UP Breaking News Live: मेरठ में चीनी मिल में भीषण आग, चीफ इंजीनियर की मौत, लाखों का सामान राख
UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में अयोध्या और आंबेडकरनगर जिलों के 1,356 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में 1,342 हिंदू जोड़े और 14 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. गायत्री परिवार ने हिंदू जोड़ों का विवाह करवाया और मुस्लिम जोड़ों को निकाह काजी ने पढ़ायी.
सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को राज्य सरकार ने उनके बैंक खाते में 75,000 रुपये का नकद उपहार दिया. अयोध्या जिला प्रशासन ने मौके पर ही जोड़ों को विवाह पंजीकरण का प्रमाणपत्र जारी किया.
समारोह में उपस्थित उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने पांच लाख बेटियों की शादी कराने की पहल की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.
वहीं उत्तराखंड के विकास तथा अन्य मुद्दों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदेश के पूर्व विधायकों ने पार्टी लाइन से इतर एक संगठन बनाया है.
‘उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन’ नाम से गठित संगठन के अध्यक्ष लाखीराम जोशी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि सभी राजनीतिक दलों के पूर्व विधायकों ने पहाड़ी राज्य से लोगों के पलायन, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे प्रदेश हित के सभी मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 142 पूर्व विधायक हैं जिसमें से करीब 35 पहली बैठक में शामिल हुए.
भगत सिंह कोश्यारी की अंतरिम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जोशी ने बताया कि अन्य पूर्व विधायकों से उनकी बात हो हुई है और भविष्य में होने वाली बैठकों में वे भी शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (बदरीनाथ से पूर्व विधायक), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा (रानीखेत से पूर्व विधायक), उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (कनालीछीना से पूर्व विधायक) का जिक्र करते हुए जोशी ने कहा कि बहुत कम ऐसे पूर्व विधायक हैं जिनकी क्षमता का पूर्ण उपयोग हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर पूर्व विधायकों की सक्रियता का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह संगठन बनाया गया है.
जोशी ने बताया कि बैठकों के दौरान मिलने वाले सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा और प्रदेश हित में उन्हें सरकारी नीतियों में शामिल करने का आग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर उनसे संरक्षक बनने का अनुरोध किया है जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है.
हापुड़ मेडिकल कॉलेज में छात्रा का शव बरामद
हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एबीबीएस की एक स्टूडेंट मृत हालत में मिली. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि उसने खुदकुशी की है.
हम यहां से दिल्ली तक का समीकरण बिगाड़ देंगे : खौतली में जयंत चौधरी
खतौली में उपचुनाव के सिलसिले में प्रचार करने पहुंचे आरएलडी नेता जंयती चौधरी ने सपा और आजाद समाज पार्टी के साथ किए गठबंधन पर कहा, 'जीत पक्की करने के लिए नहीं है ये गठबंधन. हम यहां से दिल्ली तक का समीकरण बिगाड़ देंगे.'
बागपत : गैंगस्टर एक्ट में 3 आरोपियों की संपत्ति कुर्क
बागपत में गैंगस्टर के एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है. इन तीनों के मकानों को सील कर दिया गया है जिनकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.
मेरा सहयोग लेते तो सीएम होते अखिलेश : शिवपाल यादव
मैनपुरी में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उनका सहयोग लिया होता तो आज यूपी में सपा की सरकार होती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते.
मेरठ मिले हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत
मेरठ में चीनी मिल में लगी भीषण आग में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई है. इस घटना में मिल के कई कर्मचारी भी घायल हुए हैं. आग लगने की खबर मिलते ही चीफ इंजीनियर कंट्रोल रूम में गए थे लेकिन वह आग के बीच घिर गए.