UP Breaking News Highlights: काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर, मथुरा में बोले सीएम योगी

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 27 Apr 2023 10:49 PM
कुश्ती संघ का काम देखने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन 

कुश्ती संघ का काम देखने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में भूपेंद्र सिंह बाजवा, एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन और सुमा शिरूर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 

गायकवाड़ आउट

RR vs CSK Live: 10वें ओवर में 69 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिर गया. रुतुराज गायकवाड़ 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. एडम जेम्पा को दूसरी सफलता मिली. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 71 रन है. अब 60 गेंदों में 132 रन बनाने हैं. 

बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेयर का बीजेपी में पदोन्नत किया जाता है- दिनेश शर्मा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेयर को बीजेपी में पदोन्नत किया जाता है. पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ता में नहीं होने पर केवल ओबीसी और अनुसूचित जाति की परवाह करता है. उन्होंने कहा कि वह 11 साल तक लखनऊ के मेयर रहे और उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के उपाध्यक्ष का प्रभार दिया गया और उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री भी बनाया गया.

साल 2008 में हुई हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास

आगरा में स्टेडियम में दिन दहाड़े हुई हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साल 2008 में पार्किंग ठेके के विवाद में हत्या हुई थी. आरोपी लाला उर्फ इरशाद, बॉबी और गोल्डी को इस हत्या में दोषी पाया गया है. इसके साथ ही उन पर 54 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

डबल इंजन की सरकार नौकरी उपलब्ध करवाने का कर रही कार्य- सीएम योगी

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश की प्रतिभा को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़कर प्रदेश में ही नौकरी उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है.

आजम खान नहीं करेंगे प्रचार, अब्दुल्ला आजम करेंगे जनसभाओं को संबोधित

रामपुर नगर निकाय चुनाव में प्रचार के लिए आज आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों नेताओं को मिलक और बिलासपुर में जाना था लेकिन आजम खान का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से आजम खान अब चुनाव प्रचार पर नहीं जा रहे हैं. कुछ देर पहले उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम चुनाव प्रचार के लिए अपने घर से निकले हैं और उन्होंने बताया कि आजम खान साहब का स्वास्थ ठीक नहीं है इसलिए दोनों जनसभाओं को अब्दुल्लाह आजम ही संबोधित करने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही आजम खान दिल्ली से अपना इलाज कराने के बाद रामपुर पहुंचे हैं लेकिन अभी भी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से बताया गया था कि आजम खान चुनाव प्रचार बिलासपुर जाएंगे लेकिन डॉक्टरों ने अभी भी आजम खान को घर पर ही आराम करने की सलाह दी है. इसलिए आजम खान ने अपना चुनाव प्रचार का आज का दौरा रद्द कर दिया है.

'ऑपरेशन कावेरी' चलाकर भारत के नागरिकों को सूडान से से वापस लाए पीएम मोदी- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि सूडान में दुनिया के कई देशों के लोग फंसे हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन कावेरी' चलाकर भारत के नागरिकों को सूडान से सुरक्षित वापस अपने देश लाने के वृहद अभियान को आगे बढ़ाया है.

सपा उम्मीदवारों के लिए जनसभा करेंगे आजम खान 

रामपुर में सपा उम्मीदवारों के लिए आज गुरुवार (27 अप्रैल) से सपा नेता आजम खान जनसभा करेंगे. आजम खान आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मिलक नगर पालिका से सपा प्रत्याशी केतकी देवी गंगवार और बिलासपुर नगर पालिका प्रत्याशी मोहम्मद हसन के लिए बिलासपुर में आजम खान जनसभा करेंगे. नगर निकाय को लेकर आजम खान का जनसंपर्क आज से आरंभ होगा. 

माफिया अतीक अहमद के वकील को सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश 

माफिया अतीक अहमद के वकील को सीजेएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमनगंज थाना पुलिस ने पेश किया. उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस की ज्यूडिशियल रिमांड की अर्जी पर सुनवाई हुई. खान सौलत हनीफ के अधिवक्ताओं ने ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड का विरोध किया, पुलिस ने आज पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी नहीं दी थी. वहीं कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला रिजर्व कर लिया है. इसके साथ ही खान सौलत हनीफ ने मीडिया से कहा जो कहना है अदालत में कहेंगे और उन्होंने कहा कि झूठा फंसाया गया है. कोर्ट ज्यूडिशियल कस्टडी पर शाम तक कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है.

केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को लिए गाइडलाइन जारी की है. SP डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि लगातार बर्फबारी के कारण सभी यात्री रूक-रूक कर यात्रा करें और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा करें.

आज भारत में तुष्टिकरण नहीं होता- सीएम योगी आदित्यनाथ

फिरोजाबाद पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आज भारत में तुष्टिकरण नहीं होता है, आज नए भारत में अपने नागरिकों की सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जाता है. तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हुई तो सशक्तिकरण की राजनीति शुरू हुई. इसी का परिणाम है कि करोड़ो लोगों को मकान मिल गए, करोड़ों लोगों को शौचालय मिल गए, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. 

उत्तराखंड के मसूरी में दर्दनाक हादसा, माल रोड हिस्सा धंसने से चालक की मौत

उत्तराखंड में मसूरी के हिल स्टेशन माल रोड का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे एक डंपर दूसरी सड़क पर गिर गया. हादसे में चालक की मृत्यु हुई है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार पर बरसे ओवैसी

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि IAS अफसर जी कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है. CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?

महिला CM के होते हुए अगर बेटी को न्याय न मिले तो ममता जी में ममता की बहुत कमी है- अनुराग ठाकुर

पश्चिम बंगाल में जब उपद्रवी रामभक्तों पर पथराव करते हैं तब पुलिस चुप बैठती है लेकिन जब एक बच्ची के बलात्कार और हत्या पर BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन कर न्याय की मांग करती है तो गोलियां चलने लगती है. एक महिला CM के होते हुए अगर बेटी को न्याय न मिले तो ममता जी में ममता की बहुत कमी है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद सबसे सफल गृह मंत्री हैं अमित शाह- प्रह्लाद जोशी

अमित शाह देश के सबसे जिम्मेदार नेता और सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद सबसे सफल गृह मंत्री हैं. वे (कांग्रेस) अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

बादल साहब का व्यक्तित्व हम सबको बहुत प्रभावित करता था- जेपी नड्डा

बादल साहब आज हमारे बीच नहीं रहे, यह बहुत दुख भरी खबर है. उनका व्यक्तित्व हम सबको बहुत प्रभावित करता था. वे एक नेता नहीं राजनेता थे. समाज में सब सुख, चैन, शांति से रहे इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया. उनका जाना एक युग की समाप्ति है: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

जी कृष्णैया की दोबारा हत्या की जा रही है- असदुद्दीन ओवैसी

IAS अफसर जी कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है. CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया- असदुद्दीन ओवैसी

नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घुम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. आप 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया: आनंद मोहन की रिहाई पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

मध्य प्रदेश के सात लोग सूडान से सुरक्षित दिल्ली पहुंचे: मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि संकटग्रस्त सूडान में फंसे कई भारतीयों सहित मध्य प्रदेश के सात लोग सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं. चौहान ने अफ्रीकी राष्ट्र से मध्य प्रदेश के सात व्यक्तियों सहित अन्य भारतीयों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और टिप्पणी की, 'मोदी है तो मुमकिन है.’’

एयर इंडिया करेगी 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्ति

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगी. इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु शामिल होंगे. एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं। कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं.

शरद पवार ने प्रकाश सिंह बादल को दी श्नद्धांजलि

श्री मुक्तसर साहिब: NCP प्रमुख शरद पवार ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्नद्धांजलि दी.

हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुए, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी- भूपेश बघेल

इस घटना में हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुआ, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. मुझे गर्व है कि हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए. इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि हमारे जवान उनका डटकर सामना करेंगे और इसका बदला लेंगे: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में तनाव, तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद

पुंछ आतंकी हमला- आतंकियों को पनाह देने वाला शख्स गिरफ्तार

9 सालों में हमने देश में एम्स की संख्या 20 कर दी- पीएम मोदी

देश में पहला एम्स 1956 में शुरू हुआ और कांग्रेस ने उसका खूब श्रेय लिया लेकिन दूसरा एम्स कब शुरू हुआ, इसपर कांग्रेस कुछ नहीं बोलती. UPA सरकार में किसी तरह 2014 तक एम्स की संख्या 7 हुई. 60 सालों में 7 एम्स बने लेकिन 9 सालों में हमने देश में एम्स की संख्या 20 कर दी: पीएम मोदी

हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी- भूपेश बघेल

दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था, जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

केंद्रीय गृह मंत्री की चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की- डीके शिवकुमार

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे. वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं? हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार

IAS एसोसिएशन ने पूर्व DM जी कृष्णैया की हत्या के दोषियों की रिहाई पर आपत्ति जताई

आंध्र प्रदेश के IAS एसोसिएशन ने गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के दोषियों की रिहाई पर आपत्ति जताई है और बिहार सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

हम ईश्वर, बिहार सरकार और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हैं- आनंद मोहन की पत्नी

हम ईश्वर, बिहार सरकार और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हैं. खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. जी कृष्णैया की हत्या का हमें भी दर्द है. अगर यह घटना आनंद मोहन के सामने होती तब वे कभी ऐसा नहीं होने देते. हम उनकी रक्षा करने की पूरी कोशिश करते: आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद

प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव में लोगों का जमावड़ा

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम विदाई देने के लिए गुरुवार को सुबह पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अकाली नेता का अंतिम संस्कार परिवार के खेत में किया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार करने के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया है.

गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते- रणदीप सिंह सुरजेवाला

यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला

आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल से रिहा

बिहार: आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल से रिहा हुए. बिहार सरकार ने हाल ही में आनंद मोहन सिंह सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था. वह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.

मथुरा में कार ने दो स्कूटी में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने एक कार ने एक के बाद एक दो स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को यहां पुलिस लाइन के सामने एक क्रेटा कार ने अधिवक्ता मोहित शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गिरकर घायल हो गए.

सहरसा में बाहुबली आनंद मोहन के स्वागत में लगे पोस्टर

आनंद मोहन की रिहाई से नीतीश सरकार पर उठ रहे सवाल

आनंद मोहन की रिहाई से जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी नाराज

रायपुर में PRRC सेंटर विकलांगों को दे रहा नया जीवन

छत्तीसगढ़: रायपुर में पीआरआरसी सेंटर विकलांगों को नया जीवन दे रहा है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक रमेश शर्मा ने बताया, "यहां पर कृत्रिम अंग फ्री में प्रदान किया जा रहा है. हमने अब तक 3781 लोगों को 5284 कृत्रिम अंग प्रदान कर चुके हैं. अभी हम जिला स्तर पर यहां शिविर लगाना चालू किए हैं और जिला स्तर जो भी ऐसे लोगों की पहचान हो रही उन्हें हम बुलाते हैं और उन्हें एक हफ्ते में कृत्रिम अंग मुफ्त में प्रदान करवा रहे हैं."

संजय राउत का आरोप- पुणे की चीनी मिल में घुसने से रोका गया

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बुधवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें पुणे जिले के दौंड में एक चीनी मिल परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां वह चीनी मिल के दिवंगत संस्थापक मधुकर शिटोले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाना चाहते थे. यह घटना पुणे शहर से लगभग 75 किलोमीटर दूर दौंड में भीमा-पाटस सहकारी चीनी मिल में हुई. पुलिस ने कहा कि राज्यसभा सदस्य को बाद में कुछ अन्य लोगों के साथ परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

बदरीनाथ धाम में जारी है पूजा पाठ

मंत्रोच्चार के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

बद्री विशाल के नारों के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच कपाट खोले गए.

अलीगढ़ में वन विभाग की टीम ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

अलीगढ़: वन विभाग की टीम ने गांव के तालाब में से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. सर्वेश कुमार (वन अधिकारी) ने बताया, "सूचना मिली कि गांव के तालाब में कई दिनों से एक मगरमच्छ है, हमने रेस्क्यू किया. अब इसे हम गंगा नदी और नहर में छोड़ देंगे. इसने किसी पर हमला नहीं किया."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ ने एक व्यक्ति को प्रदेश के बीजेपी नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लगाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हमने गाजीपुर के संजय राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली में रहता था और उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था. उसने कई लोगों को ठगा भी था.'


आगराकी खेरागढ़ तहसील के नगला उदैया मार्ग स्थित एक मकान की पत्थर से बनी छत गिरने से एक बच्चे और एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. थाना खेरागढ़ प्रभारी राजीव सोलंकी ने बुधवार को बताया कि हादसे में घायल एक गर्भवती महिला का आगरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार के पांच सदस्य एक कमरे में सो रहे थे तभी देर रात अचानक कमरे की पत्थर से बनी छत भरभराकर गिर गयी जिसमें वहां सो रहे सभी लोग दब गये.


प्रवर्तन निदेशालय ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को 75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति कोष का गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोप है कि समूह ने उत्तर प्रदेश के कुछ संस्थानों के आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यकों और दिव्यांग छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का गबन किया. 


मथुरा के एक गांव में बुधवार दोपहर खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढहने से मां व बेटी सहित चार महिलाएं दब गईं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के ककरारी गांव की है. उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन महिलाएं और उनमें से एक महिला की बेटी मिट्टी खोदने पहुंची थीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.