UP Breaking News Highlights: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे का दूसरा दिन, कहा- यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हो रहा काम

UP Breaking News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद और बुलंदशहर को कई सौगात देंगे. इसके अलावा यहां चल रहे विकास कार्यों का सीएम योगी खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण करेंगे.

ABP Live Last Updated: 27 Aug 2022 02:17 PM
यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हो रहा काम- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम हो रहा है तो वह दिन दूर नहीं कि ये हमारा उत्तर प्रदेश न्यू जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हिंदुस्तान के सभी राज्यों से आगे होगा.

मनीष सिसोदिया के आवास पर बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापे को लेकर बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. 

ट्विन टावर पर दुनिया की सबसे अच्छी टीम कर रही काम- एडिफिस इंजीनियर

नोएडा ट्विन टावर पर एडिफिस इंजीनियर जिगर छेड़ा ने बताया है कि नोएडा अथॉरिटी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आसपास के लोगों का डर स्वाभाविक है लेकिन हमने उसके लिए सारी सावधानियां बरती हैं. हम उनको बस यही बोलना चाहेंगे कि दुनिया की सबसे अच्छी टीम काम कर रही है और सब चीज अच्छे से होगी. गैल की पाइपलाइन जमीन से तीन मीटर अंदर है और वह चार रिक्टर स्केल वाले भूकंप को सह सकती है. लेकिन फिर भी हमने सावधानी के लिए जमीन पर प्लेट्स लगा दी हैं. इसकी वजह से गैल की पाइपलाइन को कोई नुकसान नहीं आएगा. 

बिहार के खुसरूपुर में बच्चों के बीच बढ़ा विवाद, चली गोली

बिहार के खुसरूपुर SHO चंद्र भानु ने कहा है कि हमें सूचना मिली थी कि खुसरूपुर क्षेत्र के मंसूरपुर लोदीपुर गांव में दो लोगों को गोली लगी है और एक घायल है. हम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार ने बताया कि बच्चों की आपसी लड़ाई में यह विवाद इतना बढ़ा. दोनों परिवार आमने सामने रहते हैं.

जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के नए CJI

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाईं. 

हम लोग बीजेपी से कभी नहीं डरे- सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, "यह आदिवासी का बेटा है. इनकी चाल से हमारा न कभी रास्ता रुका है, न हम लोग कभी इन लोगों से डरे हैं. हमारे पूर्वजों ने बहुत पहले ही हमारे मन से डर-भय को निकाल दिया है. हम आदिवासियों के डीएनए में डर और भय के लिए कोई जगह ही नहीं है."

इटावा में बाढ़ के बाद 1500 लोगों को हुआ रेस्क्यू

इटावा के डीएम अवनीश राय ने बताया है कि अभी तक दोनों तहसीलों में से करीब 1500 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हमें सूचना मिली है कि शाम से पानी का स्तर कम होना शुरू जाएगा. स्वास्थ्य, आपूर्ति और पुलिस टीम के साथ एक नोडल अधिकारी सभी गांवों में मौजूद है. उम्मीद है कि अब को जनहानि नहीं होगी.

प्रयागराज में एक एएसपी और 8 डिप्टी एसपी के तबादले

प्रयागराज में एक एसएसपी और आठ डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं. तबादले के बाद दूसरे जिलों से आए कई डिप्टी एसपी को नई तैनाती मिली है. कई डिप्टी एसपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.

आज साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे. बता दें कि वो दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं.

आज फिर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बुलाई विधायकों की बैठक

झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच लगातार दूसरे दिन यूपीए विधायकों की तीसरी बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुलाई गई है. 

न्यायाधीश उदय उमेश ललित को आज राष्ट्रपति दिलाएंगे शपथ

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाएंगी. 

पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल के कैदियों ने गणेशोत्सव के लिए बनी इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं

महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा सेंट्रल जेल के कैदियों ने गणेशोत्सव के लिए इको-फ्रेंडली गणेश की प्रतिमाएं बनाई. पुणे के जेल अधीक्षक रानी भोसले ने बताया कि हमारा बंदियों को हर प्रकार की ट्रेनिंग देने का प्रयास रहता है. यरवदा सेंट्रल जेल में इस प्रकार का प्रयास पहले कभी नहीं हुआ था. हमारे बंदीजन जो भी बनाते हैं, उसे लोग पसंद करते हैं, तो हमें लगा कि इसे भी लोग पसंद करेंगे इसलिए इसकी शुरूआत की.

वाराणसी में निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. साथ ही कई घाट भी जलमग्न हुए.

जोरों पर चल रही गणेश चतुर्थी को लेकर मुंबई में तैयारियां

महाराष्ट्र: गणेश चतुर्थी को लेकर मुंबई में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बता दें कि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी का त्योहार मुंबई में काफी धूम धाम से मनाया जाता है.

प्रयागराज में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी

प्रयागराज में NDRF निरीक्षक ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया है कि अभी पानी खतरे के निशान से ऊपर है और अगले तीन दिन बाढ़ की स्थिति और बिगड़ेगी क्योंकि पानी बढ़ने वाला है. हमें एक परिवार ने मदद के लिए बुलाया है. अब तक हमने कुल 9 लोगों को बचाया है और अभी आगे अन्य फंसे हुए लोगों को बचाएंगे. 

दिल्ली AIIMS में छह महीने के बच्चे का हुआ सफल लीवर ट्रांसप्लांट

दिल्ली एम्स के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट के डॉ दीपक गुप्ता ने बताया है कि एक 16 महीने का बच्चा जन्माष्टमी से एक दिन पहले 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया और उसके मस्तिष्क में गंभीर चोटें आई. उसे निगरानी में रखा गया था, लेकिन कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी. सात दिनों के बाद हमने उसे ब्रेन डेड पाया. हमने बच्चे के परिवार को उसके अंग दान करने के लिए मनाया. मृत बच्चे की किडनी 5 साल के बच्चे में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया और 6 महीने के बच्चे में लीवर ट्रांसप्लांट किया गया. इस सप्ताह कॉर्निया 2 नेत्रहीन बच्चों में प्रत्यारोपित होगा.

दिल्ली में ज्वेलरी की दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार, सात चेन बरामद

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट DCP उषा रंगनानी ने बताया है कि 13 अगस्त 2022 को लगभग एक बजे PCR को एक कॉल आया. जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि एक आदमी ने बंदूक की नोक पर उनकी ज्वेलरी की दुकान से 7-8 सोने की चेन और 20 हजार रुपए लूट कर चला गया. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एक SIT गठित की और काफी मेहनत के बाद आरोपी को पकड़ लिया. हमें आरोपी के पास से 7 गोल्ड चेन और 90 हजार रुपए (एक चेन को गिरवी रखने के बाद मिले पैसों में से बचा हुआ पैसा) मिले हैं.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, "अपने दौरे के पहले दिन, मोदी शाम को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उसी स्थान से उद्घाटन करेंगे. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है."


वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाज़ियाबाद और बुलंदशहर को कई सौगात देंगे. इसके अलावा यहां चल रहे विकास कार्यों का सीएम योगी खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिनों के पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं.


रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरे का दूसरा दिन है. वे सुबह लखनऊ की लगभग 158.16 करोड़ की लागत की विभिन्न 155 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे कार्यक्रम के बाद कोतवालेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे. जहां दोपहर चौक में दोपहर 12:40 बजे पर दर्शन और पूजन करके दिलकुशा आवास जाएंगे. 


इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज पश्चिमी यूपी का रुख करेंगे. वे नोएडा में दोपहर एक बजे बजे स्वर्गीय रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वे नोएडा सेक्टर 121 फेस तीन में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अखिलेश यादव आज दोपहर करीब एक बजे नोएडा में आएंगे. यहां पर वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत यादव के पिता की मूर्ति का अनावरण करेंगे.


अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अमेठी आ रही हैं. जहां वे वेट लैंड सर्वेक्षण पार्क सहित करोड़ों की जन कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगी. अगले दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिशा की बैठक के लिए रायबरेली के लिए रवाना होंगी. जारी कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से करीब साढ़े तीन बजे अमेठी पहुंचेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.