अलर्ट हो गई है. कोविड अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस बाबत निर्देश दिए हैं. सभी अस्पताल प्रभारियों को गाइडलाइन भेजी गई. बताया गया कि प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर  ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा. इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया गया 

यूपी में 20 पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए

यूपी में 20 पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. राजेश कुमार पांडेय उपसेनानायक 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ, अलका धर्मराज उप सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद, प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, बबिता सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, विभा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर, अलका भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, महेंद्र पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक EOW मुख्यालय लखनऊ , ज्ञानवती तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी में जिम्मेदारी दी गई है. 





प्रदेश के सभी जिलों में नर्सों के तबादले निरस्त

प्रदेश के सभी जिलों में नर्सों के तबादले निरस्त कर दिया गया है. पहले की तैनाती वाले स्थान पर काम करती रहेंगी. इनका जुलाई का वेतन भी संबंधित जिले से जारी किया जाएगा. मामले में डीजी हेल्थ ने 14 सीएमओ को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब  मांगा है. समूह 'ख' में आने वाली करीब 980 नर्सों का सीएमओ स्तर से तबादला कर दिया गया था  जबकि उन्हें सिर्फ समूह 'ग' तक के तबादले का अधिकार है.  गलती का अहसास होने पर कुछ जिलों के सीएमओ ने आदेश निरस्त कर दिया था लेकिन अधिकतर जिलों के सीएमओ आदेश पर अड़े रहे.  अब जौनपुर, अंबेडकर नगर, उन्नाव, हमीरपुर, बलिया, कानपुर देहात, हरदोई, प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़, कौशांबी, कासगंज, गाजीपुर और गाजियाबाद के सीएमओ को नोटिस मिली है.

कॉन्वेंट की तर्ज पर मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं भी चलेंगी

कॉन्वेंट की तर्ज पर मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं  भी चलेंगी इनमें बच्चों को खेल-खेल में ककहरा सिखाया जाएगा . मदरसा परिषद नर्सरी, केजी और एलकेजी की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने की तैयारी कर रहा. वर्तमान में कक्षा 1 से शुरू होती है मदरसों की कक्षाएं . प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए 25 मदरसों को केंद्र सरकार से मिलेगी मदद

बाबा दरबार में सुरक्षा से खिलवाड़!

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा दरबार में सुरक्षा से खिलवाड़ की खबर है. गर्भगृह से वीडियो कालिंग की सूचना है. मन्दिर से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के गर्भ गृह से वीडियो कॉलिंग करने का दावा किया जा रहा है. इस सूचना से मन्दिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है.  मन्दिर में मोबाइल और कैमरा प्रतिबंधित है. कार्यपालक अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए है.

कैबिनेट में बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार आज की कैबिनेट में बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा प्रस्ताव आएगा. इसमें छात्र छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से रकम भेजने का प्रस्ताव होगा. अब तक सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रति छात्र 1100 रुपये देती है जिस इस बार बढ़ाकर 1200 करने का प्रस्ताव आएगा. अब तक मिलने वाले 1100 रुपये 2 जोड़ी यूनिफ़ॉर्म, स्वेटर, जूते मोज़े और स्कूल बैग के लिए दिए जाए हैं. इस बार 100 रुपये इसलिए बढ़ाने की तैयारी जिससे बच्चे पेंसिल नोटबुक व् स्टेशनरी भी खरीद सकें

बारिश में कच्ची दीवार के गिरने से महिला की मौत

बारिश में कच्ची दीवार के गिरने से महिला की मौत, पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने महिला को मलबे से बाहर  निकाला. आननफानन में परिजन महिला को लेकर पहुचे अस्पताल, जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.  

सीएम योगी ने दी करगिल दिवस की बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश को करगिल दिवस की बधाई दी. सीएम ने ट्वीट किया कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई. माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन! जय हिंद!

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, 20 अन्य अस्पताल में भर्ती

गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार रात बताया कि कुछ मरीजों की हालत गंभीर है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गयी हैं. गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने बताया कि सुबह दो लोगों की मौत हुई थी जबकि पांच अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने सोमवार देर रात बताया कि तीन और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

भदोही में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

भदोही जिले में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में खराब मौसम के बीच अचानक बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही कुसुम देवी (33) और आदर्श यादव (10) की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

महाराष्ट्र : पुणे में छोटा प्रशिक्षण विमान क्रैश लैंडिंग में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान निजी विमानन अकादमी के एक सीट वाले छोटे प्रशिक्षण विमान ने ‘क्रैश लैंडिंग’ की जिससे विमान में सवार महिला पायलट मामूली रूप से घायल हो गईं . अकादमी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. किसी आपात स्थिति के कारण कोई विमान जब अचानक उतरता है तो उसे क्रैश लैंडिंग कहते है. यह जोखिम भरा होता है. पुलिस और एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विमान में सवार महिला पायलट को मामूली चोट आई है.

झारखंड में वकीलों ने अदालत शुल्क में वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन, नहीं किया कामकाज

झारखंड में करीब 30 हजार वकीलों ने अदालत शुल्क में वृद्धि के विरोध में सोमवार को न्यायिक कामकाज से दूरी बनाई. राज्य के बार एसोसिएशन के एक सदस्य ने यह दावा किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि शुल्क में वृद्धि आम लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के लिए भी हानिकारक होगी. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडे ने कहा, ‘‘24 जिला बार एसोसिएशन, 12 उप मंडल बार एसोसिएशन और अधिवक्ता संगठनों, झारखंड उच्च न्यायालय से जुड़े लगभग 30,000 सदस्यों ने अदालत शुल्क में भारी बढ़ोतरी के विरोध में काम नहीं किया. यह बड़ी संख्या में आम नागरिकों को न्याय से वंचित करेगा....’’

तिकोनिया कांड : आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसला मंगलवार को

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी. जस्टिस कृष्णा पहल की अदालत ने मामले की सुनवाई करने के बाद पिछली 15 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित कर लिया था जो मंगलवार को सुनाया जाएगा.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live Update: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान एक दलित छात्रा ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त ने लड़की के परिजनों के हवाले से बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की शहर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. आरोप है कि गांव का ही रहने वाला संजय नामक युवक पीछा करके उसे परेशान करता था. छात्रा के परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया था लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.


इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी. जस्टिस कृष्णा पहल की अदालत ने मामले की सुनवाई करने के बाद पिछली 15 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित कर लिया था जो मंगलवार को सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि तिकोनिया कांड में हाईकोर्ट ने पिछली 10 फरवरी को आशीष को जमानत दे दी थी लेकिन बाद में उच्चतम न्यायालय ने जमानत आदेश को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट को निर्देश दिए थे कि वह पीड़ित पक्ष को पर्याप्त मौका देकर जमानत याचिका पर फैसला सुनाए.


मेरठ के एक कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो सामने आया है. नमाज के विरोध में हिंदू जागरण मंच के तीन लोग शापिंग कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए. तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह ने नमाज पढ़ते हुए वीडियो और फोटो मेरठ पुलिस और जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि लखनऊ के लुलु माल की तरह मेरठ में गढ़ रोड पर स्थित ‘एसटूएस स्क्वायर कॉम्प्लेक्स’ में सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ते हुए.


राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों, खासकर युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस काम के लिए एक एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया जाएगा. सचिवालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित चौथी राज्य स्तरीय नाकोर्ड (नार्को कोऑर्डिनेशन) बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने गृह विभाग को ड्रग्स के बारे में जागरूकता लाने के लिए जल्द ही एक राज्य स्तरीय जागरूकता रणनीति तैयार करने का भी निर्देश दिया.


मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो चुके हैं मगर अब प्रमुख पदों पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही तैयारियां तेज कर दी है.  भाजपा ने नगरीय निकाय और जिला पंचायत के लिए प्रभारियों की भी तैनाती कर दी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में चिंतन मंथन का दौर जारी है. राज्य में पंचायत के चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए हैं, तो वहीं नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की है. 


गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत के बाद अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने सोमवार शाम दावा किया कि गुजरात में 12 लोगों की मौत हो गई है. बोटाद जिले के पुलिस अधीक्षक, करनमराजसिंह वाघेला ने, हालांकि, बोटाद और अहमदाबाद जिलों में मरने वालों की संख्या 10 बताई, हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इसे अधिक होने का दावा किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.