UP Breaking News Highlights: आज वाराणसी में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
प्रयागराज में दस जून को हुई हिंसा के मामले में मास्टर माइंड जावेद पम्प का घर गिराए जाने के बाद अब असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम के घर पर भी नोटिस चस्पा दिया गया है.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: महाराष्ट्र में सियासी संकट तीन दिन बाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे शुक्रवार रात में गुजरात गए थे और वापस आ गए. हालांकि क्यों गए थे, किससे मिलने गए थे वो किसी को नहीं पता है. वहीं देवेन्द्र फडणवीस के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई से इंदौर गये, वहां कुछ देर रुकने के बाद गुजरात के लिए रवाना हो गये.
एकनाथ शिंदे को मिलाकर कुल 7 मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. वे मंत्री पद से बर्खास्त हो सकते हैं. सीएम राज्यपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे. एकनाथ शिंदे गुलाबराव पाटील दादा भूसे संदीपान भुमरे शंभूराजे देसाई अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. एकनाथ शिंदे के साथ इन मंत्रियों ने भी बगावत की है.
गुजरात में 2002 में हुए दंगे के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गुजरात क्राइम ब्रांच ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को शनिवार को हिरासत में लिया है. सीतलवाड़ को उनके मुंबई के घर से हिरासत में लिया गया जबकि श्रीकुमार को गांधीनगर से हिरासत में लिया गया. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद तीस्ता सीतलवाड़ संजीव भट और आर बी श्री कुमार के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया.
देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. 23 जून को इन सीटों पर मतदान हुआ था. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है, जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है. जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है.
संगम नगरी प्रयागराज में दस जून को जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा के मामले में मास्टर माइंड जावेद पम्प का घर गिराए जाने के बाद विकास प्राधिकरण ने अब असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम के घर पर भी नोटिस चस्पा कर दी है. जिलाध्यक्ष शाह आलम के खिलाफ हिंसा मामले में न सिर्फ नामजद रिपोर्ट दर्ज है, बल्कि अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. विकास प्राधिकरण की नोटिस में करोड़ों के आलीशान मकान के निर्माण को अवैध बताया गया है और तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा गया है.
27 जून को दिल्ली आएंगे शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार 27 जून को विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ उनके नामांकन में शामिल होने के लिए आज मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर : 30 जून को श्री अमरनाथजी यात्रा शुरू होने से पहले कठुआ के लखनपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दिल्ली उपचुनाव: आप के दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर से आगे
दिल्ली उपचुनाव : आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
झारखंड उपचुनाव: मंदार में बीजेपी प्रत्याशी आगे
झारखंड उपचुनाव : चुनाव आयोग के अनुसार मंदार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर आगे चल रहे हैं.
शरद पवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास से निकलें