UP Breaking News Live: यूपी में हाईकोर्ट के फैसले लीगल ओपिनियन लेगी सरकार, नगर विकास विभाग आदेश का करेगा अध्ययन

UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने डीएलएफ (DLF) के जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है.

ABP Live Last Updated: 27 Dec 2022 01:59 PM
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में जारी रहेगी तेज शीतलहर

दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है. घना कोहरा बना हुआ है, कोहरे के कारण विजिबिलिटी 0-200 मीटर तक है. अगले एक दिन के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज़ शीतलहर रहेगी. 29 दिसंबर से तापमान में सुधार की संभावना है: IMD वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी

बिहार में मालगाड़ी पटरी से उतरी

बिहार में गया जिला के समीप मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया, हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना गया से करीब 20 किलोमीटर दूर टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हुई जहां तड़के सवा तीन बजे मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

ठंड की चपेट में राजस्थान, जयपुर में पारा 6.8 डिग्री तक लुढ़का

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जहां बीती सोमवार रात चुरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 0.5 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, पिलानी में 1.9 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री, संगरिया में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, करौली में 4.2 डिग्री, सिरोही में 4.6 डिग्री, बीकानेर में 3.9 डिग्री, चित्तौड़गढ में 4.7 डिग्री, गंगानगर और बूंदी में 4.8-4.8 डिग्री, अलवर में 5.3 डिग्री, जैसलमेर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के तहत सेवाएं अनिवार्य रूप से केंद्र की सेवाएं हैं : उच्च न्यायालय

दिल्ली विधानसभा के सचिव पद से एक व्यक्ति की बर्खास्तगी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि एनसीटी दिल्ली के तहत आने वाली सेवाएं अनिवार्य रूप से केंद्र की सेवाएं हैं.

कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, तुलना राम से नहीं की जा सकती- आचार्य सत्येंद्र दास

कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता. कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती...उन्होंने (सलमान खुर्शीद) जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं: सलमान खुर्शीद के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास

पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा और मंगलवार को भी जबरदस्त ठंड की स्थिति बनी रही. यहां मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में एक डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

मुजफ्फरनगर जिला जेल के विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते मौत

मुजफ्फरनगर जिला जेल के एक विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गयी. जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा ने मंगलवार को ताया कि जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी इजराइल (65) की सोमवार को यहां बीमारी के कारण मौत हो गई. 

शामली में पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

पड़ोसी शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 दिसंबर से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. युवक की पैसों के लेनदेन के विवाद में हत्या कर दी गयी थी. शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने पत्रकारों को बताया कि जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के भैसानी इस्लामपुर गांव में 23 दिसंबर से लापता युवक नाजिम (22) का शव पुलिस ने सोमवार को गन्ने के एक खेत में बरामद किया.

दिल्ली में छाया कोहरा, दिन में ठंड और बढ़ने के आसार

राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ. आईएमडी ने आज ‘ठंडा दिन’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ने मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और प्रबंधन का निरीक्षण किया. 

मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड का आज अंतिम दिन

मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड का आज चौदहवां व अंतिम दिन है. ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को कल कोर्ट में पेश करेगी.

पटना में बढ़ते कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द

बिहार: पटना में बढ़ते कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द हुई और कुछ ट्रेन देरी से चल रही हैं. एक यात्री ने बताया कि, "कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही है. मेरी ट्रेन 5 घंटे की देरी से चल रही है."

आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

सफदरजंग अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. 

बढ़ती ठंड के बीच लखनऊ में चाय का लुत्फ उठाते दिखे लोग

उत्तर प्रदेश: बढ़ती ठंड के बीच लखनऊ में लोग गरमा गरम चाय का लुत्फ उठाते दिखे. एक राहगीर ने कहा, "मैं काम के लिए जा रहा हूं, ठंड बढ़ गई है ऐसे में गरम चाय पीने का आनंद है, हम यहां हमेशा चाय पीते हैं."

चूरू में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज

राजस्थान: चूरू में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया: IMD कल चूरू में न्यूनतम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 

सीकर में शीत लहर जारी, 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

राजस्थान: सीकर में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान शहर में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया.

दिल्ली के अस्पताल में आज होगा ‘मॉक ड्रिल’ टेस्ट, कोविड की तैयारी की समीक्षा

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था. राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित होगी.

आगरा में शीत लहर जारी, छाया घना कोहरा, बढ़ी ठंड

आगरा में इन दिनों शीत लहर जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को आगरा में घना कोहरा छाया हुआ था, वहीं मंगलवार को कोहरा तो कम है लेकिन ठंड ज्यादा है. सुबह-सुबह निकल रहे लोगों को ठंड से कपकपाहट हो रही है, शीत लहर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

UP में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास विभाग ने गांव की समस्या के समाधान के लिए हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ लगाने का फ़ैसला किया है. इसकी शुरुआत राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे. मौर्य ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

Watch: डिब्रूगढ़ के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और बर्फबारी

असम: डिब्रूगढ़ के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और बर्फबारी हुई. 





UP: मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये की स्मैक बरामद

सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से छह लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सूरज राय ने बताया कि मिर्जापुर थाने के प्रभारी पीयूष दीक्षित ने सोमवार को वाहन निरीक्षण के दौरान हफीज नामक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा. उसकी तलाशी के दौरान स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है.

देहरादून में मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के तहत साइकिल रैली का सीएम धामी ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के तहत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से साइकिल रैली का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "पर्यटन को बढ़ाने के लिए मसूरी विंटर कार्निवल हर साल होता है. लोगों को आकर्षित करने के लिए आज साइकिल रैली निकाली गई."

उत्तराखंड में ‘अवैध धर्मांतरण’ का मामला : महिला का दावा, प्रलोभन देकर दबाव बनाया गया

धर्मांतरण की कथित घटना की एक महत्वपूर्ण गवाह ने सोमवार को पुलिस को बताया कि एक ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने उसकी शादी का खर्च वहन करने की पेशकश की थी और धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देकर उसे उपहार भी दे रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नेपाली मूल की महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जगदीश ठाकुर और मिशनरी से जुड़े लोग कई दिनों से उसकी शादी का खर्च उठाने और उसे उपहार देने की पेशकश कर रहे थे.

श्रीनगर में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी के दौरान फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, एक खिलाड़ी ने कहा, " ये एक अच्छी पहल है। इससे देश में फुटबॉल का विकास होगा. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और ज्यादा बच्चे फुटबॉल के प्रति आकर्षित होंगे."

Watch: सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना राम से की

पीलीभीत में शीत लहर और घने कोहरे के कारण कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद

पीलीभीत में शीत लहर और बढ़ते घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

पूर्व विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति आज होगी कुर्क

पूर्व विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति मंगलवार को कुर्क होगी. पूर्व विधायक की प्रयागराज स्थित अल्लापुर इलाके में आठ करोड़ रुपए से ज्यादा का मकान कुर्क किया जाएगा. ये आलीशान मकान तकरीबन पौने दो सौ वर्ग फिट में बना हुआ है. विजय मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली में शीत लहर जारी, 7 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में शीत लहर जारी रहने के कारण घना कोहरा देखा गया. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पाकिस्तानी नाव गोला-बारूद और 300 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया

गुजरात: ATS गुजरात द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तट रक्षक (ICG) ने 10 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव को हथियार, गोला-बारूद और 300 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 40 किलोग्राम नारकोटिक्स ले जाते हुए पकड़ा है.

राजस्थान के प्रोफेसर पर अब पूर्व छात्रा ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर उनकी एक पूर्व छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कुछ ही दिन पहले इसी अध्यापक पर एक अन्य छात्रा ने यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. कुछ दिन पहले इस अध्यापक को गिरफ्तार किया गया था.

राजस्थान के प्रोफेसर पर अब पूर्व छात्रा ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर उनकी एक पूर्व छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कुछ ही दिन पहले इसी अध्यापक पर एक अन्य छात्रा ने यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. कुछ दिन पहले इस अध्यापक को गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी, सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन

राष्ट्रीय राजधानी के बड़े इलाके में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम से मैदानों को पार कर आने वाली हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ी और धुंध युक्त मौसम रहा.

शीत लहर की वजह से मेरठ में 1 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मेरठ में 1 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे: मेरठ डीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की कोविड तैयारियों की समीक्षा की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य की कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. सोरेन ने अधिकारियों को ओमीक्रोन के नए उपस्वरूप बीएफ.7 से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाने और ‘‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण” और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन से जुड़ी पांच सूत्रीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.

आगरा में स्पा सेंटर पर छापा; सात युवतियों सहित 15 लोग गिरफ्तार

शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमा की पांच युवतियां भी शामिल हैं. ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया.

बरेली में ठंड बढ़ने के बाद रैन बसेरों में लोगों की संख्या बढ़ी

उत्तर प्रदेश: बरेली में ठंड बढ़ने के बाद रैन बसेरों में लोगों की संख्या बढ़ी. DM शिवकांत द्विवेदी ने कहा, "मैंने बस अड्डे के रैन बसेरा का निरीक्षण किया. यहां सभी सुविधाएं मिल रही हैं. रैन बसेरे में मेडिकल किट भी मौजूद है. बाहर अलाव की सुविधा दी गई है. कई लोग आश्रय ले रहे हैं."

दिल्ली में शीत लहर जारी, शहर में घना कोहरा

देश की राजधानी दिल्ली में शीत लहर जारी है. ठंड के कारण शहर में घना कोहरा देखा गया.

ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में छह लड़कियां घायल

ओडिशा में पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को भगदड़ जैसी स्थिति में छह लड़कियों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज जिले में रासगोविंदपुर इलाके के हृदानंद उच्च विद्यालय के लड़के और लड़कियों का 70 सदस्यीय समूह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पुरी में पिकनिक मनाने आया है. ये लड़कियां उसी समूह का हिस्सा थीं. 

महाराष्ट्र : जालना में कपड़े की दुकान से 1.7 करोड़ रुपये की चोरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए 27 दिसंबर को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जाएगी. कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था. राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित होगी.

अरुणाचल में बर्फबारी, असम-मेघालय में ओलावृष्टि की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम तथा मेघालय में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी दी. गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.

सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी नहीं की, मैंने चोट के निशान देखे थे : पोस्टमॉर्टम करने वाले का दावा

जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले मुंबई के सरकारी अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेता ने खुदकुशी नहीं की और उनके शव पर चोट के निशान थे. कूपर अस्पताल से पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए रूपकुमार शाह ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया. राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे.

राजस्थान में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला

राजस्थान पुलिस के एक 39 वर्षीय कांस्टेबल को सोमवार को एक तेज रफ्तार ‘ट्रेलर’ ट्रक ने कथित तौर पर कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब पुलिसकर्मी मंदाना इलाके में मंदाना टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-52 पर अपने काम पर तैनात था. पुलिस ने कहा कि मृतक कांस्टेबल की पहचान सीकर जिले के निवाली सुरेंद्र सिंह राजपूत (39) के रूप में हुई है, जो एक पूर्व सैनिक था और राजस्थान पुलिस में शामिल होने के बाद पिछले छह महीने से मंदाना पुलिस थाने में व्यावहारिक प्रशिक्षण कर रहा था.

Watch: लाहौल और स्पीति के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति ज़िले के शिंकुला दर्रा में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई.





बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है, जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया’ बनाया गया. हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. यह कदम पांच मई को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जिसमें उसने नोएडा प्राधिकरण को जमीन के पूर्व मालिक वीराना रेड्डी को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.


हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया गया. रेलवे के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक अधिकारियों और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) के बीच उच्च स्तरीय बैठक में ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया गया. एक अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले निवासियों को सूचित किया जाएगा.


शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमा की पांच युवतियां भी शामिल हैं. ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया.


धर्मांतरण की कथित घटना की एक महत्वपूर्ण गवाह ने सोमवार को पुलिस को बताया कि एक ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने उसकी शादी का खर्च वहन करने की पेशकश की थी और धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देकर उसे उपहार भी दे रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नेपाली मूल की महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जगदीश ठाकुर और मिशनरी से जुड़े लोग कई दिनों से उसकी शादी का खर्च उठाने और उसे उपहार देने की पेशकश कर रहे थे.


बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य के आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार द्वारा इन निकायों के लिए किए गए कार्य बीजेपी की बड़ी जीत का आधार बनेंगे. चौधरी ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.