UP Breaking News Highlights: साबरमती से प्रयागराज पहुंचा माफिया अतीक अहमद, नैनी जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के ग्रामीणों ने कथित तौर पर रविवार को हरियाणा पुलिस के एसटीएफ पर हमला कर उनके असलहे लूट लिये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (शामली) अभिषेक ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने 21 नामजद समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला, आपराधिक बल प्रयोग समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
एटा पुलिस ने विवाहिता का जबरन गर्भपात कराने और उत्पीड़न के मामले में उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, जैथरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी नीलेश के साथ 16 सितंबर, 2022 को मैनपुरी के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले यहां साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने रविवार को आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है. अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हत्या, हत्या.’’ जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा, ‘‘मुझे इनका प्रोग्राम (कार्यक्रम) मालूम है... हत्या करना चाहते हैं.’’
बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अब्दुल कवि से जुड़े उसके शरणदाता व सहयोगियों के घरों की तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चार डबल बैरल बंदूक 12 बोर, चार सिंगल बैरल बंदूक, तीन राइफल 315 बोर, एक राइफल 30 बोर (लाइसेंसी) तथा आठ तमंचे व एक रिवाल्वर (32 बोर) सहित 21 असलहे, 136 कारतूस, 16 खोखे, तीन चाकू आदि बरामद किया गया है.
बहराइच पुलिस ने अपने बीमार बच्चे को स्वस्थ करने की इच्छा से तांत्रिक की सलाह पर अपने 10 साल के चचेरे भाई की बलि देने के मामले में आरोपी और तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना जिले के नानपारा कोतवाली इलाके की है.
माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया
गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. जेल में आने के बाद वो बहुत थका हुआ था, जेल में मेडिकल कराने के बाद वो नहाया. फिर नहाने के बाद थोड़ी देर सोया और सो कर उठने के बाद उसने दाल रोटी और भुजिया खाई.
कोल्ड्रिंक के बोतल में रखी कीटनाशक पीने से 8 वर्षीय मासूम की मौत
कुशीनगर के रविन्दरनगर थाना क्षेत्र के कांताराय मठिया गांव में ल्ड्रिंक के बोतल में रखी कीटनाशक को कोल्ड्रिंक समझ कर एक मासूम ने पी लिया. वहीं इस कीटनाशक को पीने से 8 वर्षीय मासूम हर्ष पांडेय की हालत गंभीर हुई, फिर आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं बच्चे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया. हालांकि मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते में ही मासूम बच्चे की मौत हो गई.
माफिया अतीक इस रूट से जाएागा कोर्ट
माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से निकलकर लेप्रोसी मिशन चौराहा से निकाला जाएगा. इसके बाद रास्ते में नया यमुना ब्रिज, बांगड़ धर्मशाला चौराहा, बैरहना फ्लाई ओवर, सोहबतियाबाग, टैगोर टाउन, बालसन चौराहा, चंद्रशेखर आजाद पार्क, हिंदू हॉस्टल चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, सारस्वत पैलेस आएगा.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को कोर्ट से बड़ी राहत
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को एसीजेएम कोर्ट लखनऊ से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, लालजी यादव, युसूफ चिश्ती और आलम को मारपीट के मामले में दोषमुक्त किया है. आलमबाग थाने में साल 2000 में आईपीसी की धारा 147, 336, 353, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. मुख्तार अंसारी पर लखनऊ जेल में जेल कर्मियों के साथ मारपीट मामला दर्ज हुआ था, इस केस में सभी अभियुक्त जमानत पर हैं. अब कोर्ट में बंध पत्र निरस्त करते हुए अभियुक्तों को प्रतिभूतियों को उनके दायित्वों से मुक्त किया.
माफिया अतीक का भाई अशरफ भी पहुंचा नैनी जेल
माफिया अतीक का भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंच गया है, अशरफ को बरेली पुलिस का काफिला प्रयागराज लेकर आया है.