UP Breaking News Live: मेरठ में चीनी मिल में भीषण आग, चीफ इंजीनियर की मौत, लाखों का सामान राख

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 26 Nov 2022 10:09 PM
हापुड़ मेडिकल कॉलेज में छात्रा का शव बरामद

हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एबीबीएस की एक स्टूडेंट मृत हालत में मिली. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि उसने खुदकुशी की है.

हम यहां से दिल्ली तक का समीकरण बिगाड़ देंगे : खौतली में जयंत चौधरी

खतौली में उपचुनाव के  सिलसिले में प्रचार करने पहुंचे आरएलडी नेता जंयती चौधरी ने सपा और आजाद समाज पार्टी के साथ किए गठबंधन पर कहा, 'जीत पक्की करने के लिए नहीं है ये गठबंधन. हम यहां से दिल्ली तक का समीकरण बिगाड़ देंगे.' 

बागपत : गैंगस्टर एक्ट में 3 आरोपियों की संपत्ति कुर्क

बागपत में गैंगस्टर के एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है. इन तीनों के मकानों को सील कर दिया गया है जिनकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.

मेरा सहयोग लेते तो सीएम होते अखिलेश : शिवपाल यादव

मैनपुरी में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उनका सहयोग लिया होता तो आज यूपी में सपा की सरकार होती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते.

मेरठ मिले हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत

मेरठ में चीनी मिल में लगी भीषण आग में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई है. इस घटना में मिल के कई कर्मचारी भी घायल हुए हैं. आग लगने की खबर मिलते ही चीफ इंजीनियर कंट्रोल रूम में गए थे लेकिन वह आग के बीच घिर गए.

मेरठ में चीनी मील में लगी भीषण आग

मेरठ की मोहिद्दीनपुर चीनी मिल में लगी भीषण आग की खबर है. टरबाइन में ब्लास्ट होने के बाद आग लगते ही चीनी मील में भगदड़ मच गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. 

चुनावी हलफनामा मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को HC से राहत

चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दायर की गई याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिका में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी दी है.

प्रयागराज की लड़की ने सीएम योगी को दिया निकाह में आने का न्योता

प्रयागराज की एक लड़की ने अपने निकाह में सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्ड भेजकर आने का न्योता दिया है. उसने सीएम योगी से शादी पर तोहफा भी मांगा है. उसने सीएम योगी से उसके इलाके की सड़क ठीक करने की मांग की है. 

कानपुर में हर्ष फायरिंग में बाउंसर की मौत, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान बाउंसर की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने गोली चलाने वाले बीजेपी के एक नेता रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. 

UKSSSC पेपर लीक आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के मुताबिक राज्य में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसके तहत यूकेएसएससी पेपर लीक मामले के आरोपियों की भी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा.

कानपुर में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग

कानपुर के रेल बाजार स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की खबर है. आग लगते ही जानकारी मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Watch: इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV-C54 रॉकेट किया लॉन्च

तमिलनाडु: इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV-C54 रॉकेट लॉन्च किया. 





श्रद्धा हत्याकांड: 28 नवंबर को हो सकता है आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार 28 नवंबर को हो सकता है: सूत्र

AAP लोगों के लिए नयी उम्मीद बन गई है: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को अपना 10वां स्थापना दिवस मना रही आम आदमी पार्टी ने लोगों के प्यार के कारण भारतीय राजनीति में कई इतिहास रचे हैं. केजरीवाल ने 26 नवंबर, 2012 को ‘आप’ की स्थापना की थी. उन्होंने इस दिन पार्टी बनाने का फैसला किया, क्योंकि 1949 में इसी दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था.

भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय सिंह जमीन पर गिरे, कांग्रेस ने सड़कों को जिम्मेदार ठहराया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शनिवार को सड़क किनारे के एक रेस्तरां की ओर जाते वक्त भीड़ के बीच जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, चश्मदीदों के मुताबिक उन्हें चोट नहीं आई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर फौरन उठा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सिंह के जमीन पर गिरने के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उधर, बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की के कारण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान ऐसे हादसों का शिकार होना पड़ रहा है.

बिहार के चार दिवसीय दौरे के लिए पटना पहुंचे मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार शाम पटना पहुंचे. भागवत का शहर के राजेंद्र नगर इलाके स्थित संगठन कार्यालय में रात में रुकने के बाद शनिवार सुबह बक्सर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है. भागवत नौ दिवसीय धार्मिक सम्मेलन के उद्घाटन में भाग लेने के लिए एक पखवाड़े पहले भी बक्सर गए थे.

राजस्थान के फतेहपुर और चुरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

राजस्थान के चुरू व फतेहपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.0, भीलवाड़ा में 7.0, संगरिया में 7.5, अलवर व नागौर में 8.0, पिलानी में 8.2 और गंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गुजरात चुनाव: बीजेपी के घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा

अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उसने पार्टी की सत्ता बरकरार रहने पर राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वादा किया. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा यहां जारी किए गए घोषणापत्र में पार्टी ने लड़कियों के लिए ‘केजी से पीजी’ (नर्सरी से स्नातकोत्तर) तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया.

CBI ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है- सीएम केजरीवाल

CBI ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है. कल की चार्जशीट से यह साबित हो गया है कि इनको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला है: CBI द्वारा शराब नीति पर दाखिल चार्जशीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की जनता इन सब वीडियो के जवाब दे देगी- सीएम केजरीवाल

MCD का चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है. बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम. जनता को तय करना है कि उनको बीजेपी के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम चाहिए. 4 तारीख को चुनाव हैं. दिल्ली की जनता इन सब वीडियो के जवाब दे देगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल










 








कांग्रेस ने बाबा साहेब का भी अपमान किया है- CM योगी

कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है, कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने का भरसक प्रयास करती थी: गीर सोमनाथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सपा सरकार में अपराधी ‘मिनी सीएम’ बन गए थे- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राज्य की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के समय प्रदेश के हर जिले में अपराधी ‘मिनी सीएम’ बन गए थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार आते ही गुंडे, माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि गुंडे, बदमाश या तो जेल के भीतर पहुंच गए या राज्य छोड़कर भाग गए.

दिल्ली-NCR में 8.3 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 रहा.

संविधान दिवस समारोह में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे.

आप लोग उन्हें याद रख रहे हैं, उनके लिए यहां आ रहे हैं, यह बड़ी बात है- शहिद विजय खांडेकर की मां

मुंबई 26/11 आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त विजय खांडेकर की मां निर्मला खांडेकर ने कहा कि अब इस बात को 14 साल हो गए हैं. अब भी आप लोग उन्हें याद रख रहे हैं, उनके लिए यहां आ रहे हैं, सरकार उन्हें याद रख रही है, यह हमारे लिए बड़ी बात है. इससे ज़्यादा मैं क्या कहूं.

Watch: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का सामने आया नया CCTV फुटेज

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं: सूत्र





साईंबाबा मंदिर को 175 करोड़ रुपये के आयकर भुगतान से दी गई छूट

शिरडी के श्री साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट को पिछले तीन साल में लगाए गए 175 करोड़ रुपये के आयकर भुगतान से छूट दी गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह छूट दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, “वर्ष 2015-16 के कर का आकलन करते हुए आयकर विभाग को पता चला कि श्री साईंबाबा संस्थान धार्मिक ट्रस्ट नहीं बल्कि एक धर्मार्थ ट्रस्ट है. इस आधार पर दान पेटी में प्राप्त दान पर 30 प्रतिशत आयकर लगाते हुए 183 करोड़ रुपये का कर भुगतान नोटिस जारी किया गया.”

जबलपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

जबलपुर के तिलवारा थना क्षेत्र के एक तिराहे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. तिलवारा थान के प्रभारी एल. एस. झरिया ने बताया कि इस हादसे में नन्हे गोंड (35), सुम्मी ठाकुर (45) एवं अनिल ठाकुर (32) की मौत हो गई.

गुजरात चुनाव: तीन नवंबर से 10.5 करोड़ रुपये की नकदी, आभूषण जब्त कर चुका है ईसी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात पुलिस और निगरानी टीम अब तक 10.49 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त कर चुकी हैं, जबकि 91,000 से अधिक लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुजरात में तीन नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण में एक और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

Watch: आज खंडवा के मोरटक्का गांव से भारत जोड़ो यात्रा की हुई शुरूआत

मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत खंडवा के मोरटक्का गांव से की. उनके कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा व पार्टी के अन्य नेता, समर्थक भी मौजूद रहे.





बुलंदशहर में श्रद्धा मर्डर केस में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. SSP श्लोक कुमार ने कहा,"हमने सिंकदराबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद इसे गिरफ़्तार किया. इसने अपना नाम विकास बताया है. इसके ऊपर पहले से 5 मुकदमे दर्ज़ हैं."

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26/11 हमले के शहिदों को किया याद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहिदों को याद किया. 

पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है. शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया है. उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस

वाराणसी : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

वाराणसी स्थित ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. हवेलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से कटकर महिला की मौत मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलिया रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

10 हजार के ईनामी बदमाश अभियुक्त हिमांशु थल क्षेत्र से गिरफ्तार

स.ओ.जी.पुलिस पिथौरागढ़ ने 10 हजार के ईनामी बदमाश अभियुक्त हिमांशु को थल क्षेत्र से किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना नाचनी मे धारा-34/147/323/325/308/504/506 के अंर्तगत अभियोग है पंजीकृत आरोपी लंबे समय से चल रहा था फरार.

बैकग्राउंड

श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में अयोध्या और आंबेडकरनगर जिलों के 1,356 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में 1,342 हिंदू जोड़े और 14 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. गायत्री परिवार ने हिंदू जोड़ों का विवाह करवाया और मुस्लिम जोड़ों को निकाह काजी ने पढ़ायी.


सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को राज्य सरकार ने उनके बैंक खाते में 75,000 रुपये का नकद उपहार दिया. अयोध्या जिला प्रशासन ने मौके पर ही जोड़ों को विवाह पंजीकरण का प्रमाणपत्र जारी किया.


समारोह में उपस्थित उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने पांच लाख बेटियों की शादी कराने की पहल की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.


वहीं उत्तराखंड के विकास तथा अन्य मुद्दों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदेश के पूर्व विधायकों ने पार्टी लाइन से इतर एक संगठन बनाया है.


‘उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन’ नाम से गठित संगठन के अध्यक्ष लाखीराम जोशी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि सभी राजनीतिक दलों के पूर्व विधायकों ने पहाड़ी राज्य से लोगों के पलायन, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे प्रदेश हित के सभी मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया है.


उन्होंने बताया कि प्रदेश में 142 पूर्व विधायक हैं जिसमें से करीब 35 पहली बैठक में शामिल हुए.


भगत सिंह कोश्यारी की अं​तरिम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जोशी ने बताया कि अन्य पूर्व विधायकों से उनकी बात हो हुई है और भविष्य में होने वाली बैठकों में वे भी शामिल होंगे.


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (बदरीनाथ से पूर्व विधायक), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा (रानीखेत से पूर्व विधायक), उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (कनालीछीना से पूर्व विधायक) का जिक्र करते हुए जोशी ने कहा कि बहुत कम ऐसे पूर्व विधायक हैं जिनकी क्षमता का पूर्ण उपयोग हो रहा है.


उन्होंने कहा कि ज्यादातर पूर्व विधायकों की सक्रियता का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह संगठन बनाया गया है.


जोशी ने बताया कि बैठकों के दौरान मिलने वाले सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा और प्रदेश हित में उन्हें सरकारी नीतियों में शामिल करने का आग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर उनसे संरक्षक बनने का अनुरोध किया है जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.