UP Breaking News Highlights: पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बालियान ने बढ़ाया देश का मान, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

UP Breaking News Highlights: पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बालियान ने देश का मान बढ़ाया है, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

ABP Live Last Updated: 27 Jun 2022 11:10 PM
पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बालियान ने बढ़ाया देश का मान, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बालियान ने किर्गिस्तान के बीच बिश्केक शहर में 22 से 26 जून तक आयोजित under-23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 79 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इसके पहले वे रूस में जूनियर विश्व के कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक, बुल्गरिया में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग श्रृंखला में रजत पदक और सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं.



उपचुनाव के नतीजों पर सबसे बड़ा जुबानी संग्राम

मेरठ में मकान में धमाके के साथ सिलेंडर विस्फोट, महिला की मौत

मेरठ में गैस सिलेंडर फटने से हुए जबरदस्त धमाके में एक महिला की मौत हो गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान गिर गया और मकान में मौजूद लोग मलबे की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मृतक महिला का नाम शमीना बताया जा रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट इंतजार नामक शख्स के घर में हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतनी जोरदार थी कि अन्य मकानों के शीशे भी टूट गए. मौके पर तीन बुलडोजर की मदद से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है. अभी तक तीन बच्चों सहित 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.

बीएसपी नेता अनुपम दुबे पर कसा पुलिस का शिकंजा, करोड़ों की प्रॉपर्टी हुई कुर्क

यूपी के फर्रुखाबाद में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे का आलीशान होटल सीज कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने करोड़ों की लागत से बने आलीशान होटल गुरु शरणंम पैलेस को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर सीज कर दिया. अनुपम दुबे वर्तमान में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं. उन पर एनएसए (NSA) समेत हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी जैसे 50 से ज्यादा मामले फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज और कानपुर जनपद में दर्ज हैं. अनुपम दुबे ने साल 2017 में हरदोई जनपद की सवायजपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. 

यूपी के 29 जिलों में कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी

यूपी में मौसम विभाग ने बदलते मौसम का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज से ही तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है. विभाग ने कल से प्रदेश के करीब 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया है. 

गुंडागर्दी की राजनीति और उनके अहंकार की हार- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ दोनों सीटों पर जीत BJP के लिए खुशी की बात है. जनहित में किए गए कार्यों से ये परिणाम सामने आया. यह सपा की जातिवाद, गुंडागर्दी की राजनीति और उनके अहंकार की हार है. जनता ने BJP को अवसर दिया है. हम दोनों क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करेंगे.

कांवड़ यात्रा से पहले सुरक्षा को लेकर देहरादून में हुई बैठक

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर देहरादून में पुलिस मुख्यालय में DGP अशोक कुमार ने अन्य राज्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

यूपी में 100 फीसदी हुआ टीकाकरण

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है. प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं.

यशवंत सिन्हा के नामांकन में मौजूद रहे अखिलेश यादव

विपक्ष के ओर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाए गए यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन किया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन

दिल्ली: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपना नामांकन दाखिल करने संसद पहुंचे. 

पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी मुफ्त बिजली

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में घोषणा की कि 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा. 

अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों के लिए लगाया जा रहा टेंट

अमरनाथ यात्रा: सोनमर्ग में तीर्थयात्रियों के लिए टेंट लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. घाटी में दो साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 से शुरू हो रही है.

आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा- शिवसेना नेता सुनील राउत

बागी विधायकों के गुट में शामिल होने के सवाल पर शिवसेना नेता सुनील राउत ने कहा है कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं गोवा जा सकता हूं. गुवाहाटी में क्या गद्दारों का चेहरा देखने जाऊंगा. मैं शिवसेना का आदमी हूं. मैं अपने आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा और शिवसेना का ही काम करूंगा. अब जितने लोग बचे हैं हम उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना बढ़ाएंगे.

एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों 2 बजे बुलाई बैठक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है.

मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाया- संजय राउत

अपने 'ज़िंदा लाश' बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका ज़मीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? ज़िंदा लाश. यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है. 

आगरा में शनिवार तक बारिश की संभावना

आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल दिखेंगे. इस दौरान हल्की से भारी बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 56 है.

बिहार में 24 घंटे में मिले 142 नए कोरोना मरीज

Coronavirus in Bihar: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 142 नए केस मिले हैं. इसमें से पटना में अकेले 56 मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर हैं जहां से 10 केस आया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बिहार में अभी एक्टिव केस 693 हैं. रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.

ठाणे में सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन

छापेमारी के दौरान पटना कॉलेज के हास्टल से मिले बारूद

बिहार पुलिस ने बताया है कि पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में कल छापेमारी की गई. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास से बारूद बरामद करने के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.

गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू

गाजियाबाद के CFO सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे एक फैक्ट्री में आग लगने सूचना मिली जो फैक्ट्री के साथ गोदाम में भी फैल चुकी थी. गाजियाबाद और हापुड़ की दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, बची हुई आग को बुझाने का काम चल रहा है. कोई भी हानी नहीं हुई है.

कानपुर में शनिवार तक बारिश के आसार

कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.

लुधियाना में पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल, बारिश की भी संभावना

लुधियाना में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार से शनिवार के दौरान आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 197 है.

अमृतसर में पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार

अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार से शनिवार के दौरान आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 179 है.

पंजाब में बदल रहा मौसम, कई जगहों पर बारिश के आसार

Punjab Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: पंजाब (Punjab) में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं बुधवार से शनिवार तक बीच-बीच में आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. ऐसे में बीते कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि सोमवार और मंगलवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के संकेत दिए

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी 3-4 दिन विपक्ष में हैं. 

कानपुर में आज साफ रहेगा मौसम

कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.

वाराणसी में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 53 है.

लखनऊ में पूरे हफ्ते बारिश के आसार

लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल दिखेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश होगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 87 है.

Delhi Metro: रेड लाइन पर देर से जल रही मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेट्रो की रेड लाइन पर इंद्रलोक और पीतमपुर मेट्रो सेवाएं देरी से चल रही हैं. इसके अलावा और सभी लाइनों पर सामान्य रूप से सेवाएं चल रही हैं. 

जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है. उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. मामले में आगे की जांच जारी है. 

एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से दो बार की बात

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे से दो बार फोन पर बात की. शिंदे ने ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इस बात की पुष्टि मनसे के एक नेता ने की है.

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

UP Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: यूपी (UP) में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. इसका असर रविवार को भी महसूस हुआ. राज्य के कई जगहों पर गर्मी से हाल बेहाल बना रहा. बांदा में तो अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंच गया. इस बीच पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर सोमवार से पूरे राज्य में मौसम के बदलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. वहीं राज्य के दूसरे स्थानों पर बादल दिख सकते हैं.

गया में एक नक्सली गिरफ्तार, AK-47 और AK-56 बरामद

बिहार स्थित गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि हमें नक्सलियों के जमा होने की खबर मिली थी. जिसमें टीम गठित कर छापेमारी की. जिसमें सुरक्षा बलों ने अशोक सिंह भोक्ता को पकड़ा. इसके पास से एक इंसास रायफल, 125 राउंड गोला बारूद और इंसास की 14 मैगजीन सहित AK-47 और AK-56 रायफल और 1.14 लाख रुपए मिले हैं.

उज्जैन में 21 साल की लड़की बनी सरपंच

मध्य प्रदेश: उज्जैन में 21 वर्षीय लक्षिका डागर मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं. उन्होंने कहा, "मैं सबसे कम उम्र की युवा सरपंच बनने जा रही हूं इस बात की मुझे बहुत खुशी है. मैं चाहती हूं कि गांव में अच्छा विकास हो. मैं सभी की समस्याओं को सुलझा सकूं यही उम्मीद है."

शिंदे गुट की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई (Maharashtra political crisis) अब देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) की चौखट पर पहुंच गई है. शिवसेना (Shiv sena) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने और 15 अन्य बागी विधायकों को मिले डिप्टी स्पीकर (Maharashtra deputy speaker) के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचे हैं. शिंदे गुट ने इस कार्रवाई को ‘गैर-कानूनी और असंवैधानिक’ करार देने तथा इस पर रोक लगाने का निर्देश देने की अपील की है. महाराष्ट्र के सियासी संकट की पटखथा मुंबई, सूरत और गुवाहाटी में लिखी गई लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाने लगा तो दोनों गुटों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गईं. 

दिल्ली-NCR में अब गर्मी से मिलेगी राहत, जल्द होगी बारिश

Delhi-NCR Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया. इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 49 से 68 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और दिल्ली-एनसीआर में आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे. साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक बीच-बीच में बारिश होगी, जिसे देखते हुए येलो अलट जारी किया गया है.

शिवसेना की लड़ाई उद्धव और संजय राउत के अहंकार का कारण- कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ये शिवसेना की आपसी लड़ाई है, ये सब उद्धव जी और संजय राउत के अहंकार का कारण है और लोकतंत्र में अहंकार-तानाशाही नहीं चलती है.

रविवार को बिहार के किशनगंज में हुई सबसे अधिक बारिश

रविवार को सबसे अधिक किशनगंज में 14.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पूर्णिया, कटिहार, अररिया, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा  हुई है. बीते रविवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरे स्थान पर औरंगाबाद रहा जहां 37.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पटना, गया समेत सभी जिलों में औसतन तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम तापमान सहरसा में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार के 18 जिलों में वज्रपात की संभावना

उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के जिन 18 जिलों में वज्रपात और मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. इन जिलों के सभी इलाकों में वर्षा होने के साथ वज्रपात गिरने की संभावना है.

Bihar Weather: शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Forecast 27 June 2022: बिहार के सभी जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं. किसी जिले में मध्यम स्तर की तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है. आज उत्तर बिहार के चार जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भारी वर्षा की चेतावनी है. साथ ही 18 जिलों में वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर इन जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. रविवार को बिहार के मात्र सात जिलों में वर्षा हुई.

अग्निपथ योजना के विरोध में रालोपा की आम सभा आज

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सोमवार को जोधपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में आम सभा बुलाई है.

महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

महाराष्ट्र के सियासी घमासान का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में आज कोर्ट सुनवाई करेगी.

जयपुर में पक्षियों के रहने के लिए बनाया 6 मंजिला अपार्टमेंट

राजस्थान: जयपुर में पक्षियों के रहने के लिए छ: मंजिला अपार्टमेंट बनाया गया है. इन छोटे फ्लैट में 2,000 पक्षी रह सकते हैं. यह इमारत 80 फीट ऊंची है, इसे तैयार करने में गुजरात के कारीगरों की मदद ली गई है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: महाराष्ट्र में सियासी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. अब दोनों गुटों के बीच की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. विधानसभा के उपसभापति को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. अजय चौधरी के विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी. उप सभापति द्वारा जारी किए गए नोटिस को भी चुनौती दी है. 


वहीं एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के बागी 16 विधायकों को रविवार को शाम 5.30 बजे महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को अपना जवाब देना है. डिप्टी स्पीकर ने विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपकी सदस्यता रद्द कर दी जाए? दरअसल, शिवसेना ने 16 बागी विधायकों के सदस्यता रद्द करने की अर्जी शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर को दी थी.


महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस के कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. रविवार को ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया. हाल ही में तक़रीबन 15 बाग़ी विधायकों के घर पर विरोध प्रदर्शन हुआ है जिसके बाद सभी के घरों पर सीआरपीएफ़ को तैनात किया है.


सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार को कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए गुजरात पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. रविवार को अहमदाबाद के घीकाटा स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेस 11 नंबर की कोर्ट में सुनवाई हुई. 1 जुलाई को रथयात्रा होने की वजह से 2 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया.


प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस विक्रम चौहान की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी. सुबह 11:00 बजे के करीब सुनवाई होने की उम्मीद है. परवीन फातिमा ने सरकारी अमले पर गलत और मनमाने तरीके से बुलडोजर चलाकर मकान गिराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मकान उनके नाम था जबकि नोटिस उनके पति जावेद पंप के नाम जारी की गई थी. 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कृष्ण कुटीर के निवासियों से मिलने और उनसे परस्‍पर बातचीत करने के लिए आज वृंदावन (उत्तर प्रदेश) का दौरा करेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.