UP Breaking News Highlights: यूपी में कई IAS अफसरों के तबादले, गौतमबुद्ध नगर DM सुहास एलवाई को मिली ये नई जिम्मेदारी

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 27 Feb 2023 10:18 PM
 अमेठी में डबल मर्डर से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भददौर गांव में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां पर ब्लाक से घर जा रहे चाचा भतीजे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के पीछे की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है. घटना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. 

गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला का हाल जानने पहुंचे अस्पताल पहुंचे CM सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल पहुंचे, यहां पर सीएम सुक्खू ने गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला का हाल जाना. शिव प्रताप शुक्ला इलाज के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सीने में दर्द के बाद कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. 

उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी सदाकत खान गिरफ्तार

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी सदाकत खान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा था. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से ही इसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस कमिश्नर का दावा है कि हॉस्टल के कमरे में इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी 27 वर्षीय सदाकत खान एलएलबी का छात्र है. वहीं सदाकत खान के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं हैं.

यूपी में कई आईएस अफसरों के हुए तबादले, मनीष वर्मा गौतमबुद्ध नगर नगर के नए डीएम

उत्तर प्रदेश में कई IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ है. शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद जसजीत कौर अब जौनपुर की कमान संभालेंगी. वहीं शामली जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बने हैं. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को वहां से हटाया गया है, वह अब सचिव खेल बनाए गए हैं. मनीष वर्मा अब गौतमबुद्ध नगर नगर के नए डीएम होंगे.

मथुरा में बोर्ड की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के मुथरा में आज यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. मथुरा की जसवंत सिंह इंटर कॉलेज में यह मुन्ना भाई पकड़ा है, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की गणित की परीक्षा में छात्र रोहित की जगह लक्ष्मण नाम का युवक पेपर दे रहा था. पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

ऑटो पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग, समान जलकर हुआ खाक

हमीरपुर में सदर कोतवाली इलाके के फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने मौजूद ऑटो पार्ट की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में मौजूद हजारों रुपये का समान जलकर खाक हो गया. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को मौके पर पहुंचक बुझाया, हालांकि दुकान में आग लगने का कारण पता नहीं चला है.

कोर्ट से गैंग्स्टर का आरोपी हुआ फरार, शौचालय का बहाना बनाकर निकला था बाहर

पीलीभीत में न्यायालय परिसर से गैंग्स्टर का आरोपी फरार हो गया है. पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी को कोर्ट में पेश करने आई थी. वहीं आरोपी शौचालय का बहाना बनाकर फरार हो गया. वहीं अधिकारी व पुलिसकर्मी आरोपी को ढूंढने में जुटे हुए हैं, इसके साथ ही न्यायालय की पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बीसलपुर कोतवाली से चालान होकर आरोपी आया था.

बरेली में तीन बाइकों की भीषण भिडंत, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

बरेली में तीन बाइकों की भीषण भिडंत हुई है, इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत 3 की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं. बाइकों के टकराने के बाद अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. यह हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड का है.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का यूपी में प्रदर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में AAP कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं ने जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में प्रदर्शन करते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.


 





मुठभेड़ में पुलिस का एक इंस्पेक्टर भी घायल 

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य को भी गोली लगी है, उनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है.

उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में एक आरोपी अरबाज को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. 

CRPF कैंप के हमले के मामले में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप में हमले के मामले में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस हमले के मामले में आरोपियों के पास से एके 47 रायफल मिली थी. ये तीनों आरोपी लखनऊ के हुसैननगंज इलाके से गिरफ्तार किए गए थे.

महाराष्ट्र बजट सत्र: विपक्ष ने की कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के समाधान की मांग

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसानों को खाद्यान्न का उचित मूल्य देने, कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के समाधान और ऐतिहासिक शख्सियतों के सम्मान की मांग की.

नगालैंड विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक डाले गए करीब 37% वोट

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान हुआ और मतदान की प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण रही है जो कभी उग्रवाद का गढ़ रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Lucknow: भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस में थोड़ी देर में आएगा फैसला

भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट की साजिश में शामिल आठ आतंकियों को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश कर दिया गया है. कुछ ही देर में कोर्ट इन आतंकियों को सजा सुनाएगी.

UP Road Accident: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

Road Accident: बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के साहोडीह बड़सरी गांव के पास रविवार की रात एक मोटर साइकिल और कार के बीच टक्कर हो गई.

किसानों ने नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में काम किया बंद

महाराष्ट्र: प्याज किसानों को अपनी उपज की सही कीमत न मिलने के चलते किसानों ने नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव मंडी में काम बंद किया. एक प्याज किसान ने कहा, "हमें अपनी उपज का सही भाव नहीं मिल रहा, इसके विरोध में हमने मंडी में बोली बंद कर दी है. सरकार हमारी मदद करे."

आज से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच चल रही राजनीतिक व कानूनी लड़ाई की गूंज सुनाई देने की आशंका है. इससे पहले, विपक्षी दल राकांपा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने रविवार को सरकार द्वारा आयोजित ‘चाय पार्टी’ का बहिष्कार किया था.

ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक इलाके में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से पांच वाहन जलकर खाक हो गए. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि वर्तक नगर इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है.

सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12.06% और नागालैंड में 15.76% हुई वोटिंग

सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% और नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज़ किया गया.

विधानसभा उपचुनाव: चिंचवड़ में 50.47%, कस्बा सीट पर 50.06% हुई वोटिंग

महाराष्ट्र में रविवार को चिंचवड़ और कस्बा विधानसभा सीट पर उपचुनावों में क्रमश: 50.47 प्रतिशत और 50.06 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना दो मार्च को होगी.

राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की होगी पेशी

दिल्ली: CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था.

मेघालय: बीजेपी विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने डाला वोट

मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया. उन्होंने कहा, "हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है. हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा. हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी."

तमिलनाडु: इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. जिला अधिकारी कृष्णन उन्नी भी सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे.

नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग जारी

नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. वहीं 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं और 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

मेघालय में विधानसभा के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य की 60 में से 59 सीट पर चुनाव हो रहे हैं. उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण सोहियोनग निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को स्थगित कर दिया गया है.

झारखंड में रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपचुनाव में 14 निर्दलीय सहित 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और आजसू पार्टी के बीच माना जा रहा है. चुनाव के लिए आजसू ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.

गुलाम नबी आजाद के बेटे सक्रिय राजनीति में शामिल हुए

डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बेटे सद्दाम नबी आजाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए हैं. पार्टी के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. सद्दाम को उनके पिता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रविवार को निगीन क्लब में पार्टी के युवा सम्मेलन में देखा गया.

मुझे पर झूठे आरोप लगाए गए, जेल में रहने को लेकर चिंतित नहीं: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के कार्यालय रवाना होने से पहले दिल्लीवासियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है.

हमें हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया: आप नेता

आप के नेताओं ने रविवार को दावा किया कि उन्हें सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल हुए आरक्षी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई रेफर किया गया. उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


महराजगंज जिले के पुरेंद्रपुर इलाके में रविवार शाम छह साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुरेंद्रपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छह साल की बच्ची रविवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी और इसी दौरान पास में ही रहने वाला आरोपी महेंद्र (30) उसे किसी बहाने से अपने घर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.


एसटीएफ ने रविवार को केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में ‘सॉल्वर’ (प्रश्नपत्र हल करने वाले) बैठाकर इम्तिहान दिलाने वाले गिरोह के एक कथित सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने यहां एक बयान में कहा कि अंतरराज्यीय सॉल्वर गिरोह कंप्यूटर को हैक कर प्रश्न पत्र हल करता था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष रस्तोगी के रूप में हुई है. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.


जोशीमठ नगर में रविवार को मुख्य बाजार से नृसिंह मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक पानी का रिसाव होने लगा जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. बाद में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप स्थित पानी के दो टैंकों की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे पानी का रिसाव भी बंद हो गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.


बहराइच जिले में जंगली जानवरों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने रविवार को बताया कि भरथापुर गांव निवासी छोटेलाल (30) आज दोपहर भारत-नेपाल के सीमावर्ती ट्रांस गेरूआ स्थित घने जंगल में किसी काम से गया था. उसी बीच एक जंगली हाथी ने उसे पटक कर मार डाला.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.